हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूरे जिले में लागू लाॅकडाउन के तहत जहां सब कुछ बंद है वहीं शासन द्वारा पूरे प्रदेश में गुटखा व पान मसालों की बिक्री तथा उत्पादन पर बैन लगा दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी चोरी छुपे से गुटखा व पान मसाले की बिक्री हो रही है और इस बिक्री की आड़ में कालाबाजारी का धंधा जोरों पर है और गुटखा 3 गुने ही नहीं 4 गुने 5 गुने रेट में बिक रहा है और मुनाफाखोरों द्वारा मोटी मुनाफाखोरी कर काली कमाई की जा रही है। लेकिन इन मुनाफाखोरों को यह नहीं पता यह संक्रमण अगर फैल गया तो किसी को भी नहीं छोड़ेगा। मुनाफाखोर शासन प्रशासन के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं।
सूत्र बताते हैं कि शहर में ही नहीं बल्कि पूरे जिले में प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा गुटखा पान मसाला को बिक्री करने व उत्पादन करने पर बैन लगा दिया गया है और इस बैन के बावजूद भी गुटखा जिन लोगों ने पहले से स्टॉक कर रखा है उनके द्वारा मोटी कीमतों पर बेचा जा रहा है। जानकारी में आया है कि दुकानदारों द्वारा गुटके की बिक्री दूने रेटों पर ही नहीं बल्कि 4 गुने रेटों पर की जा रही है। मसलन उदाहरण के तौर पर 5 रूपये बिक्री का गुटका 15 से 20 रूपये में मिल रहा है। इसी प्रकार अन्य गुटकों के रेटों पर भी भारी काली कमाई की जा रही है और इन काली कमाई करने वालों को लगता है शासन प्रशासन का बिल्कुल भी खौफ नहीं है। खाद्य विभाग द्वारा चेकिंग कर सख्त हिदायत भी दी गई थी कि किसी प्रकार के गुटखा पान मसाले की बिक्री की जाती है और किसी के पकड़े जाने पर उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी। लेकिन इस पर खाद्य विभाग को गंभीरता से चोरी छुपे से जानकारी कर सख्त कार्यवाही करनी होगी तभी ऐसे लोगों पर अंकुश लगाया जा सकता है।