Thursday, May 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सतर्कता के लिये बिसावर चौकी प्रभारी का सम्मान

सतर्कता के लिये बिसावर चौकी प्रभारी का सम्मान

सादाबाद/हाथरस, जन सामना संवाददाता। लॉक डाउन के शत प्रतिशत पालन के लिए पुलिस पूरा जोर लगा रही है। अपनी ड्यूटी से ज्यादा लोगों की जान बचाने के लिए पुलिस मेहनत कर रही है। इसीलिए बिसावर में चौकी प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सम्मान किया गया।
महामारी कोरोना से लड़ने के लिए केंद्र व प्रदेश सरकार ने सब का साथ मांगा है। कोरोना के खिलाफ जंग में पुलिस प्रशासन की भूमिका सबसे अहम साबित हुई है। पुलिसकर्मी जान जोखिम में डालकर पूरी मुस्तैदी से लॉक डाउन को बनाए रखने के लिए ड्यूटी कर रहे हैं।
इसलिए बिसावर में व्यापार मंडल, भाजपा नेता और प्रबुद्ध जनों द्वारा चौकी प्रभारी प्रमोद शर्मा सहित अन्य पुलिसकर्मियों का प्रतीक चिन्ह भेंट कर अभिनंदन किया गया। इस दौरान भाजपा नेता अरविंद चौधरी, टीकम सिंह, सुनील चौधरी, जगदेव आर्य, मनीष सिंघल, जगमोहन चौधरी, मुकेश चौधरी आदि मौजूद थे।