हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जरूरतमंदों को पहुंचे खाद्य सामग्री जिससे गरीब परिवारों के खानपान का संकट हो दूर। एसोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक हृयूमन राइट्स एवं संस्कार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संचालित हाथरस रोटी बैंक द्वारा एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी सदर रामजी मिश्र को दिया।
एडीएचआर के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वाष्र्णेय एवं संस्कार वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष उपवेश कौशिक ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की कि जो सरकारी सहायता से खाद्य सामिग्री वितरित की जा रही है। वह जरूरतमंद के पास नहीं पहुंच पा रही है। हमारी संस्थाओं द्वारा खाना बनवा कर जगह-जगह पर जरूरतमंद को काफी वृहदस्तर लगभग 2500 से 3000 बने हुए खाने के पैकेट पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही साथ जो हमारे साथी कार्यकर्ता जिन परिवारों को बना हुआ भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। उनके द्वारा जरूरतमंदों की लिस्ट बनाई गई है जिसमें काफी जरूरतमंद और गरीब परिवार राशन के लिए पात्र हैं। लेकिन सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही खाद्य सामग्री उन परिवारों तक नहीं पहुंच पा रही है। जिसके कारण लाँकडाउन के समय में गरीब परिवारों को जीवन यापन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि लिस्ट की पात्रता की जांच कर जरूरतमंद और गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री भिजवाई जाए जिससे उनके स्थाई खानपान की व्यवस्था हो सके।
उपजिलाधिकारी रामजी मिश्र ने कहा कि आपकी लिस्ट के आधार पर पात्रता की जांच करा कर उनको खाद्य सामिग्री जल्द से जल्द उपलब्ध कराई जाएगी। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव प्रवीन वार्ष्णेय, उपवेश कौशिक, शैलेंद्र सावलिया, गोपाल कृष्ण शर्मा, अमित गर्ग, विष्णु कांत गुप्ता आदि थे।