सेनेटाइज, मास्क, प्रकाश की हो व्यवस्थाःकोई भूखा न सोये-आशीष शर्मा
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। नगर पालिका परिषद की वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव पर राहत के सम्बंध में बैठक कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें पालिकाध्यक्ष आशीष शर्मा द्वारा अपने सभी अधीनस्थों को कोरोना से बचाव को शहर की जनता के हितार्थ तमाम जरूरी निर्देश दिये गये।बैठक में कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से नगर पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारी सैनिक बनकर लडें। यह लडाई लम्बी चलेगी, नगर की मूल भूत समस्याओं में नगर पालिका परिषद को अति संवेदनशील रहकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। खाने पीने की वस्तुओं की विक्रेताओं व उपभोक्ताओं के बीच दूरी बनाये जाने के लिए सार्थक उपाय हेतु आवश्यक कदम भी उठाने पडेंगे। नगर में फैल रही अफवाहों पर रोकथाम हेतु प्रशासन के साथ मिलकर कार्य योजना बनायी जाये, ताकि नगर में भय का वातावरण न बनें। नगर के समस्त पैट्रोल पंप, हाॅस्पीटल, राशन की दुकानें, बैंक, मैडिकल स्टोर एवं जनता की आवश्यक वस्तुओं से जुडी दुकानों पर हाथ धोने की व्यवस्था एवं सामाजिक दूरी का पालन सख्ती के साथ कराये जाने की कार्यवाही करायी जाये। नगर पालिका परिषद द्वारा पूर्व में भी नगर के प्रत्येक वार्डों में मास्क जनता को निःशुल्क उपलब्ध कराये गये थे। जनता में लम्बे समय तक उपयोग होने वाले उच्च गुणवत्ता के फेस मास्क वितरण हेतु नगर पालिका परिषद आवश्यक कदम उठायें। गरीब, कमजोर दिहाडी मजदूर, विधवा, विकलांग, ई-रिक्शा, रिक्शा व ठेले ठेली वालें नागरिकों को राहत हेतु शासन की नीति के अनुरूप गम्भीरता पूर्वक मदद हेतु कार्य किया जायें।
सूचना के प्रचार प्रसार का तंत्र, आपदा प्रबंधन की उचित व त्वरित सूचना व दुष्प्रचार पर प्रभावी रोक लगाने हेतु कार्ययोजना बनायी जाये और उस पर कार्य किया जाये। गरीबों को मिलने वाले राशन वितरण में किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता न हो इस हेतु राशन की दुकानों पर वितरण से जुडे अधिकारियों के नाम व मोबाईल नम्बर बडे बडे अक्षरों में लिखवाये जायें। नगर में लगभग प्रत्येक बाजार, गली, मौहल्ला, में एक बार के सैनेटाईजेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है परंतु यह कार्य लगातार चलता रहेगा। अग्निशमन विभाग से भी समन्वय स्थापित कर सैनेटाईजेशन का कार्य प्रमुख बाजारों में कराया जाये तथा इस हेतु प्रयोग होने वाले कैमिकल की उपलब्धता भी सुनिश्चित की जाये। इसके अतिरिक्त ग्रीष्म ऋतु के दृष्टिगत मच्छरों के प्रकोप को रोकने हेतु आवश्यक छिडकाव आदि की व्यवस्था भी करायी जाये। पथ प्रकाश व्यवस्था के सम्बंध में जहाॅ भी शिकायत हो उन शिकायतों का निस्तारण त्वरित व्यवस्था के अनुसार किया जाये। ईईएसएल भी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करें। नगर में पेयजल की उपलब्धता शुद्धता के साथ सुनिश्चित किया जाये। कर्मचारियों की सुरक्षा के दृष्टिगत पीपीई किट की आपूर्ति लिया जाना भी सुनिश्चित किया जाये। नगर में कोई व्यक्ति भूखा न रहे, इस हेतु शासन प्रशासन की मदद से आवश्यक कार्यवाही की जायें। मुख्यमंत्री द्वारा भी नगर में आवारा जानवरों के भोजन इत्यादि की समुचित व्यवस्था भी कराये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इस सम्बंध में भी प्रभावी कार्यवाही की जाये। बैठक में डा. विवेकानन्द, अधिशासी अधिकारी, देवेन्द्र कुमार कर अधीक्षक, संदीप भार्गव, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक रामबहादुर, स्वच्छता निरीक्षक डम्बर सिंह, अवर अभियन्ता (सिविल) नन्द किशोर, अवर अभियन्ता (जल) रामशंकर, प्रभारी लेखाकार योगेश भारद्वाज, प्रकाश निरीक्षक विजय स्वर्णकार, प्रभारी कार्यालय अधीक्षक आदि उपस्थित थे।