Saturday, May 17, 2025
Breaking News

18.01.2021 से 17.02.2021 तक ’’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम 2021’’ का आयोजन प्रयागराज में

प्रयागराज। ’’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम 2021’’ का आयोजन 18 जनवरी से 17 फरवरी तक सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रवर्तन) तृतीय दल सुरेश कुमार ने बताया है कि दिनांक 18.01.2021 से 17.02.2021 तक ’’राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह कार्यक्रम 2021’’ आयोजन जनपद प्रयागराज में किया जा रहा है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा मासिक कार्यक्रम के प्रथम दिवस दिनांक 18.01.2021 को सम्भागीय परिवहन कार्यालय प्रयागराज में बस एसोसिएशन के पदाधिकाररियों एवं अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी गयी।

Read More »

एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उपनिदेशक की अध्यक्षता में किया गया

कानपुर नगर। जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन उद्यान विभाग चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर नगर के सभागार में 25-25 के दो बैच मे चन्द्र प्रकाश अवस्थी, उपनिदेशक उद्यान, कानपुर मण्डल, कानपुर की अध्यक्षता में किया गया। सर्वप्रथम रविचन्द्र जयसवार, व0उ0नि0 द्वारा उद्यान विभाग अन्तर्गत जनपद में संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना एवं अन्य विभागीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी कृषकों को प्रदान किया। तत्पश्चात उद्यान विभाग के एच0ओ0डी0 डा0 ए0के0 दुबे द्वारा वैज्ञानिक विधियों से शाकभाजी बुवाई व तुड़ाई उपरान्त प्रबन्धन के बारे मे कृषकों को विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डा0 अभिमन्यु ने फसल सुरक्षा औद्यानिक फसलों के कीट व्याधि एवं उनके उपचार आदि पर विस्तृत व्याख्यान दिया।

Read More »

आदिवासी किसानों ने दिल्ली किसान आंदोलन का किया समर्थन

चन्दौली। चन्दौली नौगढ़ दिल्ली में अपनी सम्मान रूपी जमीन बचाने की लड़ाई लड़ रहे किसानों के आंदोलन का हम आदिवासी किसान समर्थन करते हुए एकजुटता प्रदर्शित करते हैं क्यों कि यही लड़ाई नौगढ़ का आदिवासी किसान लंबे समय से लड़ रहा है। उक्त बातें नौगढ़ तहसील मुख्यालय पर अखिल भारतीय किसान महासभा, किसान संघर्ष समन्वय समिति के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपने के दौरान हुई सभा को सम्बोधित करते हुए भाकपा (माले) राज्य सचिव कामरेड सुधाकर यादव ने कही।

Read More »

हिन्दू महा सभा ने संत परमहंस दास को नजरबन्द किये जाने की निंदा

लखनऊ,जन सामना।भगवन राम की जन्म स्थली अयोध्या की परिक्रमा क्षेत्र में मॉस और मदिरा की दुकानों को हटाने को ले कर हिन्दू महा सभा के संरक्षक सदस्य जगतगुरु परमपूज्य परमहंस दास जी महराज द्वारा चलए जा रहे अभियान के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार से मांग उठाई गई| जिसके चलते उन्हें आश्रम में नजरबन्द कर दिया गया जो अति निंदनीय है।  अखिल भारतीय हिन्दू महासभा के राष्ट्रिय महासचिव देवेंद्र पांडेय ने अपने जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से ब्यक्त करते हुए कहा है कि अयोध्या की परिक्रमा क्षेत्र में जहा सम्पूर्ण विश्व का सनातनी अपने आस्था को सजोये इस पवन धरा में आ कर अपने जीवन को धन्य मानता है । जिस अयोध्या में गौमाता सहित सम्पूर्ण जीवो का निर्भीक जीवन हमारी संस्कृति का हिस्सा है उसी अयोध्या में मांस और मदिरा की दुकान हमारी धार्मिक आस्था पर बज्रपात करती है । पांडेय ने कहा है कि हिन्दू महासभा के संरक्षक सदस्य जगतगुरु परमपूज्य परमहंस दास महराज ने मात्र उत्तर प्रदेश सरकार से विनम्र निवेदन किया था, कि उक्त दुकानों को वहां से हटाया जाय। किन्तु उन्हें नजरबन्द करना किसी न्यायप्रिय या धार्मिक मान्यताओं आदर करने वाले शासक का नहीं हो सकता। सरकार को चाहिए कि परमहंस दास महराज एवं करोङो तीर्थयात्रियों कि भावनाओ का आदर कर मांस एवं शराब कि दुकानों को हटाया जाय। 

Read More »

कानपुर: शिवसैनिक बडे हर्षोल्लास से मनायेंगे बाला साहेब ठाकरे का पंचानबे जन्मदिवस

कानपुर,जन सामना। रविवार को शिवसेना कानपुर भण्डल पदाधिकारियों की एक बैठक बर्रा.6 स्थित कार्यालय मे सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुये मण्डल प्रमुख शिवकुमार विश्वकर्मा ने पदाधिकारियों को बताया की आने वाली 23 जनवरी को हिन्दू ह्रदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे  का पंचानबे जन्मदिन के अवसर पर शिवसेना बडे हर्षोल्लास के साथ मनायेगी। कानपुर जनपद के सभी जिला प्रमुख व नगर प्रमुख अपने .अपने क्षेत्रों मे कार्यक्रम सुनिश्चित करें। मण्डल प्रमुख का कहना था की जन.मानस को बचाने मे दिनरात लगकर जिस मेहनत लगन के साथ हमारे वैज्ञानिकों ने कोरोना की वैक्सीन तैयार कर जन.मानस को एक नई राह दिखाई है कभी भुलाया नही जा सकता। भाजपा पर निसाना साधते हुए मण्डल प्रमुख ने कहा की सेनाऐं जान पर खेलकर जंग जीतती है, और सीना भाजपा पीटती है अयोध्या मे प्रभु राम के मंदिर का फैसला कानूनी प्रक्रिया के तहत सुप्रीम कोर्ट के निर्णय से होता है। लेकिन सीना चौडा भाजपा करती हैं । दिनरात लगकर वैज्ञानिक वैक्सीन बानते है, लेकिन सीना पीटने का काम भाजपा करती है। सत्ता के नशे में चूर भाजपा यह मत बुले जिस शीश महल मे वो रहते है उसकी बुनियाद मे हिन्दू ह्रदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे जी के शिवसैनिकों ने ईट भरी है।बैठक मे मुख्य रूप मे राजेश तिवारी मीडिया प्रभारी, नरेश शर्मा प्रमुख सचिव, शैलेंद्र सक्सेना नगर प्रमुख युवा शाखा, उमेश सोनी प्रचार सचिव, सुरेंद्र राजपूत महाराजपुर विधानसभा प्रमुख ,महेश शर्मा बिधानसभा अध्यक्ष गोविन्द नगर, कामेश्वर शास्त्री कार्य वाहक प्रमुख आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

Read More »

व्यापारियों ने एक्सईएन विद्युत को समस्याओं से  कराया अवगत 

हाथरस,जन सामना। उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता पवन कुमार अग्रवाल से मुलाकात कर उन्हें व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अधिकारी को बताया कि व्यापारियों को जो बिजली के बिल प्राप्त होते हैं, उन बिलों पर जमा कराई गई सिक्योरिटी अंकित नहीं है। इस पर अधिशासी अधिकारी ने व्यापारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही सभी बिलौं पर सिक्योरिटी की राशि अंकित कराई जाएगी एवं जमा सिक्योरिटी पर ब्याज भी दिलवाई जाएगी। व्यापारियों ने अधिशासी अधिकारी का ध्यान नवीपुर बिजलीघर पर आये दिन होने वाले फाल्ट पर दिलाया। उन्होंने बताया कि शहर के अंदर लगे हुए कई बिजली के पोल झुके हुए हैं और गिरने की स्थिति में हैं। अधिकारी ने जल्द ही इन समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया।

Read More »

दो दिवसीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का समापन

हाथरस,जन सामना। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वावधान में जनपद में चल रही दो दिवसीय खुली ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हो गया। समापन समारोह में सदर विधायक हरी शंकर माहौर के प्रतिनिधि कप्तान सिंह ठेनुआ एवं परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये। प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालक एवं बालिका वर्ग की 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इससे पूर्व जिला युवा कल्याण अधिकारी जयपाल सिंह ने अतिथियों को बैज एवं कैप लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में भाजयुमो जिलाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह, खंड विकास अधिकारी मुरसान, प्रतियोगिता प्रभारी अतुल कुमार वर्मा, सत्यवीर सिंह, राजवीर सिंह आदि उल्लेखनीय रूप से उपस्थित थे।

Read More »

कई मामलों में फरार चल रहे सगीर को मुठभेड़ में दबोचा

हाथरस,जन सामना। पुलिस कप्तान के निर्देश में बदमाशों के विरुद्ध धरपकड़ अभियान के तहत एसओजी व सिकंदराराऊ पुलिस ने कई गंभीर मामलों में फरार चल रहे सगीर पुत्र मुन्ने खां निवासी गांव दुबई थाना हसायन को पुलिस मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया। वह गोली लगने से घायल हो गया। गोली लगने से घायल बदमाश को पुलिस द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बीती रात पुलिया नहर पर बदमाशों से मुठभेड़ हो गई जिसमें 1 गोली बदमाश को लगी, पुलिस ने घायल बदमाश को पकड़ लिया पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश का नाम सगीर पुत्र मुन्ने खां निवासी गांव धुबई थाना हसायन का निवासी है ।यह अलीगढ़ जाते समय पुलिस वेन की जाली काटकर भागे हुए बदमाशों में से एक है। इसकी पुलिस को तलाश थी।

Read More »

हाथरस में क्यों नहीं एंटी भूमाफिया अभियान ?

दबंग भू माफियाओं के आगे प्रशासन बेबस नजर आ रहा

हाथरस,जन सामना। प्रदेश की योगी सरकार द्वारा एंटी भू माफिया अभियान 2017 से ही चलाया जा रहा है, लेकिन योगी सरकार के मंसूबों में पलीता जमीनी स्तर पर लगता हुआ दिखाई दे रहा है । दिनांक 11 -7 -2017 को एक भू माफियाओं की सूची तैयार की गई जिसमें 10 भू माफियाओं को चिन्हित किया गया । जिन्होंने सरकारी जमीनों पर कब्जे किए हुए थे । 10 भू माफियाओं की सूची बनी लेकिन मौके पर किसी भी भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई। चिन्हित की गई सरकारी जमीनों से कब्जा हटवाने के तत्कालीन जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह द्वारा अपर जिला अधिकारी को आदेश के साथ निर्देश दिए कि चारों तहसीलों के उप जिलाधिकारियों के माध्यम से सरकारी जमीनों को भू माफियाओं के अवैध कब्जे से मुक्त कराया जाए । लेकिन दबंग भू माफियाओं के आगे प्रशासन बेबस नजर आया। प्रशासन कुछ ही जगह से कब्जा हटवाने में सक्षम रहा लेकिन सरकारी जमीनों को भू माफियाओं के कब्जों से मुक्त नहीं करा पाया।
योगी सरकार के एंटी भू माफिया अभियान की सूची में हाथरस शहर के भी कई रसूखदार शामिल है ।2017 की भूमाफियाओं की सूची के अनुसार तमनागढ़ी के निकट एक कॉलोनी,ग्राम महमदपुर बरसे की जमीन,ग्राम सेनपुर की जमीन,सासनी में चारागाह की जमीन,ग्राम पैकबाड़ा,जक्शन आदि स्थानों की सरकारी जमीन पर कब्जा किया गया है । क्या जिलाधिकारी के नेतृत्व में पुनः एन्टी भूमाफिया अभियान हाथरस में शुरू होगा?

Read More »

जिला जेल में बनाये गये गाय के लिए कोट

फिरोजाबाद,जन सामना।जिला जेल में बंदियों द्वारा गौ सेवा की भावना से प्रेरित होकर जेल अधीक्षक मो0 अकरम खाॅन के निर्देशन में 50 गाय कोट (झूल) बनाये गये हैं। उक्त काऊ कोट तीन लेयर के हैं। ऊपर-नीचे की लेयर टाट की है तथा बीच वाली लेयर ऊनी कम्बलों की है। उक्त कोट की सिलाई इस तरह से की गयी है जिससे तीनों लेयर आपस में जुड़ी रहे, ऊपर नीचे न हो। उक्त कोट के लिये जेल में आने वाले राषन के हैं तथा ऊनी कम्बल वह है जो पुराने हो गये थे तथा उपयोगनीय स्थिति में थे।  सभी कोट ग्राम भरतपुर स्थित गौशाला में दान किये गये । लखनऊ से आए पशुपालन विभाग के डायरेक्टर डा0 एस.आर. मलिक जेल अधीक्षक मो0 अकरम खाॅन तथा मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा अपने हाथों से गायों को पहनाया गया। उक्त कोट जेल में सिलवाने में आजीवन कारावास की सजा से दण्डित मनोज कटारा का विशेष योगदान रहा।

Read More »