फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सिरसागंज पुलिस व एसओजी टीम ने मुठभेड़ के बाद 15 हजार के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जेल भेजा है। सिरसागंज प्रभारी गिरीश कुमार गौतम व एसओजी टीम ने बुधवार की रात मुखविर की सूचना पर मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी भाग गया। पुलिस ने पकड़े गये बदमाश का नाम वाजिद पुत्र यूनिस निवासी फकीरा टोला सिरसागंज बताया है। एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि बदमाश व सिपाही विजय घायल हो गये थे। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाश 15 हजार का ईनामी है। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की है।
Read More »ट्रैक्टर से गिरकर युवक की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। कोटला-फरिहा मार्ग पर एक युवक टैक्टर से गिर पड़ा। जिससे उसकी मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। नारखी के गांव खुशहालपुर निवासी जगदीश (36) पुत्र खेतपाल सिंह बुधवार की रात एक टैक्टर पर सवार होकर घर लौट रहा था। तभी कोटला फरिहा मार्ग पर वह टैªक्टर से गिर पड़ा और उसी के पहिये के नीचे आने से उसकी मौत हो गयी। परिजन अस्पताल लेकर आये। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया। वही दूसरी घटना में थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव विलहना निवासी अरविन्द्र कुमार (22) पुत्र सुरेन्द्र सिंह भी सड़क हादसे का शिकार होने से घायल हो गया। घायल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इधर परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है।
Read More »युवती ने की आग लगाकर की खुदकुशी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जसराना क्षेत्र के मौहल्ला शीशपुरी में एक युवती ने आग लगाकर खुदकुशी कर ली।
मोहल्ला शीषपुरी निवासी प्रीती (18) पुत्री जगदीश ने बुधवार की रात कमरे में आग लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से परिजनों में हड़कम्प मच गया। इधर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया है।
संदिग्धावस्था में विवाहिता की मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी । थाना बसई मोहम्मदपुर के गांव शंकरपुर में एक विवाहिता की संदिग्धावस्था में फांसी लगने से मौत हो गई। पुलिस शव को जिला अस्पताल लायी है।
बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के गांव शंकरपुर निवासी गीता (25) पत्नी रामहरि की बुधवार की रात्रि संदिग्ध परिस्थतियों में फांसी लगने से मौत हो गयी। सूचना पर आये मायका पक्ष ने ससुरालियों पर हत्या का आरेाप लगाते हुये थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया है।
सपा एमएलसी ने उलेमाओं से मुलाकात कर ईद की व्यवस्थाओं का लिया जायजा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। एक अगस्त को पूरे देश में ईद का त्यौहार कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेसिंग के साथ मनाया जायेगा। गुरूवार को सपा एमएलसी डा. दिलीप यादव, हिकमत उल्ला खां, जगमोहन यादव, असलम परेवज ने मेवा फरोशान मस्जिद नालबंद चौराहे पर शहर के सभी उलेमाओं के साथ ईद की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने साफ-सफाई, कलई एवं सड़कों को सही कराने की बात कही। इस दौरान एमएलसी ने अधिकारियों से बात कर समस्या समाधान की बात कही। इस दौरान मौलाना शफी, मुफ्ती कासिम रजा, मुफ्ती हुजैफा, हाफिज सादाव, आकिल फारूखी, हाजी बोवी सिद्दीकी आदि मौजूद रहे।
जाति.धर्म के आधार पर बांट रही भाजपा सरकार -सुबूर अली
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। डा. काफिल की रिहाई की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव मुहम्मद उमर फारूक के नेतृत्व में गुरूवार को जाटवपुरी चैराहे पर हस्ताक्षर अभियान चलाकर प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।
पीसीसी सदस्य रामनिवास यादव एवं आईसीसी सदस्य सुबूर अली ने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार जाति और धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का काम कर रही है। जिसके चलते निस्वार्थ सेवा करने वाले डा. काफिल अहमद को निर्दोष होते हुए भी जेल में डाल रखा है। उमर फारूक ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देशवासियों को समर्पित होकर संघर्ष किया। भाजपा जातिवाद के नाम पर लोगों को परेशान कर रही है। इस दौरान मु0 आजम वारसी, बकार अहमद, मु. मोहसिन, रिजवान, मंसूरी, लल्ला भाई, इमरान, पिकी सिद्वदीकी आदि मौजूद रहे।
सपा छात्र सभा ने डीआईओएस को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सपा छात्र सभा के महानगर अध्यक्ष उदयभान सिंह प्रजापति ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीआईओएस रितु गोयल को सौंपा है। जिसमें कहा है कि कोरोना वैश्विक महामारी में स्कूल व काॅलेज चार महीने पूर्णतः बंद रहे। जिससे बाबजूद कई निजी स्कूल व काॅलेज छात्रों से ऑनलाइन क्लास के नाम से पूरी फींस मांग रहे है। जो कि संवैधानिक नहीं है। जबकि चार महीने स्कूल पूर्णतः बंद होने के कारण कोई भी मेटेनेंस खर्चा नहीं हुआ हैं। उन्होंने प्रदेश के शिक्षा मंत्री से छात्र-छात्राओं से केवल जायज शिक्षण शुल्क लिए जाने की मांग की है। जिससे लाॅकडाउन में आर्थिक तंगी झेल रहे अभिभावक अपने बच्चों की फीस जमा कर सके। ज्ञापन देने वालों में शैलेंद्र यादव, प्रदीप यादव, आशीष माथुर, शिवम चौहान, सूरज यादव, मोहित शर्मा, अल्काब निजाम, कुलदीप सिंह आदि मौजूद रहे।
एसएसपी ने सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्य परायणता की दिलाई शपथ
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिले में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 197 रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सचिन्द्र पटेल ने परेड़ की सलामी ग्रहण की। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा परेड़ का निरीक्षण किया गया। परेड़ में सम्मलित समस्त 197 रिक्रूट आरक्षियों द्वारा भव्य परेड़ का प्रदर्शन किया गया। वहीं एसएसपी ने समस्त रिक्रूट आरक्षियों को सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्यपरायणता की शपथ दिलायी। साथ ही शानदार प्रदर्शन करने वाले रिक्रूट आरक्षियों को प्रशस्ति पत्र व शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नगर, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, समस्त थाना प्रभारी, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन, आरटीसी प्रभारी एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
युवक की गोली मारकर हत्या
- फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नसीरपुर क्षेत्र अन्तर्गत बुधवार की सांय एक युवक को किन्ही लोगों ने गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गयी।
नसीरपुर के रामनगर निवासी घनश्याम उर्फ वीटू पुत्र रामदास ससुराल कहने की घर से निकला था तभी रास्ते में मड़वा गांव के पास उसे किन्ही लोगों ने गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। नसीरपुर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है। परिजनों ने मृतक के ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस जांच कर रही है।
जिला ब्राहमण महासभा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्रदेश में ब्राह्मण समाज के लोगों की लगातार हो रही, हत्याओं एवं उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में जिला ब्राहमण महासभा के जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी के नेतृत्व में राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सदर एपी.श्रीवास्तव को सौंपा है। जिसमें प्रदेश सरकार से अपील करते हुए कहा कि ब्राह्मण समाज के लोगो की निरंतर हत्याएं एवं उत्पीड़न समाज बर्दाश्त नहीं करेगा। सरकार को इन घटनाओं की तुरंत जाँच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही करनी होगी। अन्यथा ब्राह्मण समाज आंदोलन करने के लिए विवश होगा। इस दौरान मनोज भटेले, शैलेंद्र शर्मा (एडवोकेट), अरुण शर्मा (एडवोकेट) आदि मौजूद रहे।