Monday, November 25, 2024
Breaking News

निर्वाचन सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियाॅं अपने पास रखें अधिकारी-डीएम

मास्टर ट्रेनर की भूमिका के लिए रहें तैयार बूथों पर मूलभूत सुविधाओं सहित सभी व्यवस्थाएं रहें दुरूस्त-डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2017 को दृष्टिगत करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद निर्वाचन सम्बन्धी सभी तैयारियों को पूरी तरह से दुरूस्त रखें। इसके अलावा समस्त आरओ तथा नोडल अधिकारियों द्वारा अन्य का प्रशिक्षण दिया जाना है इसलिए मास्टर ट्रेनर की भूमिका के लिए पूरी तरह तैयार रहें। कर्मचारियों के प्रशिक्षण के दौरान निर्वाचन सम्बन्धी बारीकियों व ड्यूटी आदि से सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारियाॅं अवश्य दें। इसके अलावा एक बार फिर से बूथों का सत्यापन, बूथों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं, कक्षों की संख्या, फर्नीचर, रैम्प, विद्युत, पेयजल, रास्ता व्यवस्था, शौचालय, पीने का पानी की व्यवस्था, नेटवर्क आदि की सुविधा को चेक कर लें। सुरक्षा की दृष्टि से भी बूथ पूरी तरह सुरक्षित होने आवश्यक हैं। पूर्व के निर्वाचनों में यदि कोई बर्नेबुल बूथ या दबंग किस्म के लोग जो किसी विशेष वर्ग को मताधिकार का प्रयोग करने से रोकते हों, इस तरह का यदि कोई प्रकरण संज्ञान में हो तो उसकी भी समीक्षा कर लें। एसडीएम अपने क्षेत्र के बूथों का भ्रमण कर आवश्यक रिपोर्ट ग्राम प्रधान, नागरिकों से विचार विमर्श कर जरूरी सूचनाओं को इकट्ठा कर लें। संवेदनशील अति संवेदनशीन बूथों की भी जानकारी कर उचित व्यवस्था भी अभी से ही दुरूस्त कर लें। मतदान केन्द्र की चाहरदीवारी की स्थिति सहित अन्य महत्वपूर्ण सुविधाओं सहित कमियों को दुरूस्त कर लें।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित निर्वाचन सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियाॅं प्रोजेक्टर के माध्यम से दी जा रही हैं जिन्हें अधिकारी विधिवत् जान लें। यदि कहीं कोई सूचना समझ नहीं आ रही है तो उसे समय रहते पूछ लें। इन जानकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों जैसे तहसीलदार, बीडीओ, नायब तहसीलदार आदि को भी बताएं। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमरपाल सिंह ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि निर्वाचन के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी व अन्य निर्वाचन सम्बन्धी महत्वपूर्ण ड्यूटी में लगे अधिकारियों से निरन्तर सम्पर्क बनाए रखें तथा निर्वाचन कार्य को सकुशल सम्पन्न कराएंगे। रेण्डम आधार पर 10 से 12 बूथों का भ्रमण कर डाटा आदि भी चेक कर लें तथा उसका कलेक्ट्रेट की चेकलिस्ट से मिलान भी कर लें। इस मौके पर डीडीओ, एसडीएम, तहसीलदार, सीटीओ, एआरटीओ, डीएसओ तथा बीडीओ आदि ने भी अपनी बात रखी।

Read More »

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विभिन्न लोक विधाओं में हुईं आकर्षक प्रस्तुतियाॅं

2016-12-21-02-ravijansaamnaलोक संस्कृति व लोक विधाएं देश की एकता व अखण्डता को प्रदान करती हैं मजबूती-के.के. गुप्त
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकासभवन आॅडिटोरियम हाॅल में युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता ने कहा कि राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने तथा लोकविधाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कार्यक्रम का उद्देश्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से विलुप्त होती लोक विधाओं को पुनर्जीवित करने के साथ ही उन्हें प्रोत्साहित करना है। विविधता में राष्ट्रीय एकता व अखण्डता को मजबूत करने के साथ ही रचनात्मक, सकारात्मक कार्यों को बढ़ावा देकर देश व प्रदेश का उत्थान करना है। उन्होंने कहा कि आज भी जब हम गांव देहातों में शादी विवाहों जैसे समारोहों में लोक गायन की विधा को सुनते हैं तो उसमें सजीवता महसूस करते हैं। पाश्चात्य संगीत अधिकांश कर्णफोड़ू व अप्रिय लगता है।
मुख्य विकास अधिकारी के0के0 गुप्ता ने कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होता है। इससे व्यावहारिकता का ज्ञान उत्पन्न होता है। हमारा देश व प्रदेश विभिन्न परम्पराओं व विधाओं का देश है जो विविधता में एकता का सन्देश देती हैं। उ0प्र0 में अवधी, बृजभाषा तथा पूर्व में भोजपुरी तथा दक्षिण में बुन्देलखण्डी भाषाओं में लोकविधाओं के दर्शन होते हैं। उन्होंने कहा कि जो मनुष्य साहित्स, संगीत व कला से विहीन होता है वह मनुष्य साक्षात् बिना पूंछ व सींग के पशु के समान होता है। आयोजित कार्यक्रम में 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया जिनमें विभिन्न लोक विधाओं के माध्यम से बच्चों द्वारा आकर्षक प्रस्तुति की गयीं। लोकगीत, लोकनृत्य, एकांकी, एकल शास्त्रीय/संगीत प्रस्तुतिकरण, एकल शास्त्रीय वाद्य वादन (सितार, बांसुरी, तबला, वीणां, मृदंगम), हारमोनियम (लाइट), गिटार, शास्त्रीय नृत्य (भरतनाट्यम, ओडिसी, मणिपुरी, कत्थक, कुचिपुड़ी) तथा एक्सटम्पोर (इलोक्यूशन) आदि के माध्यम से प्रस्तुति करने की छात्र-छात्राओं को छूट थी। कार्यक्रमों में एकांकी व नाटक के माध्यम से पर्यावरण बचाओ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, देशभक्ति आदि जैसे विषयों पर प्रस्तुतियाॅं दी गयीं। कार्यक्रम का आगाज-सरस्वती मइया तेरा रूप निराला है…..वन्दना से किया गया। पर्यावरण मित्र नवीन दीक्षित द्वारा पर्यावरण संरक्षण पर तैयार लघु नाटिका का प्रदर्शन किया गया वहीं छात्रा प्राप्ति सचान द्वात्रा कत्थक नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी गयी। नेहरू युवा केन्द्र, केन्द्रीय विद्यालय, जीजीआईसी पुखरायां, जवाहर नवोदय, शारदा शिक्षा निकेतन झींझक तथा सेठ त्रिलोकी नाथ इण्टर काॅलेज आदि के बच्चों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम का संचालन अनूप सचान द्वारा किया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में अवगत कराते हुए युवा कल्याण अधिकारी मनोज यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम विशुद्ध लोक संगीत, लोकनृत्य व प्रदेश की आंचलिक भाषाओं पर आधारित है। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा दी गयीं प्रस्तुतियों पर समाजसेवी कंचन मिश्रा आदि द्वारा जजमेन्ट भी किया गया। इस मौके पर सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बिपिन बिहारी पाण्डेय, पिछड़ावर्ग कल्याण अधिकारी अभय कुमार सागर, जिला कृषि अधिकारी रामसजीवन, डीपीओ राकेश यादव, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Read More »

विधायक व पार्षद ने किया सड़क का शिलान्यास

2016-12-20-3-ssp-sn-manishकानपुर, जन सामना ब्यूरो। बर्रा 7 चौराहे पर बहु प्रतीक्षित सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक व क्षेत्रीय पार्षद के कर कमलों द्वारा किया गया। इस सड़क की लम्बाई लगभग 300मीटर है तथा इसकी निर्माण लागत 15 लाख 42 हजार रुपये बताई गई। बताते चलें कि इस कार्य को विधायक निधि से करवाया जायेगा, वहीं 9 लाख रूपये से नाली और फुटपाथ के कार्य कानपुर नगर निगम के द्वारा करवाये जायेंगे। शुभारम्भ के मौके पर क्षेत्रीय जनता ने सत्यदेव पचौरी व क्षेत्रीय पार्षद मनीष शर्मा का सम्मान किया। साथ ही ढोल नगाड़े के साथ मिठाई बांटी गई। वर्षों से विकास की टोह में प्रतीक्षारत सड़क का निर्माण कार्य का शिलान्यास होने से क्षेत्रीय निवासियों में हर्ष व्याप्त हो गया। इस मौके पर पार्षद मनीष शर्मा कहा कि इसे माडल रोड बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए वृक्षारोपण किया जायेगा। क्षेत्रीय निवासियों के परिजनों और बच्चों के नाम से फूलदार पेंड़ लगाए जायेंगे।

Read More »

धान खरीद की समीक्षा कर दिए आवश्यक निर्देश

2016-12-20-2-ssp-sn-comisnerकानपुर, जन सामना ब्यूरो। मण्डल के सभी जिलों में धान खरीद हेतु अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एजेंसियों एवं आढ़तियों की हर दूसरे दिन क्रय सम्बन्धी समीक्षा कि जाये और जो भी समस्या आये उसका निस्तारण किया जाये। प्रत्येक क्रय एजेंसी पर किसानों को भुगतान किये जाने के लिये कम से कम सात दिन तक के भुगतान का रुपया एवं धान रखने के बोरे उपलब्ध होने चाहिए, इस सम्बन्ध में जिन एजेंसियों पर पैसा कम आया हैं उनके एमडी को पत्र लिखा जाये और उसकी प्रति प्रमुख सचिव खाद्यान को भेजी जाये। अधिकारी यह सुनिश्चित कर लें कि किसान को रुपये बैंकों से तुरन्त मिलने चाहिए। उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित धान खरीद की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होंने आर एफ सी को निर्देशित किया कि जो अधिकारी बैठक में अनुपस्थित हैं उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु मुख्य सचिव को पत्र लिखा जाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हर स्तर से धान की खरीद की जाये और लक्ष्य प्राप्त किया जाये। जिन जनपदों में धान क्रय की प्रतिक्रिया में कोई कमी है उसको दो दिनों में पूरी कर लें।
मण्डलायुक्त ने किसानों को राहत देने की आवश्यकता को बल देते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के साथ सहानभूति रखें क्यों कि किसान की आय का श्रोत तो उसकी फसल ही हैं। खरीद के तुरन्त बाद यह भी सुनिश्चित होना चाहिए कि किसान को तुरन्त धनराशि उपलब्ध होने के साथ – साथ भुगतान प्राप्त करने हेतु बैंकों में उनको परेशान न होने पड़े। मण्डल में धान रखीद हेतु खाद्य विभाग पंचायत सहकारी समितियां, पी सी एफ, यू पी एग्रो, एस एफ सी कल्याण निगम के अतिरिक्त स्थानीय आढ़तियों को भी नामित किया गया हैं।

Read More »

साहित्यकारों का हुआ सम्मान

2016-12-20-1-ssp-sn-sahityकानपुर, जन सामना ब्यूरो। हिंदी केवल भाषा नहीं, वरन सम्पूर्ण भारती संस्कृति का प्रतिनिधत्व करती है और यही कारण है कि आज दुनिया के कई देश हिंदी सीखने के लिए भारत आ रहे हैं। यह विचार दिल्ली से आए विख्यात हिंदी सेवी तथा गांधी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष कुमार प्रशांत ने साहित्य सृजन संस्था की हिंदी भाषा एवं साहित्य प्रतियोगिता तथा कृति विमर्श एवं लोकार्पण के अवसर पर व्यक्त किया। संस्था सचिव डा0 दया दीक्षत ने कहा हिंदी भाषा एवं साहित्य से युवाओं को जोड़ने तथा रूचि उत्पन्न करने के लिए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। डा0 राजीव रंजन पाण्डे ने कहा कि आज हिंदी भारत में नहीं वरन विश्व में भी रोजगार दिलाने की सामथ्र्य में आ चुकी है। इस मौके पर कुमार प्रशांत, राजेन्द्र राव तथा सचिव दया ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया। कथाकार महेन्द्र भीष्म को ‘साहित्य सृजन सम्मान-2016’ के अंतर्गत प्रशस्ति पत्र, अंगवस्त्र व प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया। पदमश्री गिरिराज किशोर की कृति बा पर कुमार ने कहा कि इस कृति के शब्द बहुत विशिष्ट है।

Read More »

2 दिन में ही कर लिया लाख का आंकड़ा पार!

राज महाजन के ‘मजबूरियां’ ने तोड़ा मोक्ष म्युजिक का रिकाॅर्ड
आईएस अधिकारी ने गाया है चर्चित हो रहा यह गाना
उत्तर प्रदेश के आईएस अधिकारी डा. हरिओम ने गाया है संगीतकार राज महाजन का ‘मजबूरियाँ’
दिल्ली,जन सामना ब्यूरो। इंतजार हुआ खत्म। आपके सामने आ गया है मोक्ष म्युजिक का चर्चित गाना “कैसी हैं मजबूरियां”। आपको जानकर हैरानी होगी इस गाने ने मोक्ष म्युजिक के पिछले सभी गानों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। ‘रिलीज के 2 दिन के भीतर ही इसने पार कर लिया एक लाख का जादुई आंकड़ा’। सबसे तेजी से इस आंकड़े को पार करने वाला गानाबन गया है ‘कैसी हैं मजबूरियां”।
‘मजबूरियां’ जिसे अपनी आवाज से सजाया है आईएस अधिकारी डाॅ. हरिओम ने. आपको बता दें हरीओम इससे पहले भी मोक्ष म्युजिक के कई गानों में अपनी आवाज दे चुके हैं। डा. हरिओम उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग के सचिव हैं। संगीतकार राज महाजन ने बड़ी ही संजीदगी से इसका संगीत दिया है। इस गाने से राज दिली तौर पर जुड़े हैं। उनका मानना है कि ‘इस गाने में उनके जीवन की भी झलक देखने को मिलेगी. आगे राज कहते हैं यह गाना उन सभी के लिए है जो अपने जीवन में करना तो बहुत कुछ चाहते हैं लेकिन कर नहीं पाते। इंसान के आस-पास कितनी मजबूरियां हो सकती हैं, ये गाना उनकी बानगी भर है। उम्मीद करता हूँ आप इस गाने से खुद को कनेक्टेड महसूस करेंगे। एक आदमी जिंदगी में किस हद तक लाचार हो सकता है। बस इसी मानसिक जद्दोजहद के बारे में है गाना ‘मजबूरियां’। इस गाने में मजबूरी के हालातों से जूझते नजर आये हैं साधनाटीवी डांसिंग वार फेम अमित (दा रोबो) और अंजू टिकू।

Read More »

नोट बंद किये जाने पर व्यापारी बंधुओं के साथ सभा का आयोजन किया गया।

2016-12-19-01-ravijansaamnaकानपुर स्वप्निल तिवारी। कानपुर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री जी ने अव्यवस्थित नोट बंदी से उत्पन्न हुए आर्थिक आपातकाल की घोर निंदा की कार्यक्रम के संयोजक नीत कुमार नितिन ने कार्यक्रम की अगुवाई करते हुए बताया कि भारत एक कृषि प्रधान देश है पर देश कैशलेस प्रणाली से पूर्णतया अपरिचित है, जिससे देश को भारी आर्थिक एवं व्यापारिक क्षति पहुंच रही है आज भी हमारा देश समस्त जरूरी कार्य को छोड़कर बैंक एटीएम की लाइनों में खड़ा है जिससे दैनिक जीवन में व्यापार दोनों ही बुरी तरह प्रभावित हुए है। नीत कुमार नितिन ने अपने विचारों के माध्यम से प्रधानमंत्री का ध्यान अव्यस्थित नोट बंदी से उत्पन्न हुए संकटो की ओर केंद्रित करने का भी प्रयास किया है इस सभा में शैलेंद्र सिंह, अंकुर चैहान, मोहम्मद जावेद (चच्चा), निर्मल त्रिपाठी, तैयबभाई, अन्ना भाई, राशिद भाई, प्रवेश सिंह चैहान, शाहिद भाई, संतोष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

सपा सरकार ने किये सभी वायदे पूरे

2016-12-19-05-ravijansaamnaजनता का पैसा प्रदेश के विकास पर लगाया – देवेन्द्र
सादाबाद में राजकीय महाविद्यालय का हुआ लोकार्पण
हाथरस, जन सामना संवाददाता। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने जनता से किये सभी वायदों को पूरा करने का काम किया है तथा जनता की खून पसीने की कमाई का पैसा जनता में विकास के रुप में लौटाने का काम किया है, जबकि पूर्व की बसपा सरकार में जनता के पैसे को मूर्ति एवं पत्थरों में बर्बाद किया गया। आने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी अपने विकास कार्य के बूते दुबारा सत्ता में आयेगी जनता का समर्थन मुख्यमंत्री के साथ है। सपा विधायक देवेन्द्र अग्रवाल सादाबाद में राजकीय महाविद्यालय के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। सादाबाद में कुरसण्डा रोड पर विधायक के अथक प्रयास से राजकीय महाविद्यालय स्वीकृत हुआ जिसका लोकार्पण कर विधायक देेवेन्द्र अग्रवाल ने शिलालेख का अनावरण कर महाविद्यालय का विधिवत पूजा अर्चना कर शुभारम्भ किया। इससे पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने विद्यालय परिसर में पौधा रोपड़ भी किया। विद्यालय के प्राचार्य ने विधायक एंव अन्य अधिकारियों का बुकें भेंटकर स्वागत किया। कार्यक्रम को सम्बोंधित करते हुऐ विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने कहा कि यह महाविद्यालय राष्ट्रीय उच्चत्तर शिक्षा अभियान के अन्र्तगत प्रदेश सरकार द्वारा मंजूर हुआ जो कि बारह करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है। पूरे जनपद में यह एक मात्र आवासीय राजकीय महाविद्यालय है। इस महाविद्यालय में उच्च शिक्षा की कला, विज्ञान एंव वाणिज्यिक संकायों में शिक्षा मिलेगी। शिक्षा के क्षेत्र में मैंने राजकीय महाविद्यालय के अलावा बिसावर में आईटीआई काॅलेज भी मंजूर कराई है जिसके लिऐ दस करोड़ रुपये की धनराशि भी स्वीकृत हो चुकी है तथा क्षेत्र के तीनों ब्लाॅकों में माॅडल स्कूल व राजकीय हाईस्कूल बनवाने का काम किया है।

Read More »

श्री राधाकृष्ण कृपा भवन में हुआ पेंशनर्स दिवस का आयोजन

पेंशनर्सों की समस्याओं के समाधान को लेकर की गई चर्चा
हाथरस, जन सामना संवाददाता। गवर्नमेंट वेलफेयर आर्गनाइजेशन के तत्वावधान में आगरा रोड स्थित श्री राधाकृष्ण कृपा भवन में पेंशनर्स दिवस ओमशंकर पचैरी की अध्यक्षता में मनाया गया। आर्गनाइजेशन के अध्यक्ष अमृत सिंह पौनियां, महामंत्री भंवर सिंह पौरूष, मंडलीय अध्यक्ष आर.पी.शर्मा, राजकुमार पचैरी, एस.पी.एस.राना, अतुल कुमार जैन, आशु कवि अनिल बौहरे, बसन्त लाल अग्रवाल, अब्दुल सलाम गौरी, विकेन्द्रदास, ओमशंकर पचैरी ने संयुक्त रूप से समारोह का शुभारंभ किया।
समारोह में अध्यक्ष अमृत सिंह पौनियां ने पेंशनर्सों की समस्याओं के समाधान को लेकर चर्चा की। महामंत्री भंवर सिंह पौरूष ने मेला श्री दाऊजी महाराज में आयोजित सम्मेलन की कार्यवाही पढ़कर सुनाई। कोषाध्यक्ष राजकुमार पचैरी ने संगठन के आय-व्यय का विवरण दिया। प्रभूदयाल दीक्षित ने सरस्वती वंदना की। इस अवसर पर भोजराज सिंह मोन, श्यामबाबू चिंतन, कुसुम शर्मा, सुरेश चन्द्र रावत आदि उपस्थित थे। अन्त में मृतक पेंशनर्सों के प्रति शोक सम्वेदना व्यक्त की गई।

Read More »

बेटी की शादी के लिए पैसों की तंगी हाल ने ली जान

हाथरस, जन सामना संवाददाता। आज कस्बा हाथरस जंक्शन की रामपुर नई बस्ती निवासी एक व्यक्ति की बेटी की शादी को पैसों की तंगी के तनाव में आज हार्ट अटैक पड़ने के कारण मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बा हाथरस जंक्शन की रामपुर नई बस्ती निवासी 59 वर्षीय उदयवीर सिंह पुत्र कल्याण सिंह की पुत्री की आगामी 27 फरवरी को शादी है और शादी की तैयारियों हेतु उदयवीर पिछले कई दिनों से स्टेट बैंक के चक्कर काट रहे थे लेकिन उन्हें कैश नहीं मिल पा रहा था जिससे उनके दिमाग में बहुत टेंशन थी और इसी सोच विचार में उन्हें आज तडके 5 बजे हार्ट अटैक पड गया जिससे उनकी मौत हो गई। घटना से परिजनों में भारी कोहराम मच गया।

Read More »