Saturday, November 16, 2024
Breaking News

महाराजा अग्रसेन गर्ल्स इंटर कॉलेज का 91वां स्थापना दिवस समारोह मनाया गया

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बाबू लक्ष्मण प्रसाद जी गुप्त (एड) का जन्म दिवस कॉलेज के स्थापना दिवस के रुप में उनके परिवारीजन व कॉलेज के विद्यार्थियों और अध्यापकों द्वारा बहुत उत्साहपूर्वक ढंग से मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पधारे महापौर विनोद अग्रवाल व विशेष प्रवक्ता के रुप में आए उमा शंकर जी अग्रवाल (एड) द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन व जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रुप में आयी स्टेट बैंक की क्षेत्रीय प्रबंधक श्रीमति अनीता जी ने बैंक के द्वारा महिलाओं के लिए चलने वाली विशेष योजनाओं पर प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर महापौर द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाली विजयी स्टूडेंट्स को पुरुस्कृत किया गया। इसी क्रम में बाबूजी के परिवार द्वारा सिलाई कढ़ाई केंद्र की शुरुआत की गई। जिसमें कि महिलाएं व बच्चियां को प्रशिक्षण निशुल्क दिया जाएगा तथा सीखने के बाद जॉब भी प्रदान किया जाएगा। राम सरीन एड द्वारा बाउजी का जीवन परिचय दिया गया।

Read More »

प्रशासनिक अधिकारियों को नहीं दिखती बैंक की दुर्व्यवस्था, आधार में सुधार के लिए धक्के खा रहे लोग

रायबरेली। ऊंचाहार में आधार कार्ड कैंप में आधार संशोधन व नए आधार कार्ड बनाने का कार्य चल रहा है। जिसमें लोगो को टोकन देकर नियति तिथि पर बुलाया गया, जिससे आधार कार्ड में संशोधन के साथ नए कार्ड भी बनाए जा रहे है। वहीं ऊंचाहार में ब्लॉक के सामने बैंक आफ बड़ौदा में हजारों लोगो का हुजूम उमड़ा। इतनी भारी भरकम भीड़ देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि भयंकर गर्मी उमस होने के बाद भी नौनिहालों को गोद में लेकर सूर्याेदय से पहले ही बैंक गेट के सामने बैठकर अपने आधार कार्ड के लिए इंतजार कर रही है। वही बैंक कर्मी सहित अन्य अधिकारी उमस भरी गर्मी से लोगो को राहत दिलाए जाने की व्यवस्था पूरी तरह शून्य है। गर्मी से लोग बेहाल सूर्य की रोशनी में तप रहे है।

Read More »

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सयुक्त रूप से किया दाऊजी महाराज का पूजन

हाथरस। श्री दाऊजी महाराज के जन्मोत्सव पर जिलाधिकारी आशीष कुमार ने पुलिस अधीक्षक निपुण अग्रवाल के साथ किला परिसर स्थित मंदिर में श्री दाऊजी महाराज का पूजन एवं महाभिषेक विधि विधान पूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ किया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त/रा0, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण, प्रभारी अधिकारी कलेक्ट्रेट राज बहाुदर, उप जिलाधिकारी सदर नीरज शर्मा, क्षेत्रा अधिकारी पुलिस, तहसीलदार, स्टैनो जिलाधिकारी शीलेन्द्र कुमार, जितेन्द्र वर्मा, पत्रकार बंधु शहर के गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे। श्री दाऊजी जन्मोत्सव के संयोजक अतुल आँधीवाल एड. पूर्व अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन हाथरस एवं सुनील कुमार वर्मा अध्यक्ष कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन हाथरस रहे। जिन्होंने इस कार्यक्रम मे पधारे अतिथियों का स्वागत एवं कार्यक्रम का संचालन किया। हाथरस के विद्वान शोभित त्रिपाठी व जीतू वेदपाठी ने मंत्रोच्चारण के साथ विधि विधान से पूजा अर्चना की।

Read More »

सर्किल रेट से बढ़े हुए किराये को वापिस लेने की मांग

फिरोजाबाद। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त से मिला और सर्किल रेट के हिसाब से निगम की दुकानों के बढ़े हुए किराये को वापस लेने की मांग की है।
सोमवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष रामनरेश कटारा की अध्यक्षता में महानगर अध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी के नेतृत्व में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिला और एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट और बस स्टेंड के समीप नगर निगम की लगभग 600 दुकानें हैं। जिनका आवंटन प्राइमरी फीस के साथ पूर्व में हुआ था। जिसका किराया हर पांच वर्ष बाद 12 प्रतिशत के हिसाब से बढ़ाए जाने का प्रावधान है। व्यापारी उसी हिसाब से किराया जमा कर रहे है। लेकिन कुछ दिनों पूर्व नगर निगम द्वारा सर्किट रेट के हिसाब से किराया बढ़ोतरी की बात कही गई है। इसे व्यापारियों में रोष व्याप्त है।

Read More »

सुहागनगरी तेज रफ्तार कार का कहर, एक की मौत

फिरोजाबाद। तेज रफ्तार कार ने सुहागनगरी में कहर मचाया। हाईवे पर 150 की रफ्तार से दौड़ रही कार ने पहले अंडे की ठेले में टक्कर मारकर उसे चकनाचूर कर दिया। उसके बाद बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिसमें दोनों युवक घायल हो गए। उपचार के दौरान उनमें से एक युवक की मौत हो गई। कार सवार कार को खड़ा कर वहां से भाग गए। बताया जाता है कि कार के अंदर बीयर की केन पड़ी हुई थीं।
हादसा रविवार रात का है। आगरा से फिरोजाबाद की ओर एक वैन्यू तेज रफ्तार में कार जा रही थी। वहीं मीरा चौराहा से एक बाइक पर सवार दो युवक जैन मंदिर की ओर जा रहे थे। तभी थाना दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर चौराहा के समीप तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे चल रहे अंडे की ठेल वाले को टक्कर मार दी, जिसमें उसके अंडे फूट गए और ठेल चकनाचूर हो गई।

Read More »

डकैती की योजना बनाते पंखीयां गैंग से पुलिस की मुठभेड़

फिरोजाबाद। लग्जरी कार से चोरी करने वाले पंखीयां गैंग से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यह गैंग डकैती डालने की योजना बना रहा था। पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि रजावली क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के खुलासे के लिए रजावली, टूंडला पुलिस के साथ ही एसओजी सर्विलासं टीम को लगाया गया था। सोमवार तड़के एटा टूंडला रोड से रामगढ़ गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध क्रेटा कार के पास 5 व्यक्ति खड़े थे जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे और भागते हुये पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में 3 बदमाशों के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गए। जबकि उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए।

Read More »

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अबू धाबी के क्राउन प्रिंस से की मुलाकात

कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नई दिल्ली में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ महत्वपूर्ण वार्ता की। दोनों नेताओं ने भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच बहुआयामी संबंधों को और भी मजबूत बनाने के लिए नए उभरते क्षेत्रों में रणनीतिक साझेदारी को विस्तार देने पर चर्चा की। प्रधानमंत्री ने भारत–संयुक्त अरब अमीरात मैत्री को बढ़ाने के लिए शेख खालिद के जुनून की सराहना की।
प्रधानमंत्री ने X पर पोस्ट किया; “अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख खालिद बिन मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान का स्वागत करते हुए खुशी हुई। हमने कई मुद्दों पर सार्थक बातचीत की। भारत–संयुक्त अरब अमीरात मैत्री को मजबूत करने के लिए उनका जुनून साफ ​​दिखाई देता है।”

Read More »

हरियणा चुनाव : सीट शेयरिंग को लेकर आप-कांग्रेस गठबधन को हुड्डा का पलीता

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पार्टी के बीच आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे की उम्मीद पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपिन्दर सिंह हुड्डा ने पलीता लगा दिया है। राहुल गांधी आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन करके हरियाणा चुनाव लड़ना चाहते हैं। लेकिन इस प्रस्ताव को राज्य नेतृत्व, खासकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व वाले खेमे से आपत्ति मिलने के बाद दोनों दलों के बीच सहमति नहीं बन सकी। दोनों पार्टियां विपक्ष के इंडिया ब्लॉक का हिस्सा हैं। 90 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा के लिए अलग-अलग चुनाव लड़ेंगी। आप ने कांग्रेस को सीटों के बंटवारे पर फैसला करने के लिए सोमवार शाम तक का अल्टीमेटम दिया था।
आप के एक सासद ने कहा कि कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गृह क्षेत्र में सीटें चाहती थी, जिसे वह अपने वफादारों को आवंटित करने की उम्मीद कर रहे थे।
लोकसभा चुनाव में आप के खराब प्रदर्शन ने सीट शेयरिंग वार्ता में कांग्रेस को बढ़त दिला दी। पहलवान विनेश फोगट और बजरंग पुनिया के पार्टी में शामिल होने से भी कांग्रेस की स्थिति मजबूत हुई है। विनेश फोगट जुलाना सीट से चुनाव लड़ रही हैं। भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस को फायदा होगा।

Read More »

जनपद में फिर दिखा रफ्तार का कहर, बस ने ईको गाड़ी में मारी टक्कर

हाथरस। ओवरटेक करते हुए बस ने ईको में टक्कर मार दी। सड़क हादसे में महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। ईको सवार सभी लोग आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के नारायण नगर निवासी हैं। बस ने ईको गाड़ी में टक्कर मार दी है। हादसे में महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के लहरा बाईपास के निकट ओवरटेक करते हुए एक बस ने ईको में टक्कर मार दी। सड़क हादसे में उषा निवासी नारायणपुर, आगरा व विमल निवासी नारायणपुर, आगरा की मौत हो गई। वहीं मुन्नी, सुरेश कुमार, सर्वेश कुमार, पवन कुमार, जितेंद्र घायल हो ग , ईको सवार सभी लोग आगरा के जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के नारायण नगर निवासी हैं।

Read More »

अधिवक्ता मोहिनी तोमर हत्याकांड की निष्पक्ष हो जांच

फिरोजाबाद। कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्याकांड की निष्पक्ष जांच व उत्तर प्रदेश में राजस्थान की तर्ज पर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने को लेकर अधिवक्ता संघर्ष समिति ने समिति अध्यक्ष उमाकांत पचौरी एडवोकेट के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सोंपा।
ज्ञापन में कहा गया है कि कासगंज की महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की हत्याकांड की किसी एजेंसी से निष्पक्ष जांच कराई जाए। पीड़ित परिवार को सरकार की ओर से कम से कम एक करोड रुपए की धनराशि देते हुए परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिलाई जाए। साथ ही अधिवक्ताओं के साथ होने वाली हिंसात्मक घटनाओं और मिथ्या आरोपों के मामलों पर रोक लगाने के लिए राजस्थान सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भी अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम (एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट) शीघ्र लागू कर अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुरक्षा सुनिश्चित की जाएं।

Read More »