Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डकैती की योजना बनाते पंखीयां गैंग से पुलिस की मुठभेड़

डकैती की योजना बनाते पंखीयां गैंग से पुलिस की मुठभेड़

फिरोजाबाद। लग्जरी कार से चोरी करने वाले पंखीयां गैंग से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। यह गैंग डकैती डालने की योजना बना रहा था। पुलिस की गोली लगने से तीन बदमाश घायल हो गए जबकि दो अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि रजावली क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के खुलासे के लिए रजावली, टूंडला पुलिस के साथ ही एसओजी सर्विलासं टीम को लगाया गया था। सोमवार तड़के एटा टूंडला रोड से रामगढ़ गांव की ओर जाने वाले रास्ते पर एक संदिग्ध क्रेटा कार के पास 5 व्यक्ति खड़े थे जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे और भागते हुये पुलिस टीम पर फायर कर दिया। आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा की गयी फायरिंग में 3 बदमाशों के पैर में गोली लगी जिससे वह घायल हो गए। जबकि उनके दो साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गए। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम फहीम पुत्र मोहम्मद निवासी नगरिया कला थाना फतेहगंज पूर्वी जिला बरेली, इरफान पुत्र अख्तर और मुकद्दर अली पुत्र शमशाद अली निवासीगण गढ़िया पैगंबरपुर थाना हजरतपुर जनपद बदायूं बताया। इनके पास से तीन तमंचे, 9 कारतूस, एक क्रेटा कार, बिना नंबर प्लेट क्रेटा कार और एक लॉक कटर बरामद हुआ है। घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पकड़े गए आरोपी फहीम पर छह, मुकद्दर पर पांच और इरफान पर 12 मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर टूंडला अनुज कुमार, इंस्पेक्टर रजावली विनय मिश्रा, सर्विलासं प्रभारी अमित तोमर, एसओजी प्रभारी दीपक तिवारी सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।