Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

जिले के सभी विकास खण्डों पर आयोजित हुआ गरीब कल्याण मेला

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद। प्रखर राष्ट्रवादी पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार जनपद के सभी नौ विकासखण्ड मुख्यालयों पर पूरी भव्यता के साथ गरीब कल्याण मेले का आयोजन किया गया। सभी विकास खण्डों में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख आदि की अध्यक्षता में क्षेत्रीय लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित की जा रही अनेंकों जन कल्याणकारी योजनाओं के बारंे मंे विस्तार से बताया गया। साथ ही पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, बाबा साहब अम्बेडकर प्रोत्साहन योजना, मनरेगा जॉब कार्ड योजना, आयुष्मान कार्ड, वृद्धा पेंशन, शादी अनुदान, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग, उज्ज्वला, पुष्टाहार, कृषि विकास योजना, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण आदि योजनाओं से लाभान्वित किया गया।

Read More »

ट्रैफिक व्यवस्था में व्यापारी करें सहयोग

शिकोहाबाद। नगर के उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियो व व्यापारियो ने एसपी सिटी मुकेश कुमार, सीओ सदर व ट्रेफिक प्रभारी के साथ जिला मुख्यालय पुलिस लाइन सभागार मे एक बैठक संम्पन्न हुयी। जिसमे कानून व्यवस्था व ट्रैफिक व्यवस्था से व्यापारियों ने अधिकारियों को अवगत कराया।

Read More »

वैश्य सेना का मंडलीय सम्मेलन 28 को

शिकोहाबाद। अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद की एक बैठक होटल ग्रीन पार्क में आयोजित की गई। बैठक में वैश्य सेना द्वारा अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद वैश्य सेना का मंडलीय स्तरीय सम्मेलन 28 सितंबर ग्रीन पार्क के आर डी रिसोर्ट में होने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।वैश्य सेना के प्रदेश अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सम्मेलन में आगामी 2022 के विधानसभा चुनावों में वैश्य समाज को सभी पार्टियों से वैश्य बाहुल्य सीटों पर टिकिट दिलवाने को लेकर मंथन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 05 दिसंबर से वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमंत गुप्ता द्वारा एक रथ यात्रा का आयोजन भी किया जा रहा है।

Read More »

मोबाइल छिनैती की घटनाएं को अंजाम देने वाले चार अभियुक्तों को पुलिस ने दबोचा

फिरोजाबाद। चोरी की बाइक से मोबाइल छिनैती की घटनाओं को अंजाम देने वाले गिरोह के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से छिनैती और चोरी के 36 मोबाइल बरामद हुए हैं। पकड़े जाने वालों में चोरी के मोबाइल खरीदने वाला मैकेनिक भी शामिल है। वह सस्ते दामों में चोरी के मोबाइल खरीदकर उनके पार्ट्स को महंगे दामों पर बेचने का काम करता था।एसपी देहात डॉक्टर अखिलेश नरायन सिंह ने बताया कि जिले भर में मोबाइल चोरी और छिनैती की घटनाएं लगातार बढ़ रही थीं। इसे लेकर थाना मक्खनपुर पर एक टीम का गठन किया गया था, जिससे मोबाइन छिनैती करने वालों को पकड़ा जा सके।

Read More »

एबीवीपी ने चलाया सदस्यता अभियान

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा तिलक इंटर कॉलेज, स्वामी शिवानन्द इंटर कॉलेज, एसएस कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाकर छात्रों को विद्यार्थी परिषद की सदस्यता दिलाई गई। विभाग संयोजक रजत जैन ने सदस्यता के समय छात्रों को संबोधित करते हुए कहा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या हो तो एबीवीपी कार्यकर्ताओं से संपर्क करें। इस लॉकडाउन में मास्क वितरण, भोजन वितरण, वैक्सीन सेंटरों पर वोलेंटर्स के रूप में सेवा दी। साथ ही आंदोलन के साथ-साथ रचनात्मक कार्य भी करता है।

Read More »

रामलीला महोत्सव का शुभारंभ

हाथरस। नगला लच्छी में रामलीला महोत्सव का शुभारम्भ ब्लक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय ने भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर, आरती उतारकर व फीता काटकर किया। कार्यक्रम के आयोजक आबिद खाँ, राजवीर सिंह पूर्व प्रधान एवं चौधरी मनवीर सिंह पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला पहनाकर, पीतांबर उढाकर व राम दरबार की प्रतिमा भेंट कर स्वागत व सम्मान किया।

Read More »

तबियत बिगड़ने पर दरोगा की मौत

मुरसान। कस्बा के मोहल्ला बौहरान की चंद्रमोहन गली निवासी दरोगा मुरारीलाल शर्मा पुत्र राधेश्याम की आज तबियत बिगड़ने पर मौत हो गई। वह 58 वर्ष के थे। वह एटा के एसपी अफिस में तैनात थे।मृतक दरोगा मुरारीलाल शर्मा मूल रूप से रायतपुर थाना इगलास जिला अलीगढ़ के निवासी थे। वह एटा से एक दिन की छुट्टी लेकर आये थे। वहीं बेटा नौकरी की तैयारी कर रहा था।

Read More »

आईएएस में चयनित अरूण का पालिकाध्यक्ष ने किया सम्मान

हाथरस। स्थानीय अलीगढ़ रोड़ आनन्दपुरी निवासी अरूण कुमार सिंह ने सिविल सेवा परीक्षा में 554 वीं रैंक हासिल की है। अरूण कुमार सिंह की इस सफलता पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है।इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष पं. आशीष शर्मा द्वारा अरूण कुमार सिंह का उनके घर जाकर फूल माला, पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर भव्य स्वागत कर आशीर्वाद दिया तथा अरूण कुमार सिंह के साथ साथ ऐसी विलक्षण प्रतिभा को जन्म देने वाले उनके माता-पिता का भी सम्मान किया।

Read More »

पं. दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनाई

उपाध्याय की जयन्ती पर लिया भाजपा को जिताने का संकल्प
हाथरस। पं. दीनदयाल उपाध्याय की 105 वीं जयंती पर आज उनके छवि चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित कर क्षेत्रीय सांसद राजवीर दिलेर, सदर विधायक हरीशंकर माहौर, सिकन्द्राराऊ विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा, जिला अध्यक्ष गौरव आर्य ने जिला कार्यालय पर जयन्ती मनाई और श्रद्धा सुमन अर्पित किये।भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती की अवसर पर बालापट्टी शक्ति केंद्र संयोजक रमन माहौर के आवास पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में हाथरस विधानसभा प्रभारी एवं पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य चौधरी नत्थी सिंह रहे।

Read More »

तालाब फाटक पूरी तरह बन्द के विरोध में कांग्रेस का धरना

हाथरस। तालाब फाटक रेलवे क्रसिंग को पूरी तरह से बंद कर दिए जाने के विरोध में आज जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य तमाम स्थानीय जन जिसमें श्रीनगर मोहल्ला , नई बस्ती, कैलाश नगर, रमनपुर और वहां के स्थानीय दुकानदारों के साथ कलेक्ट्रेट पर पहुंचे, जहां रेलवे क्रसिंग को पूरी तरह से बन्द किए जाने का विरोध में धरना प्रदर्शन किया।

Read More »