बुन्देलखण्ड में दूर.दराज गांवों में अखती अपने ही ढंग से मनाई जाती है। अब से 45 वर्ष पूर्व के वो दिन मुझे याद हैं जब मेरे जन्म स्थान खुटगुवां ग्राम उ.प्र. में अलग ही तरह से अक्षय तृतीया मनाई जाती थी। इसे खेल और पूजा दोनों तरह से मनाते थे। वहां इसे अकती कहते हैं। यह तो मुझे बाद में ज्ञात हुआ कि अक्षय तृतीया का ही अपभ्रंस अकती है। अकती. अखती. आखाती. अक्षय तीज. अक्षय तृतीया। यहां यह मुख्यता से महिलाओं का त्योहार बन गया है। विशेषतः कुँवारी कन्याएँ इसमें भाग लेती हैं। वैशाख शुक्ल तृतीया के दिन घर में मिट्टी के छोटे छोटे कलश, एक बड़ा कलश, भींगी हुई चने की दाल आदि रखकर पूजा करतीं। दूसरे दिन रात्रि को ग्राम के बाहर जाकर लगभग एक घंटे तक बरगद के पेड़ की पूजा करने के बाद पुतरा.पुतरिया (गुड्डा.गुड्डी) द्ध का ब्याह रचाया जाता। जिसमें विवाह की सभी रश्में की जाती। लड़कियाँ पूजा से लौटते समय रास्ते में मिलने वाले लोगों को सौन भेंट करती आती हैं। वे झुंड बनाकर घर.घर जाकर शगुन गीत गाती हैं और सोन बांटतीं है।
Read More »कैरियर काउंसलिंग को लेकर हुआ लाइव वेबिनार
आगरा। श्री कृष्णा जन कल्याण समिति द्वारा बच्चो के उज्जव भविष्य को लेकर लाइव वेबिनार का आयोजन किया गया।श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा बताते है कि लॉकडाउन और स्कूल बंद होने को लेकर बच्चों के माता.पिता बहुत चिंतित थे। और उनके मन मे तमाम तरह के सवाल भी उठ रहे थे। उन्ही प्रश्नों का जवाव देने के लिए श्री कृष्णा जन कल्याण समिति के नेतृत्व में लाइव वेबिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता डॉ कुमार पुष्कर( प्रोफेसर गलगोटिया यूनिवर्सिटी) आर बी अधिकारी (एजुकेशनल काउंसलर, नेपाल) समाज सेविका सौम्या सिन्हा (लखनऊ) तमर लोलिशविली(एजुकेशनल एडवाइज़र, जेवर्जिया ) वीके मित्तल डायरेक्टर मिगफ़्रे ग्रुप द्धए नूपुर सिंगल ( कोऑर्डिनेटर. डॉलीज पब्लिक इंटर कॉलेज )एस के मिश्रा(अध्यापक.रसायन विज्ञान, कानपुर)आदि उपस्थित रहे। लाइव वेबिनार का नेतृत्व कृष्णा जन कल्याण समिति के अध्यक्ष अरुण शर्मा द्वारा किया गया।
Read More »बिना लाइसेंस चल रही मीट की दुकानों पर कार्यवाही की मांग
फिरोजाबाद। आल इण्डिया मजदूर महा संघ के अध्यक्ष शाहिद हुसैन ने शहर में बिना लाइसेंस के संचालित हो रही मीट की दुकानों पर कार्यवाही करने की मांग की है। शाहिद हुसैन के अनुसार शहर के लालपुर हाजीरा, ताडो वाली बगिया, मोमिन नगर, वी.पीएल ग्राउंड एवं शहर के अन्य हिस्सों में बिना लाइसेंस के मुर्गा, मछली आदि की दुकाने खुलेआम संचालित की जा रही। इनके द्वारा बची हुई गंदगी को बोरो में भरकर रात के समय जहां चाहे वहां पर फेंक दिया जाता है।
Read More »एसएसपी ने कई थाना प्रभारी के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल
फिरोजाबाद। जनपद की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एसएसपी अजय कुमार ने फेरबदल करते हुये थानेदारों को इधर से उधर किया है। वहीं दो थाना प्रभारियों को लाइन में भेजा गया। एसएसपी ने खैरगढ़ प्रभारी निरीक्षक रामेंद्र कुमार तथा प्रभारी निरीक्षक जसराना जितेंद्र द्विवेदी को लाइन हाजिर किया है। वहीं थानाध्यक्ष पचोखरा संजय सिंह को खैरगढ़ का चार्ज दिया गया है। एसटीएस प्रभारी हरवेंद्र मिश्रा को थाना पचोखरा का चार्ज दिया गया है।
Read More »सुहागनगरी में चला सैनेटाइजेशन अभियान
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में कोविड-19 के बढ़ते प्रसार रोकथाम के लिये नगर निगम महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त के निर्देशन में मशीनों की सहायता से शहर में वृहद सैनेटाइजेशन अभियान चलाया गया। मंगलवार को नगर निगम द्वारा शहर के दतौजी कला, दतौजी खुर्द, नगला विष्णु, बिहारी नगर, यादव कालोनी, विभव नगर, मथुरा नगर, गुंजन कालोनी, गणेश नगर, सुहाग नगर, बौद्धाश्रम, शिवजी मार्ग, हनुमान गंज, सदर बाजार, जिला अस्पताल, सर्विस रोड, जलेसर रोड आदि जगहों पर सैनेटाईजेशन अभियान चलाया गया।
Read More »धूल फांक रहे वेंटीलेंटर का शासन ने लिया संज्ञान
फिरोजाबाद। जनपद के मेडिकल काॅलेज में धूल फांक रहे वेंटीलेंटर का मुद्दा कुछ दिन पूर्व मीडिया में छाया रहा। शासन ने मामले को गंभीरता से लेकर अन्य शहरों के हाॅस्पीटलों में भेजे जाने के निर्देश दिए। बीते कुछ दिनों पूर्व मीडिया में एक मामला छाया हुआ था कि शहर के मेडिकल काॅलेज में काफी वेंटीलेटर धूल फांक रहे हैं। जिनको किसी प्रयोग में नहीं लाया जा रहा है। जिस मामले को संज्ञान में लेकर मेडिकल काॅलेज प्रशासन ने सरकार को लिखित शिकायत पत्र भेज अवगत कराया था।
Read More »मेडिकल काॅलेज में औरंगाबाद से आया आक्सीजन प्लांट, कार्य शुरू
फिरोजाबाद। कोरोना काल में आक्सीजन की किल्लत से स्वास्थ्य सेवाये लड़खड़ाती देखी जा रही थी। लेकिन अब यह समस्या बहुत जल्द दूर होती दिख रही है। प्रदेश में लग रहे तीन प्लांटों में सबसे बड़ा फिरोजाबाद मेडिकल काॅलेज में एक हजार लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता का आक्सीजन जनरेशन प्लांट का कार्य प्रारंभ हो गया। आगामी दिनों में उत्पादन शुरू हो जाएगा। नगर विधायक मनीष असीजा के प्रयास के बाद उप्र में लग रहे तीन प्लांटों में सबसे बडा फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज में सोमवार की रात्रि में 1000 लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता का ऑक्सीजन जनरेसन प्लांट औरंगाबाद से आ चुका है। मंगलवार से इसके स्थापना का कार्य प्रारंभ गया। प्रदेश में इस तरह के लग रहे तीन प्लांटों में फिरोजाबाद में सबसे बड़ा प्लांट है। दूसरा मुरादाबाद 800 एलपीएम एवं तीसरा अंबेडकर नगर 500 एलपीएम का लगेगा।
Read More »सेवा का वीणा उठाने वाले पहुंच रहे लोगों के बीच
स्वयंसेवकों ने जगह-जगह बांटा काड़ा, केएस परिवार ने किया भोजन वितरित
फिरोजाबाद। कोरोना काल में अपने भी अपनों से दूर होते देखे जा रहे है। वहीं सेवा कार्य करने का वीणा उठाने वाले कोरोना जैसी महामारी में लोगों के बीच पहुंच रहे है। मंगलवार को स्वयंसेवकों ने जगह-जगह इम्यूनिटी बढ़ाने को गरीब, असहाय लोगों के अलावा अन्य लोगों को काड़ा वितरण किया। वहीं केएस परिवार की टीम ने होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों की चैखट पर पहुंच भोजन बांटा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्र नगर महानगर के बैनर तले शहर में स्वयंसेवकों द्वारा शहर में जगह-जगह काड़ा वितरण किया जा रहा है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चंद्रनगर महानगर कार्यवाह गौरव ने बताया कि पूरे महानगर को 10 भागों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक खंड द्वारा अलग-अलग स्थानों पर शहर में काड़ा वितरण का कार्यक्रम विभाग प्रचारक धर्मेन्द्र भारत के निर्देशन में निरंतर जारी है। स्वयंसेवक राहगीरों को दीनदयाल धाम से आए आयुर्वेदिक काड़ा वितरित कर एक सकारात्मक संदेश देने का कार्य कर रहे हैं।
फिरोजाबाद में जीत की घोषणा के बाद प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट, दो घायल
फिरोजाबाद ब्लाक में मतगणना पूरी होने के बाद वापस लौटते समय हुई मारपीट, हारे हुए प्रत्याशी पर हमला करने का आरोप
फिरोजाबाद। प्रत्याशी की मौत के बाद नौ मई को संपन्न हुए पंचायत चुनाव मतदान के बाद आज मतगणना कार्य पूरा किया गया। फिरोजाबाद ब्लाक में हार जीत का फैसला होने के बाद दोनों के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट में दो लोग घायल हो गए। आरोप है कि हारे हुए प्रत्याशी ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर मारपीट की। पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
तय रेट से ज्यादा वसूलने पर प्राइवेट अस्पताल पर होगी सख्त कार्यवाहीः डीएम
कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में कोविड.19 की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गयी। इस बैठक में टीम 9 के कार्यो का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन के दौरान पाया गया कि जनपद में कुल 803 सैम्पल लिए गये और कुल पाॅजिटिवरेट 14.1 प्रतिशत रही। जबकि होम आइसोलेशन में कुल 667 मरीज विद्यमान है। 738 जनपद में कुल एक्टिव केस है। कुल 47 आरआरटी टीम सक्रिय है जिन्होंने 82 मेडिकल किट वितरित किये, एल 1 में बेडों की संख्या 200 है। जबकि एल.2 में कुल 21 मरीज भर्ती है। इसमें से कुल 4 नये मरीज भर्ती हुए। इस समय क्रियाशील वेन्टीलेटरों की संख्या 15 है। इसके अलावा समीक्षा के दौरान यह भी पाया गया कि कुछ अस्पतालों ने अपने यहां रेट दर नही लगायी है|
Read More »