Sunday, November 17, 2024
Breaking News

स्कूलों में अच्छी गुणवत्ता का मध्यान्ह भोजन उपलब्ध करायेंः मण्डलायुक्त

शिक्षा विभाग के कार्यो की मण्डलायुक्त ने की समीक्षाः दिए निर्देश
कानपुर नगरः जन सामना ब्यूरो। मध्यान्ह भोजन स्कूलों में उपलब्ध कराने वाली संस्थाएं अच्छी गुणवत्ता का भोजन उपलब्ध करायें अन्यथा उनके विरुद्ध ब्लैक लिस्ट करने संबधी कार्यवाही की जाएगी। स्कूलों के प्राचार्य / प्रधानाचार्य यह सुनिश्चित करें कि छात्रों को मिलने वाली निःशुल्क पाठ्य पुस्तके एवं यूनिफार्म शतप्रतिशत बट जाये ऐसा न करने पर उनके विरुद्ध कार्यवाही की जा सकती है। स्कूलों में शौचालय अच्छी स्थिति में हो यह सुनिश्चित भी किया जाये। आधार से सभी अध्यापकों एवं छात्रों को संबध कराया जाये। उक्त निर्देश आज मण्डलायुक्त पी के महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित शिक्षा के कार्यो में हुई प्रगति की समीक्षा बैठक करते हुए दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी स्कूलो में सीसी कैमरे आवश्य लग जाये और अध्यापकों की उपस्थिति शतप्रतिशत सुनिश्चित की जाये इसके लिये यदि अध्यापकों पर कार्यवाही भी करनी पड़े तो की जाये। सभी बेसिक शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित कर ले की बच्चों को पुस्तके एवं यूनिफार्म उपलब्ध हो जाये।
समीक्षा में मण्डल के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों ने बताया कि इण्टर कालेजों में मध्यान भोजन को सभी छात्र नहीं लेते हैं इस पर उन्होंने निर्देशित किया कि मध्यान्न भोजन लें इसके लिए उनको प्राचार्यो के साथ मिल कर विद्यार्थियों को इस कार्य के लिये प्रेरित करें।

Read More »

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन

औरैयाः जन सामना ब्यूरो। आज बेसिक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उनकी अनुपस्थिति में कार्यालय बड़े बाबू विनीत पांडेय को सौंपे गए, जिनमें चेहल्लुम का अवकाश 10 नवम्बर को किये जाने के सम्बंध में, एन पी एस कटौती प्रारम्भ करने के सम्बन्ध में और शिक्षकों के विभागीय पहचान पत्र बनवाने के सम्बंध में ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आशीष अवस्थी, जिला महामंत्री पंकज तिवारी, कोषाध्यक्ष राघवेंद्र चौहान आदि साथी उपस्थित रहे।

Read More »

नोट बंदी पर रालोद ने मनाया काला दिवस

हाथरसः जन सामना ब्यूरो। केन्द्र सरकार की नोट बन्दी नीति के एक वर्ष पूर्ण होने पर आज रालोद द्वारा मधगुढी में काला दिवस मनाया गया। धरनास्थल पर सरकार की नीतियों के विरोध में पट्टिकाओं पर विभिन्न तरह के नारे लिखे हुए थे साथ में सभी लोगों की बांहों पर काली पट्टी बंधी हुई थी।
इस अवसर पर पश्चिमी उ.प्र. के अध्यक्ष डा. अनिल चैधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने गत वर्ष नोट बंदी करके व्यापारी वर्ग, किसान एवं आम लोगों की रोजी रोटी को तबाह कर दिया है। समाज का हर वर्ग आज तबाह हो गया है। आम आदमी नोट बंदी से उबर ही नहीं पाया तब तक जीएसटी लागू करके आग में घी डालने का काम किया है। इस कृत्य के लिए 2019 में जनता सबक सिखायेगी। जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक गेंदालाल चैधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार दोनों ही पूरी तरह से फेल हैं। समाज का हर तबका आज परेशान है। आम आदमी ये नहीं समझ पा रहा है कि सरकार आखिर किसके लिए काम कर रही है। दरअसल सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई हैं। रालोद ने काला दिवस के माध्यम से जनता की आवाज जनता के बीच रखी है। इसका जबाब आगामी चुनावों में दिया जायेगा।

Read More »

पायल राठौर ने जिला मुख्यालय पहुंच किया नामांकन

इस दौरान हुआ आचार संहिता का खुला उल्लंघन
बसपा महापौर प्रत्याशी सहित लगभग 250 नामजद
सैकड़ों लोगों संग निकलीं थीं नामांकन दाखिल करने
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को शुभ महूर्त निकाल कर बसपा महापौर प्रत्याशी पायल राठौर ने सैकडो समर्थको को लेकर नामांकन दाखिल किया। नामांकन के लिए जाते समय वह यह भूल गयी कि हम को आचार संहिता को पालन करना है या नही इसी के चलते प्रत्याशी सहित 10 लोगो के खिलाफ नामजद लगभग 240 लोगो के खिलाफ अज्ञात में अभियोग थाना उत्तर में दर्ज किया गया।
निकाय चुनाव का एलान होते ही चुनाव आयोग द्वारा प्रशासन को आदेश दिया गया था कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का आचार संहिता को उल्ंलंघन नही होना चाहिए जिसके लिए धारा 144 भी लागू की गयी थी।

Read More »

नोटबंदी का एक साल : कांग्रेस ने मनाया काला दिवस

रसूखदारों के सफेद धन को किया गया था काला-हरीशंकर तिवारी
हर वर्ग रहा परेशान-जनता देगी आगामी समय में जबाव
युवा कांग्रेस ने किया गांधी पार्क में विरोध प्रदर्शन
फिरोजाबाद, श्री कृष्ण चित्तौड़ी। देश में नोटबंदी का एक साल पूरा होने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय आहवान पर जिला व शहर कांग्रेस कमेटी के संयुक्त तत्वावधान में मूलचंद्र की धर्मशाला पर काला दिवस मनाया गया।जिसमें आज ही के दिन हुई नोटबंदी की घोषणा के विरोध में काली पट्टी विरोध दर्ज कराया गया।
इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी ने कहा था कि आज ही के दिन पीएम मोदी ने नोटबंदी की घोषणा की थी। तब कहा गया था काला धन वापिस आ जायेगा। एक साल पूरा हो गया, न तो नोटबंदी के बाद लोगों के अच्छे दिन आये न ही काला धन वापिस आया। उल्टा व्यापारियों का व्यापार पूरी तरह ठप्प हो गया। पूरा देश मंदं के दौर से गुजर रहा है, अर्थव्यवस्था में कोई सुधार नहीं हैं। ये नोटबंदी का काला दिन हमेशा याद रहेगा, क्योंकि इसी दिन गरीबों की खुशियां छीन ली गयी थीं जो उनके पास जमा पूंजी कर कुछ धन एकत्रित किया गया था उसे बैंकों में जमा करवा दिया गया। देखा जाये तो इस दिन गरीबों का सफेद धन काला किया गया था और रसूखदारों के काले धन को सफेद किया गया। आज हर वर्ग नोटबंदी को कोस रहा है। किसी के लिये नोटबंदी अच्छी साबित नहीं हुयी है फिर भी केंद्र सरकार इसे अच्छा परिणाम बता रही है। जनता समय आने पर इसका जबाव देगी। शहर अध्यक्ष गुलाम जीलानी ने कहा कि एक साल पहले आज ही के दिन हुई नोटबंदी ने सबके सुख चैन छीन लिये थे, न तो वो गरीब जो घंटों लाइन में लगा था के पास काला धन था और न वो व्यापारी जो सुबह शाम बिक्री कर अपने घर का गुजारा कर रहा था।

Read More »

रक्तदान महादानः रक्तदान शिविर 26 को

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। संकल्प सेवा समिति के द्वारा रक्तदान शिविर आगमी 26 नवंबर दिन रविवार को जरौली स्थित कृष्णा फाउंडेशन एकेडमी में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान ने बताया कि जो भी रक्तदान के इक्षुक हो कृपया रक्तदान जरूर करे। क्योकि आपके एक यूनिट रक्त से 4 लोगों की जिंदगी बचाई जा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि ये संस्था के द्वारा पांचवा रक्तदान शिविर है। संस्था के द्वारा अभी तक 187 यूनिट ब्लड जरूरतमंद लोगों को दिया जा चुका है।
श्री चौहान ने अपील की, ‘आगे बढ़ कर आये और रक्तदान करें।’

Read More »

लम्बित परियोजनाओं के निर्माण कार्यों की मुख्य सचिव स्तर पर पुनः होगी समीक्षा

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि 75 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुकी 25 करोड़ से अधिक लागत की परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को अधिकतम मार्च, 2018 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराना सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिव विभागीय परियोजनाओं के कार्यों हेतु निर्गत धनराशि का पारदर्शिता के साथ उपयोग अभी तक न होने के कारणों की जानकारी प्राप्त कर यह सुनिश्चित करायें कि लम्बित परियोजनाओं में से पूर्ण होने योग्य परियोजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर परीक्षण कराकर आवश्यक धनराशि उपलब्ध करायें ताकि उपयोगी परियोजनाएं निर्धारित अवधि में गुणवत्ता के साथ अवश्य पूर्ण हो जायें। उन्होंने कहा कि लम्बित परियोजनाओं के अवशेष कार्यों को निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने हेतु सम्बन्धित अपर मुख्य सविच एवं प्रमुख सचिव सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के साथ बैठक कर नियमित रूप से समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि आगामी 01 माह के उपरान्त मुख्य सचिव स्तर पर लम्बित परियोजनाओं के कार्यों की समीक्षा की जायेगी। मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में रूपये 25 करोड़ से अधिक लागत की लम्बित परियोजनाओं की विभागवार समीक्षा कर अवशेष कार्यों को अधिकतम दिसम्बर, 2017 एवं मार्च, 2018 तक पूर्ण कराने हेतु आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि जनपद फैजाबाद के अन्तर्राष्ट्रीय क्रीड़ा संकुल का निर्माण आगामी जून, 2018, जनपद रामपुर में स्पोटर््स काम्प्लेक्स का अवशेष निर्माण कार्य तथा जनपद फतेहपुर में स्पोटर््स काॅलेज का निर्माण कार्य आगामी माह दिसम्बर, 2017 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये।

Read More »

नोटबंदी के एक वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेसियों ने काला दिवस मनाया: ज्ञापन सौंपा

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आव्हान पर आज शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा नोटबंदी के एक वर्ष पूर्ण होने पर उसे काला दिवस के रुप में मनाया गया। शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता कैंप कार्यालय श्री राधा कृष्ण कृपा भवन पर एकत्रित होकर अलीगढ़ रोड स्थित इंदिरा गांधी पार्क पर पहुंचे वहां से शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में प्रदर्शन करते हुए हाथों में तख्ती लिए व झंडे लिए नोटबंदी व जीएसटी के खिलाफ नारे लगाते हुए तहसील परिसर में प्रवेश किया।
जहां शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि आज नोटबंदी को 1 वर्ष पूरा हो गया है। देश के प्रधानमंत्री ने जनता को यह विश्वास दिलाया था कि नोटबंदी से काला धन वापस आएगा, अच्छे दिन आएंगे, रोजगार मिलेगा, आतंकवाद खत्म होगा। आज देश की जनता प्रधानमंत्री से पूछ रही है कि क्या हुआ उन वादों का, नोटबंदी से बेरोजगार बढ़ी, भ्रष्टाचार बढा, आतंकवाद बढ़ा, महंगाई बढ़ी और उसके बाद जीएसटी लगाकर व्यापारियों पर अत्याचार किया। किसान पहले ही त्रस्त था। आखिर देश की सरकार क्या चाहती है। रसोई गैस पेट्रोल डीजल पर लगातार बढ़ोतरी हो रही है। कहां है देश और प्रदेश की सरकार।

Read More »

सिलोसन व्हाइटनर से किशोर कर रहे नशा

सावधान कही तुम्हारा बच्चा नशे का बीज तो नही बो रहा…….
शहर में बच्चे जहर पी-पीकर कर रहे है जीवन बेकार
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शहर में छोटे-छोटे बच्चे माद्यक पदार्थ के साथ कैमिकल का सेवन नशे के रूप में करने लगे। जिससे नई पीडी नशे में बुरी तरह से लिप्त होती जा रही है। समय चलते प्रशासन के साथ परिजनों ने बच्चों की ओर ध्यान नही दिया तो आने वाली नस्ल बेकार हो जायेगी।
बताते चले कि जनपद में काफी समय से छोटे-छोटे बच्चों के साथ किशोर अवस्था में ही नशे बाज होते जा रहे है। किसी को चरस तो किसी को गांजा , स्मैक के साथ नशीले कैमिकलों का सेवन करने लगे है। जिसको उधारण पूर्व में पीडी जैन स्कूल के आसपास के इलाकें में छोटे-छोटे बच्चे व्हाइटनर, का नशे में सेवन करते देखे गये थे। अव बच्चे दुकानों से सिलोसन लेकर उसका सूधने का काम कर रहे है। जिला अस्पताल के मैदान में सुबह से सांय तक कम उम्र के बच्चे हाथों में पानी के पाउच में केैमिकल मिलाकर सूघते देखे जा सकते है। लोग को देखने पर लगता है बच्चा पानी का पाउच से पानी पी रहा है। लेकिन वह मुख से कैमिकल की भाप लेकर अपने को नशा करता है।

Read More »

आखिर आज पता चल ही गया कि आसमान का रंग नीला क्यों होता…

औरैयाः जन सामना ब्यूरो। आखिर आज पता चल ही गया कि आसमान का रंग नीला क्यों होता है। जी हाँ, हम बात कर रहे हैं महान भारतीय वैज्ञानिक सर सी० वी० रमन जी की जिन्होंने समूचे विश्व को इस प्रश्न का उत्तर दिया जिसके लिए भौतिकी के क्षेत्र में उन्हें नोबल पुरस्कार मिला।
केक काटकर धूम धाम से मनाया गया सर सी० वी० रमन का जन्म दिन
माननीय विधायक दिबियापुर ने काटा केक
विज्ञान प्रश्नोत्तरी (क्विज) प्रतियोगिता में बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों ने जाना कि अपनी पृथ्वी के चन्द्रमा का भी है अपना नाम ल्यूना
बच्चों ने जाना भारत रत्न प्राप्त करने वाले पहले व विश्व का सबसे उत्कृष्ठ नोबल पुरस्कार प्राप्त करने वाले एशिया के पहले भारतीय वैज्ञानिक हैं सर सी० वी० रमन
विज्ञान लोकप्रियकरण का एक दिवसीय कार्यक्रम पूर्व माध्यमिक विद्यालय दिबियापुर में हुआ धूम धाम से संपन्न।
प्रातः 9 बजे विज्ञान जागरूकता रैली से गूंजीं दिबियापुर की गलियां
250 बच्चों ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा, क्विज रही बच्चों की पहली पसंद
मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री लाखन सिंह राजपूत एड्वोकेट ने जिला विज्ञान क्लब की टीम के सभी सदस्यों सहित विजेता बच्चों को किया सम्मानित
विशिष्ठ अतिथि सुरेन्द्र पाठक जिला सचिव स्काउट गाइड ने बच्चों का किया उत्साहवर्धन व दिलाई स्वच्छता शपथ
विज्ञान एवं प्रद्योगिकी परिषद् उ० प्र०, विज्ञान एवं प्रद्योगिकी विभाग उ० प्र० शासन द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब के तत्वाधान में एक दिवसीय विज्ञान जागरूकता कार्यक्रम दिनांक मंगलवार को पूर्व माध्यमिक विद्यालय दिबियापुर में संपन्न हुआ। विज्ञान लोकप्रियकरण के इस कार्यक्रम का उद्देश्य / मुख्य विषय “सर सी० वी० रमन जन्म दिवस के अवसर पर भारतीय वैज्ञानिकों पर वैज्ञानिक ब्याख्यान” था। सर्वप्रथम प्रातः 9 बजे से विद्यालय परिसर से विज्ञान जागरूकता रैली सहायल तिराहा से बहेरे पुलिया होते हुए कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। इस जागरूकता रैली में उमरी संकुल के सभी 6 पूर्व माध्यमिक विद्यालयों (दिबियापुर, लखनापुर, नंदपुर, कैंजरी, उमरी,जमुहीं) के लगभग 250 बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय विधायक दिबियापुर के द्वारा सरस्वती मां की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व् पुष्प अर्पित कर किया गया। बच्चों को संबोधित करते हुए अधिकाँश छात्राओं के विजेता होने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बेटियां देश का गौरव है इन्हें पूरा हक है इस दुनिया में आने का और सर उठा के जीने का। वैज्ञानिक न्यूटन के संस्मरण को सुनाते हुए बगीचे में सेव के गिरने से गुरुत्वाकर्षण सिद्धांत की खोज का जिक्र किया और बताया की खोजें प्रकृति के करीब आने से होती हैं न कि एक कमरे के भीतर छिपे रहने से।
घ्विद्यालय में कार्यक्रम के दौरान विज्ञान प्रश्नोत्तरी (क्विज), प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। विज्ञान क्विज बच्चों की पसंद रही। क्विज में 120 बच्चों ने प्रतिभाग किया।

Read More »