संतकबीरनगर। रविवार को विकास खण्ड सेमरियावां क्षेत्र के गांव करमाडोमन के राजस्व गांव सुल्तानपुर के ग्रामीणों ने जलनिकासी तथा सड़क की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन से उत्पन्न समस्या के समाधान की मांग किए हैं।
सेमरियावां ब्लाक क्षेत्र के गांव करमाडोमन के राजस्व गांव सुल्तानपुर के निवासी गुलाम हजरत, बाबूलाल, अब्दुल्लाह, राजेन्द्र, श्रीमती, बसंती, सुमन, सुमन, शान्ति, कुशलावती, जमालुद्दीन, आमिना खातून, श्याम सूरत आदि ने जलनिकासी तथा सड़क निर्माण कार्य कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
यात्रियों और नागरिकों के लिए सरदर्द बने ऑटो, ई- रिक्शा और अतिक्रमणकारी
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। शहर की सबसे बदहाल यातायात व्यवस्था को देखना है, तो आपको शहर की कोतवाली नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों की प्रशासनिक अव्यवस्था को देखना होगा ।
बता दें कि अभी हाल ही में यातायात माह 2022 का समापन भी हुआ है, जिसकी शुरुआत तो पुलिस अधीक्षक द्वारा बड़े ही गंभीरता से किया गया था। लेकिन जनपद के अधिकांश थाना क्षेत्रों की पुलिस ने इसे हल्के में ही लिया और यातायात की समस्या को जस का तस ही बना रहने दिया गया। अगर हकीकत को देखा जाए तो महीने भर की यातायात जागरूकता की धज्जियां तो यातायात समापन दिवस के दिन पुलिस ने ही उड़ा दी थी, तो आम जनमानस इसके प्रति कितना जागरूक होगा, इसका अनुमान संभव नहीं।
गौरतलब है कि शहर के कोतवाली नगर क्षेत्र की सड़कें शाम के समय अवैध अतिक्रमण से भर जाती हैं, तो वहीं ऑटो और ई रिक्शा का तो शहर के अंदर यातायात के नियमों की धज्जियां उड़ाने में कोई जवाब ही नहीं। जबकि यातायात माह के समापन को मुश्किल से चार पांच दिन ही बीते होंगे और पुलिस की यातायात व्यवस्था फिर से चरमरा गई। ऐसा मखौल तो यातायात माह के शुभारंभ से पहले भी नहीं उड़ाया गया रहा होगा ।
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण स्मार्ट फोन वितरण समारोह संपन्न
संतकबीरनगर। रविवार को दुधारा थाना क्षेत्र के गांव मूड़ाडिहाबेग स्थित एआरसी पीजी कालेज में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण स्मार्ट फोन वितरण समारोह संपन्न हुआ। इस दौरान 770 बच्चों में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।
थाना दुधारा क्षेत्र के एआरसी पीजी कालेज मूड़ाडिहाबेग में रविवार को स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण स्मार्ट फोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह में एआरसी पीजी कालेज मूड़ाडिहाबेग के 687 तथा मुनई यादव सोमना देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय हुजुरा सुहावां के 83 बच्चों में स्मार्ट फोन का वितरण किया गया।
इस दौरान एडीओ (आईएसबी) संतराम चौधरी ने कहा कि युवाओं को सशक्त बनाना तथा अत्याधुनिक तकनीक सुविधाओं से सुसज्जित करना योजना का प्रमुख उद्देश्य है। इससे युवाओं में आत्मविश्वास पैदा होगा। कैरियर को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक जानकारी मिल सकेगी।
नुक्कड़ नाटक के जरिए किया जागरूक
जन सामना संवाददाताः बिनौली/बागपत। बिनौली गांव के रामलीला ग्राउंड में रविवार को यायावर रंगमण्डल लखनऊ के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक का मंचन कर ग्रामीणों को बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
निपुण भारत मिशन अभियान के तहत यायावर रंगमंडल के संजू गौड़, आरती गौड़, मलय दत्ता, अमन वर्मा व योगेश निरंजन आदि कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बालिका शिक्षा, समर्थ कार्यक्रम, शारदा कार्यक्रम, डीबीटी की विस्तृत जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक किया। इस दौरान अभिभावकों को अपने बच्चों को नियमित स्कूल भेजने को भी प्रेरित किया गया।
प्राथमिक विद्यालय के बच्चों द्वारा भी लिंगभेद पर नुक्कड़ नाटक कर ग्रामीणों को बालिका शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
मिशिका हास्पिटल ने लगाया फ्री स्वास्थ्य कैम्प
कानपुर। रामा देवी शिव कटरा स्थित मिशिका सुपर स्पेशियलिटी हास्पिटल ने सनिगवां विश्कर्मा मन्दिर के पास फ्री जांच कैम्प लगा कर लगभग दो सौ मरीज़ों की सुगर ब्लड प्रेशर व अन्य जांच की। इस अवसर पर मिशिका हास्पिटल के संचालक एनेस्थेटिक व क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डाक्टर सुरेन्द्र पटेल, व्यवस्था निदेशक मनोज मिश्रा, डाक्टर अनस, डाक्टर आर के गौतम, डाक्टर वी के तिवारी, डाक्टर मणिकांत, नर्सिंग स्टाफ कल्पना प्रज्ञा आदि थे। समाजसेवी घनश्याम तिवारी, रणधीर सिंह चौहान, शैलेश सिंह व रूप कला ड्राइक्लीनर्स का कैम्प संचालन में विशेष योगदान रहा।
Read More »विश्व दिव्यांगता सप्ताह का शुभारंभ
जन सामना संवाददाताः बागपत। विश्व दिव्यांगता दिवस के उपलक्ष में चौधरी चरण सिंह इंस्टिट्यूट ऑफ स्पेशल एजुकेशन एवं एसबीएम टीचर ट्रेनिंग एवं रिहैबिलिटेशन सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व दिव्यांगता सप्ताह का शुभारंभ गोष्टी के साथ हुआ।
कालेज निदेशक डॉ. संजीव आर्य ने सात दिवसीय कार्यक्रम की घोषणा की।
आदर्श जाट महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एवं चौधरी चरण सिंह ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूट, बड़ौत के चेयरमैन डॉ. आर्य ने बताया कि प्रथम दिन दिव्यांगजन के उत्थान के लिए पुनर्वासन गोष्ठी का आयोजन किया गया। द्वितीय दिन दिव्यांगजन सम्मान समारोह व तृतीय दिन सामाजिक कार्यकर्ता सम्मान समारोह होगा। चतुर्थ दिन खेलकूद प्रतियोगिता होगी और पांचवें तथा छठे दिन दिव्यांगजन पहचान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर सीडीओ ने दिव्यांगजनों को वितरित किए उपकरण
रायबरेली। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव की उपस्थिति में दिव्यांगजन के लिए चिन्हांकन शिविर का आयोजन भी किया गया। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन परिसर में दिव्यांगजनो को 10 ट्रायसाईकिल, 3 को कान की मशीन एवं 4 को बैसाखी का वितरण कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर जिला दिव्यांग कल्याण अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा एवं सभी विभागीय कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक ने चौकीदारों को वितरित किए शीतकालीन वस्त्र
जन सामना संवाददाताः महराजगंज, रायबरेली। अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव ने थाना महराजगंज पर नियुक्त ग्राम चौकीदारों को शीतकालीन वस्त्र और वर्दी वितरित किये। इसके बाद एएसपी ने ग्राम चौकीदारों से उनकी समस्याओं को लेकर उनके सुझावों के संबंध में वार्ता की तथा थाना क्षेत्र के अंतर्गत होने वाली आपराधिक गतिविधियों के विषय में पुलिस को तत्काल सूचना देने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी महराजगंज अरूण सिंह नौहवार व प्रभारी निरीक्षक महराजगंज राजेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।
Read More »प्रधान प्रतिनिधि के इशारे पर किसान को दरोगा और सिपाही ने जमकर पीटा
ऊंचाहार, रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। प्रधान प्रतिनिधि के इशारे पर कोतवाली में किसान को दरोगा और सिपाही ने जमकर पीट ने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित किसान का आरोप है कि कोतवाली में प्रधान प्रतिनिधियों के इशारे पर ही पुलिस काम करती है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव फूल की बाग का है। गांव के किसान कामता प्रसाद का कहना है कि उनकी सहन की भूमि पर कुछ लोग कब्जा कर रहे हैं, जिससे उनका आवागमन बाधित हो रहा है। मामले की उन्होंने शिकायत राजस्व विभाग से की थी। लेखपाल ने निर्माण न करने की हिदायत भी दी थी। उसके बावजूद प्रतिपक्षी निर्माण कर रहे थे। उसने जब विरोध किया तो गांव में उसे और उसकी पत्नी को बुरी तरह मारा गया।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में सुनीं जनता की शिकायतें
बांदा। जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में तहसील नरैनी में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने जिला स्तरीय अधिकारियों एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जन शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ किया जाए, इसमें किसी भी प्रकार शिथिलता न बरती जाए।
उन्होंने गत समाधान दिवस में प्राप्त हुए प्रकरणों के निस्तारण की गुणवत्ता को चेक किया तथा लम्बित मामलों को शीघ्र निस्तारित किये जाने के निर्देश उप जिलाधिकारी नरैनी को दिये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस, तहसील नरैनी में कुल 78 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिनमें से मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया तथा शेष आवेदन पत्रों को सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को इस निर्देश के साथ दिये गये कि सम्बन्धित आवेदन पत्रों का शीघ्रता से गुणवत्ता के साथ निस्तारण कराया जाए। समाधान दिवस में राजस्व, पुलिस, विकास, आपूर्ति, विद्युत विभाग, नगर पंचायत आदि विभागों से सम्बन्धित आवेदन पत्र प्राप्त हुए।