Saturday, November 30, 2024
Breaking News

सड़क हादसों में एक की मौत दो लोग घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अलग -अलग सड़क हादसें में एक युवक की मौत हो गयी। वही कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना नारखी क्षेत्र के एटा रोड पर विगत रात्रि में टैम्पों से में सवार होकर रिजावली निवासी 32 वर्षीय महेशपाल पुत्र महीपाल सिंह नगला बीच से सामान लेने के लिए जा रहा था। देर सांय घर वापस लोटते समय दीपसिंह इण्टर कालेज के समीप टैम्पों से किसी तरह से गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। सूचना पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। वही दूसरी घटना में थाना टूण्डला क्षेत्र के राजा के ताल निवासी 40 वर्षीय वीरेशयादव पुत्र रामप्रकाश की बाइक फिसलने से वह गिरकर घायल हो गया। जिसको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। थाना मटसैना क्षेत्र के गांव मटामई निवासी 48 वर्षीय पप्पू पुत्र कंचन सिंह भी सड़क हादसें में घायल हो गया।

Read More »

मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए समिति ने किया जनसम्पर्क

चन्दौलीः जन सामना संवाददाता। सैयदराजा विधानसभा के माधोपुर में उद्यान विभाग से राजकीय मेडिकल कालेज के नाम हस्तांतरित हुई भूमि पर मेडिकल कालेज निर्माण के लिए समाजसेवी व पूर्व सैनिक अंजनी सिंह की अध्यक्षता में गठित की गई मेडिकल कालेज निर्माण संघर्ष समिति ने बुधवार को अमरा, बरहनी, धनाइतपुर, मुड्डा सहित दर्जनों गवों में घर घर जाकर उनका समर्थक मांगा। खुद अंजनी सिंह ने क्षेत्र वासियों से झोली फैलाकर समर्थन मांगा। बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार के मुखिया अखिलेश यादव ने माधोपुर में राजकीय मेडिकल कालेज निर्माण के लिए शिलान्यास किया था लेकिन वर्तमान सरकार ने इसे नजरअंदाज कर दिया जिसके वजह से मेडिकल कॉलेज का निर्माण तक प्रारंभ ना हो सका, जिस से क्षुब्ध होकर क्षेत्रीय ग्रामीणों ने चिर निद्रा में सोई योगी सरकार को जगाने के लिए मेडिकल कालेज निर्माण संघर्ष समिति का गठन किया गया है जो लोगों को जागरूक कर एक मंच पर लाने के लिए संघर्षरत है, समिति छात्र-छात्राओं, व्यापारियों, किसान, मजदूर व आम जनता से संपर्क कर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने में जुटी है। इस दौरान डाॅ समर बहादुर सिंह ने कहा कि मेडिकल कॉलेज क्षेत्र में उच्च शिक्षा के लिए भी यह मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा यह लड़ाई किसी पार्टी जाति या मजहब कि नहीं हक और हुकूक की है क्षेत्र के स्वाभिमान के साथ ही यह युवाओं के भविष्य की है। उन्होंने आम जनमानस से अपील करते हुए कहा कि 25 फरवरी को माधोपुर में मेडिकल कालेज निर्माण के लिये आयोजित महापंचायत में भारी से भारी संख्या में पहुंच कर महापंचायत को सफल बनाएं और मेडिकल कॉलेज निर्माण करा कर विकास में भागीदार बने।

Read More »

परमात्मा शिव की सार्वभौमिक मान्यता है …

हाथरसः नीरज चक्रपाणि। परमपिता परमात्मा शिव के अवतरण की यादगार महाशिवरात्रि पर्व प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अनेक केन्द्रों पर धूमधाम से मनाया गया। अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी सेवाकेन्द्र इससे सम्बद्ध हाथरस जंक्शन, मडराक, इगलास केन्द्रों पर प्रातःकालीन राजयोग कक्षा के बाद शिवध्वजारोहण के साथ मनाया गया। सब सत्यों में सत्य महान शिव हैं गीता के भगवान, द्वार खडे़ हैं शिव भगवान, पाँच विकारों का कर दो दान आदि नारों से वातावरण गुंजायमान हो गया।  आनन्दपुरी कालोनी पर बी0के0 कैप्टन अहसान सिंह बी.के. उमा बहिन, बी0के0 नीतू बहिन, बी0के0 श्वेता बहिन, ने परमपिता परमात्मा शिव के प्रतीकात्मक शिवध्वजारोहण किया। पवित्र जीवन जीने की प्रतिज्ञा भी कराई गई, साथ ही साथ स्वयं के अन्दर दुःख देने वाले विकारों काम, क्रोध, लोभ, अहंकार, ईष्र्या, द्वेष, घृणा आदि में से किसी एक को छोड़ने का संकल्प भी कराया गया।  इस अवसर पर बी.के. नीतू बहिन ने महाशिवरात्रि का अर्थ समझाते हुए कहा कि कल्पान्त में जब सारी मनुष्यात्मायें विकारों के वशीभूत हो जाती हैं। परमात्मा का अवतरण दिन और रात वाली रात्रि में नहीं होता बल्कि अज्ञान अंधकार की काली रात्रि में होता है। इंसान जानते हुए भी कि यह काम, क्रोध आदि नर्क के द्वार हैं , उनके वशीभूत होकर कर्म करता है। यही अज्ञानता की रात्रि है।  बी0के0 श्वेता बहिन ने उपवास का अर्थ स्पष्ट करते हुए कहा कि उपवास का अर्थ परमात्मा के पास निवास करना है। । लोग व्रत का अर्थ केवल अन्न ग्रहण न करना समझते हैं लेकिन व्रत अर्थात अपनी वृत्ति को सतोप्रधान बनाना है। 

Read More »

युवा ले रहे फ्रिज और एसी का कुशल प्रशिक्षण

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। कोतवाली चैराहा जलेसर रोड स्थित गांव किशनगढी के निकट केनरा बैंक के ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 30 दिवसीय एसी एवं फ्रिज मरम्मत का प्रशिक्षण षुरू कर दिया गया है। जिसमें दर्जनों युवा स्वावलंबी बनने हेतु प्रयासरत प्रशिक्षण लेने में जुटे हैं।
बुधवार से शुरू हुए एसी एवं फ्रिज की मरम्मत प्रशिक्षण मेरठ से आए संकाय मोहम्मद साजिद द्वारा दिया जा रहा है। जिसमें गैस चार्ज करना, कम्प्रैषर रिपेयर करना, स्टोलेशन डीस्टोलेशन, एवं व्रिजींग करना आदि सिखाया जा रहा है। संस्थान के निदेशक अजीत प्रसाद ने बताया कि संस्थान का उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगारपरक प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर और स्वावलंबी बनाना है जिससे युवा अपराध की ओर न जाकर अपने रोजगार पर ध्यान देकर अपना जीवनयापन कर सके। कार्यालय सहायक हर्शित वाश्र्णेय ने वताया कि सोमवार से कम्प्यूटर टेली, मोवाइल रिपेयरिंग, डेरी फामर््ंिाग बर्मीकम्पोस्ड, ब्यूटी पार्लर प्रबन्धन, कपडे के बैग वनाना, सिलाई, धरेलू विद्युत उपकरण मरम्मत, कॅम्प्यूटर बेसिक, हल्का वाहन चलाना प्रशिक्षण, इन्र्वटर एवं यू.पी.एस मरम्मत, बेसिक फोटोग्राफी एव वीडियोग्राफी, मोमबत्ती बनाना, कम्प्यूटर डाटा एन्टी आॅपरेशन, कम्प्यूटर डी.टी.पी, कॅम्प्यूटर हार्डवेयर, अगरवत्ती मेकिंग एवं अचार व पापड वनाना आदि के रजिस्ट्रेशन जल्द शुरू किया जाएगा।

Read More »

सूर्या इंटर कॉलेज में विशाल भंडारा संपन्न

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। स्थानीय सूर्या पब्लिक इंटर कॉलेज में महाशिवरात्रि के अवसर पर स्कूल स्थित शिव मंदिर में हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। बुधवार प्रातः प्रबंधक बृजेश सचान प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी निशान सिंह एवं शिक्षक गणों द्वारा हवन पूजन के बाद भगवान को भोग लगाया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें नगर व आसपास के गांव के गणमान्य नागरिकों शिव भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की विद्यालय संचालिका विजयलक्ष्मी ने बताया कि हमारे विद्यालय परिसर में निर्मित शिव मंदिर में शिव परिवार की प्रथम वर्षगांठ पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।

Read More »

महाशिवरात्रि पर्व में भक्तों का उमड़ा सैलाब

रायबरेलीः राहुल यादव। महाशिवरात्रि पर्व पर जिलेभर के शिवमंदिरों में भगवान शिव व उनके परिवार की पूजन की धूम रही। शहर के चंदापुर कोठी, स्थित भगवान जगमोहनेश्वर मंदिर में इस बार भी दो दिवसीय शिव पूजन की शुरूआत हुई। यहां दिल्ली, उत्तराखंड और प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये डी.जे. व बैण्ड पार्टी की धुन पर शिव बारात निकाली गयी। शिव बारात राजकीय इण्टर कालेज से निकलकर अस्पताल चैराहा, बेलीगंज से सुपर मार्केट पहुंची, जहां एक धर्मसभा में परिवर्तित हो गयी। बारात में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। बारात का जगह-जगह स्वागत हुआ। इसमें तमाम आकर्षक झांकियां थी। यहां पर इस साल भी विशाल भंडारे का आयोजन आज किया जो देर रात तक चलता रहा। इस धार्मिक अनुष्ठान में राजा-हर्षेन्द्र सिंह, राघव मुरारका, मंटू शुक्ला, रोशन राजपाल, पंकज अग्रवाल, जगदीश चैनानी, जगदीश राजपाल, ऋषभ वर्मा, धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, पवन अग्रवाल, अनूप शुक्ल, अरविन्द, प्रवीण आदि सेवादारों की सराहनीय भूमिका रही। जबकि शहर के चंदापुर कोटी, स्थित भगवान जगमोहनेश्वर मंदिर में इस बार भी दो दिवसीय शिव पूजन की शुरूआत हुई। यहां दिल्ली, उत्तराखंड और प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये डी.जे.व बैण्ड पार्टी की धुन पर शिव बारात निकाली गयी। शिव बारात राजकीय इण्टर कालेज से निकलकर अस्पताल चैराहा, बेलीगंज से सुपर मार्केट पहुंची, जहां एक धर्मसभा में परिवर्तित हो गयी। बारात में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। बारात का जगह-जगह स्वागत हुआ। इसमें तमाम आकर्षक झांकियां थी। यहां पर इस साल भी विशाल भंडारे का आयोजन आज किया जो देर रात तक चलता रहा।

Read More »

जिलाधिकारी के आदेश को बट्टा लगा रहे हैं गुरू जी

महराजगंज, रायबरेलीः राहुल यादव। जहाँ जिले के मुखिया नई दिशा ऐप की शुरुआत कर सरकारी विद्यालयो के शिक्षकों को नवाचार से प्रेरित करा, शिक्षालयों की दशा में सुधार कर दुरस्त करने की ओर प्रयासरत है वही कुछ विद्यालयों के मनमौजी शिक्षक प्रयत्नशील डीएम की साख पर बट्टा लगाने को कमर कसे हुए है। अब जब विद्यालयो में बिना बताए शिक्षक ही गायब हो तो डीएम साहब करे तो क्या करे ?
बताते चले की जिलाधिकारी संजय खत्री ने जिले में नई दिशा ऐप की शुरुआत की है जिसमे जिले के परिषदिय विद्यालयों के शिक्षक ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड कर विद्यालय की गतिविधियों को अपलोड कर सकते है जिससे उन कार्यो को देख अन्य विद्यालयो के शिक्षक भी प्रेरित होकर अपने अपने विद्यालयों की दशा मे सुधार कर जिले में शैक्षणिक माहौल तैयार कर सके। गतिविधियों की देख रेख को जिलाधिकारी ने अधिकारियों की नियुक्तियाँ कर रखी है जिनका काम उन गतिविधियों पर अंक देना रहेगा और महीने के अंत में सर्वाधिक अंक अर्जन करने वाले विद्यालय का चयन होने पर हौसला अफजाई स्वरूप प्रशस्ति पत्र आदि की व्यवस्था की गयी है जिससे परिषदीय विद्यालयो में नवाचार करने की स्पर्धा बनी रहे। वही कुछ विद्यालयों के शिक्षक पुराने ढर्रे पर काम करते हुए कुम्भ्कर्णी नींद में सोए हुए है। मामला तहसील क्षेत्र के मोहब्बत नगर मजरे बघेल गाँव स्थित प्राथमिक विद्यालय का है जहाँ कुल नौनिहालों की सँख्या 76 है वही मंगलवार दोपहर को मौके पर 06 बच्चे ही उपस्थित रहे। इन बच्चों के पठन पाठन को शासन से प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक व दो शिक्षा मित्र नियुक्त किये गये है।

Read More »

धूमधाम से निकली शिव की संकीर्तन यात्रा

प्रशासन रहा सतर्कःतमाम फोर्स व पीएसी के साथ ड्रोन कैमरों से निगरानी
सिकन्द्राराऊ, हाथरसः जन सामना संवाददाता। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज कस्बा के मौहल्ला गौसगंज स्थित गौरीशंकर हिन्दू इंटर कॉलेज से शिवभक्तों द्वारा विशाल संकीर्तन यात्रा निकाली गई। संकीर्तन यात्रा का शुभारंभ भाजपा विधायक वीरेन्द्र सिंह राणा ने फीता काटकर रवाना किया।
संकीर्तन यात्रा नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए गुजरी। शिव भक्तों ने कस्बा में जगह-जगह संकीर्तन यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। संकीर्तन यात्रा के दौरान शिव भक्तों ने श्रद्धलुओं को जगह-जगह जलपान भी वितरण किये। संकीर्तन यात्रा में दर्जनों झांकिया आकर्षण का केंद्र बनी हुई थीं। संकीर्तन यात्रा में डीजे की धुन पर युवा थिरकते नजर आए। कस्बा का वातावरण हर-हर महादेव के जयघोषों से गुंजायमान हो गया। शिव भक्त भोले की मस्ती में मगरूर थे।
विशाल संकीर्तन यात्रा में युवा अपनी-अपनी बाइकों पर भी शिव भक्ति में लीन रहे। शिव भक्तों ने सुबह से ही भगवान शिव का जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना कर मनोती मांगी। संकीर्तन यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क नजर आया। संकीर्तन यात्रा का मोहल्ला गौसगंज स्थित गौरीशंकर इंटर कॉलेज पर पहुँच कर समापन हुआ। यात्रा के समापन के बाद शिव भक्तों को भगवान शिव का ठंडाई प्रसाद का वितरण किया गया। संकीर्तन यात्रा के समापन के बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली।

Read More »

महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों में उमड़ी आस्थाःजलाभिषेक

हाथरस/सिकन्द्राराऊः जन सामना संवाददाता। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर आज पूरे जिले व शहर तथा सिकन्द्राराऊ में शिव मंदिरों में शिव भक्तों ने भगवान शिव पर श्रद्धा पूर्वक जल चढ़ाकर अभिषेक किया और भक्तों ने अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए उपवास भी रखा। भोर की लालिमा से शिव मंदिरों पर शिव भक्तों की अपार भीड़ नजर आई। शिव मंदिरों पर दूरदराज से कावड़ लाकर शिव भक्तों ने अपने आराध्य भगवान शिव पर गंगाजल चढ़ा कर मनोती मांगी।
महाशिवरात्रि के पर्व पर आज भगवान शिव का ऐतिहासिक आराधना का दिन है और शिव भक्त अपने आराध्य को प्रसन्न करने के लिये तरह-तरह से पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति हेतु उनका अभिषेक व अर्चना करते हैं तथा महाशिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव का गंगाघाट सोरों से कावड़ यात्रा के माध्यम से गंगाजल लाकर उनका अभिषेक करना विशेष कर माना जाता है और मान्यता है कि गंगाजल से अभिषेक पर भगवान शिव अपने भक्तों से जल्द प्रसन्न हो जाते हैं और उन्हें आशीर्वाद प्रदान करते हैं।
शहर के प्रमुख शिव मंदिरों चैबे वाले महादेव, चिन्ताहरण महादेव, गोपेश्वर महादेव, बौहरे वाली देवी महादेव, चकलेश्वर महादेव, राम दरबार स्थित ओंकारेश्वर महादेव, कैलाश महादेव, बाबुलनाथ महादेव, चैमुखा महादेव के अलावा शहर के अन्य तमाम शिवालयों में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिये भक्तों की भारी आस्था तड़के सुबह से जहां उमड़ने लगी वहीं शिवालयों में घंटे व घड़ियाल गूंजने के साथ हर-हर महादेव के जयघोष सुबह से लेकर शाम तक गूंजते रहे तथा भक्तों ने भगवान शिव को जलाभिषेक के साथ रोली, चावल से पूजन करने के साथ ही बेलपत्र, बेर, सिंघाड़ा, फल, काले तिल, धतूरा आदि अर्पित कर भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिये मंत्रोच्चारण भी किये गये और मनोती भी मांगी गईं।

Read More »

कृषि को लाभकारी बनाना होगाः राष्ट्रपति

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। आज का किसान कड़ी मेहनत करता है और वह देश को ही नहीं अंतर्राष्ट्रीय आबादी को भी खिलाने में सक्षम है। किसान के हित से ही सभी का हित जुड़ा है इसके लिए कृषि को लाभकारी बनाना होगा। छोटी जोत आधारित कृषि के माध्यम से खाद्यान उत्पाद बढ़ाने के साथ-साथ कृषि को लाभकारी बनाते हुए वर्ष 2022तक किसानों की आय को दुगना करना है।
उक्त अभिव्यक्ति देश के राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद ने चंद्र शेखर आजाद कृषि विश्व विद्यालय के कैलाश भवन स्थित अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कृषि एग्रो एक्सपो 2018 एवं एग्रीकॉम 2018 के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त करते हुए उन्होंने शिवरात्रि के पर्व पर जनता को बधाई देते हुए कहा कि यह संस्था अनेक उद्देश्यो की पूर्ति करती है। जब देश में खाद्यान्न की कमी थी तब पूर्व प्रधान मंत्री ने जय जवान जय किसान का नारा दिया था और इस नारे से हमारी देश की सेना और किसानों का मनोबल भी बढ़ा। किसानों को कृषि निवेश उचित मूल्य पर एवं पर्याप्त मात्रा में मिलना चाहिए तभी वह उत्पादन बढ़ा पायेगा। खाद उत्पादन बढ़ाना गंभीर समस्या है और इस समस्या को हल करने में हमें मिट्टी की उर्वरकता में सुधार करना है तथा भूमि को अधिक उपजाऊ बनाना है वर्तमान में समग्र विकास के प्रति सरकार की प्रतिब्धता है। बेहतर कृषि को बेहतर सुविधाए, निवेशों को समय से पूर्ति भी हो तभी लाभ मिलेगा। मृदा परीक्षण आधारित उर्वरक का उपयोग एवं मौसम की समय से जानकारी भी होनी चाहिए। वर्षा के कम या ज्यादा होने से भी फसल प्रभावित होती है जिसके के फलस्वरूप किसान को आर्थिक छति उठानी पड़ती है, समय की मांग है कि किसान खेती के साथ- साथ पशुपालन, मुर्गी पालन, मत्स्य पालन, बागवानी एवं रेशम कीट आदि को भी अपना सकता है।
राष्ट्रपति जी ने कहा कि कृषि विश्व विद्यालय कानपुर तथा अन्य संस्थाओं द्वारा खाद सुरक्षा सुनिश्चित की जाये, इसके के साथ ही छोटी जोत के किसानों के लाभ के लिए आने वाले चार दिनों में यहां चर्चा होगी। सम्मेलन में प्रतिभाग करने आये विशेषज्ञ भी इस पर अपना सुझाव देंगे कि किसानों की आय एवं खाद्यान्न उत्पादन कैसे बढ़ाया जाये। उन्होंने अंतर्राष्ट्रीयसम्मेलन तथा एग्रो एक्सपो प्रदर्शनी की सफलता का आशीर्वाद भी दिया। कार्यक्रम के आरम्भ में लक्ष्मी प्रसाद मल, राम आसरे, राकेश सिंह एवं बटाना देवी को कृषि, दुग्ध उत्पादन एवं कृषि से संबंधित विलक्षण कार्य करने पर पुरस्कृत किया। इस अवसर पर कृषि वैज्ञानिक डाॅ. ए के सिंह, डाॅ. नरेंद्र मोहन, डाॅ. जी पी राव एवं डाॅ. ए के त्रिपाठी को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने नमामि गंगे पार भी प्रकाश डाला।

Read More »