Saturday, November 30, 2024
Breaking News

साधन सहकारी समितियों के चुनाव सम्पन्न

चकरनगर, इटावाः राहुल तिवारी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार साधन सहकारी समितियों के चुनाव कहीं तो खींचतान के बीच तो कहीं सम्मान पूर्वक संपन्न हुए। प्रशासनिक व्यवस्था चाक चौबंद देखी गई। विकासखंड चकरनगर के अंतर्गत आने वाली 10 साधन सहकारी समितियों के चुनाव होने थे जिनमें 6 पर चुनाव चलते प्रशासन के प्रयास संपन्न हुए चार साधन सहकारी समितियां जो मृत घोषित हैं उन पर चुनाव नहीं कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार साधन सहकारी समिति भरेह से श्रीमती पुष्पा देवी धर्मपत्नी राजा हेमरुद्ध सिंह सेंगर निर्विरोध घोषित की गईं। गोहानी से तेजेंद्र सिंह चैहान पुत्र विजय बहादुर सिंह चैहान सर्वसम्मत से साधन सहकारी समिति के सभापति चुने गए। चकरनगर साधन सहकारी समिति पर जगदीश सिंह यादव निर्विरोध। राकेश चैहान बरेछा से सभापति निर्विरोध चुनी गई। टिटावली से शशीदेवी चैहान पत्नी अमोल सिंह चैहान का पर्चा दाखिल किया गया जिसके विरुद्ध दूसरे प्रत्याशी ने भी पर्चा डाला लेकिन उसने अपना वजन हल्का जानते हुए चुनाव ना कराते हुए अपना पर्चा वापस ले लिया जिससे यहां पर भी निर्विरोध ही सभापति चुना गया। साधन सहकारी समिति बंसरी जहां पर चुनाव हुआ और यहां से उपेंद्र सिंह परिहार 1 वोट से चुनाव जीतकर सभापति चुने गए विपक्षी के पास सिर्फ 4 वोट निकले 9 सदस्यों को ही चुनाव करना था इसलिए एक वोट से उपेंद्र सिंह परिहार को निर्वाचित घोषित किया गया। विपक्षी का यह दावा है कि विजयी उपेंद्र सिंह परिहार ने 2 वोट जो हमारे थे जबरन अपने पक्ष में अपने हाथों से डाल लिए जिससे मुझे हार का सामना करना पड़ा जो भी हो यह सब मामला प्रशासन के अधीन है। इस प्रकार से साधन सहकारी समिति 6 जीवित हैं जिनमें चुनाव चलते प्रशासन के कुशलता पूर्वक संपन्न हुआ कहीं से कोई भी अप्रिय घटना का समाचार नहीं मिला और चुनाव चलते प्रशासन के कुशलता पूर्वक संपन्न हो गए। जनमत के अनुसार भरेह से भाजपा गौहानी से भाजपा टिटावली से भाजपा और बरेछा से भी भाजपा के प्रत्याशी विजई बताए गए उसके अलावा चकरनगर और बंसरी से दो प्रत्याशी सपा से बताए जाते हैं।

Read More »

शिक्षामित्रों को सहायक अध्यापक बनाने की मांग

हाथरसः जन सामना संवाददाता। शिक्षामित्रों को पिछले माह से मानदेय नहीं मिलने व सहायक अध्यापक पद पर बहाल किये जाने आदि की मांगों को लेकर आज आदर्श समायोजित शिक्षक वैलफेयर एसोसियेशन द्वारा शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह को ज्ञापन सौंपा गया।
आदर्श समायोजित शिक्षक वैलफेयर एसोसियेशन ने शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह को ज्ञापन सौंपकर कहा है कि बेसिक शिक्षा निदेशालय के अन्तर्गत कार्यरत शिक्षामित्रों को विगत 6 माह (अगस्त 2017 से जनवरी 2018 तक) से शासन स्तर से ग्रांट आवंटित न होने के कारण पूरे प्रदेश के साथ-साथ हाथरस जनपद के शिक्षामित्रों को भी मानदेय का भुगतान नहीं हो पा रहा है जिससे उन्हें काफी आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। हाथरस जनपद में इससे प्रभावित शिक्षामित्रों की संख्या 53 है जो कि समायोजित हो चुके थे।
उन्होंने मांग की है कि शिक्षामित्रों हेतु संशोधित अध्यादेश लाकर पुनः सहायक अध्यापक पद पर बहाल किया जाये अथवा भारत का राजपत्र 10 अगस्त 2017 लागू किया जाये। बहाल होने तक समान कार्य समान वेतन के आधार पर वेतन दिया जाये। एन.सी.टी.ई. की 23 अगस्त 2010 के पैरा 4 में शिक्षामित्रों को सम्मिलित करते हुए संशोधन अध्यादेश लाकर टीईटी से छूट प्रदान की जाये। उन्होंने मांग की है कि शिक्षामित्रों के परिवारों की आजीविका को ध्यान में रखते हुए सहानुभूतिपूर्वक विचार कर प्राथमिकता के आधार पर समुचित कार्यवाही/आदेश करें।

Read More »

पशुओं को संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण 15 मार्च से

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के बुन्देलखण्ड के समस्त जनपदों सहित मिर्जापुर, सोनभद्र एवं आगरा तथा मथुरा जनपदों में संभावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुये जनपदवार सूखा राहत कार्य योजना आगामी 10 फरवरी तक राहत आयुक्त को प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि संभावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुये सम्बन्धित क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार पर्याप्त पेयजल, सिंचाई एवं विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु तहसील एवं ब्लाॅक स्तर पर कन्ट्रोल रूम खोले जायें। उन्होंने कहा कि स्थापित कन्ट्रोल रूमों के माध्यम से सम्बन्धित क्षेत्रों में ट्रान्सफाॅर्मर खराब होने की स्थिति में मोबाइल ट्रान्सफाॅर्मर के माध्यम से तथा पेयजल का संकट उत्पन्न होने की स्थिति में रोस्टर के अनुसार टैंकरों के माध्यम से जल की आपूर्ति निर्धारित अवधि में सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने पशुओं को संक्रामक बीमारियों से बचाव हेतु आगामी 15 मार्च से पशु टीकाकरण लगाये जाने का अभियान चलाया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि बुन्देलखण्ड में निर्माणाधीन 14 पेयजल परियोजनाओं को आगामी मार्च, 2018 तक निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाये।
मुख्य सचिव अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में बुन्देलखण्ड क्षेत्र में संभावित सूखे को दृष्टिगत रखते हुये विभागीय अधिकारियों की बैठक कर आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश दे रहे थे। उन्होंने खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत हेतु प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई जा रही 15 हजार रुपये की धनराशि का उपयोग पारदर्शिता के साथ कर खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत कराने हेतु अभियान चलाया जाये। उन्होंने कृषि विभाग द्वारा फसल बीमा योजना की प्रगति गत वर्ष की अपेक्षा 50 प्रतिशत से कम होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुये खरीफ फसल-2017 में किसानों को हुई क्षति की शीघ्र भरपाई सम्बन्धित बीमा एजेन्सियों से नियमानुसार कराई जाये।

Read More »

तेज रफ्तार कार ट्रक से टकराई कई लोग घायल

घाटमपुर, कानपुरः संवाददाता। कस्बे से जहानाबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार इण्डिगो कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार तड़के सुबह घाटमपुर से जहानाबाद की ओर जा रही कार फत्तेपुर मोड़ के नजदीक विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने कार सवार रामनाथ चौहान, उसकी मां लक्ष्मी देवी, पुत्री वंदना, संध्या एवं संदीप चौहान निवासीगण ग्राम पलिया जनपद गाजीपुर को इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया। हालत चिंताजनक होने पर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उर्सला कानपुर के लिए रेफर किया गया है।

Read More »

ई-टेण्डरिंग/ई-प्रोक्योरमेन्ट व्यवस्था के शासनादेश का कड़ाई से करें अनुपालन: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासकीय विभागों में वर्गीकृत विज्ञापनों के प्रकाशन हेतु ई-टेण्डरिंग/ई-प्रोक्योरमेन्ट व्यवस्था लागू कर दी गयी है। जिसके अनुसार अधिकांश विभागों द्वारा वर्गीकृत विज्ञापन (निर्माण कार्य, जांब वर्कस/सेवाओं एवं सामग्री के क्रय तथा चालू दर अनुबन्ध (रिट कान्टैक्ट) हेतु ई-टेण्डरिंग /ई-प्रोक्योरमेन्ट प्रक्रिया के अनुरूप प्रकाशन हेतु प्रेषित करना भी प्रारंभ कर दिया गया है, परन्तु कतिपय विभागों द्वारा अभी भी पूर्व की भांति नियम एवं शर्तो सहित वर्गीकृत विज्ञापन प्रकाशनार्थ प्रेषित किये जा रहे है।

Read More »

आयकर विवरणीमय, पैनकार्ड एवं पीपीओ की छायाप्रति शीघ्र कोषागार कार्यालय को करायें उपलब्ध

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समस्त पेंशनर जिन पेंशनरों की वार्षिक आयकर नियमों के अन्तर्गत आयकर की देयता के अन्तर्गत हो वे अपनी आयकर विवरणी मय पैनकार्ड एवं पीपीओ की छायाप्रति सहित अविलम्ब कार्यालय कोषागार कानपुर देहात में कार्यदिवस में उपलब्ध करायें जिससे की अग्रेतर मासिक पेंशन भुगतान की कार्यवाही सम्पादित किया जाना संभव हो सकें। यह जानकारी मुख्य कोषाधिकारी केके पाण्डेय द्वारा दी गयी है।

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 10 फरवरी को जिला पंचायत द्वारा वृहद विवाह कार्यक्रम

विवाह के इच्छुक पात्र महिला-पुरूष परिजन, मित्रजन शीघ्र करायें पंजीकरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 10 फरवरी को जिला पंचायत कानपुर देहात के द्वारा एक वृहद विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमें इच्छुक आवेदक अपना पंजीकरण जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत, नगर पंचायत आदि में कराकर इस योजना का लाभ लें। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले जरूरतमंद, निराश्रित निर्धन परिवारों की विवाह योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं को कुल 35,000 रू0 मात्र प्राप्त होंगे, जिसमें कन्या को अनुदान के रूप में 20, 000 एवं विधवा, परित्यक्ता/तलाकशुदा महिलाओं को रू0 25, 000 और रू 10,000 मात्र का विवाह से संबंधित सामान कन्या को एवं विधवा, परित्यकता, तलाकशुदा महिलाओं को रू0 5, 000 का सामान उपलब्ध कराया जायेगा। कार्यक्रम हेतु रू 5,000 मात्र व्यय किया जायेगा।

Read More »

डाटा फीडिंग, प्रिन्टिंग, बेरीफिकेशन, स्केनिंग व अपलोडिंग पर विशेष ध्यान दें: डीएम

निर्वाचन आयोग का कार्यक्रम समयवद्ध, समुचित डाटा 7 फरवरी से पहले डाटा करायें मुहैया: डीएम
एसडीएम कार्यो को पूर्ण करने के लिए मेनपावर व कम्प्यूटर बढ़ायें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रमों की प्रगति की समीक्षा करते हुए सभी एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदारों को निर्देश दिया कि निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम जोकि एक समयवद्ध कार्यक्रम है। जिसकी प्रतिदिन समीक्षा कर प्रत्येकदशा में 7 फरवरी तक निर्धारित कार्यो को पूरा कर डाटा मुहैया करा दे। उन्होंने रसूलाबाद, सिकन्दरा, डेरापुर, मैथा आदि एसडीएम को निर्देश दिये कि उनकी तहसीलों का कार्य की प्रगति लाने की जरूरत है।

Read More »

यूपी दिवस का लाइव प्रदर्शन अधिकारियों व आमजन द्वारा सराहा गया

जनपद में आयोजित हुए भव्य यूपी दिवस, गणतन्त्र दिवस, मतदाता जागरूकता दिवस में महान पुरूषों को याद कर श्रृद्धासुमन किये गये अर्पित, कार्यक्रमों की रहीं धूम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद में हुए विभिन्न महत्वपूर्ण जनपदस्तरीय कार्यक्रम यूपी दिवस, मतदाता जागरूकता दिवस व 69वें गणतन्त्र दिवस पर जनपद में विभिन्न आयोजित कार्यक्रमों का भव्य आयोजन हुआ जिसमें गणतन्त्र दिवस पर गणतन्त्र के नायक व संविधान शिल्पी भारत रत्न बाबा साहब डा. भीमराव रामजी अम्बेडकर, पं. दीनदयाल उपाध्याय, लाल बहादुर शास्त्री, महात्मागांधी, शहीद भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, सरदार भल्लभ भाई पटेल, जवाहर लाल नेहरू, स्वतन्त्रता सेनानियों को याद कर उनको श्रृद्धासुमन अर्पित किये तथा कार्यक्रमों का धूम-धाम से आयोजन किया गया।

Read More »

मत्स्य पालक व मछुआ प्रतिनिधि हेतु आवेदन एक सप्ताह के भीतर करें

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के क्रम में ग्राम सभा के नीलीक्रान्ती के अन्तर्गत चयन हेतु आदेश प्राप्त हुए है अच्छा मत्स्य उत्पादन करने वाले मत्स्य पालक एक सप्ताह के अन्दर अपना आवेदन मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण विकास भवन कानपुर देहात को मुहैया करा दे। इसके अलावा शासन द्वारा समस्त तहसीलों में मछुआ प्रतिनिधियों का चयन भी किया जायेगा। मछुआ प्रतिनिधियों के चयन हेतु जो भी आवेदन करना चाहते है वह अपना एक सप्ताह के भीतर अपना आवेदन भी मुहैया करा दे। यह जानकारी मुख्यकार्यकारी अधिकारी डा. रणजीत सिंह ने दी है। इसकी विस्तृत जानकारी मुख्य कार्यकारी अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते है।

Read More »