Monday, September 23, 2024
Breaking News

गरीब बच्चों के बीच मनाया क्रिसमस

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। सपोर्ट फाउंडेशन के तत्वावधान में ज्योति शुक्ला की अध्यक्षता में क्रिसमस पर्व के अवसर पर रेलवे स्टेशन के निकट गरीब व निर्धन बच्चों के साथ क्रिसमस पर्व मनाया गया। जानकारी देते हुए ज्योति शुक्ला ने बताया कि हर बच्चे के मन में तीज त्यौहार पर एक मन में उत्साह और उत्सुकता रहती है कि त्यौहार को धूमधाम से खुशियों के साथ मनाया जाएगा। अमीरों के बच्चे तो सभी त्यौहारों को खुशियों के साथ मनाते हैं लेकिन गरीब का बच्चा त्यौहार के अवसर पर प्यासी निगाहों से दूसरों को देखता है और सोचता है कि अगर हमारे पास भी पैसा होता तो हम भी धूमधाम से त्यौहार मनाते हैं। उसी प्रकार क्रिसमस दिवस के अवसर पर छोटे-छोटे नन्हें-मुन्ने बच्चे सोचते हैं कि सेंटा क्लॉस आएगा और हमारे लिए गिफ्ट और उपहार लाएगा ईश्वर कभी खुद नहीं आते हैं। वह किसी ना किसी के रूप में सभी की मदद करते हैं। हमारी संस्था ने यह एक प्रयास किया है कि गरीब बच्चों के चेहरे पर खुशी की झलक को लाया जाए। जिसके लिए गरीब व निर्धन बच्चों के बीच में जाकर क्रिसमस पर्व को मनाया जाए। जिसके लिए बच्चों को उपहार भी दिए गए और सेंटा क्लॉस की ड्रेस भी बच्चों को भेंट की गई ज्योति शुक्ला ने कहा कि मेरा मानना है कि अपने लिए जियें तो वह इंसान है और दूसरों के लिए जियें तो वह महान है।

Read More »

रैन बसेरा का किया शुभारम्भ

हाथरसः जन सामना संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल द्वारा चतुर्थ वर्ष परम्परागत रैन बसेरा का शुभारम्भ पुरानी कलेक्ट्रेट में भाजपा नेता सचिन गौड प्रबंधक सन सिटी पब्लिक स्कूल के कर कमलों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के छविचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर माल्यार्पण कर किया। मंचासीन राजेन्द्र नाथ चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष, मुकेश कुमार जिला कार्याध्यक्ष, मनोज सिसौदिया एड. उपाध्यक्ष, विद्याभूषण गर्ग एवं गोपाल कृष्ण शर्मा नगराध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
उद्घाटनकर्ता भाजपा नेता सचिन गौड ने कहा कि रैन बसेना, सत्य में मानव सेवा नरायण सेवा है। सर्दी में राहगीरों की सेवा रजाई गद्दे अलाव आदि की व्यवस्था कर सराहनीय है। मैं स्वयं इस कार्य के लिये संगठन के लिये सदैव समर्पित हूं। मुख्य अतिथि बासुदेव माहौर ने कहा मैं रैन बसेरा जैसे पावन कार्य और विहिप के समस्त कार्यो से सदैव जुडा हूं। ऐसे पावन कार्यो से मन को खुशी मिलती है और समाज में सेवा का भाव पैदा होता है।

Read More »

सेंट एच. आर. कान्वेंट स्कूल में धूमधाम से मना क्रिसमस डे

हाथरसः जन सामना संवाददाता। लक्ष्मी नगर स्थित सेंट आर. एच. काॅन्वेंट स्कूल में क्रिसमस-डे का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी और शिक्षकों ने प्रभू ईशू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर विश्व शांति के लिये प्रार्थना की और विद्यार्थियों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये तथा बच्चों ने अनेक प्रकार के चार्ट पेपर एवं बहुत ही शानदार क्रिसमस ट्री बनायें। विद्यालय प्रबंधक अजय गौड़ एड. ने क्रिसमस डे पर प्रकाश डालते हुये कहा कि क्रिसमस का त्यौहार आपसी भाईचारे का संदेश देने वाला त्यौहार है। हमें मिलजुलकर प्रभू ईशू के बताये मार्ग पर चलकर एक दूसरे की मदद करनी चाहिये। कार्यक्रम में प्रभू ईशू से प्रार्थना की कि हर वर्ग में मानवता का पाठ पढ़ाते हुये आपस में प्रेम और अच्छे व्यवहार करते हुये विश्व में शांति लाने के लिये प्रयास करें।

Read More »

मुस्कान साड़ी संसार से लाखो की नगदी सामान चोरी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना उत्तर क्षेत्र के चोरो का आतंक मचा हुआ है। दो दिन पूर्व थाने की नाक के नीचे से एक मोबाइल शोरूम से चोरी का खुलासा पुलिस कर नही पायी कि उसके बाद ही चैकी के पास से एक साडी की दुकान से लाखों की नगदी व सामान चोर छत काट कर ले गये। पीड़ित दुकानदार ने थाने में घटना की तहरीर दी है।
सर्दी के साथ-साथ रात्रि में पुलिस भी लिहाफ में छुप गयी है। जिससे चोर घटना को बिना भय के अंजाम दे रहे है। विगत कुछ दिन पूर्व ही थाना उत्तर के 50 कदम की दूरे पर बने सैमंसग मोबाइल कम्पनी के शौरूम से लाखो की नगदी, मोबाइल चोरी हो चुके है। पुलिस ने घटना को सीसीटीवी कैमरे में भी देखा लेकिन उसका खुलाशा अभी तक नही हो सका। पुलिस को खुली चुनौती देते हुए कोटला रोड चैकी के समीप स्थित मुस्कान साडी संसार की दुकान की छत से लोहे के जंगले को काटते हुए अज्ञात चोरो ने लाखों की नगदी व सामान चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी पडोसी द्वारा दुकान स्वामी नरेन्द्र राठौर पुत्र तालेबर सिंह निवासी औझानगर कोटला रोड को दी।

Read More »

वृद्ध विकलांग महिला ने पडोसी पर लगाया मकान हडपने का आरोप

थाने में तहरीर दी पुत्रो का नही चल रहा है कोई पता
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला विश्नू में एक विकलांग महिला ने पडोस के ही लोगो पर दबंगई के चलते मारपीट व घर हडपने की थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अभियोग दर्ज करते हुए महिला का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया।
थाना लाइनपार क्षेत्र के नगला विश्नू निवासी लगभग 60 वर्षीय हाथों से विकलांग शान्ती देवी पत्नी रामसिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसके पुत्र जयकुमार पर लगभग डेढ लाख रूपये का कर्ज पडोस के ही दबंग मेवाराम द्वारा जुआ के लिए दे रखा था। उसके एवज में महिला से घोखा करते हुए कर्ज अदा करने के बहाने दो मंजिल के मकान को खाली प्लाट बताते हुए अंगूठा लगावा लिया। उसके बाद मेरे बेटे को मारपीट कर भाग दिया। कुछ दिनों से वह मारपीट करते हुए घर से बेघर कर रहा था।

Read More »

अलंकृता 2017 में पूर्व छात्राओं ने मचाया धमाल

कानपुर, प्रियंका तिवारी। कानपुर विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के तत्वावधान में कॉलेज परिसर में पूर्व छात्र द्वारा अलंकृता 2017 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। पूर्व छात्र संघ द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई जिसमें संपूर्ण प्रांगण आध्यात्मिकता से परिपूर्ण हो गया। तत्पश्चात कुमकुम गर्ग के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार विधायक कल्याणपुर को फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य विनीता पांडे का भी स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य द्वारा पुरुष छात्राओं का परिचय स्वागत उद्बोधन किया गया। पूर्व छात्र डॉ अलका द्विवेदी द्वारा छात्रा संगमन अलंकृता 2017 के उद्देश्य और गठन पर प्रकाश डाला। डॉ अलका द्विवेदी ने सभागार में उपस्थित सभी सेवानिवृत्त और वर्तमान शिक्षकों का अभिनंदन करते हुए बताया कि इस विद्यालय की स्थापना 19 जुलाई 1945 को बालिका विद्यालय के रूप में हुई थी और इस प्रतिष्ठित संस्था को 73 वर्ष पूरे होने वाले हैं। कार्यक्रम में छात्राएं एक दूसरे से मिलकर भाव विभोर हो गई। पूर्व छात्राओं ने मिलकर खूब धमाल मचाया और चला सेल्फी का दौर पूर्व छात्राओं ने एक दूसरे के साथ खूब सेल्फी ली। संज्ञा श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्यक्रम की प्रेरणा उनको उनके पिता जी वीएस लाल श्रीवास्तव ने दी थी। विधायक नीलिमा कटियार ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होते रहना चाहिए या एक अच्छी पहल है।

Read More »

मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाईजेशन द्वारा गरीबों को बांटे गए कपड़े

कानपुरः जन सामना संवाददाता। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाईजेशन द्वारा संस्था की तहसील टीम और कानपुर युवा टीम के तत्वावधान में आज गंगागंज पनकी में दो जगह पर संस्था का मानवता के वस्त्र बैंक कार्यक्रम के अंतर्गत वस्त्र वितरण का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 2000 ऊनी कपड़ों का वितरण टीम द्वारा किया गया। संस्था के मंड़ल अध्यक्ष विनोद वर्मा ने पत्नी सहित पधार कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। उन्होंने कार्यक्रम का उद्घाटन करके वितरण शुरू कराया। वितरण कार्यक्रम में आम जनमानस ने खास कर बच्चों और बुजुर्गों ने खूब बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को शांति पूर्ण ढंग से पूरा करवाया।

Read More »

शारीरिक शोषण का आरोप लगाकर महिला व पुत्री ने दरोगा को चप्पलों से पीटा

⇒आरोपी मां बेटी का कर रहा था शारीरिक शोषण
कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर थानाक्षेत्र की रेवना पुलिस चौकी में रविवार सुबह मां-बेटी ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाकर चौकी इंचार्ज को दौड़ा-दौड़ाकर चप्पलों से पीटा। चौकी इंचार्ज ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार सुबह करीब 6ः30 बजे मूसानगर थाना क्षेत्र के ग्राम लवरसी निवासी एक महिला अपनी युवा पुत्री के साथ रेवना पुलिस चौकी पहुंची। लोगों ने बताया रेवना चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह ने महिला को कमरे के अंदर ले जाकर किसी बात पर लात घूसों से जमकर मारा-पीटा। महिला शोर मचाते हुए कमरे से बाहर आई और फिर मां बेटी ने मिलकर चप्पलों से रेवना चौकी इंचार्ज सूर्य प्रताप सिंह को जमकर मारा-पीटा। इस बीच मौका पाकर दरोगा नंगे पैर किसी दूसरे की बाइक से मौके से भाग निकला। घटना के समय मौजूद स्टाफ मूकदर्शक बना तमाशा देखता रहा। महिला ने फोन करके दिबियापुर में तैनात सिपाही पति को भी बुला लिया। आक्रोशित लोगों ने मौके पर पड़ी कुल्हाड़ी से चैकी इंचार्ज की BULLET बाइक की टंकी तोड़ दी और आग लगाकर बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया।

Read More »

चारा लेने गई किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रूप नगर में बकरी का चारा लेने गई किशोरी के साथ गांव के दबंग ने दुष्कर्म की कोशिश की। किशोरी के शोर मचाने पर उसने उसे मारपीट कर घायल कर दिया और मौके से भाग निकला। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रूप नगर निवासी पीड़ित ने स्थानीय पुलिस को बताया कि उसकी 12 वर्ष की बहन अपनी भांजी के साथ खेतों की ओर बकरी का चारा लेने गई थ। जहां पहुंचे गांव के अरविंद उर्फ लंगड़ा पुत्र शेर सिंह ने मेरी भांजी को 10 रुपये का नोट देते हुए उससे 5 रुपये की गुटकी व 5 रुपये की चॉकलेट लेने के लिए भेज दिया। आरोप है कि इसी बीच मौका पाकर अरविंद ने बहन को पकड़ लिया और उसके साथ गंदी हरकतें करने लगा।

Read More »

पुरानी कारों ने लगाई दौड़ः मालिक हुए सम्मानित

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। पुरानी कार रैली में पुरानी कार प्रेमियों ने आज एनआरआई सिटी से बिठूर गंगा महोत्सव में नानाराव पेशवा स्मारक पार्क तक अपनी कार दौड़ाई जिसमें समस्त प्रतिभागियों को नाना राव पार्क में नगर आयुक्त अविनाश सिंह ने बिठूर गंगा महोत्स व समिति का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजिन प्रति वर्ष कलैंडर के हिसाब से जिला प्रशासन के साथ मिलकर एक भव्य आयोजन किया जायेगा। जिससे कानपुर की पहचान बनेगी। कार्यक्रम का शुभारम्भ आई जी कानपुर ने एनआरआई सिटी से झण्डी दिखाकर प्रारम्भ किया, जिसमें 10 कारे थी तथा जिलाधिकारी ने इस अवसर पर अपनी धर्म पत्नी गरिमा व बच्चों के साथ कार में बैठे।

Read More »