कानपुरः जन सामना ब्यूरो। यूपी में जंगलराज! जी हां यह कहना कदापि अनुचित नहीं कि यूपी में अपराधियों के हौंसले बुलन्द नहीं हैं। इस लिए चाहे आम हो खास सभी को स्वयं सुरक्षित रहना होगा क्योंकि अपराधियों के हौंसले खूब बुलन्द है और कानून व्यवस्था खस्ताहाल हो चुकी है। आज इसी का उदाहरण कानपुर जिले में देखने को मिला और हिंदुस्तान समाचार पत्र के बिल्हौर तहसील संवाददाता नवीन गुप्ता की गोलियां मार कर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार अस्पताल ले जाते समय हुई पत्रकार नवीन की मौत। बाइक सवार बदमाशों ने बिल्हौर कोतवाली के नगर पालिका के पास उन्हें गोलियों से छलनी कर दिया और भाग गए।
पत्रकार की हत्या होने की खबर जैसे ही मिली जिले के पत्रकारों में रोष फैल गया। सभी ने पत्रकार की हत्या की निन्दा की। पत्रकार चन्दन जायसवाल ने बताया कि कानपुर प्रेस क्लब के पदाधिकारी कल जिले के आलाधिकारियों से मिलेंगे और पत्रकारों की सुरक्षा की मांग करते हुए हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा की मांग करेंगे।
JAN SAAMNA DESK
इत्र कारोबारी के घर व फैक्ट्री पर आयकर विभाग का छापा
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। आयकर की चोरी रोकने के लिए इनकम टैक्स विभाग बड़े-बड़े कारोबारियों पर पैनी नजर रख रहा है और उनका पूरा लेखा जोखा देख रहा है और अपनी आय के हिसाब से इनकम टैक्स नहीं देने पर आयकर विभाग उन फर्मो पर छापा मार कार्यवाही कर रहा है और इसी कडी में आयकर विभाग की टीमों द्वारा जिले के प्रमुख इत्र कारोबारी के घर गिर्राज कालौनी व फैक्ट्री हसायन पर छापामार कार्यवाही किये जाने से जहां भारी खलबली मच गई है वहीं छापामार कार्यवाही को देख इत्र कारोबारी व उनकी पत्नी की हालत बिगड गई और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर भारी मात्रा में मौजूद पुलिस व पीएसी द्वारा इत्र कारोबारी के घर पर किसी को आने जाने नहीं दिया जा रहा था।
बताया जाता है आज सुबह करीब 7 बजे दो दर्जन गाडियों का काफिला अलीगढ रोड स्थित गिर्राज कालौनी के बाहर व वहीं बराबर स्थित पेट्रोल पम्प पर आकर रूका और उक्त गाडियों में सवार तमाम अधिकारी व कार्यवाही तथा पुलिस व पीएसी भारी संख्या में गिर्राज कालौनी में गली नं. 2 में स्थित जिले के प्रमुख इत्र कारोबारी ठा. अवधेश कुमार सिंह के घर पर पहुंचे। क्षेत्रीय लोग कुछ समझ भी नहीं पाये चूंकि उक्त अधिकारियों के काफिले में शामिल गाडियों पर शादी वाले स्टीकर लगे हुए थे और धीमे-धीमे जैसे ही सूर्य नारायण का प्रकाश बढा तो लोगों को जानकारी लगी कि इत्र व्यापारी के घर पर इनकम टैक्स विभाग का छापा पडा है।
टीबी बीमारी एवं सीबीनाॅट मशीन की जाॅच के प्रति किया जागरुक
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल सागर वशिष्ठ के निर्देशन में आरएनटीसीपी के अन्तर्गत जिला स्तर पर भारत स्काउट गाइड रैली को श्री दौलतराम बारहसैनी इन्टर कालेज के मैदान पर छात्र छात्राओं तथा स्टाफ को टीबी बीमारी के लक्षण, जांच व उपचार आदि से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी जिला पब्लिक प्राइवेट मिक्स कोर्डिनेटर मनोज कुमार उपाध्याय द्वारा प्रदान की गयी। उन्होंने कहा कि टीबी के मुख्यतः सामान्य लक्षण हैं दो सप्ताह से खॅासी व खाॅसी के साथ बलगम एवं बलगम में खून का आना, रात को पसीना आना, सीने में दर्द का होना, बजन कम हो जाना, भूख कम लगना एवं सुबह शाम हल्का बुखार रहना या अधिक समय से बुखार का बना रहना। जिला पीपीएम समन्वयक ने बताया कि 80 से 85 प्रतिशत रोगी फेंफड़े की टीबी के होते हैं जो कि बीमारी फैलाने के मुख्य कारक हैं।
Read More »बवाल के बाद रुकनपुरा में तनावपूर्ण शांति. फोर्स तैनात
फिरोजाबादःजन सामना संवाददाता। शिकोहाबाद मेंपुरानी रंजिश के चलते बुधवार दोपहर चार बजे के करीब हुए बवाल, पथराव और फायरिंग मामले के बाद रुकनपुरा में गुरुवार को भी तनावपूर्ण शांति रही। घायल युवक की नाजुक स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर मोहल्ले में भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।
गूंगा उर्फ शकील पुत्र मुन्ना की मां की मौत के बाद उसके घर दावत चल रही थी। इसी दौरान उधर से विरोधी पक्ष का रहीश पुत्र जमील निकला तो कहा सुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्ष में जमकर पथराव और बोतलें फिंकना शुरू हो गया। जिससे गूंगा शकील के घर आए रिश्तेदारों में भी भगदड़ मच गयी। इस दौरान गूंगा पक्ष ने रहीश पुत्र जमील को पकड़ लिया और उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। जब इसकी जानकारी जमील के पक्ष को हुई तो उन्होंने पथराव शुरू कर दिया। देखते ही देखते मोहल्ले की दुकानें बंद हो गईं। पूरे जिले का फोर्स और केंद्रीय पैरामिल्ट्री फोर्स भी पहुंच गया।
मतगणना स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण
इटावाः जन सामना ब्यूरो। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन -2017 की मतगणना स्थल राजकीय इण्टर कालेज का जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होने बैरीकेडिंग ऊंची कराये जाने, पेयजल जल समुचित व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु पानी के टैंकर लगवाये जाने, ट्वायलेट रखवाये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना कार्य निर्धारित समय प्रातः 8.00 बजे प्रत्येक दशा में प्रारभ्भ किया जाना है इस हेतु सभी व्यवस्थाये अभी से सुनिश्चित की जाये।
1 दिसम्बर को सभी विद्यालय रहेंगे बन्द
इटावाः जन सामना ब्यूरो। मुख्य विकास अधिकारी पी. के.श्रीवास्तव ने बताया कि नगर पालिका परिषद इटावा, जसवन्तनगर एवं भरथना नगर निकाय क्षेत्रों में 1 दिसम्बर 17 को प्रातः 8.00 बजे से मतगणना होगी। जिसको दृष्टिगत रखते हुए उक्त नगरीय निकाय क्षेत्रों में संचालित कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के समस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / सीबीएसई बोर्ड के समस्त विद्यालय बन्द रहेगें। तथा नगर निकाय क्षेत्र के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यालय पूर्ववत खुलेगें।
Read More »‘यू0पी0दिवस’ की थीम ‘नवनिर्माण’ तथा ‘प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अपार संभावनाओं’ पर हो आधारितः मुख्य सचिव
⇒प्रदेश के इतिहास से आम जन को रुबरू कराने हेतु मण्डल स्तर पर स्कूलों में निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता के आयोजन कराये जायेः राजीव कुमार
⇒सर्वश्रेष्ठ निबंध, पेंटिंग, निबंध एवं प्रदर्शनी को प्रदेश स्तर पर किया जायेगा पुरस्कृतः मुख्य सचिव
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि आगामी 24 जनवरी को आयोजित होने वाले ‘यू0पी0दिवस’ की विषय वस्तु (थीम) नवनिर्माण तथा प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रांे में अपार संभावनाओं पर आधारित होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश वासियों को यू0पी0 दिवस के अवसर पर इस के गठन के इतिहास एवं आजादी में योगदान एवं बलिदान देने वाले प्रदेश के वीरसपूतों के बारे में अभिलेखों एवं फोटोग्राफ्स को एकत्रित कर उनकी प्रदर्शनी लगायी जाये तथा फोटोग्राफ डाक्युमेंट्री फिल्म बनाकर आयोजन में प्रदर्शित की जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में आगामी 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आम जन को प्रदेश के इतिहास से रुबरू कराने हेतु मण्डल स्तर स्कूलों में निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि प्रदेश स्तर पर सर्वश्रेष्ठ निबंध, पेण्टिंग एवं प्रदर्शनी को पुरस्कृत भी कराया जाये।
श्री राजीव कुमार ने कहा कि प्रदेश की हस्तशिल्प, लोक संस्कृति एवं खेल कूद को बढ़ावा देने तथा आयोजन में आने वाले लोगों के मनोरंजन हेतुु विभिन्न प्रतियोगिताओं-कुश्ती, कबड्डी, जिम्नास्टिक, बाॅडी बिल्डिंग इत्यादि का आयोजन कराकर उन्हें सम्मानित भी किया जाये। उन्होंने कहा कि इस आयोजन में पिछले एक वर्ष की महत्वपूर्ण परियोजनाओं एवं उपलब्धियों को जन-जन के मध्य पहुंचाने हेतु विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल एवं प्रदर्शनी लगवायी जाये। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में पना उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रदेश की विशिष्ट हस्तियों को सम्मानित किया जाये।
भाजपा के लिए खतरा हो सकते हैं बाबा !
वैसे तो फिलहाल बाबा रामदेव की छवि एक कारोबारी की है जिनका पिछले कुछ सालों से एकमात्र लक्ष्य है हर्बल उत्पाद व उपभोक्ता वस्तुओं की अपनी कंपनी पतंजलि के मुनाफे को आसमान तक पहुंचाना। बाबा इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं और उनके करीबी सहयोगी बालकृष्ण इस कंपनी का संचालन करते हैं। पतंजलि उत्पादों के प्रचार के लिए योग गुरु अपने राजनीतिक संपर्कों का इस्तेमाल करने में माहिर हैं। यही कारण है कि कुछ ही वर्षों में यह कंपनी देश व विदेश की नामी-गिरामी कंपनियों को टक्कर देने लगी है। पर फिलहाल की बात अलग है। सूत्रों के अनुसार पतंजलि ने देश के सभी छह लाख गांवों में शाखाएं खोलने वाली है, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तरह। शाखाएं भारत स्वाभिमान खोलेगा। गांवों में संघ की शाखाओं की तर्ज पर प्रस्तावि इन कैंपों में योग-प्राणायाम की ट्रेनिंग तो दी ही जाएगी। युवाओं को नैतिक शिक्षा का ज्ञान भी दिया जाएगा। इससे करोड़ों लोग जुड़ेंगे। पर इन शाखाओं के जरिए कहीं बाबा जी अपनी राजनितिक महत्वाकांक्षा तो नहीं पूरी करने वाले हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कुछ समय पहले भाजपा शासित राज्यों से केंद्र के गरीब समर्थक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए कहा था। भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इस सबक का मतलब यह निकाला कि पतंजलि के स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देना ही उनका गरीब समर्थक कार्यक्रम है। तब से पतंजलि के उत्पादों के प्रचार की ऐसी होड़ लगी कि असम, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, हरियाणा से लेकर छत्तीसगढ़ तक सभी भाजपा के मुख्यमंत्रियों का यह एकसूत्रीय अभियान बन गया। भाजपा शासित राज्य बाबा रामदेव के प्रोजेक्ट को प्राथमिकता देने में जुटे हैं। पतंजलि ट्रस्ट को सस्ती दरों पर या मुफ्त में जमीन मुहैया कराई जा रही है, करों में छूट दी गई है और सबकुछ बीजेपी के स्वदेशी एजेंडे के नाम पर हो रहा है। पतंजलि के उत्पादों में वृद्धि को बाबा रामदेव ‘आर्थिक स्वाधीनता अभियान’ का नाम देते हैं।Read More »
मेरा भारत महान …!!!
Read More »दुनिया का सर्वश्रेष्ठ देश भारत और यहाँ के निवासी महासर्वश्रेष्ठ। यहाँ की मान्यता है कि ईश्वर जब भी अवतार (जन्म) लेता है तो वो भारत में ही लेता है क्योंकि यहाँ की भूमि पावन - पवित्र है। यहाँ सबसे अधिक भगवान पाये जाते हैं और सभी बड़े शक्तिशाली होते हैं। इनके भक्त आये दिन आपस में लड़ - लड़ कर कट - मर जाते हैं पर इनके भगवान कभी इन्हें बचाने - समझाने या बीच - बचाव भी कराने नहीं आते । आश्चर्य की बात तो यह है कि यहाँ हर रोज एक - दो नये भगवान पैदा हो जाते हैं। यहाँ भगवानों का निवास रेलवेस्टेशनों पर और पटरियों के बीच में भी पाया जाता है। भारतीय भगवान लखपती नहीं, करोड़पति नहीं, अरबपति नहीं खरबपति और इससे भी ज्यादा अमीर हैं, लेकिन आप विश्वास कीजिये कि यहाँ गरीबी भी इतनी ज्यादा है कि लोगों को कूड़े के ढेरों में कुत्ता - बिल्ली, सुअरों के साथ खाते हुए देखा जा सकता है। अब कुछ अंग्रेज वंशज मुझपर भौंकेगे कि हमने तो कभी नहीं देखा। मैं उनसे कहना चाहूंगा कि पहले वो अपनी आंखों पर से अमीरी के घमण्ड वाला चश्मा उतारें फिर सबकुछ साफ - साफ दिखाई देगा। खैर यह सब छोड़िये अब बाकी मुद्दों पर बात करते हैं। भ्रष्टाचार कोई बुरा शब्द नहीं है। भारत में तो सारे के सारे भगवान ही भ्रष्टाचारी हैं फिर यहाँ के खूंसट नेताओं, अधिकारीयों की बात ही करना बेकार है। अब देखिये यहॉ ऐसा कोई मठ - मंदिर, मस्जिद, चर्च या गूरूद्वारा नहीं जहाँ चढ़ावा - बढ़ावा न होता हो द्य यहाँ लोगों में होढ़ मची रहती है कि वह सबसे ज्यादा चढ़ायेगा ताकि उसकी मनोकामना पहले पूरी हो जाये। कुलमिलाकर भगवान भी भ्रष्टाचारी हैं फिर दल्लों की तो बात ही करना बेकार है। अब कुछ लोग दलील देंगे कि भगवान कभी किसी से कुछ नहीं मांगते। मेरा जवाब - भईया सीधे - सीधे तो यहाँ के मंत्री - संत्री, अधिकारी भी कुछ नहीं मांगते। देखिये पिछले दिनों मैंने एक इण्टरव्यू दिया, मैं इंटरव्यू में पास भी हो गया, किसी ने मुझसे इशारों - इशारों में चालीस हजार का चढ़ावा चढाने को कहा मैंने कोई ध्यान नहीं दिया। सूची लगी पर मेरा नाम नहीं था, कारण... चढ़ावा न चढ़ाना ही रहा होगा।
गीता जयन्ती पर डिजीटल प्रदर्शनी का शुभारम्भ होगा
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। गीता जयन्ती के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के अलीगढ़ रोड स्थित आनन्दपुरी कालोनी के सहज राजयोग प्रशिक्षण केन्द्र पर ‘‘गीता द्वारा नवयुग की स्थापना’’ डिजिटल प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया जायेगा। जो बाद में चित्र प्रदर्शनी के रूप में जनमानस के मध्य प्रसारित की जायेगी ताकि लोगों को भगवान के सत्य स्वरूप और उनके द्वारा नवयुग सतयुग की स्थापना के लिए दिये गये परम सत्य ज्ञान का परिचय मिल सके। यह जानकारी राजयोग शिक्षिका शान्ता बहिन ने गीता जयन्ती की पूर्व सन्ध्या पर दी।
उन्होंने बताया कि गीता धर्म शास्त्र, कर्म शास्त्र है जो लोगों को अपने अन्दर के विकारों को निकालने के लिए मनोयुद्ध करने तथा सात्विक, राजसिक, तामसिक लोग और उनके भोजन आदि के बारे में व्याख्यान तथा काम, क्रोध, लोभ, मोह आदि मानवी शत्रुओं पर विजय प्राप्त कराने के लिए प्रोत्साहित करने वाला, योग के विभिन्न आयामों का वर्णन करने वाला एक धर्मशास्त्र है न कि किसी को मारने की प्रेरणा देने वाला धर्मशास्त्र है।
दरअसल सामान्य लोगों ने भी यह समझ लिया है कि यह शस्त्र अर्जुन को हिंसक युद्ध लड़ने के लिए प्रेरित करने के लिए दिया गया ज्ञान है। परन्तु भारत के अनेक विद्वान चाहे वह स्वामी विवेकानन्द हों या मोहनदास कर्मचन्द गाँधी, आचार्य विनोवा भावे हों या राधाकृष्णन, स्वामीपाद हों या सैकड़ों आध्यात्मिक पुस्तकों के विद्वान लेखक ब्रह्माकुमार जगदीशचन्द्र हसीजा हों सभी ने अपनी टीकाओं में सिर्फ एक ही निचोड़ साररूप में दिया है कि उपनिषद श्रीमद् भगवद गीता में दिया गया ज्ञान चाहे वह किसी के द्वारा भी लिखी गयी हो लेकिन यह किसी हिंसक युद्ध के लिए नहीं बल्कि मानव को अपने अन्दर छिपी हुई खराब मनोवृत्तियों को निकाल बाहर फेंकने के लिए और उन्हें निकालते समय होने वाले मनोयुद्ध करने की सबल