Sunday, May 4, 2025
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 1410)

JAN SAAMNA DESK

नगर कीर्तन जत्था का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत

कानपुर,  प्रियंका तिवारी | व्यापारी  एसोसिएशन के तत्वावधान में अध्यक्ष संजय टंडन की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय के निकट नगर कीर्तन जत्था का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। यह जानकारी देते हुए संजय टंडन ने बताया कि गुरू नानक देव के प्रकाश उत्सव में नगर कीर्तन में कानपुर व्यापारी एसोसियेशन के अध्यक्ष संजय टंडन एवं उनके सभी पदाधिकारियों ने नगर कीर्तन के आगमन पर गुरु महाराज की सवारी और सभी साध-संगत का फूलों की पंखुड़ियों की वर्षा कर स्वागत किया तथा स्कूलों के बच्चो एवं कीरतनी जत्थों का मिष्ठान एवं प्रसाद बाट कर स्वागत किया। इस में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी तन मन धन से कार्य करते हैं और उसको करने के बाद सभी को सुकून मिलता है नगर कीर्तन का जब आगमन हो रहा था तो फूलों की ऐसी बारिश की गई की देखने वाले देखते रह गए फूलों की पंखुड़ियों से सड़क ढंग गई थी देखने वालों ने भी कहा कि इसे कहते हैं नगर कीर्तन का भावे स्वागत जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए वह कम है।

Read More »

आगामी जुलाई माह तक पानी की समस्या किसी भी क्षेत्र में कतई न होने देने के  लिये आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जायें: मुख्य सचिव

लखनऊ: जन सामना ब्यूरो : उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि बुन्देलखण्ड में आगामी ग्रीष्मऋतु में पेयजल व्यवस्था को बेहतर बनाने हेतु जल निगम एवं जल संस्थान के अधिशासी अभियन्ताओं को अपने कार्यक्षेत्र के अधीनस्थ स्थापित ट्यूबवेल एवं हैण्डपम्पों को चालू होने की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लिखित रूप से प्रमाण-पत्र उच्च अधिकारियों को प्रस्तुत करना होगा। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में स्थापित 2070 राजकीय नलकूपों में से वर्तमान में असंचालित 72 ट्यूबवलों को यथाशीघ्र चालू कराने हेतु सम्बन्धित अभियन्ताओं को लिखित रूप से अवगत कराना होगा कि असंचालित 72 ट्यूबवेल किस तिथि तक प्रत्येक दशा में संचालित करा दिये जायेंगे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये गये कि गांव में पेयजल की उपलब्धता की जानकारी ग्राम प्रधानों एवं किसानों से उनके मोबाइल नम्बर से प्राप्त कर पेयजल की आपूर्ति ग्राम स्तर पर सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि आगामी जुलाई माह तक पानी की समस्या किसी भी क्षेत्र में कतई न होने देने के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित करा ली जायें।
श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये कि राज्य सूखा अनुश्रवण केन्द्र की स्थापना कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराई जायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि किसानों की उपज का उचित मूल्य दिलाने हेतु उनकी फसल का फसल बीमा योजनान्तर्गत बीमा कराने हेतु अभियान चलाया जाये ताकि संभावित सूखा होने की स्थिति होने पर फसल क्षतिग्रस्त होने पर किसानों को मुआवजा अवश्य प्राप्त हो जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सरकारी ट्यूबवलों पर यदि कोई मैकेनिकल खराबी हो तो अधिकतम 24 घन्टों के अन्दर खराबी दूर कराकर ट्यूबेलों का संचालन निरन्तर कराया जाये।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में बुन्देलखण्ड में संभावित सूखे के सम्बन्ध में विभागीय कार्य योजना बनाने तथा ग्राम स्तर पर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि पेयजल के संसाधनों की उचित मरम्मत सुनिश्चित करा ली जाये ताकि आवश्यकतानुसार उनको उपयोग में लाया जा सके। उन्होंने कहा कि पेयजल के कुँओं को आवश्यकतानुसार गहरा कराये जाने के साथ-साथ मनरेगा के माध्यम से खेतिहर मजदूरों एवं अन्य जरूरतमन्द लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जाये।
श्री राजीव कुमार ने कहा कि कुपोषण की स्थिति से निपटने के लिये आवश्यक कार्य योजना तैयार कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने खराब ट्रान्सफार्मरों को अनिवार्य रूप से 24 घन्टे में बदले जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि रोस्टर के अनुसार विशेष कर ग्रामीण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाये। उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्रों में स्थापित हैण्ड पम्पों को को क्रियाशील रखा जाये। उन्होंने कहा कि पानी की टंकियों से घरों तक पेयजल की व्यवस्था की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित कराई जाये।

Read More »

“बिठूर महोत्सव” की तैयारियों का मंडलायुक्त ने लिया जायजा

कानपुर नगर,जन सामना ब्यूरो : बिठूर  नानाराव पेशवा पार्क में दिसंबर के द्वितीय सप्ताह में “बिठूर महोत्सव” का भव्य आयोजन प्रदेश के मुख्यमंत्री जी की घोषणा के क्रम में आयोजित किया जा रहा है | आयोजन स्थल 1857 में क्रान्ति का प्रमुख स्थल रहा है | कार्यक्रम को बहुत स्तरीय करना है अत : मंच की साज सज्जा, लाइटिंग, पेंटिंग एवं साउण्ड आदि समय से पूर्व करा लिये जाये | उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी० के० महान्ति ने बिठूर स्थित नाना राव पेशवा पार्कमें आयोजित होने वाले बिठूर महोत्स की तैयारियों के संबंध में उपस्थित अधिकारियों को दिये | उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि कार्यक्रम स्थल का खर्चे का स्टीमेट तैयार करा लें तथा जनता की सुविधा के लिये परिवहन  की व्यवस्था दुरुस्त की जाये | बिठूर महोत्स में ऐसी झलक भी दिखें की 1857 की क्रान्ति को लोग पुन : अनुभूति करें | इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था भी चुस्त दुरुस्त रहें | 
  स्थल पर  उपस्थित नीरज श्रीवास्तव जो सदस्य राज्य गंगा नदी संरक्षण अभिकरण उत्तर प्रदेश एवं सचिव बिठूर गंगा उत्सव को यह निर्देशित किया कि वह पुन : अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व , केडीए के अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी सदर के साथ प्रत्येक कार्य्रकम का लें आउट तैयार करा लें | 

Read More »

अध्यक्ष पद से 3 एवं सदस्य पद से 19 प्रत्याशी चुनावी रण क्षेत्र में कूदे

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। प्रथम चरण के नगर निकाय चुनाव के लिए आज चैथे दिन अध्यक्ष पद के लिए नरेंद्र कुमार निर्दलीय पुत्र रामप्रसाद निवासी मोहल्ला आशा नगर शशिकांती (सपा) पत्नी विजय सचान निवासी अशोक नगर उत्तरी व मोहम्मद कलीम निवासी मोहल्ला हाफिजपुर तथा सदस्य पद के लिए आज कुल 17 नामांकन कराए गए इस तरह अध्यक्ष पद के लिए तीन व सदस्य पद के लिए 19 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमाने के लिए चुनावी मैदान में कुछ चुके हैं। प्रत्याशी अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए स्थानीय नागरिकों से जनसंपर्क भी कर रहे हैं। कस्बे के 25 वार्डों में सदस्य पद के लिए अब तक दो सैकड़ा से ज्यादा नामांकन पत्रों की बिक्री हो चुकी है।

Read More »

सोशल मीडिया पर मुझे बदनाम कर रहे विरोधी-नरेन्द्र ग्रोवर

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। नगर निकाय चुनावों में शहर के वार्ड नं. 14 से सभासद पद के दावेदार रामनगर कालौनी निवासी नरेन्द्र ग्रोवर ने अपने खिलाफ सोशल मीडिया पर दुष्प्रचार का आरोप लगाया है।
वार्ड 14 से भाजपा से सभासद पद के दावेदार नरेन्द्र ग्रोवर का कहना है कि वार्ड नं. 14 से मुझे भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी बनाया जा रहा है और मेरी लोकप्रियता से कुछ लोग बौखला गये हैं।

Read More »

रवि चौहान ने पर्चा खरीदा तो हेटा गुरू ने किया नामांकन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो । नगर निकाय चुनावों के तहत तहसील सदर पर आज से गहमा-गहमी बढ गई है और अध्यक्ष पद का सबसे पहले पर्चा खरीदने वाले प्रत्याशी हेटा गुरू ने आज सबसे पहले अपना नामांकन दाखिल किया गया है वहीं आज पालिकाध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार रवि चैहान भट्टा वाले व उनकी पत्नी श्रीमती उमा चौहान ने भी अध्यक्ष पद के लिये पर्चे खरीदे हैं।
नगर निकाय चुनाव के पहले चरण हेतु शुरू हुए नामांकन की प्रक्रिया में आज चौथे दिन से नामांकन का श्रीगणेश हुआ है और यह नामांकन सबसे पहले नामांकन पत्र खरीदने वाले निर्दलीय प्रत्याशी नन्दकिशोर गौतम उर्फ हेटा गुरू द्वारा आज अपना नामांकन दाखिल किया गया है। नामांकन दाखिल करने के लिये तहसील सदर पर जहां बैरीकेडिंग व सुरक्षा के इंतजाम किये गये हैं वहीं प्रत्याशियों को चैकिंग कर भेजा जा रहा है।

Read More »

यातायात माह का किया शुभारम्भ

हाथरस, जन सामना ब्यूरो । जिले में आज से यातायात माह का शुभारम्भ हो गया है और यातायात माह नवम्बर 2017 का शुभारम्भ पुलिस कप्तान घुले सुशील चन्द्रभान ने रामबाग इण्टर कालेज में आयोजित समारोह में फीता काटकर व दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
यातायात माह के मौके पर पुलिस कप्तान घुले सुशील चन्द्रभान ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यातायात नियमों का पालन बहुत जरूरी है और यातायात नियमों की अनदेखी करने पर ही दुर्घटनायें घटित होती हैं जिससे सभी को सावधान रहना चाहिये जिससे दुर्घटना होने से परिवार के सामने गम्भीर समस्यायें खडी हो जाती हैं। उन्होंने सभी से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की।

Read More »

शिवकुमार वाष्र्णेय निर्दलीय ठोकेंगे ताल

हाथरस, जन सामना ब्यूरो । नगर पालिका अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिये बसपा, सपा, रालोद व आम आदमी पार्टी ने जहां अपने प्रत्याशी उतार दिये हैं वहीं अभी भाजपा व कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किये हैं लेकिन भाजपा से गौरव आर्य के प्रत्याशी बनने की संभावनायें हैं।
भाजपा से सूत्र बताते हैं पार्टी नेतृत्व द्वारा अभी विचार विमर्श किया जा रहा है और भाजपा नेता आशीष शर्मा, पूर्व सांसद प्रतिनिधि दिलीप पोद्दार तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष गौरव आर्य के नामों पर विचार विमर्श चल रहा है। संभावनायें व चर्चायें हैं कि भाजपा युवा चेहरा के रूप में वैश्य समाज के गौरव आर्य को प्रत्याशी बना सकती है।

Read More »

बसपा : कल्पना उपाध्याय प्रत्याशी घोषित

हाथरस, जन सामना ब्यूरो  नगर निकाय चुनावों के ऐलान के बाद सभी प्रमुख दल जहां अपने-अपने दिग्गज व सर्वमान्य प्रत्याशियों के चयन में जुट गये थे वहीं आज जहां सभी की निगाहें लगी थीं वहीं से आज यानी कि बसपा ने नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना उपाध्याय को चुनाव मैदान में उतारा गया है। श्रीमती उपाध्याय के प्रत्याशी बनने की खबर से बसपाईयों में भारी हर्ष की लहर दौड गई है।
आगरा रोड स्थित बामौली हाउस पर आज शाम को आयोजित प्रेसवार्ता में बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार देशमुख ने हाथरस नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु जिला पंचायत सदस्य/पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय की धर्मपत्नी व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना उपाध्याय को प्रत्याशी किया गया है। उन्होंने कहा कि बसपा प्रत्याशी श्रीमती कल्पना उपाध्याय को पूरे दमखम से चुनाव लडाया जायेगा और विजयश्री प्राप्त करेंगे।
बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश देशमुख एड. ने कहा कि पार्टी नेतृत्व व बसपा सुप्रीमो बहिन मायावती को भेजे दावेदारों के नामों से श्रीमती कल्पना उपाध्याय के नाम को तय किया गया और बहिन मायावती के निर्देश पर ही उन्हें प्रत्याशी घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले की अन्य नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों की घोषणा आज कल में कर दी जायेगी।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य/पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, विधानसभा प्रभारी ब्रजमोहन राही एड., बनीसिंह बघेल, गिरीश पचैरी, बौबी दीक्षित, सुधीर पचैरी, मुकेश दीक्षित भट्टा वाले, गोपाल शर्मा, विकास शर्मा, दुर्गादत्त उपाध्याय, कमल पालीवाल, श्याम अग्निहोत्री, शौबी कुरैशी, आनन्द गुप्ता गुड वाले, रिजवान अहमद कुरैशी, कमल पालीवाल, दामोदर सिंह, राजू बाल्मीकि, भगवान सिंह कुशवाहा आदि तमाम बसपाई मौजूद थे।
आज बसपा प्रत्याशी का ऐलान हो जाने के बाद अब चुनाव की सरगर्मियां तेज हो जायेंगी और मुकाबला कांटे का होगा।

Read More »

छात्राओं पर कमेंट करने वालों पर मुकदमा

सिकन्द्राराऊ, हाथरस, जन सामना संवाददाता । कस्बा के मौहल्ला दमदमा स्थित कोचिंग सेन्टर पढने आने वाली छात्राओं पर अश्लील कमेंट कसने वाले व आये दिन लोगों से झगडा करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करायी है।
कोतवाली के उपनिरीक्षक सुधीर कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि आरोपी आये दिन छात्राओं के कोचिंग सेंटर मोहल्ला दमदमा स्थित पर हंगामा व मारपीट करते हैं और पुलिस ने उक्त मामले में 9 युवकों को नामजद व 6 लोगों को अज्ञात नामजद किया है।

Read More »