Saturday, May 3, 2025
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 1491)

JAN SAAMNA DESK

घर में घुसकर महिला से की अश्लील हरकत

कानपुर, जन सामना संवाददाता। घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बम हावड़ा में घर में अकेली रह रही महिला ने पड़ोसी युवक के ऊपर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बम हावड़ा निवासी शिवराज की पत्नी अनीता का आरोप है कि गुरुवार सुबह गांव का हनुमान उसके घर में घुस आया और अश्लील हरकतें करने लगा। विरोध पर चाकू मारकर उसे घायल कर दिया शोर मचाने पर हनुमान की मां भी आ गई और लड़ने लगी ससुर व गांव के अन्य लोगों के आने पर हनुमान वह उसकी मां मौके से भाग निकली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Read More »

दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 26 व 27 को

2017.08.24. 02 ssp news swapnilकानपुर, श्यामू वर्मा। ब्रह्मावर्त रिसर्च इंस्टिट्यूट इंटेक कानपुर चैप्टर इंडियन काउंसलिंग ऑफ हिस्टोरिकल रिसर्च एन ए ए जी एस एवं वीएसएसडी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में संयुक्त प्रांतों के योगदान के संदर्भ में भारत के महान संघर्ष में 160 साल बाद दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन 26 व 27 अगस्त को वीएसएसडी कॉलेज नवाबगंज में किया जा रहा है। संगोष्ठी में विभिन्न विश्वविद्यालयों संस्थानों के विद्वत जन तथा शोधार्थी अपने शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। संगोष्ठी का शुभारंभ उपमुख्यमंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा जी कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सत्यदेव पचैरी करेंगे। समापन कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा किया जाएगा।

Read More »

परिवर्तन संकल्प दिवस पर सभा का आयोजन किया

2017.08.24. 01 ssp news ad sकानपुर, जन सामना ब्यूरो। अपना दल (एस) के तत्वावधान में पार्टी के कानपुर जिला कार्यालय में 23 अगस्त 1999 को अपना दल संस्थापक डा.सोनेलाल पटेल की सामाजिक परिवर्तन की आवाज को दबाने हेतु इलाहाबाद में डॉक्टर सोनेलाल पटेल व अपना दल कार्यकर्ताओं पर हुए बर्बर लाठीचार्ज और फायरिंग की बरसी पर अवसर पर परिवर्तन संकल्प दिवस पर सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपना दल एस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मा. अजय प्रताप सिंह जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। अजय प्रताप सिंह ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपना दल (एस) किसी जाति धर्म विशेष की पार्टी नही है बल्कि एक मिशन है। भारत तब तक महान और सोने की चिड़िया नही बन सकता जब तक सामाजिक असमानता दूर नही होती, और इसी सामाजिक परिवर्तन की लड़ाई को लेकर डाक्टर सोनेलाल पटेल आगे बढ़े थे। डाक्टर अम्बेडकर, मान्यवर कांशीराम, महात्मा ज्योतिबा फूले व् सरदार पटेल के जिस मिशन को लेकर डाक्टर सोनेलाल पटेल आगे बढ़े थे उस झंडे को अनुप्रिया पटेल ने अपने हाँथ में थाम लिया है, और लगातार जी जान से इस मिशन को आगे बढ़ाने में लगी है। बसपा पर निशाना साधते हुए अजय प्रताप सिंह ने कहा कि बसपा अब समाप्ति की ओर है। मान्यवर काशीराम और डाक्टर अम्बेडकर के जिस मिशन को मायावती लगातार बेंचने का कार्य करती आ रही है, वहीँ अनुप्रिया पटेल के हांथों में मिशन सुरक्षित है इसलिए बसपा कार्यकर्ताओं का अब बसपा से मोहभंग होने लगा है और बसपा के लोग अपना दल की ओर आकर्षित हो रहे है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओ से लोक सभा चुनाव 2019 की तैयारी में जी जान से लग जाने को कहा ताकि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पुनः भारी बहुमत से एन डी ए की सरकार बन सके।

Read More »

तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन

2017.08.23. 03 ssp news dioknp 1कानपुर, जन सामना ब्यूरो। केंद्र व प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर कार्य कर योजनाएं संचालित कर रही है। सरकार किसानों के हितों के लिए निरन्तन नई नई लाभ कारी योजना ला रही हैं जिससे किसानों की आय दुगनी हो सके। विकास खण्ड बिल्हौर में तीन दिवसीय अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्घाटन ब्लाक प्रमुख अनिल कुमार कटियार द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि पं. दीन दयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी का आयोजन इस उद्देश्य के साथ किया जा रहा हैं कि अत्यंत गरीब वर्ग के लोगों को आर्थिक, सामाजिक व शैक्षिक रूप से समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है। लोगों में जागरूकता लाकर योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना ही इस तीन दिवसीय मेले का लक्ष्य है। उन्होने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय मेला-प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाये गये। इस मौके पर किसानों को केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी देकर शंकाओं का समाधान किया जायेगा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय एक व्यक्ति ही नहीं बल्कि विचारक थे। उन्होंने अंत्योदय की परिकल्पना कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने का कार्य किया है। केंद्र व प्रदेश सरकार अंत्योदय के सिद्धांतों पर गरीबों के हित में कार्य कर रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत पर कार्य कर योजनाएं संचालित कर रही है। गरीबों के लिए आवास, पेंशन, शौचालय, उज्जवला गैस आदि योजना जिसका प्रमाण हैं।
खण्ड विकास अधिकारी आलोक पाण्डेय ने कहा कि उ0प्र0 सरकार गरीबों तक विकास की किरण पहुंचाकर देश को समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों की मूल धारणा ये होना चाहिए की छोटे छोटे काम करके ही बढ़ा काम किया जा सकता हैं हमारी सोच परिवर्तन होनी चाहिए तभी राष्ट्र का निर्माण होगा। उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि पं0 जी के जीवन चरित्र के बारे बताया कि उन्होंने अपने जीवन काल में केवल गरीबो की ही मदद की हैं तथा समाज को एक नई ऊर्जा दी। पं0 दीनदयाल उपाध्याय जी की इच्छा तभी पूरी होगी जब हिन्दुस्तान के साथ ही पूरे उ0प्र0 के अन्तिम व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएॅ पहुॅच जाए।मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, अन्त्योदय कार्ड, दिव्यांग पंजीकरण आदि योजनायें गरीबों के लिए है। विकास कार्यक्रमों में जनता की सहभागिता जरूरी है।

Read More »

साहित्यकार कृष्ण कुमार यादव व आकांक्षा यादव का किया गया सम्मान

2017.08.23. 02 ssp news akanksha yadawजोधपुर, जन सामना ब्यूरो। मंजिल ग्रुप साहित्यिक मंच (मगसम), दिल्ली द्वारा राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएं एवं चर्चित साहित्यकार व ब्लॉगर कृष्ण कुमार यादव और उनकी साहित्यकार पत्नी सुश्री आकांक्षा यादव को देश भर में उनकी रचनाओं के पाठ के दौरान श्रोताओं द्वारा श्रेष्ठता आधार पर, ‘‘रचना स्वर्ण प्रतिभा सम्मान’’, ‘‘रचना प्रतिभा सम्मान’’ और ‘‘शतकवीर सम्मान’’ से सम्मानित किया गया।
यादव दम्पति को यह सम्मान जोधपुर के एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि-कथाकार रविदत्त मोहता, वरिष्ठ साहित्यकार हरिदास व्यास, सेवानिवृत्त न्यायधीश मुरलीधर वैष्णव और मंजिल ग्रुप साहित्यिक मंच के राष्ट्रीय संयोजक सुधीर सिंह सुधाकर ने प्रदान किये। सुश्री आकांक्षा यादव की अस्वस्थता के चलते उनका सम्मान भी श्री यादव ने ही ग्रहण किया। सम्मान स्वरुप श्री यादव को श्रीफल, शाल, प्रशस्ति-पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। श्री यादव ने इस दौरान अपने सम्बोधन में कहा कि रचना का कद रचनाकार से सदैव बड़ा होता है, ऐसे में अपनी रचनाओं को सम्मानित किये जाने से हम अभिभूत हैं।

Read More »

जन-समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता से कराएंः मुख्य सचिव

2017.08.23. 01 ssp news lc1लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कहा कि युवा अधिकारी अपनी बेहतर कार्यशैली से आम नागरिकों की जन-समस्याओं का पूर्ण संवेदनशीलता के साथ निस्तारण करायें। उन्होंने कहा कि आम जनता के मध्य युवा अधिकारियों को अपनी बेहतर पहचान बनाने हेतु आम नागरिकों तथा जन प्रतिनिधियों से शालीनतापूर्ण तथा सम्मानजनक व्यवहार रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा अधिकारी अपने शासकीय कार्यों का निर्वहन पारदर्शिता के साथ समयबद्ध रूप से जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्र लोगों को लाभान्वित कराने में कोई कोर कसर न छोड़ें।
मुख्य सचिव ने नियमों, विधियों एवं अधिनियमों तथा संविधान का विधिवत् अध्ययन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि आम जनता के मध्य अपनी बेहतर कार्यशैली से अपनी अलग पहचान आसानी से बनाई जा सकती है। उन्होंने नवनियुक्त प्रशासनिक अधिकारियों को अपने संदेश में कहा कि विनम्रता का कोई विकल्प नहीं है।

Read More »

खुशियों का फैसला

जो भावना मानवता के प्रति अपना फर्ज निभाने से रोकती हो क्या वो धार्मिक भावना हो सकती है?
जो सोच किसी औरत के संसार की बुनियाद ही हिला दे क्या वो किसी मजहब की सोच हो सकती है?
जब निकाह के लिए लड़की का कुबूलनामा जरूरी होता है तो तलाक में उसके कुबूलनामे को अहमियत क्यों नहीं दी जाती?
साहिर लुधियानवी ने क्या खूब कहा है,
‘वो अफसाना जिसे अंजाम तक लाना न हो मुमकिन,उसे एक खूबसूरत मोड़ देकर छोड़ना अच्छा’
यहाँ लड़ाई ‘छोड़ने’ की नहीं है बल्कि ‘खूबसूरती के साथ छोड़ने’ की है। उस अधिकार की है जो एक औरत का पत्नी के रूप में होता तो है लेकिन उसे मिलता नहीं है।
गौर करने लायक बात यह भी है कि जो फैसला इजिप्ट ने 1929 में पाकिस्तान ने 1956 में बांग्लादेश ने 1971 में (पाक से अलग होते ही), ईराक ने 1959 में श्रीलंका ने 1951 में सीरिया ने 1953 में ट्यूनीशिया ने 1956 में और विश्व के 22 मुसलिम देशों ने आज से बहुत पहले ही ले लिया था वो फैसला 21 वीं सदी के आजाद भारत में 22 अगस्त 2017 को आया वो भी 3-2 के बहुमत से।

Read More »

लेखपाल संघ ने बैठक कर भरी हुंकार

2017.08.22. 03 ssp news shirajiघाटमपुर, कानपुर नगर, शीराजी। स्थानीय तहसील कार्यालय में मंगलवार दोपहर उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ उपशाखा कुमार पूर्व मंत्री राम कुमार श्रीवास्तव व अन्य सदस्यों ने अपने-अपने विचार प्रकट किए वक्ताओं ने 6 सूत्री मांगों का आंदोलन पुनः शुरू किए जाने का आवाहन किया। जिसमें लेखपालों के कृषि गणना ग्राफ कटिंग एरिया सहित अन्य देवों का अतिशीघ्र भुगतान करने समय से वेतन भुगतान अनुभवी राजस्व निरीक्षकों की फील्ड कार्य में नियुक्ति आदि की मांग की गई। बैठक में धर्मपाल, राजकुमार पुत्र लाल, शुभम सिंह, राजेश सिंह, सुनील शर्मा आदि लेखपाल मौजूद रहे।

Read More »

दबंगों ने घर में घुसकर मारा पीटा

कानपुर नगर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम लखनपुरा मैं रास्ते से निकलने के विवाद में दबंगों ने युवती वह महिला को जमकर पीटा पीड़ित पर शिकायत करने थाने गया तो पुलिस ने भगा दिया प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम लखनपुरा निवासी विशंभर की पत्नी कुसमा ने बताया कि पुत्री पूजा कूड़ा फेंकने गई थी। रास्ते में निकलने को लेकर पड़ोसी राम बाबू की पत्नी सुमित्रा पुत्री रीता ने पूजा को पीटा उलाहना देने पर पूरा परिवार टूट पड़ा पीड़िता जान बचाकर घर के अंदर भागी तो हमलावरों ने घर में घुसकर सबको जमकर पीटा और मौके से भाग निकले समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने शिकायत दर्ज नहीं की है।

Read More »

अन्वेशिका के माध्यम से विज्ञान समझना आसान

घाटमपुर, कानपुर नगर, संवाददाता। तहसील स्थित ग्राम शाखाहारी स्थित श्री शक्ति डिग्री कॉलेज में अन्वोशिका द्वारा माध्यमिक स्कूलों में पढ़ रहे छात्र छात्राओं के लिए विज्ञान की प्रतिभा खोज एवं प्रभावी शिक्षण किस प्रकार किया जाए इस विषय पर सोमवार को महाविद्यालय मे एक सेमिनार का आयोजन किया गया सेमिनार में क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया वहीं आईटीआई कानपुर के प्रोफेसर एचसी वर्मा ने कॉलेज में स्थापित प्रयोगशाला में छात्रों को संबोधित करते हुए कोआर्डिनेटर अमित बाजपेई ने कहा कि अनुदेशिका के माध्यम से छात्र छात्राओं को विज्ञान को आसान तरीके से समझना और नए नए प्रयोग के तहत इसे प्रभावी बनाना है।

Read More »