हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयी शिक्षक संघ के आवह्ान पर सेठ फूलचन्द बागला महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने काली पट्टी बाधंकर कर काला दिवस मनाया। शिक्षक संघ द्वारा उक्त धरना सातवे वेतन आयोग की सिफारशें लागू करने, पुरानी पेंशन की बहाली, ए.पी.आई. की समाप्ति, छठवे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करना, नियमित भर्ती आदि समस्याओं के निस्तारण हेतु किया गया जिसमें प्रदेश मुख्यालय पर धरना देने हेतु महाविद्यालय के शिक्षकों का एक समूह डा. यू.पी. सिंह, सचिव शिक्षक संघ एवं डा. धर्मेन्द्र सिंह, अध्यक्ष शिक्षक संघ डा. साहब सिंह अध्यक्ष शिक्षक संघ के नेतृत्व में लखनऊ गया। शेष शिक्षकों द्वारा डा. के.एन. त्रिपाठी, उपाध्यक्ष शिक्षक संघ के नेतृत्व में महाविद्यालय में काली पट्टी बांधकर बिरोध प्रदर्शन किया।
Read More »JAN SAAMNA DESK
किसान अब ‘‘किसान काल सेन्टर‘‘ से लें काल से जानकारी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास विभाग के तत्वावधान में गन्ना संस्थान, डालीबाग के सभागार में आज दो दिवसीय एम-किसान एवं किसान काॅल सेन्टर प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कहा कि समकालीन समय में मोबाइल टेलीफोन, कृषि विस्तार का सर्वव्यापी और शक्तिशाली साधन हैं। गन्ना विकास विभाग प्रदेश के किसानों को एम-किसान पोर्टल और किसान काॅल सेन्टर से जोड़ने का जो विधिवत प्रशिक्षण कार्यक्रम चला रहा है वह वास्तव में उपयोगी और प्रशंसनीय है। उन्होेंने यह भी बताया गया कि वक्त की मांग है, गन्ना वैज्ञानिक कुछ ऐसी गन्ना प्रजातियां विकसित करे जो कम पानी में भी अच्छी उपज दे सकें क्योंकि आने वाले समय में पानी उपलब्धा में निरन्तर कमी आ सकती है।
इस अवसर पर मा. गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सुरेश राणा जी ने कहा कि प्रदेश की गन्ना उत्पादकता में लगातार 5 वर्ष से वृद्वि हो रही है तथा वर्ष 2016-17 में गन्ना उत्पादकता 72.38 टन प्रति है. थी, जो राष्ट्रीय औसत 70.7 टन प्रति है. से अधिक है और पिछले पेराई सत्र में प्रदेश ने देश में सर्वाधिक चीनी उत्पादन का कीर्तिमान भी स्थापित किया। मा. मंत्री ने कहा कि एम-किसान पोर्टल और किसान काॅल सेन्टर से प्रदेश के गन्ना किसानों को जोड़ने की पहल शीघ्र ही नया रंग लायेगी।
कीटनाशी व्यापारी अपना पंजीकरण करायें
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कीटनाशक अधिनियम के अन्र्तगत बनी कीटनाशी में भारत सरकार ने नियमों में संशोधित कर कीटनाशी संशोधन नियम 2015 गत वर्ष 2015 में 5 नवम्बर में लागू कर दी गयी है। जिसके अन्तर्गत सभी कीट विक्रेताओं को अनुज्ञाप्ति प्राप्त करने हेतु आवेदक/आवेदक के नियोजन के अधीन तकनीकी व्यक्ति की न्यूनतम अर्हता कृषि या रसायन या वनस्पति विज्ञान या प्राणी विज्ञान या जैव प्राद्योगिक या जीव विज्ञान के साथ विज्ञान स्नातक डिग्री होगी। परन्तु सभी फुटकर विक्रेता या डीलर जो इस उप नियम के अधिसूचना की तारीख को विधि मान्य अनज्ञप्ति धारण करते हुए उन्हें शैक्षिक अर्हता प्राप्त करने के लिए दो वर्ष का समय दिया गया है। अत योग्यता के अनुसार ऐसे सभी अनुज्ञप्ति धारक विक्रेता अर्हता संबंधी प्रमाण पत्र आदि जिला कृषि रक्षा अधिकारी के कार्यालय कानपुर देहात में भेजे अन्यथा की दशा में अनुज्ञप्ति स्वतः ही समाप्त हो जायेगी।
Read More »हृदय निःशुल्क जांच शिविर 24 को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भूतपूर्व सैनिकों/आश्रितों के स्वास्थ्य हेतु हृदय निःशुल्क जांच चिकित्सा शिविर का आयोजन 24 अगस्त को प्रातः 10 से 2 बजे सैनिक कल्याण कार्यालय परिसर माती में किया जा रहा है। जिसमें मैट्रो हाॅस्टिपल एण्ड हार्ट इंस्टीट्यूट नोयडा के विशेषज्ञ डाक्टरों द्वारा किया जायेगा। जिसमें बीपी चेकअप, सुगर चेकअप, ईसीजी, बजन आदि की जांच निःशुल्क तथा अन्य सुविधायें भी उपलब्ध रहेंगी। यह जानकारी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल आरपी यादव द्वारा दी गयी है।
Read More »आशा सम्मेलन 23 अगस्त को
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आशा सम्मेलन का आयोजन हिन्दी भवन में 23 अगस्त को प्रातः 9 बजे से आयोजित किया जायेगा, जिसमें जिले के समस्त आशा आदि जन उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सुरेन्द्र रावत ने दी है।
Read More »दो वक्त की रोटी के लिए तरसते दिखे मासूम
⇒करुणावती ने शहर के लोगों से लगाई मदद की गुहार
⇒मासूमों के साथ बदहाली में गुजरबसर कर रहा परिवार
कानपुर, अर्पण कश्यप। सरकारों द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ आज भी तमाम प्रयासों के बावजूद हर उस व्यक्ति को नहीं मिल पा रहा है जिसका वह पात्र है। सरकार चाहती है कि कोई भूखा न सोये फिर भी ऐसे नजारे देखने को मिल ही जाते हैं जो हृदय को द्रवित कर देते हैं।
जी हां नौबस्ता क्षेत्र में एक परिवार के सदस्यों की दिनचर्या देखकर कुछ ऐसा लगा कि आज भी सरकारी योजनाओं को धता बताया जा रहा है और देश की एक वृहद योजना खाद्यान्न योजना के संचालित होने के बावजूद एक परिवार में दो वक्त की रोटी के लाले पड़े हुए हैं।
क्षेत्र का अर्रा निवासी एक परिवार की परिस्थितियां ऐसी बन चुकी हैं कि एक विधवा व उसके बच्चों को ठीक से भरपेट भोजन नहीं मिल पा रहा है। करुणावती के पति अरविन्द्र का जून 2016 में देहावसान हो गया था।
सिलौटी में दिखी मां दुर्गा की छाप… पूजा-अचर्ना शुरू….!!!
कानपुर, अर्पण कश्यप। हमारे देश में आस्था को प्रगाड़ रूप मिला हुआ है और यह आस्था देश के सभी धर्मों से जुड़ी है। समय समय पर चमत्कार की चर्चाएं भी आती रहतीं है और उनको काफी बल मिलता है। लेकिन जब धर्म या आस्था के नाम पर चमत्कार की चर्चाएं आती है तो इसके बाद तर्क-वितर्क और कुतर्क करने की बहस भी छिड़ जाती है। आस्था के नाम पर अफवाह फैलाने वालों की कमी भी नहीं रहती क्योंकि तमाम ऐसे मामले समय समय पर प्रकाश में आते रहते हैं कि अमुक मंदिर में एक सर्प निकला और उसने पुजारी से कहा……..। ऐसी अफवाहों की वजह से लोग धार्मिक आस्था की सच्ची घटनाओं को भी नकार देते हैं।
आज की चर्चा करें तो शहर के दक्षिणी इलाके के बर्रा क्षेत्र में बसे गांव कंचनपुर में एक चमत्कारिक घटना सामने आने की चर्चा जोर पकड़ती दिखी है। जी हां, गांव निवासी बबली सिंह की पत्नी सोनी ने बताया कि आज उसने मशाला पीसने के लिए जैसे ही सिलौटी को उठाया तो सिलौटी पर बनी छाप को देखकर आश्चर्यचकित हो उठी। उसने फौरन ही यह बात अपनी सास व अन्य लोगों को बताई। इसके बाद सभी लोगों ने जब सिलौटी पर बनी छाप को देखा तो उन्होंने पूजा-अर्चना शुरू कर यह बात आस पड़ोस में बताई। सोनी की सास व परिजनों की मानें तो सिलौटी पर शेर पर सवार मां दुर्गा की छाप का नजारा दिख रहा है।
शहीदों के माता-पिता का किया सम्मान
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर (दक्षिण) जिला इकाई के तत्वाधान में निराला नगर मंडल स्थित सफेद कॉलोनी के कुआँ वाले चैराहे पर ‘एक शाम शहीदों के नाम’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बताते चलें कि भाजपा अगस्त माह को देश में हुई अगस्त क्रांति के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 9 अगस्त से 31अगस्त तक लगातार कार्यक्रम करके अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करके उनका सम्मान करते हुए अमर शहीदों के मौजूद माता-पिता का सम्मान उनके घर घर जाकर करने का काम कर रही है। इसी कड़ी में रामादेवी के शिवपुरी में रहने वाले शहीद ले0 कर्नल पंकज चौहान के पिता श्री नबाब सिंह चौहान और शहीद अविनाश सिंह भदौरिया के पिता का सम्मान उनके घर जाकर जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता ने जिले पदाधिकारियों के साथ जाकर किया।
भाजपाइयों ने चलाया स्वच्छता अभियान
कानपुर, जन सामना ब्यूरो । स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत मिशन के तहत शनिवार को भाजपाइयों ने गोविन्द नगर क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया । नगर निगम के सहयोग से सड़कों, गलियों एवं दुकानों, घरों के बाहर झाड़ू लगाकर सफाई की व एकत्र कूडे़ को कूड़ा स्थल तक पहुॅचाया। इस मौके पर भाजपाइयों ने कहा कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है बिना स्वच्छ भारत के स्वस्थ एवं शक्तिशाली भारत की संकल्पना बेमानी है ।
पं0 दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में प्रदेश भाजपा नेतृत्व के आवाहन (17-25 अगस्त तक) स्वच्छ उत्तर प्रदेश – स्वस्थ उ0 प्र0 के तहत भाजपा निराला नगर मण्डल द्वारा शनिवार को गोविन्द नगर क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान चलाया गया। नगर निगम के सहयोग से भाजपाइयों ने सफाई अभियान की शुरुआत नन्द लाल चैराहा से की। भाजपाइयों ने लोगों को जागरुक करने के लिये स्वच्छता का रखिये ख्याल – इससे देश बनेगा महान । स्वच्छता अपनाओ – स्वच्छता अपनओ, अपने घर को सुन्दर बनाओ। अपना देश भी स्वच्छ हो, इसमें हम सबका हाथ हो के जोरदार नारे बुलन्द किये भाजपाइयो ने लगभग 3 घण्टे तक गोन्दि नगर क्षेत्र में सघन स्वस्थता अभियान चलाया। भाजपाइयो केे साथ इस अभियान में नगर निगम एवं आम लोगों ने साफ-सफाई की। इस अवसर पर भाजपाइयों ने कहा कि हमारे मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिये साफ सफाई बेहद जरुरी है । हमें साफ सफाई को अपनी आदत में लाना चाहियं और गन्दगी को हमेशा के लिये हर जगह से हटा देना चाहिये क्योंकि गंदगी वह जड़ है जो कई बीमारियो को जन्म देती है।
बिजली का तार काटने वाले गिरफ्तार
कानपुर, जन सामना सवांददाता। थाना नौबस्ता में चेंकिग के दौरान सात शातिर चोरों को पुलिस ने पकड़ा। पकड़े गए अभियुक्तो के पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ। प्रेंस वार्ता करते हुए एसपी साउथ अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पकड़े गये अपराधी शातिर चोर है। जो गाॅव क्षेत्र में जाकर बिजली के पोलों से तार काट लेते थे। आज ये सभी चोरी के तारों को बेंचने जा रहे थे जिन्हें रास्ते में चेंकिंग के दौरान पकड़ा गया। अभियुक्तो के पास से तीन बोरा तार के व तार काटने का औजार व बिना नम्बर की एक लौडर पायी गयी है। सभी आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है।