Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिक्षकों ने काली पट्टी बाधंकर कर काला दिवस मनाया

शिक्षकों ने काली पट्टी बाधंकर कर काला दिवस मनाया

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयी शिक्षक संघ के आवह्ान पर सेठ फूलचन्द बागला महाविद्यालय के सभी शिक्षकों ने काली पट्टी बाधंकर कर काला दिवस मनाया। शिक्षक संघ द्वारा उक्त धरना सातवे वेतन आयोग की सिफारशें लागू करने, पुरानी पेंशन की बहाली, ए.पी.आई. की समाप्ति, छठवे वेतन आयोग की विसंगतियों को दूर करना, नियमित भर्ती आदि समस्याओं के निस्तारण हेतु किया गया जिसमें प्रदेश मुख्यालय पर धरना देने हेतु महाविद्यालय के शिक्षकों का एक समूह डा. यू.पी. सिंह, सचिव शिक्षक संघ एवं डा. धर्मेन्द्र सिंह, अध्यक्ष शिक्षक संघ डा. साहब सिंह अध्यक्ष शिक्षक संघ के नेतृत्व में लखनऊ गया। शेष शिक्षकों द्वारा डा. के.एन. त्रिपाठी, उपाध्यक्ष शिक्षक संघ के नेतृत्व में महाविद्यालय में काली पट्टी बांधकर बिरोध प्रदर्शन किया। डा. संदीप बंसल, डा. कौशलेश सिंह, डा. सुनन्दा महाजन, डा. पी.के. शर्मा, डा. सी.एस. रावल, डा. देवदत्त सिंह, डा. राजेश कुमार हिन्दी, डा. एम.पी. सिंह, डा. प्रीति वर्मा, डा. संध्या कुमारी, डा. प्रेमप्रकाश, डा. मो0 दानिश, डा. मो0 इकबाल, डा. वीरेश आदि शिक्षकों धरने में सम्मिलत हुए।