कानपुर, जन सामना संवाददाता। प्रशासन की आॅखों में धूल झोंक रहे हैं स्कूली बच्चों को ढोने वाले वाहन। अन्धेर तो यहां तक है कि शहर में बहुत से वाहन तो बिना पंजीकृत के धड़ल्ले से सड़कों पर दौड़ रहे है। जिस पर प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है। वहीं हर बार हादसे के बाद ही प्रशासन की नींद टूटती है वो भी कुछ दिनों के लिये।
वहीं स्कूल प्रबंधन से लेकर अभिभावक तक बच्चों के प्रति लापरवाही बरतते हैं। चंद पैसों को बचाने के लिये कबाड़ जैसी गाड़ियों में बच्चों को बैठा देते हैं। ऐसा ही हादसा आज शहर के किदवई नगर एरिया में घटा जहाॅ बच्चों से भरी वैन में अचानक आग लग गयी। जिसमें दो बच्चों गंभीर रुप से झुलस गये। मौके पर जानकारी करने पर पता चला कि उसमान पुर निवासी चन्दन गोवर्घन पुरवा से निखिल नाम के छात्र को बैठाकर जैसे ही चलने लगा, वैन में आग लग गई।
JAN SAAMNA DESK
भाजपा कार्यालय पर किया गया झण्डारोहण
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। स्वतंत्रता दिवस पर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में झंडारोहण प्रदेश बीजेपी महामंत्री सलिल बिश्नोई ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नव भारत के निर्माण के संकल्प को हम सब मिलकर पूरा करेंगे। यह हमारा सौभाग्य है कि आजाद भारत में पहली बार राष्ट्रभक्तों की पार्टी केंद्र में भी सरकार में है और प्रदेश में भी सरकार में है । हम सत्ता गरीबों की सेवा के लिए साधन के रूप में प्रयोग करते हैं सत्ता हमारे लिए साध्य नहीं है।
जिला अध्यक्ष उत्तर सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि अंत्योदय और एकात्म मानववाद जो हमारा मूल दर्शन है उसके आधार पर हम गरीब, शोषित पीड़ित वंचित वर्ग के लोगों में, किसी भी धर्म भाषा जाति क्षेत्र का अंतिम व्यक्ति हो उसके विकास को करके उसे अग्रणी भूमिका में लाएंगे। साथ ही स्वच्छ भारत, रोजगार युक्त भारत, स्वस्थ भारत, आतंकवाद मुक्त भारत, की शपथ भी ली गई।
स्वतंत्रता दिवस पर किया झण्डारोहण, बांटे लड्डू
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में बर्रा-2 में ‘युवा समाज सेवी संघ’ के युवा साथियों द्वारा झंडारोहण किया गया। झंडारोहण के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। इस मौके पर गरीब बच्चों को लड्डू तथा बिस्किट बांटे गए। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संकेत वाजपेयी, आकाश चतुर्वेदी, रुपेंद्र प्रताप सिंह, सागर चौहान, हिमांशु गुप्ता, निहाल सिंह, अंशुमान सिंह, नितिन पाल, शुभम चौबे, अभिलाष मिश्रा आदि उपस्थित रहे ।
अलग अलग थाना क्षेत्र में शव मिले, पुलिस ने पीएम के लिए भेजे
कानपुर, जन सामना संवाददाता। बर्रा थानाक्षेत्र के दामोदर नगर में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की चर्चा जैसे ही आसपास फैली, बर्रा पुलिस के हाथ पाॅव फूल गये। आनन फानन बर्रा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की जाॅच पड़ताल में पता चला कि शव किसी स्मैक के लती का है। वहीं आसपास के लोगों ने बताया कि मृतक नशे का लती लग रहा था और वह काफी देर से इधर उधर टहल रहा था। कमजोरी होने के कारण वो रोड पर गिर पड़ा होगा, काफी देर तक शरीर में कोई हरकत न होते देख क्षेत्रीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी कि मौके पर पहुची बर्रा पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर शव को पोस्टर्माटम के लिये भेजा।
शोहदे के आंतक से छात्रा हुई घर में कैद!
भाजपा नेत्री शोहदे की पैरवी में जुटी
समझौता न करने पर पीड़िता को बर्वाद करवाने की दी धमकी।
पुलिस ने भाजपा नेत्री के दबाव में नहीं लिखी एफ आई आर
कानपुर, जन सामना संवाददाता। योगी सरकार जहां एक ओर महिलाओं व युवतियों को सार्वजनिक स्थलों छेड़छाड़ आदि की घटनाओं को रोकने के एंटी रोमियो दस्ता गठित कर सबक सिखाने का दम भर रहे है तो दूसरी ओर शोहदों में इस खौफ जरा भी नहीं दिख रहा है और आये दिन युवतियों के साथ छेड़छाड़ की घटनायें घट रहीं हैं। एक मामला बर्रा थाना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और एक शोहदे के भय से एक युवती ने अपने आपको घर के अन्दर कैद कर रखा है।
बर्रा निवासी एक व्यक्ति प्राईवेट जाॅब करता हैं। पविार में पत्नी के अलावा एक बेटा व बेटी है। बेटी इन्टर की छात्रा है। शोहदे से परेशान छात्रा ने बताया कि मोहल्ले का रहने वाला भरत गौतम नाम का लड़का दो वर्षों से परेशान कर रहा है। विरोध करने पर पूरे परिवार को मारने की धमकी देता है। यह भी कहता है कि शिकायत करने से कुछ नहीं होगा क्योंकि मैं एक पुलिस वाले की आटो चलाता हूं। इस वजह से भयभीत छात्रा ने अपने का घर में कैद कर रखा लेकिन बाद में साहस जुटाते हुए बर्रा थाना में नामजद तहरीर दी।
भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा यात्रा
⇒तिरंगा यात्रा का जगह जगह हुआ स्वागत
कानपुर, अर्पण कश्यप। आज भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में तिरंगा यात्रा निकाल रही है, उसी क्रम अगस्त क्रांति दिवस के 75 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी, कानपुर महानगर दक्षिण की जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता के नेतृत्व में एक विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। तिरंगा यात्रा हेतु भाजपा कार्यकर्ता दोपहिया वाहनों पर सवार होकर तिरंगे झंडे को अपने वाहनों पर लगाकर बड़ी संख्या में भाजपा दक्षिण जिले के कार्यालय निरालानगर मैदान के सामने एकत्र हुए। वहां से जलूस प्रारंभ होकर भारत माता की जय के नारों की गूंज के साथ किदवईनगर विधानसभा क्षेत्र के गोविंदनगर चावला मार्केट होते हुए परमपुरवा के रास्ते होते हुये बारहदेवी पहुँचा। वहां से साईट न0 1 किदवईनगर होते हुए टाट मिल चौराहे होते हुये महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के हरजेन्द्र नगर पहुँचा। तिरंगा यात्रा का फूलों की वर्षा करके आमजनता ने जगह जगह उत्त्साह पूर्वक स्वागत किया। लालबंगले के शिवपुरी मुहल्ले के निवासी नवाब सिंह चौहान के आवास पर यात्रा में शामिल भाजपा के नेताओं ने अमर शहीद ले0 कर्नल पंकज चौहान के चित्र पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर एम0 एल0 सी0 अरुण पाठक, अनीता गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद शुक्ला, रघुनंदन भदौरिया थे।
गुजैनी के खूनी हाईवे पर फिर हुई मौत
कानपुर, अर्पण कश्यप। थाना बर्रा क्षेत्र के गुजैनी हाईवे पर ट्रक ने एक साथ तीन बाईकों मे मारी। टक्कर लगने पर एक की मौके पर मौत हो गई। कई घायल हो गए। गुजैनी हाईवे को लोग अब खूनी सड़क के नाम से बोलने लगे हैं। कारण यह है कि यहॉ आये दिन कोई न कोई सड़क हादसा होता रहता है। आज भी दोपहर में बाईपास से रनिया की तरफ तेज रफ्तार जा रहे ट्रक ने तीन बाईक सवारों को एक के बाद एक कर टक्कर मार दी जिससे गुजैनी के अम्बेडकर नगर निवासी विनोद कुमार नाम के व्यकित की मौके पर मौत हो गयी। वही लाल बंगला निवासी अखिलेश्वर सिंह व हमीरपुर निवासी रामखिलावन व उनकी भांजी ज्योती घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची बर्रा पुलिस ने विनोद कुमार के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया।
Read More »शहर में चल रहा सिक्कों का गोरख धन्धा!
कानपुर, अर्पण कश्यप। शहर इस समय एक नयी समस्या से जुझ रहा है जी हॉ वो समस्या है सिक्के। धातु के सिक्कों की मार से घर हो या व्यापार कोई नही बचा है। लोगों की गाढ़ी कमाई का एक तिहाई हिस्सा जा रहा है सिक्कों का धन्धा करने वाले जिन्हें लोगों बट्टे वाले कहते है की जेब में।
पूरे शहर में अचानक सिक्कों की बड़त ने जैसे लोगों की दिनचर्या ही बदल दी दुकानों पर ग्राहक हो या दुकानदार हर कोई सिक्के लेने से कतरा रहा है।
क्षेत्र के ही एक दुकानदार ने बताया कि रोज तकरीबन एक हजार से पन्द्रह सौ रूपये तक के सिक्के न चाह कर भी लेना पड़ रहे हैं जिसका महीने का औसत तीस हजार है जिसे हमें बट्टे वाले से बदलवाने पर तीस हजार के तीन हजार केवल बट्टे में देने पड़ते हैं यानि कि तीस हजार में तीन हजार का घाटा हमारी मेहनत की कमाई का पैसा बट्टे वाले की जेब में जाता है। वही बैंक ने भी सिक्के लेने बंद कर दिये हैं। एक दो और पॉच के सिक्को की बढ़त ने ग्राहको को भी परेशान कर रखा है। खरीदार करने आयी ग्रहणी माया देवी ने बताया कि कर्रही की एक दुकान पर समान लेने गयी जहॉ उन्होने उसे सिक्के दिये तो उसने अपना दिया हुआ सामान वापस रख लिया। बोला सिक्के नहीं लूगा सवाल जावाब करने पर उसने बताया कि 18 प्रतिशत के हिसाब से सिक्के बदलवा कर आया हूं।
सर्वर न आने से परेशान रहे राशन उपभोक्ता
कानपुर, अर्पण कश्यप। मोदी जी भ्रष्टाचार मिटाना चाह रहे हैं और उनकी पारदर्शिता कभी कभी परेशानी का सबब बन जाती है और आधुनिक प्रणाली आमजन को परेशान कर देती है। यह कहना अनुचित नहीं हो कि देश का आम आदमी कुछ क्षेत्रों में डिजिटिलाइजेशन चक्कर में गेहूं में घुन की तरह पिस रहा है। आधुनिकता के दौर में जहां तमाम व्यापारी परेशान है तो कहीं ग्राहक। कहने का मतलब है कि पुरानी प्रणाली को नकारे जाने के चलते आम जनता को परेशानी का सामना ज्यादा करना पड़ रहा है। इसी का उदाहरण आज देखने को मिला, राशन की सरकारी दुकानों में सुबह से ही सर्वर काम नहीं कर रहा था। इस कारण से फिंगर प्रिंट मशीन काम नहीं कर रही थी। इस कारण से राशन कार्ड धारक व दुकानदार दोनों परेशान दिखे। नेटवर्क प्राबलम के कारण सस्ते गल्ले की सरकार दुकान में उपभोक्ता सुबह पॉच बजे से ही अपना नम्बर लगा कर बैठे थे। सुबह नौ बजे तक नेटवर्क की दिक्कत होने से राशन नही मिल पाया।
पुराने लम्बित राजस्व वादों का निस्तारण प्राथमिकता से किया जाये: राजीव कुमार
⇒कृषि, आवास स्थल, मत्स्य पालन, वृक्षारोपण एवं कुम्हारी कला हेतु भू-आवंटन के निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने हेतु चलाया जाये अभियानः राजीव कुमार
⇒राहत आयुक्त कार्यालय में स्थापित कण्ट्रोल रूम को 24 घंटे क्रियाशील रखकर वरिष्ठ अधिकारी तत्परतापूर्वक राहत सामग्री के वितरण की माॅनीटरिंग सुनिश्चित करने के निर्देश
⇒राहत कार्यों में लापरवाही क्षम्य नहीं, दैवीय आपदा से पीड़ित व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये: मुख्य सचिव
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि एक वर्ष से अधिक पुराने लम्बित राजस्व वादों का निस्तारण यथाशीघ्र प्राथमिकता से कराकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया जाये। उन्होंने कहा कि कृषि, आवास स्थल, मत्स्य पालन, वृक्षारोपण एवं कुम्हारी कला हेतु भू-आवंटन के निर्धारित लक्ष्य को शत-प्रतिशत हासिल करने हेतु अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि तालाबों का सत्यापन कराकर मत्स्य पालन पट्टे कराये जाये तथा उद्यान विभाग से समन्वय कर तालाबों के किनारे मनरेगा के अन्तर्गत फलदार वृक्ष लगवाये जायें। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवसों एवं थाना दिवसों में सम्बन्धित राजस्व अधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा माॅनीटरिंग सुनिश्चित की जाये। उन्होंने कहा कि विगत 20 वर्षों से लम्बित चकबंदी प्रक्रिया को पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता से सुनिश्चित कराते हुये अभी तक हुये विलम्ब के कारणों की जांच कराकर जिम्मेदार लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही करने का प्रस्ताव किया जाये। उन्होंने कहा कि विगत कई वर्षों से लम्बित चकबंदी प्रक्रिया को पारदर्शिता एवं गुणवत्ता के साथ यथाशीघ्र पूर्ण कराने हेतु आगामी 15 दिन में एक कार्य योजना प्रस्तुत की जाये।