नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में कल रात अमरनाथ यात्रियों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।
जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल श्री एन एन वोहरा को भेजे अपने संदेश में राष्ट्रपति ने कहा, “जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में अमरनाथ यात्रियों पर हुए कायरतापूर्ण आतंकी हमले की खबर सुनकर मुझे बहुत दुख हुआ, जिसमें कई निर्दोष तीर्थयात्रियों ने अपनी जान गवां दी और कई अन्य घायल हैं।
इस तरह से निर्दोष लोगों को निशाना बनाने वाला आतंकवाद एक मूर्खतापूर्ण कृत्य है जो लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है और इसकी जितनी निंदा की जाए उतनी कम है। ऐसे कृत्यों का दृढ़ता पूर्वक सामूहिक कार्रवाई से जवाब देना चाहिए। मैंने राज्य सरकार और संबंधित एजेंसियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दोषियों को सजा मिले तथा राज्य में कानून व्यवस्था बनी रहे।
JAN SAAMNA DESK
अपने हेयर को दें स्टाइल
फेस के अनुसार हेयर स्टाइल –
शालिनी कहती है कि आप अपने फेस शेप के अनुसार ही पफ स्टाइल चुनें। अप डू पफ अंडाकार फेस पर ज्यादा अच्छा लगता है और अगर कहीं आपके हेयर की स्टाइल सीधी है तो क्या बात है तब तो और भी अच्छा लुक आयेगा।
फोक्स पफ स्टाइल काले और घने हेयर पर ज्यादा अच्छा लुक देता है यह ध्यान रखें कि आपके हेयर बारबर कटे हों, तब और भी यह अच्छा लुक आता है। अगर आपके हेयर कर्ली है तो इस पफ स्टाइल में थोडी दिक्कत आती है।
हाफ अप पफ इन दिनों सबसे ज्यादा चलन में है हर काॅलेज ग्रर्लस हों या महिलाएं इसी स्टाइल को अपनना रहीं है, और हो भी क्यों न सभी पर यह आकर्षक लगता है। आपके हल्के हेयर हैं तो कोई बात नहीं इस स्टाइल को आसानी से सैट करा जा सकता है।
शालिनी के अनुसार पफ हेयर स्टाइल को आप हर प्रकार की लैंथ के हेयर पर ट्राई कर सकती है यह स्टाइल सब पर फबती है। आपके हेयर चाहे लंबे, छोटे या मीडियम ही क्यों न हों यह स्टाइल सब पर जमती है।
नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में एक नया आयाम
भारत ने नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण प्रगति की है। दो दसकों के अन्तराल में सरकारों द्वारा यह पहल की जाती रही है कि देश को नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकसित किया जा सके, विशेषरूप से सौर ऊर्जा के क्षेत्र में देश की तरक्की ने भारत देश को विश्व के ऊर्जा नक्शे पर विशेष पहचान दिलाई है। पिछली सरकारों का भी प्रयास यही रहा है और वर्तमान सरकार के भी तीन वर्ष पूरे हो चुके हैं, ऐसे में हाल ही में भारत की ऊर्जा क्षमता में परमाणु ऊर्जा के रूप में 7 गीगा वाॅट ऊर्जा क्षमता को शामिल किए जाने का निर्णय, जोकि एक ही बार में भारत के घरेलू परमाणु ऊर्जा कार्यक्रम की दिशा में सबसे बड़ी मंजूरी, एक स्थायी रूप से कम कार्बन विकास रणनीति की दिशा में भारत सरकार की गंभीरता और प्रतिब(ता को दर्शाता है।
Read More »स्कूल चलो अभियानः 6-14 वर्ग के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन कराना करें सुनिश्चित: डीएम
स्कूल चलो अभियान के तहत जागरूकता रथ भी सभी विकास खंडों में निकाला जाये: सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए बताया कि शैक्षिक सत्र 2017-18 में आयु 6-14 वर्ष के बालक बालिकाओं का शत प्रतिशत नामांकन कराये जाने हेतु बीएसए, खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, एसडीएम आदि को निर्देश दिये है। उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहीन को निर्देश दिये कि वे अधिकारियों, स्वयं सेवी संस्थाओं आदि से बेहतर सामजस्य बनाकर स्कूल चलो अभियान को प्रभावी तरीके से चलाया कर शत प्रतिशत बालक बालिकाओं का नामांकन कराये।
विधायक के इशारे पर युवक को हवालात!
कानपुर, जन सामना संवाददाता। विधायक के इशारे पर काम करता है थाना प्रभारी! यह बात खुद थाना प्रभारी ने बताई कि भाई अगर थानेदार रहना है तो भाई विधायक जी का कहना मानना पड़ेगा, मजबूरी है, सत्ता पक्ष के लोगों की बात तो माननी पड़ेगी।
जी हां, एक मामला किदवई नगर थाना क्षेत्र का है। जहां गौशाला चैराहे पर सन्तोष सिंह का पैतृक मकान है और उस मकान के एक कमरे में मंगल ने कब्जा कर रखा है और अपने को किरायेदार बताता है।
बिगत दिनों मंगल ने कमरा बन्दकर उसमें आग लगा दी थी, जबकि उस दौरान कमरे में रसोई गैस सिलेण्डर रखा था। इससे पड़ोसियों में दहशत फैल गई थी इसीलिए उन्होंने आग को बुझाने में मदद की थी, साथ ही आग लगाए जाने की सूचना पर किदवई नगर पुलिस ने स्वयं आग बुझवाई थी और सन्तोष सिंह के रिश्तेदार द्वारा दी गई तहरीर के मुताबिक पुलिस ने आग लगाने के आरोप में मंगल को जेल भी भेजा था। जब से आग लगाने का विवाद सामने आया तो पड़ोसियों ने भी मंगल को वहां से हटाने पर जोर दिया है, लेकिन अब स्थानीय पुलिस मंगल का पक्ष ले रही है, किसी पड़ोसी की बात भी सुनने को तैयार नहीं।
मां करवाना चाहती है देध-धन्धा!
अर्पण कश्यप, कानपुर। मुझे मेरी कलयुगी मॉ से बचाओ, ऐसा कहना है एक 23 वर्षीय विवाहिता का, उसका आरोप है कि उसकी सगी मॉ उसे जबरन देह-धन्धा करने का दबाव बना रही है। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा आठ निवासी एक परिवार की 23 वर्षीय बेटी को उसकी मॉ जबर दस्ती लोगों के साथ गलत काम करने को कहती है। मना करने पर उसे पूरा परिवार मिलकर मारता है। विवाहिता ने बताया कि 2011 में महज 17 साल की उम्र में इलाहाबाद निवासी एक व्यक्ति से उसकी शादी करा दी थी जहॉ शादी के कुछ महीनों बाद ही उसे मारा पीटा जाने लगा। यहॉ तक कि उसे कटखने कुत्ते के साथ अकेले कमरे में बंद कर दिया जाता था, जिससे प्रताड़ित होकर विवाहिता मौका पा कर नंगे पैर ही इलाहाबाद से भाग निकली व अपने घर आ गयी। सोचा होगा अपनी मॉ के साथ ही रह कर कुछ काम करेगी, पर यहॉ तो इसे कुछ और ही सहना पड़ा। विवाहिता के मुताबिक कुछ महीने मॉ के पास रहने के बाद ही मॉ मुझे गलत काम करने का दबाव बनाने लगी, गैर मर्दो के साथ भेजने के लिये मारा पीटा जाने लगा।
अपात्रों को आवास आवंटन का आरोप
कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। जिले के विकास खण्ड डेरापुर के ग्राम पंचायत मझगवां के लोगों ने ग्राम प्रधान पर अपात्रों को आवास आवंटन करवाने का आरोप लगाया है। लोगों की मानें तो ले दे कर उन लोगों को आवास आवंटित करवाये गए हैं जिनके पास पहले से ही आवास हैं अथवा उनको आवास मिल चुके हैं।
स्थानीय निवासी शिवपाल सिंह, शिव कुमार पाल, जन्टर, अरविन्द कुमार, गया प्रसाद, सुधा देवी, इन्द्रपाल, अनिल कुमार, हरीशंकर, ओम प्रकाश, रमेश, बच्चीलाल, भगवानदीन सहित अन्य लोगों के मुताबिक ग्राम प्रधान राजेलाल पाल ने पात्रों को नजरअन्दाज कर उन लोगों को आवास आवंटित करवाये हैं जो पात्रता की श्रेणी में नहीं आते और जरूरतमन्द लोगों को वंचित रखा गया है।
तालाब का नामोनिसान, मिटा रहा है ग्राम प्रधान!
कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। पूर्ववर्ती सपा सरकार में तालाबों की दशा को सुधारने का अभियान चलाया गया था और वर्तमान में भाजपा सरकार भी तालाबों की दशा सुधारने के लिए सतत प्रयास कर रही है, बावजूद इसके ग्राम प्रधान को कोई भय नहीं है और वह एक तालाब का नामो निसान मिटाने में पूरी तरह से कामयाब होता दिख रहा है। इस बात की शिकायत ग्राम वासियों ने उप जिला अधिकारी डेरापुर से की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्थानीय लोगों की मानें तो क्षेत्रीय लेखपाल अपनी कलम से उच्चाधिकारियों को गुमराह किए हुए है और ग्राम प्रधान को बचाकर मोटा माल ऐंठ रहा है।
विकास खण्ड डेरापुर के अन्तर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मझगवां के प्रधान राजेलाल पाल ने एक तालाब का वजूद मिटाने के लिए उस पर पूरी तरह से अवैध कब्जा कर लिया है। तालाब को पाट कर उसमें शौचालय भी बनवा लिया और काफी जगह पर अपना आलीशान घर भी बना लिया है।
केंद्र सरकार द्वारा संचालित जनहित योजनाओं के बारे में बताया
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पंडित दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के अंतर्गत आज जन कल्याण सम्मेलन भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर उत्तर के कल्याणपुर मंडल में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय प्रकाश शर्मा ने अपने उद्बोधन में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहित योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का सीधा सर्वोकार आम जनमानस से हैं और यथार्थ यही है कि आम जनता इसका लाभ भी उठा रही है।
Read More »रेलवे कार्य में लगे मजदूर की संदिग्ध मौत
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। हसायन में मथुरा-कासगंज रेल रूप का विद्युतीकरण के चल रहे कार्य में लगे एक मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से सनसनी फैल गई।
मथुरा-कासगंज रेलवे लाइन को रेल मंत्रालय द्वारा विद्युतीकरण कराया जा रहा है जिसके लिये लाइन पर विद्युत टावर लगाने का कार्य चल रहा है तथा थाना हसायन क्षेत्र के गांव जाऊ नहर पुल के पास रेलवे विद्युत टावर लगाये जा रहे हैं जिसके कार्य में पश्चिम बंगाल की लेवर लगी है।