औरंगाबाद, बुलन्दशहर, ब्यूरो। यहां एकता जाग्रति मंच के तत्वाधान में नववर्ष की पूर्व संध्या पर 31 दिसम्बर की रात्रि को एक सरस कवि गोष्टी का आयोजन किया जायेगा। जिसमें गाफिल स्वामी, भवर सिंह भारती, डा0 राजेश गोयल, महेश पंछी, नवल किशोर शर्मा, डा0 लोकेश शर्मां, जलज दीप, नितिन रस्तोगी आदि कवि भाग लेगें। उक्त जानकारी नवनीत गर्ग ने दी।
Read More »JAN SAAMNA DESK
मऊ नखत में दंगल आयोजित
घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। तहसील क्षेत्र के गा्रम मऊ नखत में विगत वर्षों की भांति बीते रविवार को ऐतिहासिक दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का उद्घाटन पूर्व विधानसभा प्रत्याशी नन्दराम सोनकर द्वारा पहलवानों से हाथ मिलवाकर किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से ए.एन. द्विवेदी, प्रधान वीर सिंह निशाद, पूर्व प्रधान बलबीर सिंह, शिवनरेशनिशाद, इन्द्रजीत, के0 के0 विश्वकर्मा, लालसिंह निशाद, बद्री प्रसाद मिश्रा व कमेटी के सदस्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे। दंगल में विभिन्न जिलों व राज्यों के पहलवान विवेक मथुरा, मोनू दिल्ली, प्रकाश फतेहगढ, शिवकुमार जालौन, विक्की हरियाणा, मुकेश कन्नौज, मोनू फिरोजाबाद, व विजय यादव मवई ने अपने अपने दांव पेंचों से कुश्ती की कला का प्रदर्शन किया। अन्त में विजय यादव ने फाइनल मुकाबला जीत कर दंगल का मान बढाया।
Read More »दो मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत
घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। दो मार्ग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई पुलिस ने शवों को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात थाना सजेती क्षेत्र के आनूपुर मोड़ के पास ट्रक के टायर से गिट्टी निकाल रहा खलासी राजकुमार (35) पुत्र विजय पाल निवासी गड़रियनपुर घाटमपुर की दुर्घटना में मौत हो गई। दूसरी घटना शनिवार रात घने कोहरे के कारण ग्राम मदुरी में घटी, ग्राम जियापुर निवासी दिनेश (40) बाइक द्वारा हमीरपुर से गाॅव लौट रहा था। तेज रफ्तार कार की टक्क्र लगने से दिनेश गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिससे उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा से घाटमपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया है। जहाॅ डाक्टरों ने दिनेश को मृत घोषित कर दिया।
Read More »शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न
घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। आगामी तेरह दिसम्बर को पड़ रहे मुस्लिम पर्व ईद मिलादुन्नबी (बारावफात) पर्व को शांति, सौहार्द एवं कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए स्थानीय कोतवाली प्रांगण में पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश पाण्डेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें विभिन्न समस्याओं के निस्तारण के लिये चर्चा की गई और उसके समाधान के लिये निर्देश दिये गये। बैठक में प्रमुख रूप से इन्सपेक्टर अनिल कुमार, कसबा चैकी इन्चार्ज दिनेश मौर्या के अलावा दो दर्जन नागरिक मौजूद रहे। पीस कमेटी की बैठक की जानकारी न दिये जाने से तमाम नागरिक अपनी बात व समस्या बताने से वंचित हो गये। जिससे उनमें नाराजगी है।
Read More »12वाॅ रजाई दान कार्यक्रम सम्पन्न
घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। सर्दियों के प्रकोप के बीच समाज के हाशिये पर मौजूद गरीबों, मजदूरों को हाड़ कंपाऊ ठण्ड से बचाने के एक प्रयास के रूप में बीते वर्षों में कस्बे की परमार्थ सेवा समिति की ओर से रजाई दान की शुरू की गई मुहिम काम आ रही है। इसी क्रम में इस वर्ष भी बीते रविवार की दोपहर परमार्थ सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने कस्बे के कुष्माण्डा देवी मन्दिर के परिसर में गरीबोे को 400 रजाइयाॅं दान में दीं। पात्रों का चयन कसबे के 30 किलोमीटर के दायरे में समिति के सदस्यों द्वारा घर घर जाकर किया गया था। नई, सुन्दर व टिकाऊ रजाइयाॅं प्राप्त कर गरीबों के चेहरे दमक उठे। पात्रों को भोजन कराकर दक्षिणा भी दी गई।
Read More »हत्यारोपी को हिरासत में लेकर किया खुलासा
घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम स्योंदी ललईपुर में बीती पच्चीस नवम्बर को दिन दहाड़े हुए हत्याकाण्ड का स्थानीय पुलिस ने एक नामजद अभियुक्त को पकड़ कर पर्दाफाश कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती पच्चीस नवम्बर की दोपहर कार सवार हमलावरों ने ग्राम स्योंदी के नदीक हाइवे रोड पर ग्राम सर्देपुर निवासी जगदीश प्रसाद यादव के पुत्र अनुज यादव की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी जब वोह बाइक द्वारा जा रहा था। मृतक की माॅ रामश्री यादव ने गाॅव के जीतेंद्र सिंह उर्फ बन्टू सहित तीन लोगों के खिलाफ अपने पुत्र की हत्या करने का नामजद मुकदमा पंजीकृत करवाया था। स्थानीय पुलिस ने एक नामजद हत्यारोपी बन्टू यादव को हिरासत में लेकर हत्या का पर्दाफाश करने का दावा किया है।
Read More »कवि सम्मेलन में सम्मानित हुए कवि
औरंगाबाद, बुलन्दशहर, जन सामना संवाददाता। निकट वर्ती ग्राम अगौता में साप्ताहिक किसौली टाईम्स की छठवीं वर्षगांठ धूमधाम के साथ मनायी गई। इस अवसर पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता समाज सेवी विष्णु दत्त गौड़ ने की। संचालन कवि बाबा बुलन्दशहरी ने किया। जिसमें गाफिल स्वामी, कन्छिद सिंह सरल, डा0 राजेश गोयल, सतवीर सिंह सेवल, डा0 लोकेश शर्मा, नरेश राजपूत, बाकें लाल, आदि ने कविता पाठ किया। कवियों मुख्य अतिथि भाजपा नेता डी के शर्मा शाॅल ओढ़ोकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सचिन गौतम, सतवीर सिंह, दुर्गा प्रसाद शर्मा, राम रिखसिहं, श्रीपाल सिंह, ककार सिंह, सतपाल सिंह चैहान, रवि कुमार शर्मा, हरेन्द्र सिंह, वीर पाल सिंह, नीतू सिंह चैहान अनिल कुमार इमाउददीन खां सैफी आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
नोट बंदी तो बहाना है मकसद अमीरों को बचाना हैः सिद्दिकी
नगर के ठा. बीरी सिंह काॅलेज के मैदान पर गरजे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दिकी
टूंडला, फिरोजाबाद, एस.के. चित्तौड़ी। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दिकी ने नोट बंदी को लेकर प्रधानमंत्री को घेरा। वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की खाट सभा पर चुटकी भी ली। इतना ही नहीं उन्होंने सपा के अंदर हुए चाचा-भतीजे के झगड़े को राजनैतिक करार दिया।
बुधवार को नगर के ठा. बीरी सिंह कॉलेज के मैदान पर बसपा का भाईचारा कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव नसीमुद्दीन सिद्दिकी थे। श्री सिद्दिकी का काफिला दोपहर सवा 12 बजे कॉलेज के मैदान पर पहुंचा। जहां क्षेत्रीय विधायक व पार्टी प्रत्याशी राकेश बाबू एडवोकेट ने मुख्य अतिथि का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया। वहीं अन्य अतिथियों को अंबेडकर की प्रतिमा भेंट की। सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सिद्दिकी ने कहा कि आठ नवंबर की रात को नोट बंद करने के बाद प्रधानमंत्री जापान चले गए। जिन लोगों के घरों में शादियां थीं। वह लोग परेशान होकर इस बैंक से उस बैंक के चक्कर लगाते रहे लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। नोट बंदी होने के कारण कई लोगों की मौत हो चुकी है। उनकी मौत के जिम्मेदार कौन हैं? यह प्रधानमंत्री को बताना चाहिए। प्रधानमंत्री पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि जो प्रधानमंत्री अपनी बात कहते हुए रो देते हैं। वह जनता को क्या हंसी दे पाएंगे। आतंकवाद, काला धन और भ्रष्टाचार का खात्मा हो ऐसा बीएसपी भी चाहती है लेकिन भाजपा इनमें से कोई भी काम नहीं कर सकी। ऊपर से जो लोगों की जेब में था, वह भी बैंक में जमा करवा दिया।
स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का किया उद्घाटन

अपर आयुक्त आगरा मंडल ने किया भौतिक सत्यापन
सरकारी योजनाओं की जानी हकीकत, मुख्य विकास अधिकारी संग लगायी चैपाल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। गांव के सभी 400 परिवार आज यह शपथ लें कि वह अपने-अपने बच्चों के नाम से एक-एक पेड़ अवश्य ही लगायेंगे जिससे गांव डार्कजोन से बाहर आ सके और भविष्य में आने वाले संकटों से बचा जा सके। उपरोक्त अपील ग्रामीणों से मुख्य विकास अधिकारी प्रभान्शु श्रीवास्तव ने बुधवार को विकास खंड शिकोहाबाद के 1866 जनसंख्या वाले लोहिया गांव गलामई में अपर आयुक्त पीके अग्रवाल द्वारा सरकारी योजनाओं का भौतिक सत्यापन व निरीक्षण करने की दौरान कही। निरीक्षण के दौरान अपरायुक्त एवं मुख्य विकास अधिकारी ने ग्रामीण जनता के साथ चैपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को निस्तारित करने के आदेश दिए। चैपाल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, आरईएस, विद्युत, पंचायती, जल निगम, शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास पुष्टाहार, कृषि, समाज कल्याण, नेडा, पशु विभाग एवं मनरेगा सहित गांव में संचालित 35 योजनाओं की एक-एक कर संम्र्बिन्धत अधिकारियों द्वारा प्रगति को जाना और उपस्थित ग्रामीणों से हाथ उठवाकर योजनाओं का सत्यापन कराया। अपरायुक्त ने पंचायती राज विभाग की योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान गांव में बने 400 शौचालयों का क्रियाशील होना पाये जाने पर संतोष व्यक्त किया। जल निगम की समीक्षा के दौरान गांव में 26 हैंडपम्प लगे हुए हैं जिनमें से 24 क्रियाशील व 1 खराब, 1 रिबोर होने योग्य जिसकी पुष्टि ग्रामीणों से हाथ उठवाकर कराई गई, इसी प्रकार नेडा विभाग द्वारा प्रकाश व्यवस्था के अंतर्गत 13 सौलर स्ट्रीट लाइटें एक दम क्रियाशील पाई गई जिस पर संतोष व्यक्त किया गया।