Monday, May 13, 2024
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 462)

JAN SAAMNA DESK

आबकारी विभाग ने नशा के प्रति बच्चों को किया जागरुक

मथुरा। गोवर्धन तहसील क्षेत्र के कस्बा में अडिग में शुक्रवार को नशा विरोधी जागरूकता के लिए राजकीय भारतीय इंटर कॉलेज और आदर्श जनता इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यकम में आबकारी विभाग के निरीक्षक कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि घर की महिलाएं अपने परिवार का बच्चों का लालन पालन करती है। महिलाएं नशे से दूर रहती और परिवार को सुखी बनाना चाहती है पर पुरुष नशा करके परिवार को दुखी करता है। माताएं बहनें प्रण ले-लें तो पुरुषों को नशा करने से रोक सकती है।साथ ही इस कार्य में बच्चे भी अपनी माताओं की मदद कर सकते है। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चे भी अपने परिवार के बड़े लोगों को जो नशा करते हैं उनको नशा छोड़ने उन्हें नशा मुक्त करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते है।

Read More »

बीपी, शुगर, मोटापे से बचाएगा मोटा अनाज !

मथुरा । लागत घटायें, उत्पादन बढायें, खेती में ऐसे संसाधन जुटायें। ये विचार शुक्रवार को वेटरनरी विवि के कृषि विज्ञान केन्द्र के सभागार में आयोजित बाजरा महोत्सव पर केवीके प्रभारी डा वाईके शर्मा ने व्यक्त किए। उन्होने कहा कि भारत की अध्यक्ष्ता में वर्ष 2023 मोटे अनाज के रुप में मनाया जा रहा है। इसका देश सर्मथन कर रहे हैं। उन्होने बाजरा, ज्वार, रागी, कगुनी, कोेदों, सावां आदि मोटे अनाज वाली फसलों के सेवन से होने वाले लाभों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर किसानों को लाभान्वित किया। बीपी, शुगर, मोटापा सहित कई अन्य गंभीर बीमारियों के नियत्रंण में मोटे अनाजों की अहम भूमिका बताई। कोरटेवा एग्री साइंस सीडस कंपनी के रीजनल एग्रोनोमिस्ट डा प्रवीन कुमार सिंह राजपूत ने पायनियर कंपनी के नये हाइब्रिड उत्पादों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। बाजरा की 86एम 90 एवं 86 एम 94 की विशेषताएं किसानों को समझाई। जिसकी किसानों ने भी सराहना की।

Read More »

निर्माण कार्य बरसात से पहले पूरे करने के निर्देश

मथुरा। जनपद में कई महत्वपूर्ण मार्गों पर काम चल रहा है। तय समय सीमा तक काम पूरा करना चुनौती पूर्ण हो गया है। काम में तेजी लाने और बरसात से पूर्व तथा तय समय सीमा के भीतर काम पूरा हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अफसर अवशेष कार्यों की प्रगति को सुधारने का कार्य करें। निर्धारित समय के अंतर्गत कार्यों को पूर्ण कराएं, अन्यथा संबंधित कार्यदायी संस्थान को ब्लैकलिस्ट कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। निर्माण कार्यों की रिपोर्टिंग की क्रॉस चेकिंग कराएं, हाईवे एवं मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम पंचायतों पर दिशा सूचक पट्ट लगाए जाने के निर्देश दिये। संबंधित विभागीय अधिकारियों व कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि अवशेष निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए।

Read More »

गोवर्धन में गिरिराज परिक्रमा मार्ग के चारों ओर सर्विस रोड़ निर्माण का कार्य शुरु

♦ 10 मीटर चौड़ाई में सर्विस रोड लगभग 15439.82 में बनकर तैयार होगा
मथुरा। गिरिराज परिक्रमा मार्ग के बाहरी क्षेत्र में बाईपास निर्माण के बाद अब सर्विस रोड के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शासन से 15439.82 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। इससे श्रद्धालुओं को जाम से मुक्ति मिलेगी। परिक्रमा मार्ग भी सुगम हो जाएगा। इसके निर्माण के उपरांत परिक्रमा मार्ग पर वाहन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। गिरिराज परिक्रमा मार्ग में वाहनों के चलने से भक्तों को परेशानियों का सामना करना पड़ता था। एनजीटी न्यायालय ने परिक्रमा मार्ग को नो व्हीकल जोन घोषित करने के आदेश डीएम को दिए थे।

Read More »

आखिरकार 2000 के नोट पर चल ही गया आरबीआई का हथौड़ा

कानपुरः अवनीश सिंह। आज देश में आरबीआई द्वारा लिए गए फैसले से 2016 नोट बंदी की यादें दोहरा गई। आरबीआई ने आज प्रेस रिलीज में बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकों को 2000 रुपए के नोट को बाजार से वापस लेने को कहा है। 23 मई से 30 सितम्बर तक 2000 के नोट बैंक में ग्राहकों द्वारा जमा कराए जा सकते हैं व 2000 के नोट के बदले दूसरे नोट भी दिये जायेंगे, साथ ही यह भी बताया कि बाजार में दो हजार के नोट का चलन जारी रहेगा। इसी कड़ी में आरबीआई ने बैंकों से 2000 के नोट जारी करने पर भी रोक लगा दी है। 2000 के नोट द्वारा देश में 7 वर्ष 7 महीने सेवा देने की चर्चा भी इतिहास के पन्नों पर दर्ज हो जाएगी। आज आरबीआई द्वारा लिए गए फैसले ने 8 नवंबर 2016 की वो यादें ताजा कर दी जिससे देश की राजनीति से लेकर आम जनमानस की जिंदगी में भूचाल सा आ गया था। जैसे ही रात 8 बजे 8 नवंबर 2016 को 500 व 1000 के नोट बंद करने की घोषणा हुई देश में जनजीवन प्रभावित हो गया। 500 व 2000 रुपये का यह नोट नवंबर 2016 में लाया गया था। दो हजार रुपये के नोट को आरबीआई एक्ट 1934 के सेक्शन 24 (1) के तहत लाया गया था। पुराने 500 और 1000 रुपये को नोटों के बंद होने के बाद मुद्रा की मांग के चलते इन नोटो को लाया गया था। दो हजार रुपये को लाने का उद्देश्य दूसरे नोट पर्याप्त मात्रा में बाजार में आने के बाद खत्म हो गया था इसलिए 2000 रुपये के बैंकनोट्स की प्रिंटिंग 2018-19 में बंद कर दी गई थीं।

Read More »

राजस्व संबंधित कार्यों का निराकरण ग्राम चौपाल के माध्यम से हो सुनिश्चित- जिलाधिकारी

चंदौली। नौगढ़ ब्लाक के ग्राम-बोदलपुर में जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुना गया। जिलाधिकारी ने उपस्थित लोगों से कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्ति अधिक से अधिक लाभ उठायें। जिलाधिकारी ने एक-एक कर सभी फरियादियों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। निर्देशित किया कि एक सप्ताह के भीतर कृत कार्यवाही की रिपोर्ट प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे।
चौपाल में अधिकारियों ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं को त्वरित निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाला हर व्यक्ति किसान है किसानों के समस्याओं का निराकरण ग्राम की चौपाल पर तत्काल होना चाहिए।

Read More »

देश में किया जा रहा जाति धर्म के आधार पर बंटवारा : जयंत चौधरी

बागपत:विश्व बंधु शास्त्री। उत्तर प्रदेश के बागपत पहुंचे राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष व राज्य सभा सदस्य चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि देश में जाति और धर्म के आधार पर बंटवारा किया जा रहा है।
राष्ट्रीय लोकदल अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य चौधरी जयंत सिंह शुक्रवार को समरसता अभियान की शुरुआत करते हुए बागपत में पहुंचे थे। रालोद अध्यक्ष ने समरसता अभियान के अंतर्गत पांची, चमरावल, ललियाना, गौना सहवानपुर, सिंगोली तगा, भैडापुर, विनयपुर, भागौट में कार्यक्रम किए। चौधरी जयंत सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव में लोकदल ने अच्छा प्रदर्शन किया है और इस तरह ही कार्यकर्ता आगे भी एकजुट होकर मेहनत करते रहे। उन्होंने कहा कि भाजपा जाति व धर्म के नाम बांटकर लोगों को लड़ा रही है, जबकि उनका उद्देश्य लोगों को जात पात से दूर कर एक-दूसरे में भाईचारा कायम रखकर मिलाना है। उन्होंने कहा कि विपक्षियों को भाईचारा तोड़ने में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

Read More »

बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक -डॉ0 एस. राजू

♦ भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण प्रांगण में बाबा साहब की मूर्ति का हुआ अनावरण
लखनऊ। भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के कार्यालय परिसर में अखिल भारतीय अनु.जा./ अनु. जन.जा. कल्याण समिति द्वारा डॉ. बी. आर. आम्बेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई, जिसका अनावरण डॉ0. एस. राजू, महानिदेशक, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण द्वारा किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए डॉ0 एस. राजू ने कहा कि बाबा साहब के विचार आज भी प्रासंगिक है और समझ को एक नयी दिशा देने वाले हैं।
कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय अनु.जा./ अनु. जन.जा. कल्घ्याण समिति के अध्यक्ष डी. भारती, निदेशक द्वारा किया गया। सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। अखिल भारतीय अनु.जा./ अनु. जन.जा. कल्याण समिति के अध्यक्ष डी. भारती, निदेशक द्वारा महानिदेशक महोदय तथा सभी अतिथियों एवं सेवानिवृत्त अधिकारियों का सम्मान किया गया।

Read More »

KANPUR: आर्किड हास्पिटल प्रबंधक के विरुद्ध दर्ज हुई एफ0 आई0 आर0

♦ आर्किड हास्पिटल को सीज करने व उसका लाइसेंस निरस्त करने हेतु राज्य मंत्री ने सी0 एम0 ओ0 को लिखा पत्र
♦ पीड़ित ने आर्किड हास्पिटल प्रबंधक पर लगाये गम्भीर आरोप
कानपुरः जन सामना डेस्क। बिधनू थाना क्षेत्र में संचालित एक निजी हास्पिटल के प्रबंधक पर पीड़ित ने गम्भीर आरोप लगाते हुए बताया कि डाक्टरों की लापरवाही के चलते उसकी नवजात बच्ची मौत के मुंह में चली गई। कई महीनों तक जब अस्पताल के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो पीड़ित धरने पर बैठ गया तब उच्चाधिकारियों नींद टूटी और अस्पताल प्रबंधक के खिलाफ एफ0 आई0 आर0 दर्ज की गई। इसके साथ ही उप्र की राज्यमंत्री ने अस्पताल का लाइसेंस कैन्सिल करने व सीज करने हेतु सी0 एम0 ओ0 को पत्र लिखा है।
आवास विकास हंसपुरम् निवासी अनुज कुमार द्विवेदी ने बताया कि पत्नी शिवानी द्विवेदी की डिलिवरी करवाने हेतु द्विवेदी नगर स्थित आर्किड अस्पताल में 11 फरवरी 2023 को भर्ती करवाया था। इसी दिवस बच्ची का जन्म हुआ किन्तु डाक्टरों की लापरवाही के चलते नवजात बच्ची की 15 फरवरी को मौत हो गई। 16 फरवरी को उसने शिकायती पत्र दिया किन्तु एफ0 आई0 आर0 दर्ज नहीं की गई। इसके बाद उसने शिकायती पत्र पुलिस आयुक्त को दिया तब मेडिकल टीम का गठन कर जांच करवाने की बात कही गई लेकिन इतने महीने गुजरने के बाद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह धरने पर बैठ गया तब उच्चाधिकारियों की नींद टूटी और उनके हस्तक्षेप पर 16 मई 2023 को बिधून थाना में आर्किड हास्पिटल के प्रबंधक पवन शर्मा व उनके भान्जे अजय के विरुद्ध धारा 304 ए0 के तहत एक एफ0 आई0 आर0 दर्ज की गई है।

Read More »

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया आयोजन

कानपुर। एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर औरा ट्रस्ट मानवता उपचार के माध्यम से एक्सपर्ट डॉ0 अमरीन एवं उनकी टीम द्वारा आनन्दपुरी स्थित साकार स्पेशल स्कूल में लगाया गया। जिसमें जरूरतमंदों को निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया। इस मौके पर वरिष्ठ समाजसेवक डॉ0 अनिल जैन (नोबल पुरस्कृत) मुख्य अतिथि के रूप में रहे। उन्होंने ने भी जरूरतमंदों को उनकी जरूरत के हिसाब से समान वितरित किया। डॉ0 अमरीन ने अभिभावकों को लिए खास संदेश दिया कि यह स्पेशल बच्चे किसी से कम नहीं हैं और इनको किसी से कम ना समझो हर बच्चा खास है और प्रतिभाशाली हैं बस इनकी खूबी पहचानने की जरूरत है।

Read More »