Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निर्माण कार्य बरसात से पहले पूरे करने के निर्देश

निर्माण कार्य बरसात से पहले पूरे करने के निर्देश

मथुरा। जनपद में कई महत्वपूर्ण मार्गों पर काम चल रहा है। तय समय सीमा तक काम पूरा करना चुनौती पूर्ण हो गया है। काम में तेजी लाने और बरसात से पूर्व तथा तय समय सीमा के भीतर काम पूरा हो इसके प्रयास किए जा रहे हैं। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने विभिन्न निर्माण कार्यों को लेकर अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। बैठक में लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अफसर अवशेष कार्यों की प्रगति को सुधारने का कार्य करें। निर्धारित समय के अंतर्गत कार्यों को पूर्ण कराएं, अन्यथा संबंधित कार्यदायी संस्थान को ब्लैकलिस्ट कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। निर्माण कार्यों की रिपोर्टिंग की क्रॉस चेकिंग कराएं, हाईवे एवं मुख्य मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम पंचायतों पर दिशा सूचक पट्ट लगाए जाने के निर्देश दिये। संबंधित विभागीय अधिकारियों व कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि अवशेष निर्माण कार्यों को तेजी से पूरा किया जाए। साथ ही पूरे हो गए कार्यों को हैैंडओवर किया जाए। डीएम ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिए कि तहसील गोवर्धन में तेजी से रोड़ का कार्य किया जाए। पीडब्ल्यूडी एक्सईएन वर्षा होने से पहले तथा टाइम लाइन के भीतर ही कार्य को पूर्ण करें और सभी सडकों के कार्य पूर्ण कराए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए हैं की मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणाओं वाले विकास कार्यों को ससमय तथा निर्धारित टाइम लाइन के भीतर ही पूर्ण करें, अन्यथा संबंधित अधिकारी तथा कार्यदयी संस्था के खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।