Tuesday, April 30, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 411)

Jan Saamna Office

जनपद नोडल अधिकारी 12 व 13 दिसम्बर को करेंगे निरीक्षण व समीक्षा: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम जनपद में 12 व 13 दिसम्बर को निरीक्षण व समीक्षा बैठक करेंगे।
उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने बताया कि प्रमुख सचिव/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम दिनांक 12 दिसम्बर को सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, तहसील का निरीक्षण, विद्यालय का निरीक्षण, मलिन बस्ती का निरीक्षण, थाने का निरीक्षण करेेंगे। इसी प्रकार दिनांक 13 दिसम्बर को समीक्षा बैठक व दो परियोजनाओं तथा सडक का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने बताया कि उपरोक्त समय पर सभी संबंन्धित जनपदीय अधिकारीगण, समस्त उप जिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारीगण आदि समय पर उपस्थित रहेंगे तथा उक्त समीक्षा बैठक एवं स्थलीय निरीक्षण के दौरान अद्यतन विभागीय प्रगति के साथ समय से उपस्थित रहेंगे।

Read More »

देश और प्रदेश में भाजपा सरकार कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का फल- डॉ. वीना आर्या पटेल

कानपुर, जन सामना संवाददाता। भारतीय जनता पार्टी कानपुर दक्षिण की नवनियुक्त जिलाध्यक्ष डॉ0 वीना आर्या की परिचय बैठक छावनी विधानसभा क्षेत्र के छावनी मण्डल द्वारा लालकुर्ती में की गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने आर्या जी का गगनभेदी योगी, मोदी नारों के साथ जोरदार स्वागत किया। मण्डल अध्यक्ष रज्जन परिहार ने अपने साथियों के साथ जिलाध्यक्ष को फूलमालाओं से लाद दिया, भाजपा की महिलामोर्चा की कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में उपस्थित दर्ज करवाई। डॉ0 वीना आर्या ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत से ही आज देश और प्रदेश में पूर्ण बहुमत की सरकारें बनी, जिला सँगठन और मण्डल संगठन के ताल मेल से जन कल्याणकारी कार्यों को अपनी सरकार द्वारा करवाने की दिशा में हम सभी मिलकर कार्य करेंगें, बूथ लेबल तक कार्यकर्ताओं के सम्मान की चिंता हमारे द्वारा की जायेगी। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष ने मौजूद 11 बुजुर्ग पुरुष कार्यकर्ताओं और 6 महिलाओं का माला पहनाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रज्जन परिहार मण्डल अध्यक्ष ने की कार्यक्रम का संचालन मण्डल महामंत्री अनु0 मोर्चा विनीत सोनकर ने किया। प्रमुख रूप से पूर्व विधायक रघुनंदन भदौरिया, नि0 जिलामहामंत्री शिवशंकर सैनी, शिवराम सिंह, संजय कटियार, जसविंदर सिंह, विजय लक्ष्मी कटियार, युवामोर्चा विक्रम पंडित, राजन चौहान, पार्षद राजू सोनकर, सुमित तिवारी, नितिन सोनकर आदि उपस्थित रहे।

Read More »

क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में जवानों ने जंगलों में की सघन काम्बिंग

ग्रामीणों को दिलाया गया सुरक्षा का भरोसा
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। नौगढ़ पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल के निर्देश पर नक्सल क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी जगत राम कन्नौजिया के नेतृत्व में सोमवार को पुलिस,पीएसी व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों की संयुक्त टीम ने नक्सल क्षेत्र नौगढ़ के घनघोर जंगलों में सघन काम्बिंग की। इस दौरान जवानों ने नक्सलियों की टोह में जंगल में राहगीरों, चरवाहों व ग्रामीणों से जानकारी हासिल करते हुए जन चौपाल लगा करके समस्याओं के बाबत पूछताछ की। जवानों ने स्थानीय थाने के समीप से कांबिंग अभियान शुरू कर हिनउतघाट, राजदरी, देवदरी, बुढ़न जंगल, धुसरिया पहाड़ी और बलिहारी पहाड़ी के जंगल का भ्रमण करते हुए समीपवर्ती जिला सोनभद्र के गांव में पहुंचकर ग्रामीणों के साथ जन चौपाल लगाया।इस दौरान पुलिस, पीएसी व बल के जवानों की संयुक्त टीम ने पगडंडियों के रास्ते जंगलों, पहाड़ों, नदी, नाला को पार करते हुए गुफाओं, अड़ारो व जल स्रोतों तक पहुँचकर राहगीरों, चरवाहों व ग्रामीणों से नक्सली गतिविधियों के बारे में जानकारी लिया। जगह-जगह गांव में ग्रामीणों के साथ आयोजित जन चौपाल में क्षेत्राधिकारी ने कहा कि नक्सलियों के आवागमन व किसी की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में तत्काल विश्वास पर अंकित थाने व पुलिस चौकियों के मोबाइल फोन व पी.आर.बी. 112 पर सूचना दिया जाए। सूचना देंने वाले का नाम व पता पूर्णतया गोपनीय रखा जायेगा। वही जेल से रिहा हुए कुछ नक्सलियों के रहन-सहन के बारे में भी जवानों ने जानकारी हासिल किया।काम्बिंग के दौरान इंस्पेक्टर स्वामी नाथ प्रसाद, बी. के. सिंह सहित पुलिस, पीएसी व केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवान साथ रहे।

Read More »

बढ़ते अपराध व दुष्कर्म के विरुद्ध वाणिज्य कर प्रांगण से गुरदेव पैलेस चौराहे तक कैंडल मार्च

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। परिषद ने सैकड़ों की संख्या में कैंडल मार्च निकाल कर दुष्कर्म पीड़िता के प्रति शोक संवेदना दिलाने की मांग की, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष राजा भरत अवस्थी के नेतृत्व में राज्य कर्मियों ने भारी संख्या में वाणिज्य कर प्रांगण से गुरदेव पैलेस चौराहे तक कैंडिल मार्च निकालकर संदेश देने का कार्य किया है कि केवल कर्मचारी समस्याओं के लिए ही नहीं अपितु समाज के प्रति संवेदनशील लेकर मानवता समाज सेवा में भी परिषद की भूमिका एक अग्रणी संस्था के रूप में स्थापित हुई है। इन जघन्य कृत्यों के समापन के लिए सभी शिक्षण संस्थाओं में नैतिक शिक्षा को अनिवार्य किया जाने की मांग की गई। कैंडल मार्च में प्रमुख रुप से एएन द्विवेदी, प्रत्यूष द्विवेदी, सुरेश चंद यादव रतिकांत पाल, सुरेश कुमार, अरुण मिश्रा, संतोष तिवारी, पीके सिंह, धर्मेंद्र अवस्थी, संजय तिवारी, कौशल भरद्वाज, श्याम अविनाश दीक्षित, कोमल सिंह, अजय चंदेल, अजय सिंह, एस एम  जेड नकवी, प्रभात त्रिपाठी अंकुर श्रीवास्तव, जितेंद्र, पवन, अनुज आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

गरीब बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया

कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। ओम जन सेवा संस्थान व एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के द्वारा गरीब बच्चों को गर्म कपड़ों का वितरण का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य गरीब बच्चों को गर्म कपड़ों व जरूरतमंद सामान  बांटना था, बच्चों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा बच्चे जरूरतमंद सामान पा करके बहुत खुश हुए। कार्यक्रम की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरी( सीमा) ने  बताया कि ठंड को देखते हुए हम लोगों ने गरीब बच्चों को गर्म कपड़े वितरण करने का  कार्यक्रम निश्चित किया,ओम जन सेवा समिति  व एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के द्वारा कार्यक्रम किया गया। एंटी करप्शन फाउंडेश ऑफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि समाज में गरीबों बच्चों की मदद करने से मन खुश हो जाता है। दान देने से कभी धन की कमी नही आती है, धन दिन दुगना रात चौगुनी बढ़ता है।

Read More »

हाफ इनकाउंटर के बाद दो हत्या आरोपी हिरासत में

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। एक नवंबर की रात साढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कुंदौली निवासी दुकानदार राम बहादुर सिंह 55 वर्ष की हत्यारों ने हत्या करने के बाद शव को खेत में दफना दिया था। हत्यारों ने मृतक के मोबाइल से उसकी पत्नी से पंद्रह लाख रुपया फिरौती मैसेज द्वारा मांगी थी। पुलिस कप्तान अनंत देव त्रिपाठी एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह एवं सीओ घाटमपुर रवि कुमार सिंह के निर्देशन में कोतवाल घाटमपुर रण बहादुर सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने बीती 8 दिसंबर की रात्रि ठेका देशी शराब भीतरगांव के पास रात्रि करीब 11:20 बजे मुखबिर की सूचना पर आरोपी राजकुमार उर्फ पुन्ना पुत्र स्वर्गीय लालता पासवान व सिफ्फल उर्फ धर्मेंद्र कुमार पुत्र छोटेलाल पासी निवासी गण ग्राम चिल्ली थाना घाटमपुर कानपुर नगर को गिरफ्तार किया। हत्या में शामिल तीसरा अभियुक्त अमर सिंह मौके से भागने में सफल रहा।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार युवक घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। घर लौट रहे युवक की बाइक में अनियंत्रित वाहन ने टक्कर मार दी घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हैलट कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जाजपुर पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम ललकी पुरवा निवासी सत्यनारायण का पुत्र योगेंद्र 27 वर्ष सोमवार शाम बाइक द्वारा घर लौट रहा था। घुघुआ पुल के पास मार्ग दुर्घटना में योगेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे स्थानीय पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया, प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर उसे हैलट कानपुर भेजा गया है।

Read More »

उन्नाव रेप मामले में धरने पर बैठे सपा कार्यकर्ता

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज समाजवादी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के चचेरे भाई अंशुल यादव तमाम समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ शास्त्री चौराहे पर धरना प्रदर्शन पर बैठ गए और पुलिस प्रशासन योगी सरकार के नारे भी लगाए अंशुल यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे हैं। उत्तर प्रदेश में बलात्कार जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं और जो लोग इस घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए है जब से यह सरकार उत्तर प्रदेश में आई है तब से लगातार इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है। इससे पहले कभी भी बलात्कार लूट हत्या जैसे मामले सामने नहीं आए हैं और यही वजह है कि इसलिए ऐसी घटनाओं को अंजाम देने के लिए इस सरकार का पूरी तरह से हाथ है हम चाहते हैं कि ऐसे आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो जो इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

Read More »

हाई बोल्ट विद्युत चिंगारी से ग्रामीण घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। घर के ऊपर से निकले ग्यारह हजार बोल्ट विद्युत लाइन का जम्फर उड़ने से निकली चिंगारी से ग्रामीण झुलस गया। जिसे इलाज के लिए स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम रेवना निवासी किशनलाल कहार के पुत्र उदय नारायण 40 वर्ष ने बताया कि आज सुबह करीब 10:00 बजे वह अपने घर के अंदर जानवरों को दाना पानी कर रहा था। तभी अचानक घर के ऊपर से निकली 11000 विद्युत लाइन का जम्फर उड़ने से तेज आवाज के साथ हुई स्पार्किंग की चिंगारी उसके ऊपर गिरी जिससे वह घायल हो गया। जले हुए घायल उदय नारायण को पारिवारिक जनों ने इलाज के लिए घाटमपुर सीएचसी में भर्ती करवाया। घरवालों ने बताया कि करीब 2 वर्ष पूर्व विद्युत विभाग द्वारा उसके घर के आंगन में विद्युत पोल गाड़ कर 11,000 विद्युत लाइन निकाली गई है। तार नीचे होने के कारण अक्सर दुर्घटना होती रहती है। पिछले वर्ष हुई दुर्घटना में एक भैंस एक पड़िया तथा दो बकरियां मर चुकी है। पेट्रोल पंप के लिए गई विद्युत लाइन का पोल मेरे घर में गाड़ दिया गया है। जिससे पूरा परिवार हमेशा भय में जीवन यापन कर रहा है। इसके लिए विद्युत विभाग से कई बार शिकायत की गई लेकिन विभाग द्वारा अभी तक कोई भी सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई है।

Read More »

प्रधानमंत्री के कानपुर आगमन को लेकर योगी आदित्यनाथ ने किया अटल घाट का निरीक्षण

कानपुर, महेन्द्र कुमार। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 14 दिसम्बर को प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुए आज शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर का दौरा कर गंगा बैराज में बने अटल घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान जिस वोट में बैठकर प्रधानमंत्री जी गंगा सफाई की हकीकत को जानेंगे उस वोट के बारे में उन्होंने वोट के ड्राइवर व सुरक्षा कर्मियों से जानकारी भी ली। वहीं उन्होंने इसके बाद विशेष स्टीमर पर सवार होकर अफसरों के साथ नदी में गिरने वाले नालों और घाटों की सफाई व्यवस्था का जायजा भी लिया। अटल घाट से निकलने के बाद मुख्यमंत्री चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविधालय पहुंचे और वहां से वह झांसी के लिए रवाना हो गए।

Read More »