चोरों ने घर के चार ताले तोड़ की लाखों के जेवर सहित एक लाख की नगदी की चोरी
कैश और घरेलू सामान चोरी कर ले गए चोर, सुबह पड़ोसियों ने दरवाजा खुला देखा तो परिवार को दी सूचना
बीते 16 तारीख को पूरा परिवार गया था फतेहगढ़ गया, सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
कानपुर, अर्पण कश्यप। आपको बताते चलें कि बर्रा जरौली फेस-1 इलाके में रहने वाली बीना बाजपेई जो की फतेहगण जेल में हेड़ कांस्टेबल पद पर तैनात है। वही पति देव नारायण बाजपेई भी फतेहगढ़ जेल में हेडकास्टेबल पद से रिटायर्ड हो चुके है। बीना बाजपेई ने बताया कि परिवार में गमी हो जाने के कारण छुट्टी पर कानपुर आई थी जिसके बाद 03 जनवरी को पूरा परिवार उन्हें फतेहगढ़ छोड़ने गया था। आज सुबह जब पडोसी द्वारा घर का ताला टूटने की सूचना मिली सूचना मिलते ही पूरे परिवार के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में वह लोग फतेहगढ़ से वापस लौटे तो देखा मकान के चार ताले टूटे हुए थे और अंदर रखी अलमारी बक्से के भी ताले टूटे हुए थे। बीना के मुताबिक सात लाख के जेवर और ₹एक लाख की नगदी रखा हुआ था। जिसको चोर चोरी कर ले गए हैं वही कुछ घरेलू सामान भी चोरी हुआ है। सबसे अचभिंत बात यह रही की बड़ी बहू बबली के कमरे को चोरो ने हाथ तक नहीं लगाया वहीं सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम व बर्रा थाने की टीम मौके पर जॉच में जुटी है।
मुख्य समाचार
पत्रकारिता को मिशन के रूप में भारतवर्ष में स्थापित करने आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की स्थापना

पुलिस ने दो बाइकों के साथ दो शातिरों को दबोचा

ग्राम्य विकास मंत्री ने जनपद में संचालित योजनाओं की समीक्षा की

सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। सामूहिक विवाह समिति कानपुर(रजि) के तत्वाधान में चित्रकूट धर्मशाला गोविंद नगर में सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर एवं समीपवर्ती स्थानों के सैकड़ो युवक और युवतियों ने हिस्सा लिया। दिनभर चले सम्मेलन के उपरांत 10 जोड़ों का चयन विवाह के लिए किया गया। इस अवसर पर संस्था के महामंत्री पवन सक्सेना ने बताया कि कायस्थ सामूहिक विवाह आयोजन समिति द्वारा सामाजिक और आर्थिक विषमता को ध्यान में रखते हुए विगत 16 वर्षों से सामूहिक विवाह का सफल आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी यह आयोजन 16 फरवरी 2020 को किया जाना निश्चित किया गया है। निश्चित तारीख पर चयनित जोड़ों का विवाह समिति द्वारा वैदिक रीति रिवाज से कराया जाएगा। विवाह उपरांत संस्था द्वारा प्रत्येक जोड़े को गृह उपयोगी सामान उपहार के रूप में दिया जाएगा। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत संयोजक लल्लन श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर संरक्षक सुरेंद्र सिन्हा, संयोजक श्याम श्रीवास्तव, शेखर, आनंद वर्मा, पंकज श्रीवास्तव, पवन सक्सेना, विवेक श्रीवास्तव, डी.के श्रीवास्तव, अनुपम निगम, आर.के सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।
सोंराव एक ही परिवार के पांच लोगों की जघंय हत्या से सनसनी

Read More »
बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बोलेरो जीप की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हैलट कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम जहानाबाद रोड स्थित परास चौराहे में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल बाइक सवार जसवंत सिंह 45 वर्ष पुत्र राम सिंह यादव व बृजेंद्र सिंह 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय केदारनाथ निवासी राम सारी घाटमपुर घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घटमपुर में भर्ती करवाया, प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर दोनों घायलों को इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया है।
Read More »गन्ने के खेत में निकले चार अजगर
उपमुख्यमंत्री ने माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक व किया स्थलीय निरीक्षण
पुलिस विभाग के अधिकारियों का व्यवहार यात्रियों के प्रति सभ्य एवं शालीन होना चाहिए-उप मुख्यमंत्री, उ0प्र0
मेले में कल्पवासियों को किसी भी तरह की तकलीफ न हो, इसका रखे विशेष ध्यान- उप मुख्यमंत्री
प्रयागराज, प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने माघ मेला की तैयारियों की समीक्षा बैठक व स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने प्रभारी अधिकारी माघ मेला कार्यालय के सामने रूक कर वहां अपनी शिकायत लेकर खड़े लोगो से ज्ञापन लिया एवं उनकी शिकायतों के जल्द समाधान करने का आश्वान दिया। लोगो ने उप मुख्यमंत्री से मेले में जमीन कम मिलने एवं न मिलने की शिकायत की। वहां से निकलकर संगम नोज तक जाकर वहां का स्थलीय निरीक्षण किया। मेला प्रभारी अधिकारी रजनीश मिश्र से मेला की चल रही तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी ली। प्रभारी अधिकारी ने उप मुख्यमंत्री को माघ मेला की तैयारियों से अवगत कराते हुए कहा कि समय से मेला के कार्य को पूरा करा लिया जायेगा। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां पर दल-दलीय जमीन है, उसको जल्द से जल्द ठीक कराकर उस जमीन को इस्तेमाल करने लायक बनाये।
आपदा प्रबंधन हेतु माघ मेला प्रशासन ने संबंधित विभागों के साथ संयुक्त बैठक की
