भिवानी, जन सामना ब्यूरो। गुगनराम एजुकेशनल एण्ड सोशल वैलफेयर सोसायटी हरियाणा, बोहल शोध मञ्जूषा (अन्तर्राष्ट्रीय शोध पत्रिका) व टांटिया विश्वविद्यालय श्रीगंगानगर (राजस्थान) ने संयुक्त बैनर तले आर्यसमाज मंदिर सभागार घंटाघर, भिवानी में एक अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें जनपद आगरा निवासी मुकेश कुमार ऋषि वर्मा को उनकी कलम साधना के लिए उन्हें रज्जीदेवी नंदाराम सिहाग मीडिया गौरव सम्मान 2019 डॉ. नरेश सिहाग एडवोकेट, राधेमोहन राय, डॉ. राजेन्द्र गोदारा, डॉ. विनोद तनेजा, डॉ. प्रतिभा चौहान व प्रो. सत्यवीर कालोहिया के करकमलों से प्रदान किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य विषय था इक्कीसवीं सदी नव विमर्श। जिसमें देश-विदेश के शोधार्थियों ने अपने – अपने शोधपत्र पढ़े। कार्यक्रम में मंचासीन रहे मनीषा महन्त, धनंजय चौहान मंगलमुखी, डॉ. कैलाश चंद शर्मा शंकी, राधेमोहन राय। साथ ही कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराई डॉ. अशोक मंगलेश, बसंत बंसल, डॉ. सुरजीत कैशवा, डॉ. राजेश शर्मा, डॉ. नीलम दहिया, डॉ. सुमन भाटी, रविकुमार, सुशील भगत, साहब सिंह, संजय धौलपुरिया आदि। सुस्वादु भोजन के उपरान्त कार्यक्रम का समापन हुआ।
मुख्य समाचार
सीएसजेएम में हुआ करियर एंड पर्सनल काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन
कानपुर, डॉ.दीपकुमार शुक्ल। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय प्लेसमेंट एवं काउंसलिंग सेल तथा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के संयुक्त तत्वावधान में करियर एंड पर्सनल काउंसलिंग कार्यक्रम का आयोजन यूआईईटी लेक्चर हॉल कंपलेक्स में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलसचिव डॉ.विनोद कुमार सिंह, काउंसलिंग प्रभारी डॉ.सुधांशु राय, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अंशु यादव, निदेशक डॉक्टर आर एन कटियार एवं डॉक्टर वारसी सिंह ने किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम डॉक्टर रिचा वर्मा ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया। उसके पश्चात डॉक्टर वारसी सिंह ने हॉस्टल प्रतिनिधि के रूप में सभी छात्र-छात्राओं को काउंसलिंग महत्व बताते हुए कहा कि हॉस्टल में निश्चित अंतराल पर काउंसलिंग होती रहती है। आज लोगों को काउंसलिंग की सबसे ज्यादा जरूरत है। काउंसलिंग सेल प्रभारी डॉ.सुधांशु राय ने कहा कि काउंसलिंग सिर्फ समस्या आने के उपरांत ही नहीं होती है बल्कि समस्याओं को ना आने दिया जाए इस हेतु भी काउंसलिंग की जाती है।
एयर मार्शल आरकेएस शेरा ने तुगलकाबाद वायुसैनिक अड्डे का दौरा किया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। अति विशिष्ट सेवा मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित भारतीय वायुसेना की मेंटेनेंस कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी) एयर मार्शल आर के एस शेरा ने 26 मार्च को तीन दिवसीय दौरे पर तुगलकाबाद स्थित भारतीय वायुसैनिक अड्डे पहुंचे। इस अवसर पर उनकी पत्नी तथा एयरफोर्स वाइव्स एसोसिएशन की क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती जसप्रीत शेरा भी मौजूद थीं। तुगलकाबाद वायुसैनिक अड्डा वायुसेना के विमानों और अन्य सैन्य उपकरणों के रखरखाव और मरम्मत का एक बड़ा डिपो है।
तुगलकाबाद वायुसैनिक अड्डे के एयर ऑफिसर कमांडिंग (एओसी-इन-सी) एयर कमोडोर आरएल नारायणन ने अपनी पत्नी तथा एयरफोर्स वाइव्स एसोसिएशन की स्थानीय इकाई की अध्यक्ष राजलक्ष्मी नारायणन के साथ एयर मार्शल आरकेएस शेरा की अगवानी की और डिपो के प्रमुख कर्मियों के साथ उनका परिचय कराया।
यूरोप और ओशिनिया देशों के साथ व्यापार और आर्थिक सहयोग पर चर्चा
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। यूरोपीय और ओशिनिया देश प्रमुख व्यापारिक साझेदार होने के साथ ही भारत में निवेश के प्रमुख स्रोत भी हैं। इन देशों में व्यापार की प्रचुर संभावनाए मौजूद हैं जिनका लाभ उठाया जा सकता है। इन देशों के साथ भारत ने हाल के दिनों में आर्थिक संबंधों को अगले स्तर तक ले जाने के प्रयासों के तहत कुछ व्यापारिक समझौते किए हैं। इन प्रयासों को तार्किक निष्कर्ष पर ले जाने की आवश्यकता है। वाणिज्य सचिव डॉ. अनूप वधावन ने कल शाम नई दिल्ली में यूरोपीय और ओशिनिया देशों के राजदूतों और उच्चायुक्तों के साथ व्यापार और आर्थिक सहयोग पर चर्चा के दौरान यह बात कही।
ओशिनियाई देश प्रशांत महासागर और उसके आसपास के क्षेत्र के द्वीपीय देश हैं जिन्हें उनकी भौगोलिक समानता के कारण ओशिनियाई देशों के रूप में जाना जाता है।
गन्ने की लगभग पौन बीघे फसल जलकर हुई नष्ट
सरेनी/रायबरेली, जन सामना ब्यूरो। सरेनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत आग लगने की घटनाओं में निरंतर वृद्धि होती दिख रही है। गर्मी के मौसम के आगमन के साथ साथ आगजनी जैसी घटनाओं में इजाफा देखा जा सकता है। एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया है जहां आग से पौन बीघे गन्ने की फसल जलकर नष्ट हो गई।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार किसी ने गन्ने के खेत के पास स्थित बाग में महुए के पत्ते जलाए हुए थे और पत्ते जलाकर मौके से नदारद हो गया और तभी दोपहर में चल रही हवा के झोंके ने उस जल रही आग से एक तिनका पास में ग्राम डिघिया निवासी छोटेलाल यादव के गन्ने के खेत में जा गिराया। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया और लगभग पौन बीघे गन्ने के खेत को अपने आगोश में ले लिया।जैसे ही घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई तत्काल सभी ग्रामीणों ने घटनास्थल पर पहुंच कर अथक प्रयास कर आग पर काबू पाया।
स्वच्छ भारत मिशन की पोल खोल रहा खीरों का रामलीला मैदान
खीरों/रायबरेली, सलमान चिश्ती। जहां एक ओर केंद्र सरकार व राज्य सरकार करोड़ो रुपये खर्च करने के बाद स्वच्छ भारत मिशन का सपना देख रही है वही खीरों चौराहे के निकट स्थित रामलीला मैदान में बजबजाती नालिया और उसमे भरा हुआ सड़ा पानी स्वच्छ भारत अभियान की पोल खोल रहा है। नाली के बगल में लगे हैंडपम्प से लोग पानी लेने इस लिए नहीं जाते की नालियो से निकलती दुर्गंध के कारण लोग जाना मुनासिब नही समझते। यही सड़ा हुआ पानी अब्दुल कलाम के घर में जा रहा है जिससे उनके परिवार का जीना हराम है। सफाई के नाम पर ग्राम पंचायत द्वारा लाखो रुपये खर्च हो रहा है और सफाई कर्मी अपना वेतन भी निकाल रहे है। आखिर यह पैसा कहाँ खर्च हो रहा है। यही हाल कस्बे में स्थित नालियो का है। ऐसे में सरकार द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत मिशन अभियान का सपना कैसे पूरा होगा।
इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी कमलाकान्त से पूछा गया तो उनका कहना है कि मामला संज्ञान में नहीं है। शीघ्र ही नाली की सफाई कराई जायेगी।
रायबरेली में प्रियंका गांधी का जोरदार स्वागत, चुनावी चर्चाओ पर मिले बूथ कार्यकर्ता
प्रियंका ने जनपद के सभी बूथ कार्यकर्ताओं व कॉग्रेस नेताओ से बैठक कर चुनावी रणनीति की चर्चा
मीडिया को कवरेज से रखा गया दूर, बाहर खड़े खड़े कट गया दिन
रायबरेली, सलमान चिश्ती। अमेठी दौरे के बाद प्रियंका गांधी अपनी मां के संसदीय क्षेत्र रायबरेली भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंची इस बार भाजपा अमेठी और रायबरेली में कमल खिलाने के लिए प्रयासरत है जबकि अभी तक भाजपा का कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया फिर भी चुनावी बिगुल बजने के बाद सोनिया के गढ़ को भेदने के लिए जहां भाजपा पूरे दमखम से रायबरेली में कमल खिलाने का प्रयास कर रही है। तो वही प्रियंका गांधी अपनी मां सोनिया गांधी व भाई राहुल गांधी को जीत दिलाने के लिए रायबरेली व अमेठी चुनावी मैदान में कूद चुकी है। कल अमेठी के अपने दौरे के बाद प्रियंका बीती देर रात रायबरेली भुए मऊ गेस्ट हाउस पहुचकर विश्राम किया वही आज 10 बजे के बाद जनपद के सभी बूथ कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर चुनाव को लेकर चर्चा करने के लिए रायबरेली पहुंची। लगभग 11 बजे से प्रियंका गांधी शहर के सदर क्षेत्र के बूथ कार्यकर्ताओ के साथ बैठक कर अंदर चुनाव चर्चा कर रही है। आज शाम तक बारी बारी से जनपद के सभी बूथ कार्यकर्ताओ के साथ बैठक करती रही। आज सुबह से ही गैर जनपदों सहित जनपद भर से सैकड़ो कॉग्रेस कार्यकर्ता भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुँचे जहां बारी बारी से प्रियंका गांधी ने सभी बूथ कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव पर चर्चा की वही गेस्ट हाउस के बाहर प्रियंका राहुल सोनिया गांधी जिंदा बाद व चौकी दार चोर है कि नारेबाजी में कार्यकर्ता जुटे रहे।
…और जब कांग्रेस कार्यकर्ता ही हो गये नराज
आईएनएस ‘मगर’ राहत सामग्री के साथ मोजाम्बिक के लिए रवाना
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। धरती और जल दोनों के लिए अनुकूल एक युद्ध पोत, आईएनएस ‘मगर’ मोजाम्बिक के चक्रवात से प्रभावित क्षेत्रों के लिए आवश्यक राहत सामग्री के साथ मुंबई से पोर्ट बीरा के लिए रवाना हो गया।
भारतीय युद्ध पोत आवश्यक दवाओं, एंटी-एपिडेमिक ड्रग्स, खाद्य पदार्थों, कपड़े, मरम्मत और पुनर्वास उपकरण और अस्थायी आश्रयों सहित 300 टन राहत सामग्री ले जा रहा है। जहाज एक नौसेना चेतक लाइट यूटिलिटी हेलिकॉप्टर भी ले जा रहा है, जिसका उपयोग राहत कार्यों में किया जाएगा।
आईएनएस सुजाता, शारदुल और सारथी के बाद पोर्ट बीरा के लिए रवाना होने वाला यह भारतीय नौसेना के 1 प्रशिक्षण स्क्वाड्रन का चौथा जहाज है, जो मोजाम्बिक में भारतीय नौसेना के मौजूदा मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) प्रयासों में जुटे हैं।
किसान देश के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण : उपराष्ट्रपति
कृषि को और अधिक लाभकारी और टिकाऊ बनाने के लिए कदम उठाने की आवश्यकता
जलवायु परिवर्तन विश्व के समक्ष आने वाली सबसे सामान्य चुनौती
जनसंख्या में बढ़ोत्तरी और प्रभाव तथा संसाधनों की उपलब्धता के आधार पर उसकी प्रगति के बारे में रचनात्मक बहस होनी चाहिए
वार्षिक आयोजन ‘कनेक्ट करो’ में प्रमुख भाषण दिया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा है कि किसान राष्ट्र के कल्याण के लिए महत्वपूर्ण है और वे भारत में स्थानीय तौर पर अनाज उगाकर खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने और उसे बनाए रखने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। वह आज नई दिल्ली में डब्ल्यूआरआई इंडिया की ओर से आयोजित वार्षिक कार्यक्रम ‘कनेक्ट करो’ में प्रमुख भाषण दे रहे थे।
उपराष्ट्रपति ने कहा कि प्रकृति के संरक्षण को शामिल करने के लिए विकास की कार्यनीतियों में सुधार के लिए सामूहिक रूप से कदम उठाने की जरूरत है। जलवायु परिवर्तन के गंभीर प्रभावों की चर्चा करते हुए उन्होंने राय प्रकट की कि जानबूझकर या अनजाने में बाधित हुए संतुलन को बहाल करने के लिए सरकार, जनता और निजी क्षेत्र का एकजुट होना आवश्यक है।
मतदान एवं पीठासीन कार्मिकों के प्रशिक्षण में 410 में 3 अनुपस्थित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में अकबरपुर डिग्री कालेज में मतदान कार्मिक व पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम कार्मिकों का प्रशिक्षण आज दिनांक 28 मार्च 2019 को आयोजन किया गया। जिसमें 410 कार्मिकों में से 03 कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे।
जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने निर्देश दिये है कि जो भी मतदान कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान अनपुस्थित रहे है वे अगले दिवस के आयोजन प्रशिक्षण में प्रतिभाग नही किया है उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि जो कार्मिक प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाया जा रहा है उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाने के साथ साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 26 उपधारा (1) तथा उपधारा (2) के अन्तर्गत का उल्लंघन मानते हुए प्रथम सूचना दर्ज करा दी जायेगी। उक्त जानकारी सहायक प्रभारी अधिकारी कार्मिक/जिला विकास अधिकारी प्रद्युम कुमार यादव दी है।