Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 531)

मुख्य समाचार

टीबी जांच में आएगी तेजी, सैंपल ट्रांसपोर्टरों का प्रशिक्षण पूर्ण

फिरोजाबाद। टीबी उन्मूलन के तहत मरीजों की जांच में तेजी लाने के लिए जनपद में 22 सैंपल ट्रांसपोर्टरों और सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) की भूमिका बहुत अहम है। इसलिए अभियान को सफल बनाने के लिए विभाग द्वारा ट्रांसपोर्टरों और सीएचओ को प्रशिक्षण दिया गया है।
सीएमओ डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया टीबी संभावित लक्षण वाले लोग नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर टीबी की जांच अवश्य कराएं। साथ ही उपचाराधीन रोगी दवा का सेवन लगातार करते रहें। दवा बीच में छोड़ने पर रोगी को अधिक परेशानी हो सकती है। डीटीओ डॉ बृजमोहन ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएचओ और ट्रांसपोर्टरों को बताया गया है कि टीबी संक्रमण पर अंकुश लगाने को समय पर संभावित लक्षण वाले लोगों को चिन्हित कर उनके नमूने आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (एचडब्ल्यूसी) पर एकत्र किए जाएं और उसी दिन नजदीकी जांच केंद्र पर भेजा जाये, जिससे टीबी रोगियों की जांच शीघ्र हो सके। डॉ बृजमोहन ने बताया कि जनपद में 22 टीबी सैंपल ट्रांसपोर्टर हैं। एक सैंपल ट्रांसपोर्टर को चार से सात हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर से सैंपल ट्रांसपोर्टेशन की जिम्मेदारी दी गई है। ट्रांसपोर्टर द्वारा बलगम एकत्र करने के बाद नजदीकी जांच केंद्र तक पहुंचाने के लिए रूट चार्ट और माइक्रो प्लान तैयार किया गया है।

Read More »

ग्लास फैक्ट्री चौकीदार की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

-दोस्त ही निकला हत्यारा, शराब पीते वक्त चंद रूपयों को लेकर हुआ था विवाद
फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने बीते दिन बेंदी गांव की पुलिया के पास हुई महाराज सिंह उर्फ विपिन नामक युवक की हत्या मामले का 24 घंटे में अंदर खुलासा करते हुये आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बीते दिन बेंदी गांव की पुलिया के पास सुबह एक युवक महाराज सिंह की हत्या सिर कुचल कर हुई थी। मृतक किसी मित्र के यहां बर्थडे पार्टी में गया था। वहां कुछ दोस्तों संग शराब पी थी, जहां उसके दोस्त से कुछ पैसों के लेनदेने के लिए विवाद हुआ। इस विवाद में ही मुन्नेश नामक व्यक्ति ने सिर पर ईट प्रहार कर हत्या कर दी।

Read More »

बच्चों से आत्मीय रिश्ता बनाएं शिक्षक-जया शर्मा

फिरोजाबाद। बातचीत एक जरिया है जिसके माध्यम से बच्चों की कल्पनाओं, सोच आदि को विस्तार दिया जा सकता है। पढ़ने-लिखने के लिए भी एक जमीन तैयार होती है। बच्चों के पूर्व अनुभवों को कक्षा में तवज्जो मिलने पर सीखने की गुंजाइश काफी बढ़ जाती है। बातचीत के जरिए बच्चों में पढ़ने-लिखने के कौशल के विकास की गुंजाइश उभरती है। धीरे-धीरे इस बातचीत से लेखन भी विकसित होता है। उक्त विचार सिरौलिया प्राथमिक विद्यालय में हुई संकुल शिक्षकों की मासिक बैठक में एसआरजी जया शर्मा ने व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि भाषा का ज्ञान मौखिक उच्चारित भाषा से ही प्रारम्भ होता है और बच्चा इसे सुनकर-बोलकर सीखता है। हम अपने दैनिक जीवन में मौखिक भाषा का ही अधिकाधिक प्रयोग करते हैं। स्कूली दिनचर्या में प्रवेश के समय हर बच्चे के पास मौखिक भाषा के रूप में एक अनुभवजनित पूंजी होती है। यानी यह स्पष्ट होना चाहिए कि भाषा शिक्षण की कक्षा में बातचीत की प्रक्रियाओं पर ध्यान देना अत्यन्त उपयोगी होगा। ताकि बच्चे विवेकपूर्ण रूप से सुन सकें और प्रभावी रूप से अपनी बात रख सकें। बातचीत, पढ़ना-लिखना सीखने के बुनियादी कौशलों को आधार देती है। साथ ही हमारे सोचने के तरीकों में भी धार लाती है।

Read More »

हमें सब धर्मों का सम्मान करना चाहिए-अंकिता ठाकुर

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय रेंजर्स शिविर के दूसरे दिन स्काउट गाइड संस्था के संस्थापक लॉर्ड बेडेन पावेल का जन्मदिन चिंतन दिवस के रूप में मनाया गया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंजू शर्मा ने कहा कि सभी धर्म हमें कुछ ना कुछ अच्छी सीख देते हैं। जिन्हें हमें अपने जीवन आत्मसात करना चाहिए। डॉ राजश्री मिश्रा ने कहा कि सभी धर्म समान है कोई छोटा बड़ा नहीं है अगर हम इस सोच के साथ काम करेंगे तो अपने विकास के साथ-साथ हम अपने समाज और देश का भी विकास कर सकेंगे।

Read More »

स्वयं सजे वसुंधरा सवार दे के उद्घोष के साथ हुआ एनएसएस शिविर का शुभारम्भ

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाई के संयुक्त तत्वाधान में सात दिवसीय विशेष शिविर पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैलई में 22 से 28 फरवरी तक लगाया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ लक्ष्य गीत स्वयं सजे वसुंधरा सवार दे के उद्घोष के साथ हुआ। शिविर का उद्घाटन पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य संतोष कुमारी द्वारा किया गया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ नम्रता निश्चल त्रिपाठी, शालिनी मिश्रा ने स्वयं सेविकाओं को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य से परिचित कराया।

Read More »

प्रेम संबंधोे के चलते कलयुगी मां ने देवर के साथ किया बेटे का अपहरण, नहर में फैंका

फिरोजाबाद। शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला रुकनपुर में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी व भाई पर अपने बेटे के अपहरण का आरोप लगाया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने हत्या कर शव को नहर में फेकने की बात भी कबूल करने की बात सामने आई है। पुलिस ने अपहरण की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। वही परिजन बालक के शव को नहर में खोजने में जुटे हुए हैं।
जानकारी के अनुसार मुकीम पुत्र नथुआ निवासी पजाया रुकनपुर ने थाने में तहरीर देकर कहा कि उसकी पत्नी फरजाना का उसके भाई फरमान से अवैध संबंध थे।

Read More »

मुख्य सचिव ने मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों एवं जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके अतिरिक्त बैठक में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण, कृषि, राजस्व आदि विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों और मंडलायुक्तों से कहा कि प्रदेश के सभी जनपदों में जीआईएस-2023 कार्यक्रम संपन्न होने के बाद निवेशकों के लिए एक नया वातावरण बना हुआ है। प्रदेश के सभी जनपदों में कई हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, निवेशकर्ताओं से संवाद करके उन्हें जमीनी स्तर पर उतारा जाए। दीपावाली से पहले ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमेनी कार्यक्रम प्रस्तावित है।
उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि आगामी रंगों के त्यौहार होली, नवरात्रि और शबे बरात शांतिपूर्ण तरीके से मनाये जाने को लेकर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए जाएं। सभी जिलों में संयुक्त टीम गठित कर आबकारी की दुकानों की चेकिंग करायी जाये और आवश्यकतानुसार निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। होलिका दहन स्थलों के साथ-साथ संवेदनशील अन्य स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में मंडल स्तर पर शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी का कार्यक्रम आयोजित कराया जाए। इसके माध्यम से फल, शाकभाजी, पुष्प, औषधि पौधों आदि के उत्पादकों को प्रोत्साहन के साथ-साथ उनका व्यापार भी बढ़ेगा। प्रदर्शनी में किसानों एवं विशेषज्ञों के बीच विचारों का आदान-प्रदान होगा, जिससे औद्यानिकी क्षेत्र में नवीन संभावनाएं बढ़ेगी।

Read More »

निवर्तमान चेयरपर्सन शाहीन सुल्तान ने खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

ऊंचाहार, रायबरेली । महीनों से चल रहे सुल्तान कप क्रिकेट टूर्नामेंट का आज ऊंचाहार में समापन हुआ, जिसमें निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान ने विजेता टीम को ट्राफ़ी देकर सम्मानित किया। आज का फ़ाइनल मुक़ाबला ग़ाज़ी स्पोर्टिंग क्लब ऊँचाहार और ताज स्पोर्टिंग बहेरवा के मध्य खेला गया। जिसमें टास जीतकर बहेरवा ने पहले बैटिंग करने का फ़ैसला किया। जिसमें निर्धारित 16 ओवरों में बहरेवा के ग़ाज़ी स्पोर्टिंग को 105 रनों का लक्ष्य दिया गया, जिसे ग़ाज़ी स्पोर्टिंग के महेंद्र की धुवाँधार बल्लेबाज़ी से मैच को 10 ओवरों में जीत लिया गया। जिसमें महेंद्र ने 54 रनों का योगदान दिया। इस पूरे टूर्नामेंट में अदनान मैन आफ़ द टूर्नामेंट चुने गए। इस अवसर पर निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुल्तान, मो. फारूक, अरशद सुल्तान के साथ – साथ हज़ारों की संख्या में नगर एवं क्षेत्रवासी मौजूद रहे।

Read More »

ब्लड डोनेशन कैंप के पोस्टर का हुआ विमोचन

जयपुर। बजरंग द्वार व्यापार मंडल के अध्यक्ष उम्मेद सिंह शेखावत द्वारा युवान चाइल्ड एंड जनरल हास्पिटल, कालवाड़ रोड में आगामी 26 फरवरी 2023 रविवार को प्रातः 9 बजे से 3 बजे तक आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर के पोस्टर का विमोचन किया गया। इस‌ अवसर पर डॉ शक्ति सिंह राजावत, जितेन्द्र सिंह सांगलिया, कुलदीप सिंह शेखावत, बलदेव सिंह पाखर, राजपाल सिंह, विजय जैन, सुरेश प्रजापत, नितेश अग्रवाल आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Read More »

25,000 रुपये का इनामिया वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

डलमऊ, रायबरेली । थाना डलमऊ पर पंजीकृत मुकदमा से संबंधित 25,000 रुपये का इनामिया वांछित अभियुक्त राजेश पुत्र बाबूलाल निवासी रसूलपुर गहरवारी थाना डलमऊ रायबरेली को 01 अदद तमन्चा 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। जिसके विरुद्ध थाना डलमऊ पर शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। गिरफ्तार हुए अभियुक्त पर करीब आधा दर्जन मुक़दमे पंजीकृत हैं, अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम डलमऊ थाना प्रभारी निरीक्षक पंकज तिवारी, उप-निरीक्षक महेश कुमार, आरक्षी गजेन्द्र तोमर, आरक्षी गौरव परिहार, आरक्षी संजीव कुमार थाना डलमऊ जनपद रायबरेली से शामिल रहे।

Read More »