Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 972)

मुख्य समाचार

कालेज में वॉलीबॉल एवं जूनियर स्तर पर छात्राओं के क्रिकेट मैच का आयोजन

हाथरस। श्याम कुंज स्थित एमएलडीवी पब्लिक इंटर कॉलेज के प्ले ग्राउंड पर स्पोर्ट्स मीट के अंतर्गत वॉलीबॉल एवं जूनियर स्तर पर छात्राओं के क्रिकेट मैच का भव्य आयोजन किया गया। वॉलीबॉल मैच का टॉस संस्था के डायरेक्टर स्वतंत्र कुमार गुप्त ने कराया। वॉलीबॉल सीनियर बॉयज ए टीम ने टीम बी पर 21-6 से विजय प्राप्त की। जिसमें आशीष, रजत, ललित, जतिन, अमित, दीपक, अमन, विशाल, अभय, यश की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर विजय प्राप्त की एवं दीपक, जतिन, श्याम, अमित, मगन, कपिल, छत्रपाल, अंकुर उपविजेता रहे। वॉलीबॉल गर्ल्स में करिश्मा के नेतृत्व में सुहानी, शिवांशी, पायल, खुशबू प्राची, खुशी, अनामिका, प्रिया ने 21-10 से विजय प्राप्त की।

Read More »

बलभद्र महायज्ञ के बाद लगेगी परिक्रमा

हाथरस। बलभद्र महायज्ञ की तैयारियों को लेकर व्यवस्थापक समिति की एक बैठक डिब्बा गली स्थित पं. उपेंद्रनाथ चतुर्वेदी ज्योतिष कार्यालय पर हुई। जिसमें कुंड मंडप निर्माण व सामिग्री संकलन आदि पर विचार रखे गए।बैठक की अध्यक्षता करते हुए यज्ञार्य उपेंद्रनाथ ने कहा कि यज्ञ स्थल पर यजमान और श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था उत्तम होनी चाहिए। वहीं हवन कुंडों परिक्रामार्थ भी उचित व्यवस्था होनी चाहिए। क्योंकि हवन-यज्ञ में आहुतियों कं बाद परिक्रामा का विशेष महत्व होता है। यज्ञ कुंडों की परिक्रामा से सकारात्मक ऊर्जा आती है। साथ ही संपन्नता व सकारात्मक सोच का मानव शरीर में उद्भव होता है। इस मौके पर 4 मार्च को निकलने वाली कलश यात्रा को लेकर चर्चा हुई। साथ ही कलश यात्रा का रूट व अन्य व्यवस्थाओं को लेकर जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस मौके पर कार्यक्रम को लेकर पुनः जानकरी देते हुए बताया कि 3 मार्च को मध्याह्न 11 बजे से सर्व प्रयचित के साथ होग। 4 मार्च को भव्य कलश यात्रा।

Read More »

अधिवक्ता परिषद लड़ेगी कृष्णा यादव की कानूनी लड़ाई

हाथरस। हिन्दूवादी नेता कृष्णा यादव का निधन सनातन व हिन्दुत्व के लिए एक बड़ा आघात है। इसकी क्षति अपूर्णनीय है। स्वर्गीय यादव के परिवार को कानूनी सहायतार्थ अधिवक्ता परिषद ने एक पैनल तैयार किया है जो उनके परिवार से जाकर मिलेगा। यह जानकरी अधिवक्ता परिषद की डिस्ट्रिक्ट कोर्ट पर हुई बैठक में वक्ताओं ने दी। बैठक में बताया गया कि पैनल में दिनेश पाल, मुकेश चतुर्वेदी, रामप्रकाश सिंह, ममता कौशिक, मनु भट्ट व गिरीश कुमार रावत को नियुक्त किया गया है। यह पैनल स्व. कृष्णा यादव के घर जाकर मुलाकात करेगा और हालातों की जानकारी लेगा और हर संभव कानूनी सहायतार्थ प्रयास करेगा। इस मौके पर दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिवार को धैर्य प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।

Read More »

मां ने घोटा ममता का गला,गर्भपात कराकर सड़क किनारे फेंका भ्रूण

कानपुर। देश ऐसी परिस्थति में है जब हर एक अपनी जिंदगी से जूझ रहा। लोगों के आगे ज़िंदा रहने के लिए खाना पीना टेढ़ी खीर हो गया है। न गत से खाने को है न पहनने और रहने को। लेकिन हर जतन कर इंसान अपनी और परिवार की जीविका चला रहा है। इस बीच एक कल युगी मां ने जो तस्वीर पेश की उसने ममता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। निर्दई मां ने गर्भपात करा कर बच्ची का भ्रूण कपड़े में लपेटकर सड़क किनारे फेंख दिया। कल्याणपुर थाना क्षेत्र का है जहां सुबह पनकी रोड से गुजर रहे राहगीरों ने सड़क किनारे कूड़े के ढेर में कपड़े में लिपटा एक 7 महीने की बच्ची का भ्रूण पड़ा देखा। जिसे देख राहगीरों ने हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर घटनाक्रम में पहुंची। पुलिस ने बच्ची के भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Read More »

तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़कर दूसरी ओर पहुंच गया, कुछ देर लगा रहा जाम

कानपुर। बर्रा थाना क्षेत्र के गुजैनी नेशनल हाईवे पर बीते दिन बुधवार को रात तकरीबन 9.30 बजे भौती की ओर से रामादेवी की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार कंटेनर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ता हुआ अपनी लेन से दूसरी लेन पर बीचो.बीच जा पहुंचा। जिस कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम को देख धीरे..धीरे एक. एक कर वाहनों को जाम से निकलवाया। जिससे जाम को निजात मिल सके और कंटेनर बीच सड़क से हटवाने के लिए क्रेन बुलवाई, जिससे कंटेनर को किनारे करवाया जा सके।

Read More »

जिलाधिकारी ने परखी बालगृह की व्यवस्था

◆ बच्चों को दिए जाने वाला खाना स्वादिष्ट एवं पौष्टिक हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए

कानपुर नगर। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने राजकीय बालगृह बालक कल्याणपुर के औचक निरीक्षण के दौरान उपस्थित जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिए । जिलाधिकारी द्वारा आज कल्याणपुर स्थित बालग्रह का औचक निरीक्षण किया गया ।निरीक्षण के दौरान उन्होंने बालको से जानकारी प्राप्त करते हुए पूछा कि आपको खाना समय से मिलता है, जो खाना आपको मिलता है वह आपको अच्छा लगता है कि नहीं , इस पर बालक ने बताया कि खाना हमारी पसंद का होता है और बहुत अच्छा लगता है। जिलाधिकारी ने बच्चों से जानकारी प्राप्त करते हुए पूछा कि आज आपको खाने में क्या मिला ,इस पर बच्चों द्वारा बताया गया कि सुबह आलू सोया मेथी की सब्जी अरहर की दाल चावल रोटी मिली थी और अभी पूरी हम लोगो को पूड़ी दूध मिला है।

Read More »

आवारा गौवंशों को अस्थाई बाढ़ों में किया जा रहा है संरक्षित

कानपुर देहात । जिला पंचायत अधिकारी नमित शरण ने बताया कि जनपद में आवारा घूम रहे गौवंशों हेतु अस्थाई बाढ़े का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे आवारा गौवंशों को उनमें संरक्षित किया जा सके, इसके लिए सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं पूर्ण की जा रही है, गौवंशों हेतु हरा चारा, पानी, चोकर इत्यादि की भी व्यवस्था की जा रही है, जिससे कि किसानों की फसलों के नुकसान से बचाया जा सके और सड़कों में गौवंशों के घूमने से हो रही दुर्घटनाओं से निजात दिलाया जा सके, इसके लिए सम्पूर्ण व्यवस्थाऐं की जा रही है।

Read More »

नगर पंचायत अध्यक्षा शाहीन सुल्तान ने मतदान कर नागरिकों को भी मतदान के लिए किया प्रेरित

ऊंचाहार, रायबरेली । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण की मतदान प्रक्रिया आज संपन्न हुई। समाज के हर वर्ग हर समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़कर मतदान किया। परंतु इस बार देखा जाए तो मुस्लिम समुदाय की सियासत दिन पर दिन बदल रही है। कुछ पार्टियों के लिए मुसलमान वोंट सत्ता की कुर्सी के लिए रास्ता बनाती है। मुस्लिम समुदाय की जो नई पीढ़ी है वह पढ़ी-लिखी है और उसकी सोच देश और समाज की तरक्की पर निर्भर करती है। चुनाव के माहौल के दरमियान राजनीतिक पार्टियां और मुस्लिम वोटर दोनों ही यह तय नहीं कर पा रहे हैं कि किसके साथ चलें या किस को साथ लेकर चलें। फिलहाल जनता अभी कुछ बोल नहीं रही है। जनता की खामोशी चुनाव में वोट की चोट करेगी और परिणाम घोषित होने के बाद ही अंदाजा लगाया जा सकता है।

Read More »

भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य ने विधानसभा क्षेत्र की जनता का जताया आभार

ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण का मतदान आज संपन्न हुआ। रायबरेली जनपद की हॉट सीट बनी ऊंचाहार विधानसभा 183 पर मतदान समाप्त होने के पश्चात् भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य ने अपने कार्यकर्ताओं, समर्थकों के साथ मिलकर जारी किया एक वीडियो। भाजपा प्रत्याशी अमरपाल मौर्य द्वारा जारी किए गए वीडियो में, उन्होंने विधानसभा ऊंचाहार क्षेत्र की जनता का आभार जताते हुए उन्हें आश्वस्त किया कि उनके हर सुख-दुख में वह हर पल उपस्थित रहेंगे। वीडियो के माध्यम से उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों का भी आभार प्रकट किया है।

Read More »

जनपद की पांच विधानसभा में निष्पक्ष, निर्भीक, शान्तिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ मतदान

≈जनपद के डीईओ ने खुशी की मुद्रा में किया मतदान, निर्वाचन मैनेजमेंट में मतदाताओं ने बढ़चढ़कर किया मतदान
≈डीईओ-एसपी नेे अपने निर्धारित बूथ पर किया मतदान, मतदान दिवस पर रही चौतरफा चाक चौबन्द व्यवस्था
≈डीएम ने मतदान बूथों पर निरीक्षण के दौरान मतदान को त्वरित गति से कराये जाने के दिये निर्देश

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जनपद रायबरेली में विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 में निर्धारित मतदेय स्थलों पर जनता जनार्दन, मतदाताओं ने बढ़चढ़कर मजबूत लोक तन्त्र के लिए मतदान किया। सबकी भागीदारी में आज हुए विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में मतदान कर अपने राष्ट्रीय कर्तव्य का निर्वहन किया। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव तथा पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने मतदान दिवस पर प्रातः से ही दर्जनों बूथों पर जाकर मतदान कार्यों का जायजा लिया।

Read More »