Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 983)

मुख्य समाचार

यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत कन्ट्रोल रूम स्थापित

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशों की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह ने जनपद कानपुर देहात के समस्त नागरिकों को सूचित किया है कि यूक्रेन में उत्पन्न आपातकालीन परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन आने-जाने के लिये सभी कामर्शियल फलाईट बन्द है एवं यूक्रेन का एयर स्पेस भी बन्द है, भारतीय दूतावास की यूक्रेन में मौजूद सभी भारतीयों (भारतीय विद्यार्थियों एवं अन्य लोगों को सम्भावित मदद पहुंचाने के लिये प्रयासरत है। विदेश मंत्रालय भारत सरकार तथा भरतीय दूतावास कीव यूकेन द्वारा हेल्पलाईन संचालित किया जा रहा है, जिसका विवरण निम्नवत् है हेल्प लाइन नम्बर- +91 11 23012113, +91 11 23014104, +91 11 23017905, कन्ट्रोल रूम 1800118797 (नई दिल्ली), ई-मेल आई०डी०-situationroom@mea.gov.in है, उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के विद्यार्थी / व्यक्ति, जो यूक्रेन में मौजूद है, उन्हें स्वदेश लौटने की कार्यवाही के लिये राज्य स्तर पर कन्ट्रोल रूम संचालित है, जिसका विवरण निम्नवत है राज्य कन्ट्रोल रूम को (24×7) टोल फ्री हेल्प लाईन नं-0522-1070 मो0नं०-9454441081, ई-मेल आई०डी० rahat@nic.in, उन्होंने बताया कि जनपद कानपुर देहात के व्यक्ति/विद्यार्थी, जो यूक्रेन में फँसे है

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को

कानपुर। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा दिए गए दिशा- निर्देशों के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर मयंक कुमार जैन की अध्यक्षता में 12 मार्च को दीवानी न्यायालय परिसर कानपुर नगर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर ’श्रीमती श्रद्धा त्रिपाठी’ द्वारा यह भी बताया गया कि 12 मार्च को माननीय जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर नगर की अध्यक्षता में आयोजित उक्त राष्ट्रीय लोक अदालत में दीवानी न्यायालय में लंबित सभी प्रकार के वाद जो सुलह योग्य हैं का निस्तारण किया जाएगा।
इसी संदर्भ में शनिवार को उत्तर प्रदेश राज्य उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में समस्त पीएलबी गण के साथ एक बैठक आहूत की गई जिसमें पीएलबी गण को अपनी संबंधित लीगल एड क्लीनिक पर जा जाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया उपस्थित समस्त पीएलबी गढ़ द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने हेतु आश्वासन दिया गया।

Read More »

कोविड-19 महामारी में प्रभावित हुए परिवारों को मिलेगी सहायता

कानपुर। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, कानपुर नगर ने बताया है कि उ0प्र0 अल्सपख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 द्वारा प्रधानमंत्री द्वारा पी0एम0 केयर फार चिल्ड्रेन स्कीम की घोषणा की गयी है। योजना के अन्तर्गत कोविड-19 महामारी में अपने माता-पिता अथवा दोनों में से एक को खो चुके शिशुओं को चिन्हित कर लाभान्वित कराये जाना मुख्य उद्देश्य है। कोविड-19 महामारी में अपने माता पिता अथवा दोनों में से एक को खो देने वाले परिवारों को प्रधानमंत्री द्वारा पी0एम0 केयर फार चिल्ड्रेन स्कीम से लाभान्वित कराया जायेगा। पात्र लोग अधिक जानकारी हेतु कार्यालय जिला अल्पसंख्यक कल्याण से सम्पर्क कर सकते हैं।

Read More »

यूक्रेन में फंसे भारतीयों में ऊंचाहार का अखिलेश भी, सुरक्षा की लगाई गुहार

रायबरेली। रूस के द्वारा यूक्रेन के शहरों में लगातार हमले से वहां का मंजर भयानक होता चला जा रहा है, यहां तक कि इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में चल रही वीडियो और लोगों की राय से ऐसा लग रहा है कि यह हमला अब युद्ध में बदल रहा है और आसानी से यह रुकने वाला नहीं है। अब ऐसे में यूक्रेन में रह रहे भारतीयों को भी खतरा नजर आ रहा है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 20000 भारतीय यूक्रेन के शहर में फंसे हुए हैं। इनमें अधिकतर भारत देश के युवा ही शामिल हैं जो कि वहां अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए गए हुए हैं। हालांकि यूक्रेन की सरकार के साथ-साथ भारत सरकार ने भी अपने अपने नागरिकों की सुरक्षा का जिम्मा ले लिया है और समय-समय पर एडवाइजरी भी जा रही हो रही है। उत्तर प्रदेश सरकार ने तो वहां रह रहे भारतीयों की लिस्ट बनाना भी शुरू कर दिया है और जल्द ही उन्हें भारत वापस लाया जाएगा ऐसा सुनाई दे रहा है।
बताते चलें कि आज सुबह सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला है कि रायबरेली जनपद के ऊंचाहार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला कोटरा बहादुरगंज गांव है। जिसमें उस व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि कोटरा बहादुरगंज निवासी सत्यनारायण मौर्य का पुत्र अखिलेश मौर्य यहां से यूक्रेन एमबीबीएस की पढ़ाई करने के लिए गया है। हालांकि सत्यनारायण मौर्य के दूसरे पुत्र सत्यप्रकाश मौर्य जो कि प्रयागराज में एडवोकेट हैं उन्होंने बताया कि अखिलेश से मेरी बराबर बात हो रही है अभी जिस क्षेत्र में वह है सुरक्षित है। उन्होंने बताया कि वहां के भारतीय एंबेसी द्वारा लगातार संपर्क जारी है, वहां से बताया गया कि हालत सामान्य होने पर जल्द ही सभी को भारत भेज दिया जाएगा।

Read More »

कूड़ाघर की जमीन पर बनाया जा रहा है मंदिर

कानपुर। कूड़ाघर की जमीन पर कब्जा करने के नियति से मंदिर निर्माण करवाया जा रहा है। ऐसा कयास लगाया जा रहा कि इस स्थान पर कब्जा करने की नियति से ही शायद मंदिर बनाया जा रहा है और उस स्थान पर हनुमान जी की मूर्ति को रखवा दिया गया है।
मामला बर्रा-8 के एफ ब्लॉक का है। नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि मेरी जीसस स्कूल के पास एक कूड़ाघर नियत है। इस स्थान पर वर्षों से कूड़ा डाला जाता रहा है। नगर निगम इस स्थान से कूड़ा उठाता भी रहा है लेकिन इसी बीच कुछ लोगों ने एक राय होकर कूड़ेघर को मंदिर के स्थान के रूप में परिवर्तन करने की योजना बना ली और देखते ही देखते कूड़ाघर की जमीन पर कब्जा का नियति से मंदिर निर्माण शुरू करवा दिया गया। बाउंड्रीवाल बनाकर उसके अन्दर एक चबूतरा बना दिया और उसमें हनुमान जी की मूर्ति भी रख दी। लेकिन अन्दर ही अन्दर विरोध कर रहे हैं लेकिल खुलकर बोलने को कोई तैयार नहीं है। इस समय निर्माण कार्य जारी है।
इस बारे में नगर निगम (वार्ड-9) के जेई राकेश गुप्ता से बात की तो उन्होंने पहले पहल तो यह कह कर सब कुछ नकार दिया कि यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है और ना ही मेरे अधिकार क्षेत्र में है। उन्होंने यह भी बताया कि कूड़ाघर स्वास्थ्य विभाग अधीनस्थ होता है, वो ही कुछ कर पायेगा। साथ ही उन्होंने मामले के बारे में पता करवाने की बात कही।

Read More »

सड़क हादसें में बिहार प्रांत के व्यक्ति की मौत

फिरोजाबाद। थाना मक्खनपुर क्षेत्र हाईवे पर अज्ञात वाहन के रौदने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। जिसके शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।थाना मक्खनपुर क्षेत्र हाईवे पर आज सुबह अज्ञात वाहन के रौदने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोगों का हुजूम लग गया।

Read More »

अचेत हालात में पड़ा मिला ई-रिक्शा चालक

फिरोजाबाद। थाना मटसैना क्षेत्र फुलाईची के समीप अज्ञात ई-रिक्शाचालक मिलने से हड़कंप मच गया। जिसकी पहचान हिमायूपुर निवासी युवक के रूप में की गयी।थाना मटसैना क्षेत्र फुलाईची के समीप सड़क पर एक युवक अचेत हालत में पडा मिला। जिसको देखने वालों की भीड लग गयी, मौके पर पहुंची पुलिस ने अचेत युवक की शिनाख्त थाना दक्षिण क्षेत्र हिमायूपुर निवासी कौशल किशार शुक्ला के रूप में की गयी। घटना की जानकारी होने पर अचेत युवक के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गये।

Read More »

राष्ट्रीय लोक अदालत में आकर शीघ्र सुलभ व सक्षम न्याय पाये-जिला जज

फिरोजाबाद। जिला न्यायालय परिसर स्थित केन्द्रीय सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु राष्ट्रीय लोक अदालत के चेयरमैन, जिला जज संजीव फौजदार द्वारा शुक्रवार को मीडिया से रूबरू हुए।उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 12 मार्च को किया जा रहा है। इस बार राष्ट्रीय लोक अदालत में 30,000 वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया। उन्होने बताया कि पिछली राष्ट्रीय लोक अदालत में 22,000 वादों के निस्तारण का लक्ष्य रखा गया था और पुलिस प्रशासन व मीडिया के भरपूर सहयोग से इस लक्ष्य को शत-प्रतिशत पूरा कर लिया गया था।

Read More »

राजस्थान सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की घोषणा,कांग्रेसियों ने जताया हर्ष

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप तिवारी ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम को बहाल करने की घोषणा की गई है। जिसके लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद देते हैं।उन्होंने कहा कि प्रियंका ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में 2022 में कांग्रेस के नेतृत्व में सरकार बनती है। तो यहां भी 2004 से पहले की पेंशन योजना लागू होगी।

Read More »

मेयर महादेव नगर, हरीनगर में चल रहे निर्माण कार्यो का लिया जायजा

फिरोजाबाद। नगर निगम मेयर नूतन राठौर द्वारा गुरूवार को महादेव नगर, हरीनगर में चल रहे सड़क, नाला निर्माण कार्य का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। उन्होनें निर्माण कार्य का बारीकियों से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित ठेकेदार को गुणवत्ता पूर्वक तय समय सीमा के अंदर निर्माण कार्य पूर्ण करने के सख्त निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान गेंदालाल राठौर के अलावा निगम अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »