Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » 2017 » March » 27

Daily Archives: 27th March 2017

प्राथमिक शिक्षा में सुधार की जरूरत

portal head web news2उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद सरकारी महकमों में हलचल देखी जा सकती है। लेकिन यह कबतक चलती रहेगी इस पर कुछ कहना उचित नहीं। हां, इतना तो जरूर है कि सरकारी महकमें में योगी चर्चा अवश्य सुनी जा सकती है। इसका दूरगामी परिणाम क्या मिलेगा इसपर भी कुछ कहना जल्दवाजी होगी, फिर भी अभी तक जो हुआ उस पर कुछ नहीं कहना उचित नहीं समझता लेकिन स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, स्कूली शिक्षा को रोजगारोन्मुख और गुणवत्तापरक बनाने के लिए योगी जी को कोई ठोस कदम उठाने की जरूरत है। क्योंकि जगजाहिर है कि सरकारी प्राथमिक स्कूलों में शिक्षा का स्तर बहुत गिर चुका है। अगर हमारी नौननिहाल पीढ़ी को सही शिक्षा नहीं मिलेगी तो अच्छे भविष्य की कल्पना काल्पनिक ही रहेगी। वहीं युवाओं को शिक्षित, रोजगार लायक और प्रतिस्पर्धी बनाने के उद्देश्य से माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा के व्यवसायिक घटक को जमीनी स्तर पर कार्यान्वित करने की महती आवश्यकता है क्योंकि शिक्षा अभियान सिर्फ कागजों या दीवारों के विज्ञापन मात्र बनकर रह गए हैं। इसमें शिक्षित और रोजगार लायक युवाओं के बीच के अंतर को भरने, माध्यमिक स्तर पर स्कूल छोड़ने वालों की दर कम करने और उच्चतर स्तर पर शिक्षण के दबाव को कम करने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।

Read More »

एसडीएम ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तहसील मुख्यालय स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय में आज सुबह एसडीएम सुखबीर सिंह ने तहसील कर्मियों को स्वच्छता की शपथ दिलाई। उन्होंनें कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दे कोई भी कर्मचारी पान वगुटखा खाकर कार्यालय में नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि अपने कार्यक्रम में प्रातः दस बजे बैठकर जनता की समस्याएं सुने एवं जनता का कार्य सम्पादित करे। कार्यालय में गन्दगी पाई गई तो सम्बंधित कर्मी के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। अधिकारी व कर्मचारी खुद झाड़ू लगा कर स्वच्छता का सन्देश दें। अगर कोई भी मसाला व गुटखा खाकर कार्यालय आया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार अजीत सिंह आर.के. सूर्यप्रकाश, कानूनगो आस्था पाण्डेय, राजकुमार दुबे, अनिल पाण्डेय, लेखपाल आर.आई. अमीन लिपिक आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

स्वच्छ ग्राम सभा चुने जाने पर उत्सव का माहौल

2017.03.27 13 ravijansaamnaप्रधानसंघ अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह परिहार सम्मानित
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। भारत सरकार के पायलट प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत गुजेला ग्राम प्रधान चन्द्रभान सिंह परिहार को मण्डलायुक्त द्वारा सम्मानित किये जाने पर ग्रामीणों ने गाॅव में मिष्ठान बाॅंट कर व बधाई देकर हर्ष व्यक्त किया। चन्द्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय कानपुर में आयोजित समारोह में जिले की कृल 590 ग्राम सभाओं में से 55 ग्राम सभा को शत प्रतिशत खुले में शौच मुक्त गाॅव, अच्छे शौचालयों का निर्माण एवं सफाई व्यवस्था उत्तम होने के चलते इन गाॅवों के प्रधानों को सम्मानित किया गया है। जिसके लिये मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त इफ्तिखारूद्दीन व जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा द्वारा गुजेला ग्राम प्रधान चन्द्रभान सिंह परिहार को मेडल, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

Read More »

तीन दिन के अन्दर सभी सड़कें करें गड्ढा मुक्तः मण्डलायुक्त

2017.03.27.3 ssp comishner⇒पेयजल योजना के कार्यो की समीक्षा कर दिए निर्देश
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। मण्डल के सभी मुख्य विकास अधिकारी एवं जल निगम के अभियन्ता यह सुनिश्चित कर लें कि ग्रामीण पेयजल की उपलब्धता भीषण गर्मी में भी बनी रहे। इसके लिए अभी से उन्हें प्रयास करना होगा। यदि हैण्डपम्प रिबोर के बाद भी पानी न दे तो वहां पर समरसेबुल पम्प लगवाया जाये ताकि जनता को पानी की किल्लत न हो। सभी जिलों के जिलाधिकारी एवं अधिशाषी अभियंता जल निगमएवं अन्य अधिकरी साथ मिलकर समीक्षा कर पेयजल की समस्या का निदान निकालें। सभी रिबोर हैण्डपम्पों का एक हफ्ते में सर्वे कराये और यह सर्वे कार्य सम्बधित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार से सत्यापित कराया जाये। मण्डल के सभी मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया जाये कि वह अपने जिलाधिकारियों के साथ बैठ कर यह सुनिश्चित कर लें कि तीन तीन के अन्दर उनके जनपद में सभी सड़कें गड्ढा मुक्त हो जाये।

Read More »

संदिग्ध हालत में मिली युवती

पुलिस ने कराया डाक्टरी परीक्षण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर पुलिस ने संदिग्घ हालत में विगत रात्रि में एक युवती मिलने पर पुलिस द्वारा डाक्टरी परीक्षण कराया गया। उक्त घटना में पुलिस मामले की जांच कर रही है। उत्तर क्षेत्र के बघेल कालौनी निवासी 20 वर्षीय एक युवती को पुलिस ने बरामद करने के बाद उसका जिला अस्पताल में रात्रि में डाक्टरी परीक्षण कराया गया। पुलिस ने चिकित्सक को पेट में दर्द होने की बात कही। चिकित्सक मामले को संदिग्ध बता रहे थे। पुलिस की माने तो रात्रि में अकेले में एक युवकी अर्ध अचेत हालत में मिली। जिसको डाक्टरी परीक्षण व उपचार कराया गया।

Read More »

शराब तस्कर धरे, भारी मात्रा में शराब बरामद

हरियाणा में बिक्री के लिए अधिकृत शराब की मैनपुरी में होनी थी सप्लाई
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना मटसैना पुलिस द्वारा विगत रात्रि में अंग्रेजी शराब के दो तस्कारों सहित तीन लोगों को भारी मात्रा में अवैध शराब सहित दबोच लिया। जिनके पास से लगभग 2000 लीटर शराब हरियाण मार्का पकडे जाने की पुलिस ने बात कही। जो कि जनपद मैनपुरी के किसी राजनेता के यहां दी जानी थी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। जानकारी देते हुए एसएसपी अजय कुमार पाण्डे ने बताया कि विगत काफी समय से सूचना मिल रही थी कि जनपद में हरियाण से अवैध शराब लाकर सप्लाई की जा रही है।

Read More »

मायके पक्ष ने लगाया ससुरालियों पर हत्या का आरोप

विषाक्त सेवन से महिला की मौत
हाथरस/सासनी, जन सामना संवाददाता। गांव ऊतरा में एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में विषाक्त सेवन कर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। घटना की जानकारी होने पर मृतका के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। जिला मथुरा के गांव मदनपुर निवासी मृतका के पिता अतर सिंह ने बताया कि उन्होंने पनी पुत्री रेखा की शादी गांव ऊतरा के देवराज के पुत्र बौबी से करीब तीन वर्ष पूर्व यथा संभव दान दहेज देकर की थी।

Read More »

महिला सिपाही के पति पर बलात्कार का आरोप

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जब रक्षक ही भक्षक बन जाए तो क्या होगा। ऐसा ही एक मामला यहां थाना सासनी क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक महिला के साथ हुआ है। पुलिस लाइन में एक महिला सिपाही ने अपने पति के द्वारा एक आम महिला का बलात्कार करा दिया और मुंह खोलने पर धमकी भी दे डाली।

Read More »

ऊर्जा मंत्री शर्मा का किया स्वागत विद्युत समस्या जतायी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डा. राजीव सिंह के नेतृत्व में उ.प्र. सरकार में ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा से उनके आवास मथुरा जाकर भाजपाईयों ने मुलाकात कर फूल मालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान जनपद में विद्युत कटौती की समस्या से उन्हें अवगत कराया जिस पर ऊर्जा मंत्री श्री शर्मा ने कहा कि जल्द ही पूरे प्रदेश में विद्युत कटौती की समस्या से निजात मिलेगी। शहरों में कम से कम 24 घण्टे तथा ग्रामीण इलाकों में 18 घण्टे बिजली आपूर्ति की जायेगी। इस दौरान उनके साथ विकास संघ जिलाध्यक्ष अनिल गुप्ता, आशीष कुलश्रेष्ठ, कोशलेन्द्र सिंह, दीपक चैधरी आदि थे।

Read More »

डीएम ने किया तहसील का निरीक्षण

2017.03.27 07 ravijansaamnaहाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश के नये मुखिया महन्त आदित्यनाथ योगी के फरमान के बाद सरकारी कार्यालयों में विशेष साफ सफाई व कार्य पूर्ण को लेकर आज जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह द्वारा तहसील का निरीक्षण किया गया। इस दौरान अधिकारियों व कर्मचारियों में खलबली मची रही। जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने आज तहसील सदर स्थित एसडीएम कार्यालय, तहसीलदार कार्यालय, नजारत, रजिस्ट्री कार्यालय आदि में जहां साफ सफाई का जायजा लिया वहीं अभिलेखों, रजिस्टरों का भी चैक किया और अधीनस्थों को साफ सफाई आदि के विशेष निर्देश देते हुए स्वच्छता पर जोर देने को कहा। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर राकेश गुप्ता, तहसीलदार कमलेश गोयल के अलावा तहसील स्तर के अन्य सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

Read More »