Saturday, May 18, 2024
Breaking News
Home » 2018 » January (page 14)

Monthly Archives: January 2018

देश के भविष्य को उज्जवल करने के लिये नकलविहीन परीक्षा कराये केन्द्र व्यवस्थापक-डीएम

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बोर्ड परीक्षा में डयूटी पर लगे सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, अधिकारियों और केन्द्र व्यापस्थापक को बताये नकल विहिन परीक्षा कराने के गुर, तीसरी आंख की पूरी निगरानी और भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती के साथ 6 फरवरी से जनपद के 115 केन्द्रो पर प्रारम्भ होगी बोर्ड परीक्षा। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इण्टरमीडियट की परीक्षा 6 फरवरी से जनपद के 115 परीक्षा केन्द्रो पर प्रारम्भ होंगी। परीक्षा को पूर्णतया नकल विहीन बनाने और इसकी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी नेहा शर्मा की अध्यक्षता में जनपद मुख्यालय के निकट स्थित पं0 मुरारी लाल शिक्षण संस्थान में सभी केन्द्र व्यापस्थापकों के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक मेे जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यापस्थापकों को प्रेरित करते हुये कहा कि प्रशासन और आपके सम्मिलित प्रयास से ही परीक्षा को नकल विहीन कराया जा सकता है। उन्होने तैनात किये गये सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि एकदम सख्ती के साथ नियमों का अनुपालन करायें और किसी भी स्थिति में परीक्षा केन्द्र के अन्दर नकल नहीं होनी चाहिये। उन्होने नैतिकता का पाठ पढाते हुये कहा कि जिले की स्वच्छ छवि और यहाॅ के छात्रों के भविष्य को उज्जवल करने के इस महायज्ञ सभी की सहभागिता परमावश्यक हैं।

Read More »

बच्चों ने पेश किए मनमोहक कार्यक्रम

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। सागर प्राइमरी स्कूल चमनगंज में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पीस किए जिसमें मुख्य अतिथि जय कुमार सिंह जैकी जेल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत सरकार की स्वच्छ सुरक्षा अभियान को सफल बनाने के लिए सागर प्राइमरी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने स्वच्छ सुरक्षा नाटक द्वारा जो संदेश जनता और अपने माता-पिता को दिया। उसे देख कर तभी आश्चर्यचकित रहे गए छोटे-छोटे गरीब बच्चों के अंदर जो प्रतिभा छुपी थी उसको सागर प्राइमरी स्कूल में उभार ने का कार्य किया। मुस्लिम क्षेत्रों के गरीब बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को निखारने के लिए व शिक्षित करने के लिए ऐसे स्कूलों को ऊपर लाने की आवश्यकता है। बच्चो को पुरस्कार देकर उन्हें आशीर्वाद दिया गया। सुरेश अवस्थी भाजपा प्रदेश मंत्री ने कहा कि आए हुए अभिभावकों से अपील करते हैं कि वह सरकार के स्कूल चलो अभियान को सफल बनाने के लिए अपने बच्चों को शिक्षित करने के लिए अवश्य भेजें। रजनीश तिवारी ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान सरकार का सपना है उसे सफल बनाने का काम स्कूलों को मुस्लिम क्षेत्रों के गरीब बच्चों को शिक्षित कर उनका भविष्य बनाने का काम करें।

Read More »

वैश्य एकता परिषद द्वारा डाॅक्टर गुप्ता दंपति का सम्मान

हाथरसः संवाददाता। युवा वैश्य एकता परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मुख्य शाखा के जिला प्रभारी चंद्रगुप्त विक्रमादित्य के नेतृत्व में युवा शाखा के तमाम पदाधिकारी डॉ. बी. डी. गुप्ता एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं एशिया पैसिफिक अवार्ड से सम्मानित पूर्व प्रधानाचार्य श्रीमती उषा गुप्ता के अमेरिका से लौटने पर उनके आवास पर जाकर दुपट्टा ओढ़ाकर माला पहनाकर, बुके भेंट कर उनका सम्मान किया गया। इस अवसर पर चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा कि डॉक्टर गुप्ता दंपत्ति वैश्य समाज की शान हैं, उन्होंने अपने पूरे जीवन में चिकित्सा व शिक्षा जगत के साथ-साथ साहित्य जगत में भी महत्वपूर्ण सेवाएं एवं गरीबों की निशुल्क सेवाएं की हैं। अमेरिका में जाकर भी उन्होंने अपनी सेवाओं को ऐसे ही निरंतर जारी रखा, वहां तमाम भारतीयों को इकट्ठा कर समाज की एकजुटता के साथ-साथ साहित्य के प्रचार और प्रसार की महती भूमिका अदा की। आज उन्हीं सेवाओं के लिए वैश्य एकता परिषद उनका सम्मान कर गौरवान्वित है। इस अवसर पर डॉक्टर गुप्ता दंपति ने भी कहा कि वह इस सम्मान से गदगद है और वह शिक्षा चिकित्सा एवं साहित्य की सेवाएं निरंतर जारी रखेंगे। इस अवसर पर शिक्षा क्षेत्र की ओर से राजकिशोर गुप्त एवं शिक्षिका श्रीमती सोनाली वाष्र्णेय ने एवं साहित्य जगत की ओर से आशु कवि अनिल बौहरे एवं जयशंकर पाराशर ने भी डॉ. गुप्ता दंपति का सम्मान किया।

Read More »

अरे मम्मी ये क्या फांसी लगा रही हो …..

⇒नौ साल के मासूम बच्चे के सामने मॉ झूली फॉसी पर
⇒बेटा पूंछता रहा व रोकने पर मॉ ने मारी लात और लटक गयी फंदे से
⇒दोनो मासूम रोते-रोते पूछते रहे मॉ क्यों नहीं रही बोल
कानपुरः अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र मे आज ऐसी दर्द भरी घटना घटित हुई जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया। जी हां, पति पत्नी के आपसी कलेश की वजह से पत्नी ने नौ साल के मासूम बेटे के सामने ही लगा ली फॉसी, वहीं मासूम बेटा यही सोचता रहा कि आखिर मॉ कर क्या रही है।
क्या है मामला…?
थाना बर्रा क्षेत्र दक्षिणी ईलाके के रहने वाले रजोल एक निजी फैक्ट्री में कार्ययत है। परिवार में पत्नी गुड्डन 30 बेटा अभिषेक 9 व बेटी मानषी 5 वर्ष के साथ रहते है। परिवार की आर्थिक स्थिति की अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि बच्चो की पढाई तक का खर्च उठाने में असर्मथ था रजोल। वही रजोल को भी कान की बीमारी थी जिससे उसे सुनायी नहीं देता था। पैसो की वजह से इलाज भी नहीं करा सकता था।
आज क्या हुआ….?
आज सुबह करीब सात बजे जब पूरा परिवार सो रहा था। तब गुड्डन स्टूल पर चढ़कर कुंडे से साड़ी बॉध रही थी। आहट की आवाज सुन अभिषेक जाग गया व मॉ को ये सब करते हुये देख रहा था। उस मासूम को तो ये भी नहीं पता था कि उसकी मॉ आत्महत्या करने जा रही थी फिर भी अभिषेक ने मॉ से पुछा कि मॉ ये क्या कर रही व पैर पकड लिया, तो गुड्डन ने अभिषेक को जोर से लात मार दी जिससे अभिषेक दूर जा गिरा। उधर गुड्डन ने मौका पा कर गले मे फंदा डाल लिया और लटक गयी। गुड्डन की हरकत देख अभिषेक जोर से चिल्लाया जिससे पति रजोल दौड कर आया व गुड्डन को लटकता देखा। फटाफट कैची से साडी काट कर गुड्डन को उतारा व पानी पिलाने की कोशिश करने लगे पर तब तक गुड्डन की सॉसे थम चुकी थी।

Read More »

उत्तर प्रदेश दिवस अकबरपुर महाविद्यालय में 24 जनवरी को मनाया जायेगाः डीएम

स्वच्छ भारत मिशन, अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी, फसली ऋण मोचन आदि सफल कार्यक्रम, शबरी संकल्प योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, ओडीएफ की ओर बढ़ता जनपद आदि की जानकारी यूपी दिवस में मिलेगी जानकारी
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्टेªट सभाकक्ष में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिये कि 24 जनवरी को प्रातः 10 बजे से अकबरपुर महाविद्यालय में मनाये जाने वाले उत्तर प्रदेश दिवस की समुची तैयारी कर ले क्योकि अब समय बहुत कम है। उन्होंने सभी एसडीएम, बीडीओ, डीआईओएस, नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी, डीसी मनरेगा, पीडी, डीडीओ, सीडीओ आदि को निर्देश दिये है कि वे प्रदेश/जनपद के जिन सपूतों का देश के आजादी में योगदान रहा है प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर एवं विविधता व जनपद के महत्वपूर्ण कार्य, उपलब्धियां, सरकार के संकल्प आदि को बताया जाये। नई पीढ़ी को प्रदेश के नये विकास एवं प्रवेश से जोड़ने के कार्यक्रम किये जायेंगे। पूर्व में प्रदेश का नाम यूनाइटेड प्राविन्सेन्स तथा जिसे गवर्नमेन्ट आॅफ इंडिया एक्ट 1935 के तहत 24 जनवरी 1950 को परिर्वर्तित कर उत्तर प्रदेश किया गया था जो गजेट आॅफ इंडिया एक्स्ट्रार्डिनरी में 24 जनवरी 1950 को प्रकाशित हुआ। इस प्रकार से प्रदेश का नाम करण उत्तर प्रदेश 24 जनवरी 1950 से प्रभावी हुआ है। उत्तर प्रदेश दिवस 24 जनवरी को भव्य तरीके से जनपद में भी मनाये जाने के निर्देश दिये गये है। जिसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे उन्होंने डीआईओएस को निर्देश दिये है कि वे सांस्कृतिक कार्यक्रम रंगोली तथा डीसी मनरेगा, पीडी, डीडीओ, सीडीओ लोक निर्माण विभाग आदि के अधिकारी जनपद के विकास कार्य व लोकार्पण आदि को देख ले इसके अलावा जनपद में पं. दीनदयाल जन्म शताब्दी वर्ष के तहत सभी विकास खंडों व जनपदस्तर पर तीन-तीन दिवस हुए अन्त्योदय मेला व प्रदर्शनी जिसमें समस्त जनप्रतिनिधियों आमजन ने बढ़चढ़कर भाग लिया। सभी ब्लाकों में वृक्षारोपण सांस्कृतिक कार्यक्रम, सूचना अन्त्योदय मेला, प्रदर्शनी, कृषि ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्रों के विवरण 45 हजार 528 का ऋण मोचन, 2 अरब,39 करोड़ 14 लाख 39 हजार रूपयें का ऋण मोचन का लाभ हुआ। कुल किसान 82हजार 34 कुल किसान थे, जनपदों में स्थापित होर्डिंग्स वर्तमान में भ्रष्टाचार कुप्रशासन मुक्त आदि, हजारों की संख्या में असहाय, निर्धन, निराश्रित गरीबों को कम्बल उपलब्ध, अलाव जलाना, रैन बसेरा, भू-माफियों से अवैध कब्जों से मुक्त कराना, नगर निकाय व उप निर्वाचन सकुशल सम्पन्न होना, किसान दिवस व सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना समाधान दिवस का प्रभावी तरीके से सम्पन्न होना, जीएसटी, ई-बैकिंग कार्यशाला, शबरी संकल्प योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, जनपद का ओडीएफ की तरफ बढ़ना, बोर्ड की परीक्षाओं में सीसी कैमरे आदि की व्यवस्था के साथ परीक्षायें सम्पन्न होना आदि महत्वपूर्ण कार्यो को आम जनता को बताया जाये।

Read More »

सूचना का अधिकार अधिनियम लोकतन्त्र का महत्वपूर्ण अधिनियम: विजय शंकर शर्मा

⇒बिना हस्ताक्षर, अंगूठा निशान व बिना व सही पते के आवेदन पत्रों पर नही दी जा सकती है सूचना: विजय शंकर शर्मा
⇒अधिनियम व नियमावली का उद्देश्य नागरिकों को सूचना के अधिकार के अधिकार से लाभान्वित करना
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। कलेक्टेªट सभागार में जिले के समस्त जन सूचनाधिकारियों एवं प्रथम अपीलीय अधिकारियों को सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 एवं उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार 2015 के प्रभावी कार्यावयन हेतु लखनऊ से आये राज्य सूचना आयुक्त विजय शंकर शर्मा ने अधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए निर्देश दिये कि उत्तर प्रदेश जनसूचना का अधिकार नियमावली 2015 के सुसंगत प्राविधानों को विस्तार से जाने तथा लंबित सूचना आरटीआई प्रकरणों का निस्तारण युद्धस्तर पर करें। सूचना का अधिकार अधिनियम लोकतन्त्र का महत्वपूर्ण अधिनियम है। उन्होंने कहा कि सूचनायें देने को लेकर भ्रान्तियों को प्रशिक्षण के माध्यम से दूर कराना है। भ्रान्तियों के कारण आयोग में आरटीआई के मामले लंबित हो जाते है और कई बार ज्ञान व जानकारी के अभाव में विभागाध्यक्षों को दण्ड का भागी बनना पडता है। इस प्रशिक्षण का उद्देश्य सभी अधिकारियों को आरटीआई कानून सूचना का अधिकार अधिनियम 2005 एवं उत्तर प्रदेश सूचना का अधिकार नियमावली 2015 को अधिकारियों को मुहैया करायी गयी है साथ ही कानून के बारे में पूरी तरह से समझाया जा रहा है इसको अमल में लाने के दो तरीके सिखाना है ताकि जनता और जन सूचना अधिकारियों के बीच भ्रम की स्थिति दूर हो सके। सूचना जनहित में है तभी तीसरे व्यक्ति को देना अनिवार्य होगा यदि किसी प्रकरण में कोई जांच चल रही हो या न्यायालय में न्यायालय द्वारा रोका गया हो तो भी सूचना नही दी जा सकती है।
राज्य सूचना आयुक्त विजयशंकर कुमार शर्मा ने कहा कि सूचना का अधिकार लोक हित में बनाया गया है। सूचना मांगने वाले व्यक्ति को 30 दिन के अन्दर सूचना उपलब्ध कराया जाना है। यदि आवेदक द्वारा विस्तृत सूचना मांगी जाती है तो उसमें होने वाले खर्चे को भी आवेदक से मांगा जा सकता है सभी जनसूचना अधिकारी आवेदन पत्र मिलने के 30 दिन के अन्दर ही आवेदक को सूचना उपलब्ध करायें परन्तु जीवन की स्वन्त्रता संबंधी सूचना को 48 घंटे के अन्दर ही उपलब्ध करायी जाये अन्यथा संबंधित अधिकारी के खिलाफ दण्ड लगाकर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

जनेश्वर मिश्र जी की आठवी पुण्य तिथि मनाई

कानपुरः अर्पण कश्यप। द फ्रेंड एशोशियसन के तत्वावधान में छोटे लोहिया की पुण्य तिथि मनाई गई। जी हां, वार्ड 67 में द फ्रेंड एशोशियेसन द्वारा समाजवादी पार्टी के कारगार शुभचिंतक स्व0 जनेश्वर मिश्र जी की आठवी पुण्य तिथि मनायी गयी।
अध्यक्ष अमित सिंह यादव ने बताया कि स्व0 मिश्र जी सपा पार्टी के काफी तेज तर्रार नेता थे व हमेशा अपनी पार्टी के लिये लगन और निष्ठा से पार्टी को सम्बोधित करते आये थे। अमित यादव ने बताया कि हर साल की तरह इस भी स्व0 जनेश्वर मिश्र जी की ऑठवी पुण्य तिथि मनाई है। इस मौके पर उनके चित्र पर मालार्पण कर उन्हे याद किया गया।

Read More »

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 बाबू शंकर दयाल श्रीवास्तव की पुण्यतिथि मनाई

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 बाबू शंकर दयाल श्रीवास्तव की 16वी पुण्यतिथि उनके निज निवास अयोध्या नगर अकबरपुर में मनायी गई। जिसमें सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला, पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी, अकबरपुर उप जिलाधिकारी परवेज अहमद, नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिषना कटियार, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार, स्वन्त्रता संग्राम सेनानी राष्ट्रीय अध्यक्ष कु0 रणवीर सिंह क्षत्रीय गुर्जर ने सेनानी के प्रतिमा पर माल्र्यापण कर श्रद्धासुमन अर्पित किये। इस अवसर पर सदर विधायक प्रतिभा शुक्ला ने कहा कि बाबू जी जैसे सच्चे सेनानियों की बदौलत आज हम आजादी की हवा में सांस ले रहे है। उन्होने कहा कि हमें चाहिए कि जिन सेनानियों ने अपना बलिदान देकर हमें आजादी दी उसे हमेे बरकरार रखनी होगी। इस अवसर पर अनेक बुद्धिजीवियो ने बाबू जी के जीवन चरित्र पर अपने विचार व्यक्त किये, साथ उनके जीवन से सीख लेने की पे्ररणा दी।

Read More »

बसन्त पंचमी पर खिलाई खिचड़ी और पिलाई चाय

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। बसंत पंचमी के अवसर पर क्षेत्रीय जनता के सहयोग से खिचड़ी और चाय वितरण का आयोजन कारवालों नगर बापू पार्क के निकट किया गया कार्यक्रम आयोजक सौरभ दुबे ने बताया कि इस खिचड़ी वितरण का आयोजन कारवालों नगर की चार सदस्य एक कमेटी ने आयोजन किया है। बसंत पंचमी का हिंदू धर्म में अपना एक अलग ही महत्त्व है। कार्यक्रम के प्रारंभ में विधि विधान के साथ ज्ञान की देवी सरस्वती जी की पूजा अर्चना की गई। इसके उपरांत प्रसाद के रूप में खिचड़ी वितरण का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय नागरिको, राहगीरों, व्यपारी भाइयों को गरमा गरम खिचड़ी दी गई। और सभी ने चाओ के साथ गरमा-गरम खिचड़ी भी खाई। सौरव दुबे ने बताया कि इसके उपरांत कमेटी ने चाय का भी वितरण किया गया। क्योंकि इस गलन भी सर्दी में कप कपाते हुए व्यक्ति को अगर चाय मिल जाए तो कुछ राहत मिलती है। सौरभ दुबे ने कहा कि अपने लिए जिए तो इंसान है और दूसरों के लिए जिए तो वह महान है। हमारा किसी राजनीतिक दल से कोई सरोकार नहीं है । यह कार्य सिर्फ समाजसेवा के लिए है।

Read More »

बासू टाईगर्स ने लखन किशन लायन्स को हराया

हाथरस, जन सामना संवाददाता। डीआरबी कालेज के मैदान पर चल रही सिटी हाॅस्पीटल हाथरस प्रीमियर लीग में दो जबरदस्त रोमांचक सेमी फाइनल मुकाबले खेले गये। कल खेले गये पहले सेमी फाइनल मैच में हाथरस नाईट राइडर्स ने माँ चामुण्डा सिटी वारियर्स को तथा दूसरे सेमी फाइनल मैच में बासू टाइगर्स ने लखन किशन लायन्स को हराया।
सिटी हाॅस्पीटल एचपीएल के आठवें दिन पहला सेमी फाइनल मैच हाथरस नाईट राइडर्स तथा माँ चामुण्डा सिटी वारियर्स के मध्य खेला गया। टाॅस जीतकर माँ चामुण्डा सिटी वारियर्स ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बल्लेबाजी करने उतरी हाथरस नाईट राईडर्स के कप्तान विकास ने सधी हुई बल्लेबाजी करते हुए 6 चैकों व 1 छक्के की मदद से 43 गेंद में 43 रन बनाये। बाद में बाबू के 26 रनों तथा अजय के 23 रनों की बदौलत नाईट राइडर्स ने माँ चामुण्डा सिटी वारिसर्स को 139 रनों का लक्ष्य दिया। माँ चामुण्डा के हर्ष तिवारी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी माँ चामुण्डा सिटी वारियर्स की टीम की तरफ से आकाश को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज नहीं टिक सका। आकाश ने 21 तथा सारिक ने 12 रनों का योगदान दिया। माँ चामुण्डा सिटी वारियर्स की पूरी टीम 88 रनों पर ही आॅल आउट हो गई। हाथरस नाइट राइडर्स ने 50 रनों से मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। नाइट राइडर्स की तरफ से बाबू ने 3 विकेट, वीरेश व फैजान ने 2-2 विकेट लिए। मैन आॅफ द मैच बाबू को चुना गया। मैच की एम्पाइरिंग गौरव पचैरी व मनोज शर्मा ने की।

Read More »