Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » 2018 » February (page 19)

Monthly Archives: February 2018

नगला फतेला में हटवाए 20 बीघा से जमीन से अतिक्रमण

अवैध रुप से किए गये अतिक्रमण की मिली सूचना पर हुई कार्रवाई
सासनी, हाथरसःजन सामना संवाददाता। शासनादेशों को लेकर प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत एसडीएम अंजुम बी ने अपनी टीम के साथ गांव नगला फतेला में 20 बीघा जमीन को खाली कराकर कब्जामुक्त कराया।
गांव नगला फतेला में किसानों द्वारा चकरोड एवं नवीन परस्ती की जमीनों परे पर कब्जा करने की शिकायतें जब एसडीएम को मिली तो एसडीएम ने शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अपनी टीम के साथ गांव नगला फतेला पहुंचकर चकरोड और तथा एक नवीन परस्ती की जमीन को भी कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान ग्रामीण एकत्र हो गये और कहने लगे कि यह एसडीएम का गलत कदम है। यहां उनकी पहले जमीने थी। मगर नक्शा देखा गया तो अवैध कब्जा पाया गया जिसे एसडीएम ने हटवाया और ग्रामीणों को चेतावनी दी कि कब्जामुक्त होने के बाद जमीनों पर यदि फिर से कब्जा किया गया तो उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी।

Read More »

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना शिकोहाबाद रेलवे स्टेशन पर आज सुबह एक युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र शम्भूनगर निवासी 35 वर्षीय अजय कुमार पुत्र स्व0 राधेश्याम आज सुबह रेलवे स्टेशन पर रेलवे लाइन पार कर रहा था। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक के शव को जीआरपी शिकोहाबाद द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्तपाल लाया गया।

Read More »

फुलेरा दौज पर सामूहिक विवाह की रही धूम

फिरोजाबादः एस. के. चित्तौड़ी। फुलेरा दौज पर अधिकांश लोगो की शादी का मर्हूत निकल आता है। जिसके चलते अधिकतर लोगो के विवाद इसी दिन किये जाते है। फुलेरा दौज के मौके पर जनपद में सामूहिक विवाहों की धूम मची रही। दोपहर बाद से ही शहनाईयों की गुज सुनाई देने लगी।
नगर के रामलीला मैदान में सामुहिक विवाह का आयोजन किया गया। जिसमें एक दर्जन से अधिक जौडो को विवाह बन्धन में बाॅधा गया। वही नगर के रसना गार्डन में भी प्रजापति समाज द्वारा समूहिक विवाह उत्सव मनाया गया। उसमें भी लगभग एक दर्जन से अधिक जोडो को ग्रस्त जीवन से जीने के लिए मंगल परिणयोंत्सव की शुभ मधुर बेला से जोडा गया। दूर दराज से आये लोगो ने वर कन्या का आशीर्वाद देकर चिंरजी होने का वरदान भी दिया।
वही समाज कल्याण विभाग द्वारा जसराना के ब्लाक में सामुहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मेयर नूतन राठौर भी विवाह समारोह में मौजूद रही। विवाह समारोह में 16 जोडों ने एक दूसरे के साथ जीवन संग रहने की कसमें खाते हुए सात फेरे लिए।

Read More »

आग से झुलसी महिला की उपचार के दौरान मौत

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना नारखी के क्षेत्र कोटला में विगत दस दिन पूर्व आग से झुलसी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतका के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखा गया है।
थाना नारखी के क्षेत्र कोटला निवासी पिक्की की 22 वर्षीय पत्नी संगीता विगत 07 फरवरी 2018 को खाना बनाते समय संदिग्ध हालत में आग से झुलस गयी। जिसको परिजनों ने आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार किया जा रहा था।

Read More »

सड़क हादसों में लेखपाल सहित आधा दर्जन लोग घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जनपद में हुए अलग -अलग सड़क हादसों में लेखपाल सहित कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना फरिहा में थाना दिवस के मौके पर डयूटी पर बाइक द्वारा आ रहे जसराना क्षेत्र लेखपाल 30 वर्षीय राजेश पुत्र लाला राम जो कि जनपद इटावा के एकदिल क्षेत्र जयभारत कालौनी निवासी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मर दी। जिससे वह घायल हो गया, घायल लेखपाल को उसके साथी 108 की एम्बुलेन्स की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आये। वही दूसरी घटना में थाना टूण्डला क्षेत्र के उसायनी के समीप बाइक सवार दम्पति को भी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह भी घायल हो गये, घायल दम्पति में मध्यप्रदेश के भिण्ड निवासी 25 वर्षीय विजय पुत्र राकेश उसकी पत्नी 24 वर्षीय नीलम आदि थे। जो कि अपनी ससुराल थाना उत्तर के ककरऊ आ रहे थे।

Read More »

ट्रेन में चोरी करते दो लोगो को पब्लिक ने दबोचा पुलिस के किया हवाले

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जीआरपी फिरोजाबाद द्वारा ट्रेन में चोरी करने के आरोप में दो युवको को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की माने तो पब्लिक द्वारा मारपीट करने के दौरान गिरफ्तार किया गया था। दोनो लोगो को अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा गया।
थाना जीआरपी फिरोजाबाद क्षेत्र रेलवे स्टेशन पर विगत रात्रि में कानपुर से टूण्डला जाने वाली पैसेन्जर गाडी में यात्रियों द्वारा दो युवको को पकड कर मारपीट की जा रही थी। मौके पर पहुचे जीआरपी के जवानो ने दो लोगों को यात्रियों से छुटाने के बाद थाने ले गयीं जहां युवको के पार से चोरी के मोबाइल नगदी बरामद की गयी। पुलिस ने पकडे गये अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा गया।

Read More »

आरएसएस का अरूणोदय स्वंयसेवक संगमः तैयारियां हुई पूर्ण

शहर के छः स्थानों से तीन-तीन हजार स्वंयसेवकों की टोली पहुचेगी संगम स्थल पर
भारी मात्रा में पुलिस प्रशासन की कार्यक्रम स्थल पर की गयी है व्यवस्था
संचलन टोली के साथ सुरक्षा में चलेगा फोर्स
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ द्वारा आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों पूर्ण कर ली गयी। 18 फरवरी 2018 को एक साथ 18 हजार पूर्व गणवेषधारी स्वंयसेवक अरूणोदय स्वयंसेवक संगम में एकत्रित होेगे।
उक्त कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए महानगर कार्यवाह ब्रजेश यादव ने बताया कि चन्द्रनगर महानगर द्वारा 18 फरवरी 2018 (आज) नगर के पीडीजैन ग्राउण्ड में अलग -अलग छः स्थानों से लगभग तीन-तीन से स्वंयसेवको की टोलियों एक साथ पदसंचलन करती हुए कार्यक्रम स्थल अरूणोदय स्वंयसेवक संगम में एकत्रित होगे। नगर के माता प्रसाद कलावली स्कूल, सुहागर नगर मैला वाला बाग, लेवर कालोनी दीनदयाल पार्क, बीआर वाटिका चन्द्रवार गेट, कमला कम्पाण्ड से वीरसावरकर नगर, आदि छः स्थानों से पदसंचलन होगा। शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ संचलन पीडी जैन ग्राउण्ड में संगम के रूप में परिवर्तित हो जायेगा। जहां योग, दण्ड प्रहार सूर्यनमस्कार के साथ बौद्धिक के बाद कार्यक्रम संम्पन होगा।
वही उक्त कार्यक्रम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी कडी व्यवस्था की गयी है। प्रत्येक संचलन टोली के साथ दो एसओ, पांच एसआई, 15-15 कास्टेबिल मौजूद रहेगे। वही कार्यक्रम स्थल पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों के साथ पीएसी की टुकडी भी लगायी जायेगी।

Read More »

सहकारी संघ के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह व उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता बने

शिवली, कानपुर देहातः जन सामना संवाददाता। शिवली सहकारी संघ के निर्विरोध अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह व उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता के चुने जाने पर भाजपाइयों ने एक दूसरे का मिठाई खिलाकर जश्न मनाया। भाजपाइयों में हर्ष की लहर कदखाई दी और इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शिरकत हुए व नव निर्वाचित अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को बधाई दी। इस मौके पर रमन अग्निहोत्री, विजय अग्निहोत्री, मोनी अवस्थी, शैलेन्द्र सिंह, रामजी, अजय गुप्ता, चन्दन गुप्ता, प्रेम शंकर, कर्णकान्त, कमलेश मिश्रा, विजय मिश्रा भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

कानपुर प्रेस क्लब में डा0 दीपक को दी गयी श्रृद्धांजली

कानपुरः जन सामना संवाददाता। शहर में जाने माने व हर दिल अजीज रहे डा0 दीपक का हृदयगति रूक जाने से निधन हो गया था। डा0 दीपक अवस्थी कानपुर प्रेस क्लब, स्वास्थ समिति के सदस्य भी थे और पत्रकारों व छायाकारों को सलाह भी देते थे। उनके निधन के उपरान्त आज कानपुर प्रेस क्लब में अध्यक्ष अवनीश दीक्षित के साथ अन्य पदाधिकारियों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर व पुष्प चढाकर श्रृद्धांजली अपिर्त की। अध्यक्ष अवनीश दीक्षित ने बताया कि प्रत्रकारिता दिवस पर शहर के एक वरिष्ठ डाक्टर को डा0 दीपक अवस्थी एवार्ड से सम्मानित किया जायेगा।

Read More »

महापौर का वादा हवा हवाई!न हटे जानवर और न ही हट सका अतिक्रमण

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। नव निर्वाचित महापौर प्रमिला पाण्डे द्वारा महापौर पद की शपथ लेने के तीसरे दिन ही परमट क्षेत्र का भ्रमण किया था और यहां फैली अव्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया था। लेकिन उनका निरीक्षण और निर्देश दोनों ही धराशायी साबित हुए। परमट स्थित आनन्देश्वर मंदिर क्षेत्र में दिनभर मंडराने वाले जानवर आज तब नहीं हट सके और न ही यहां सड़कों पर फैला हुआ अतिक्रमण, जिससे मंदिर आने वाले भक्तों की मुसीबते कम नहीं हुई।
परमट स्थित बाबा आनन्देश्वर मंदिर में शहर भर से लोग दर्शन के लिए आते है। ग्रीनपार्क की तरफ से या फिर टैफ्को की तरफ से मंदिर के लिए आने का रास्ता है और दोनों ही रास्ते संकरे हैं, जिनपर अतिक्रमण का साया है। परमट बाजार और मंदिर के आस पास भयंकर अतिक्रमण फैला है साथ ही आवारा जानवरों की भरमान है। आये दिन यहां जानवरों के कारण हादसे होते है। मंदिर गेट के सामने ही चैकी बनी है। नवनिर्वाचित महापौर ने इस क्षेत्र का निरीक्षण किया था और मंदिर जाने वाले रास्ते में बैठके आजरा जानवरों को हटाने के साथ प्शु मालिकों से प्रतिदिन पांच हजार रूपये वसूलने के निर्देश भी दिये थे लेकिन दशा वैसी की वैसी है और एक भी पशु मालिकों को नोटिस नहीं दिया गया।

Read More »