Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » 2018 » February (page 6)

Monthly Archives: February 2018

जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डन्डों से पांच लोग घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव रणधीरपुरा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जिसमें एक पक्ष के पाॅच लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायलो का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। घायलों ने कहा कि उनके साथ पुलिस की मौजूदगी में मारपीट हुई।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव रणधीरपुरा निवासी रमेश कुमार की 40 वर्षीय पत्नी भूरीदेवी, दीवानसिंह का 23 वर्षीय पुत्र सुन्दरसिंह, 40 वर्षीय राजबहादुर पुत्र वृन्दावन सिंह , दीवान सिंह की 16 वर्षीय पुत्र रामू उसकी बहन 17 वर्षीय रैनू को गांव के ही विनोद कुमार मोहरसिंह जितेन्द्र कुमार चन्द्रभान कमल कुमार आदि लोगो ने पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर हुए विवाद में लाठी-डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »

राजस्थान के छठवें पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का नागौर में उदघाटन

नागौर के गाँधी चैक उपडाकघर में खुला पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र, अब जयपुर या जोधपुर के नहीं लगाने होंगे चक्कर
नागौरः राजस्थान। नागौर में डाक विभाग और विदेश मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में बहुप्रतीक्षित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारम्भ 24 फरवरी, 2018 को हुआ। नागौर के गाँधी चौक उपडाकघर में इसका उद्घाटन श्री सी. आर. चैधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण व वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, भारत सरकार ने हबीबुर्रहमान, विधायक नागौर, वीसी राय, पोस्टमास्टर जनरल, कृष्ण कुमार यादव, निदेशक डाक सेवाएँ, राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र और एस. आर. मीणा, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, जयपुर की उपस्थिति में किया।
उद्घाटन पश्चात् कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री सी. आर. चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नागौर को पासपोर्ट सेवा केन्द्र के रूप में ऐतिहासिक सौगात दी गई है। यह केन्द्र शुरू होने के बाद नागौर के नागरिकों के पासपोर्ट यहीं बन जाएंगे, लोगों को जयपुर या जोधपुर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। युवाओं को इससे विशेष फायदा होगा। इससे समय और संसाधन दोनों की बचत होगी। केंद्रीय राज्यमंत्री सी. आर. चौधरी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और संचार मंत्री मनोज सिन्हा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं से आम जन को जोड़ने में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है।
अपने सम्बोधन में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि राजस्थान में कुल 17 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र आरम्भ किये जाने हैं, जिनमें नागौर में राज्य का छठवाँ केंद्र आरम्भ किया गया है। श्री यादव ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदक को फिंगर प्रिंट्स, फोटो तथा दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में ही सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इससे आवेदकों को स्पीड पोस्ट द्वारा उनके द्वारा दिए गए पते पर पासपोर्ट जल्द से जल्द जारी किए जाएंगे।

Read More »

‘मंत्रीजी का बयान’ की रिलीजिंग डेट आई सामने

एम. टी. डी. मीडिया वर्क्स के बैनर तले नवनिर्मित हिंदी शॉर्ट फिल्म ‘मंत्री जी का बयान’ की रिलीजिंग डेट आ चुकी है। इस शॉर्ट फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन रेनवॉज के सौजन्य से सम्पन्न हुआ है। आपको बता दें कि 25 फरवरी, दिन रविवार को यूट्यूव चैनल एम. टी. डी. मीडिया वकर््स पर रिलीज किया जायेगा। इसके बाद कई साईट्स व केबिल चैनलों पर भी इस शॉर्ट फिल्म को प्रदर्शित किये जाने का प्रस्ताव है।
आपको बतादें कि शॉर्ट फिल्म – ‘मंत्री जी का बयान’ एक संदेशात्मक फिल्म है। कहानी लघु है परन्तु संदेश राष्ट्रहित में है, किस तरह राजनीति अपने उलटते-पुलटते बयानों से आम जनमानस को बेवकूफ बना देती है। राजनीति का आश्रय लेकर ढोंगी बाबा बड़े-बड़े सम्मान – पुरस्कार हथिया लेते हैं और राजनीति को बदले में मिलते हैं भक्तों के वोट। परन्तु जब बाबाओं की काली करतूतें सामने खुलकर आती हैं तो इसके तार कहीं न कहीं राजनेताओं से जुड़े होते हैं। किन्तु अपने आकर्षक बयानों से राजनेता दूध के धुले ही बने रहते हैं, तो देखिए होली के इस पावन पर्व पर शॉर्ट फिल्म – ‘मंत्री जी का बयान’।

Read More »

विकास के लिए विधायक ने क्षेत्रीय लोगों से मांगा सहयोग

कानपुर देहातः रवि कुमार राठौर। आज झींझक ब्लाॅक के लालपुर गांव व क्षेत्र में चल रही योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें काफी संख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित रही। कार्यक्रम में विधायक निर्मला संखवार मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं और उन्होंने उप्र सरकार द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों को सही तरह से क्रियान्वित किये जाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए ग्राम प्रधानों से भी इस दिशा में सही कदम उठाने के लिए कहा।
ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं से बखूबी परिचित विधायक ने लोगों से भी सहयोग करने के लिए कहा ताकि क्षेत्र को चमकाया जा सके। कार्यक्रम में पूर्व ब्लाक प्रमुख अशोक कुमारी राजपूत, संगीता कोविंद, महिपाल सिंह, मण्डल अध्यक्ष सेवाराम, राजू पाल, गजेंद्र सिंह, राज कुमार पाल, पप्पू पाल, रामबाबू शर्मा, विजय नारायण यादव, विनोद सिंह, चंद्रभान पाल, कप्तान सिंह यादव, राम जी मिश्रा, अनुराग सिंह सहित कई गणमान्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Read More »

पत्रकार नवीन गुप्ता की हत्या के मामले की सीबीआई जांच की मांग

कानपुरः जन सामना संवाददाता। बीते 3 माह पूर्व हुई बिल्हौर में पत्रकार की दिन दहाड़े अज्ञात बदमाशों द्वारा नृशंस हत्या कर दी गयी थी जिसमें अभी तक 3 माह बीत जाने के बाद भी पुलिस पत्रकार के हत्यारों को गिरफ्तार कर नहीं पाई है और न ही उनके विरुद्ध कोई सुराग ही जुटा पाई है। इस बात से दुःखी परिवारीजन अनुज व नितिन गुप्ता ने उक्त मामले की निष्पक्ष सीबीआई जांच के लिए आज सपा विधायक अमिताभ बाजपेई से मुलाकत कर उन्हें शीघ्र कार्यवाही की मांग करते हुए एक ज्ञापन पर सौंपा। उक्त मामले में सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने पत्रकार परिजनों को पूर्ण भरोसा दिलाते हुए यथोचित कार्यवाही के साथ ही आश्वासन के साथ भरोसा दिया कि अगले विधान सभा सत्र में वे इस मामले की पुरजोर तरीके से उठाएंगे ताकि पत्रकार नवीन गुप्ता के हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी हो और मृतक पत्रकार के परिवार को न्याय मिल सके।

Read More »

जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु परीक्षा 21 अप्रैल को

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जवाहर नवोदय विद्यालय में शैक्षिक सत्र 2018-19 के लिए कक्षा 6 में छात्रों के प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 2018 की पूर्व तिथि को प्रशासनिक कारणों से स्थगित हो गयी थी। लेकिन अब यह परीक्षा 21 अप्रैल 2018 को जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। सभी अभ्यर्थी अन्य जानकारियां तथा प्रवेश पत्र को प्राप्त करने हेतु सूचना विद्यालय समिति की वेबसाइट www.hvshq.org से प्राप्त कर सकते हैं। यह जानकारी विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य राकेश त्रिपाठी ने दी है।

Read More »

कलाकारों का अब नहीं होगा शोषण- नुपुर अलंकार

देश के दूर-दराज के गांवों, कस्बों व शहरों से लड़के-लड़कियां फिल्मी दुनिया में भविष्य के सुनहरे सपने लेकर आते हैं, लेकिन यहां आकर वो सब एक ऐसे भंवर में फंस जाते हैं जिससे उनका जीवन धीरे-धीरे दर्द भरा हो जाता है। काम के नाम पर निर्माता उनका इतना अधिक शोषण करते हैं कि कम पैसों पर अधिक से अधिक काम लिया जाता है। जिस कारण एक्टर्स भिन्न-भिन्न बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। मनोरंज की दुनिया में जनता उनके एक सुखमय जीवन की सोच रखती है, लेकिन क्या हम जानते हैं कि पर्दे के पीछे रियल लाइफ में उनका जीवन किन परेशानियों से भरा पड़ा है।
इंडस्ट्री में एक्टर्स के हित में काम करने वाली संस्था ‘’सिने एण्ड टीवी आर्टिस्टएसोसिएशन’’ (सिंटा) ने इनकी समस्याओं को लेकर अब बहुत ही गंभीर हो गयी है। जिसके के परिणाम स्वरूप मायानगरी में रह रहे कलाकरों को तनाव व जटिलताओं से मुक्त जीवन जीने में मदद करने के लिए संस्था विभिन्न प्रकार की वर्कशॉप का आयोजन कर रही है। सिंटा की ऐसी कुछ योजनाओं के बारे हमको जानकारी दे रही हैं इस संगठन की एक्टिव मेम्बर नुपुर अलंकार। जोकि टीवी और फिल्म की दुनिया में काम करने वाले और यहां आने वाले लोगों के लिए बहुत ही लाभकारी साबित होगी। तो आगे पढ़ते हैं उनके द्वारा दी गयी उपयोगी बातों को-
किसी भी शूटिंग के सेट पर जाने के लिए लगभग 2.30 से 3 घंटे का समय कलाकारों को लगता है। चूंकि यहां जो कलाकार काम करने के लिए आते हैं उनके अंदर जोश और जुनून कूट-कूट कर भरा होता है। इनकी आयु भी 20 से 25 वर्ष की होती है। जिसका गलत फायदा उठाते हुए निर्माता उनसे इतना अधिक काम लेते हैं कि धीरे-धीरे उनकी तबियत खराब होने लगती है, बीमार होने पर उनको हटा कर दूसरे कलाकार को ले लिया जाता है। जो एक्टर्स बहुत दिनों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं उन सब की सेहत में गलत प्रभाव पड़ रहा है। हमसे पहले जो भी लोग सिंटा कि कमेटी में रहे है उन्होंने एक्टर्स की ऐसी समस्याओं के लिए कोई भी सशक्त कदम नहीं उठाए। जिस कारण ऐसी समस्याएं दिन पर दिन विकराल होती चली गयीं। इसी का एक ज्वलंत उदाहरण है टीवी सीरियल ऐसी दिवानगी देखी नहीं कहीं के सेट पर अभिनेत्री ज्योति शर्मा चार बार मुर्छित हुयी, तो मुझे सेट पर जा कर उसकी मदद करनी पड़ी। वहीं अभिनेता प्रनव मिश्रा को टांग में सूजन व दर्द होने के बावजूद 4 माह तक छुट्टी नहीं दी गयी। जिस कारण काम के भीषण दबाव व तनवा के चलते दोनों ने खुद को इस सीरियल से अलग कर लिया। इसन दोनों से 18 से 20 घंटे का काम लिया जा रहा था। ऐसा सिर्फ इन दोनों एक्टर्स के साथ ही नहीं हो रहा है इस पंक्ति में ऐसे बहुत से एक्टर्स शामिल हैं। लेकिन अब सिने एण्ड टीवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (सिंटा) की केअर कमेटी ऐसे मामलों में एक्टर्स की मदद करने का बीड़ा है। सिंटा अब एक्टर्स का शोषण नहीं होने देगा। जिसके लिए ऐसे एक्टर्स की काउंसलिंग की जाएगी, उनको यह बताया जाएगा कि ओवर वर्क करने से उनको आगे क्या बीमारियां होने वाली है जिसके चलते उनको काम भी नहीं मिलेगा। 

Read More »

संस्कृत पद्धति मातृ भाषा नहीं जीवन पद्धति है-प्रो. यदुनाथ दुबे

मृतुन्जय पाण्डेय महिला महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ लोकार्पण समारोह
चकिया, चंदौलीः जन सामना ब्यूरो। शिक्षा का सबसे बड़ा कार्य संस्कृत की रक्षा करना है। राष्ट्र और समाज के पहचान का मूल तत्व संस्कृति ही है ।उक्त विचार संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर यदुनाथ दुबे ने शुक्रवार को बरहुआ ग्राम स्थित मृत्युंजय पांडेय महिला महाविद्यालय के लोकार्पण समारोह के दौरान अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहीं। उन्होंने कहा कि संस्कृत पद्धति मातृभाषा नहीं जीवन पद्धति है। शिक्षा का अर्थ ज्ञान से है लेकिन आज उपाधि की धूम है। उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिनका ज्ञान से कोई सरोकार नहीं है ।वह भी उच्च उपाधि डिग्री प्राप्त कर शिक्षा व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह लगा रहे हैं। मुख्य अतिथि महात्मा काशी विद्यापीठ वाराणसी के कुलपति डाॅ0 पृथ्वीश नाग ने कहा कि शिक्षा के प्रति बालिकाओं की रुचि बढ़ती जा रही है। यह विद्यालयों में जाकर शिक्षा ग्रहण करती हैं । लेकिन छात्र विद्यालय जाने से कतराते हैं। यही कारण है कि उत्तीर्ण होने का प्रतिशत भी बालिकाओं का ही रहता है। बालिका शिक्षा के लिए यह महाविद्यालय भौगोलिक दृष्टिकोण से एकदम फिट बैठता है ।यहां पर बालिकाओं के लिए उच्च शिक्षा में जो भी आवश्यकता होगी मैं हमेशा सहयोग के लिए तैयार रहूंगा। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के टूरिज्म के निदेशक कल्पलता पांडेय ने कहा कि यह महाविद्यालय सभी मानको को पूर्ण करता है। यहां जो भी कोर्स बढ़ाने का प्रस्ताव आएगा ।उसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। इस नक्सल क्षेत्र में ग्रामीण बालिकाओं के लिए महाविद्यालय की स्थापना करना एक सराहनीय कार्य है। वही समाजसेवी डाॅ0 रामाधार जोसफ ने बालिका शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि बालिकाओं को शिक्षित करना दो परिवार को शिक्षित करने के बराबर होता है।

Read More »

राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन

हाथरसः जन सामना संवाददाता। राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन राजकीय पाॅलीटैक्निक झाॅसी में दिनांक 19.02.2018 से दिनांक 22.02.2018 तक किया गया था।
इस प्रतियोगिता में एमजी पाॅलीटैक्निक हाथरस की ओर से राहुल सिंह (तृतीय वर्ष एम आर ए सी), राहुल चैधरी (द्वितीय वर्ष सिविल ), यतीक चैहान (आॅटों मैकेनिंक प्रथम वर्ष) तथा गुलाब सिंह मैकेनिकल प्रोडेक्शन तृतीय वर्ष) के छात्रों ने प्रतिभाग किया था। जिसमें राहुल सिंह नें पुरुष वर्ग में क्रमशः 100 मीटर, 200 मीटर तथा 400 मीटर दौड में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिसके लिए राहुल सिंह को स्टेट लेबल चैम्पियन शिप से नवाजा गया है। राहुल चैधरी ने 100 मीटर दौड में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है, यतीक चैहान ने 200 मीटर दौड में तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा गुलाब सिंह ने जैबलिंग थ्रों में तृतीय स्थान प्राप्त किया हैं। इस प्रतियोगिता में स्टेट लेबल चैम्पियन शिप पश्चिमी जोन को मिली।
जिलाधिकारी महोदय ने भविष्य में भी इस तरह की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते रहने के लिए प्रतिभागियों को उत्साहित किया। जिससे अपने जनपद का नाम रोशन करते रहे। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read More »

एन्डस (ENDS) से मिलिये और उन्हें प्रतिबंधित न कीजिए

विश्व स्वास्थ संगठन की ग्लोबल टीबी रिपोर्ट 2016 के अनुसार विश्व में सामने आए कुल 10.3 मिलियन नए टीबी मामलों में से 2.8 मिलियन मामले भारत से हैं। इसके अलावा, यह रिपोर्ट यह भी बताती है कि भारत में मुंह के कैंसर से होने वाली सालाना मौतों की संख्या 10 लाख से अधिक हो गई है। ये संख्या खतरनाक है, भारत, स्वास्थ्य देखभाल के संकट की कगार पर है, जबकि पोशण टीबी रोगियों की संख्या वृद्धि का प्रमुख कारण हो सकता है, तम्बाकू की खपत में वृद्धि को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है। हर गुजरते बजट के साथ वित्त मंत्री ने तम्बाकू और इससे संबंधित उत्पादों के उत्पाद शुल्क में वृद्धि की घोशणा की। 2017 में तम्बाकू या गुटखा युक्त पान मसाला उत्पादों पर उत्पाद शुल्क 10 से बढ़कर 12 प्रतिशत हो गया। अन्य गैर-विनिर्मित तम्बाकू के लिए यह शुल्क पहले 4.2 प्रतिशत से बढ़कर 8.3 प्रतिशत कर दिया गया। नाॅन-फिल्टर सिगरेट पर एक्साइज़ ड्यूटी 215 रूपए प्रति हजार से बढ़ाकर 311 रूपए कर दी गई है। 2016 में सरकार ने सिगरेट पर उत्पाद शुल्क और सीमा शुल्क 9 प्रतिशत बढ़ा दिया था। इस वर्श तम्बाकू और संबंधित उत्पादों को 28 प्रतिशत के उच्च्तम जीएसटी ब्रैकेट और 5 प्रतिशत सेस में रखा गया है। इसके अलावा, पिछले कुछ महीनों में सिगरेट पैक पर जारी पैकेजिंग चेतावनियों पर भी एक बहस हुई है।
लेकिन असली सवाल यह है कि इन उपायों का तम्बाकू या इससे संबंधित उत्पादों की बिक्री और उपभोग पर काफी प्रभाव पड़ा है। मधुमेह और हृदय रोगों के साथ, भारत में तम्बाकू की खपत एक प्रमुख स्वास्थ्य समस्या के रूप में उभरी है। पारम्परिक सिगरेट में निकोटीन और रसायनों की उच्च मात्रा नशे की लत बढ़ाती है और एक व्यक्ति द्वारा इसे छोड़ना असंभव बना देती है। यह समय की ज़रूरत है कि ऐसे विकल्पों पर विचार किया जाए जिससे नशे की आदत और अंत में धूम्रपान को छोड़ा जा सके। वेपिंग का एसे प्रयास में एक विकल्प के रूप में विचार किया जाना चाहिए।
कैंसरकारक पदार्थों के खिलाफ एक हालिया प्रयास में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तम्बाकू नियंत्रण प्रभाग ने संशोधन के लिए सार्वजनिक डोमेन से सिगरेट के संशोधन को वापस लेने और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम (सीओटीपीए), बिल 2015 को वापस लेने के लिए एक नोटिस भेजा है। नए अपेक्षित संशोधित संशोधनों में ई-सिगरेट/वेपिंग उपकरणों को बढ़ावा देने के खिलाफ कार्रवाई शामिल होगी।

Read More »