Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » 2018 » February » 21

Daily Archives: 21st February 2018

चर्चा मेंः अमृत सिन्हा की फिल्म ‘‘फैरस’’

बिहार के छोटे से शहर सहरसा का एक लड़का इन दिनों मुंबई की माया नगरी में फिल्म निर्देशन के जरिए अपनी धाक जमा रहा है जिसका नाम है अमृत सिन्हा। अमृत सिन्हा ने रंगमंच के द्वारा फिल्मों का सफर तय किया है। अमृत सिन्हा ने महज दो वर्ष पूर्व तनय इंटरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन हाउस की नीव रखी थी जो आज सफलता का पर्याय साबित हुआ है। विगत वर्ष 2016 में आयी अमृत सिन्हा और आनंद दाय गुप्ता की फिल्म खजुरवाटिका फिल्म का प्रदर्शन भी देश सहित अंतरराष्ट्रीय मंचो पर किया गया था। इस फिल्म में खजुराहो में बने पोराणिक मंदिर की मूर्तिकला को व उससे जुड़े तथ्यों का फिल्मांकन किया गया था। इसके बाद 2017 इसी फिल्म का नाम व पटकथा परिवर्तन करके नयी खजुरवाटिका फिल्म का निर्माण हुआ जो विश्व पटल पर काफी सराही गयी। जोकि काफी फिल्म अवार्ड अपने नाम कर पाने में सफल रही। फिर 2017 में आयी फिल्म रक्तप्रदाता जीवनदाता जोकि हैदराबाद के ब्लड डोनर पर आधारित थी जिसमें रक्तदान के प्रति जागरूकता दिखाई गयी थी। इसी क्रम में अमृत की दूसरी फिल्म ए शॉल देट बीट्स आयी जोकि खाने की बर्बादी के प्रति जागरूकता फैलाती फिल्म थी। यह दोनों सामाजिक फिल्में अवार्ड के लिये बेस्ट फिल्म के नाम से नॉमीनेट हो चुकी है। और अब अमृत सिन्हा और शौर्य सिंह की दो घंटे दस मिनट अवधि की फिल्म ‘‘फैरस’’ चर्चा में हैं जोकि आज के परिदृश्य में देश में बढ़ते क्राईम पर आधारित है जिसमें मुख्य भूमिका में वॉलीवुड के चर्चित अभिनेता विजय राज, जाकिर हुसैन, गोपाल सिंह, विक्रमजीत, पंकज झा, राहुल सिन्हा, दियांश शर्मा व मीरा जोशी हैं। अमृत सिन्हा कम समय में अपनी बेमिसाल फिल्मों के जरिए दर्जनों फिल्म फेस्टिवल जैसे- मियामी इपीक ट्रेलर फेस्टिवल, इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, आचार्य तुलसी शार्ट फिल्म फेस्टिवल,चिल्ड्रन एनीमेशन अवार्ड, इंटरनैशनल फिल्म फेस्टिवल ओडिशा, में प्रतिभागी बन चुके हैं और उनकी फिल्में कई श्रेणी में शामिल हो चुकी हैं।

Read More »

सफाई कर्मी से की अभद्रता, जाति सूचक शब्द बोलकर लताड़ा

कानपुरः अर्पण कश्यप। एक ओर जहां सरकार समाज में समानता पर जोर दिए है तो दूसरी ओर ऐसे उदाहरण देखने में मिल रहे हैं जो बहुत ही शर्मनाक कहा जा सकता है। ऐसा ही एक मामला बर्रा थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया कि सरेराह कूढा फेंकने से टोकने एक महिला ने सफज्ञई कर्मी को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। महिला सरकारी अध्यापक बताई जा रही है। यह भी बताया गया कि महिला ने सफाई कर्मी को इतना लज्जित किया को वो झाडू फेंक कर रोता हुआ चला गया।
बर्रा थाना क्षेत्र के आई ब्लाक में वार्ड 82 में सुरेश वाल्मीक नाम का सफाई कर्मी झाडू लगा रहा था तभी मोहल्ले की एक महिला ने कूढा फेंक दिया जिसका विरोध सुरेश ने किया और कहा कि जब मै यहा झाडू लगा रहा हूं तो यहॉ पर कूढ़ा डालो जिसे मैं उठा लूंगा। उसने कहा कि खाली पड़ी कालोनी में कूड़ा फेंकने से वह सड़क पर आ जायेगा। यह सुनते ही महिला का पारा हाई हो गया। महिला ने सुरेश को सरेआम जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जन्म के कुकर्मो की वजह से झाडू लगाने वाला बता कर जलील कर दिया। इससे सुरेश मौके से रोता हुआ चला गया व अपने सफाई नायक को बताया। मौके पर जॉच करने पर मामले में सत्यता पायी गयी व कूडे की फोटो खींच कर कार्यवाही का आश्वासन दे कर सुरेश को दोबारा काम पर भेजा गया।

Read More »

विवाह के बंधन में बंधे 9 जोडे

कानपुर नगरः स्वप्निल तिवारी। प्रजापति महासभा द्वारा चतुर्थ नव जोड़ों का सामूहिक विवाह दित्यांशी गार्डेन बर्रा बाईपास पर हुआ जिमसें कानपुर शहर तथा अन्य जिलो एवं प्रदेशो से आये हुए 9 जोडो की भागदीरी हुई।
सर्व प्रथम 9 दूल्हे घोड़ों पर सवार होकर हजारों बरातियों के साथ नाचते गाते लाॅज पहुंचे जहां मेटी के संदस्यो में विनोद कुमार प्रजापति, मुकेश प्रजापति, मदन पाल सिंह, राजेश, रजीव, शिवशंकर, मनोज, दिवारी लाल प्रजापति आदि तथा महिला मण्डल में गायत्री देवी प्रजापति, अंजना, अल्का, रचना, लोनी, मीरा, के साथ पूर्व एमएलसी दयाराम प्रजापति विधायक बृजेश प्रजापति के साथ समाजवादी पार्टी ग्रामीण के अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह चैहान, पूर्व अध्यक्ष महेन्द्र सिंह यादव आदि ने नव युगलो को आर्शीवाद दिया तथा सभी ने बारात का स्वागत किया।कथा वाचक साध्वी रूचि प्रजापति ने भी वर वधू को आर्शीचाद दिया तथा समाज के इस कार्य को श्रेष्ठ बताते हुए कमेटी के सदस्यों की सराहना की तथा कहा कि सामूहिक विवाह के माध्यम से शादी करने पर फिजूल खर्चो की बचत होती है।

Read More »

23 फरवरी को होगा संविधान बचाओ व कोमी एकता महासम्मेलन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। भारतीय अल्पसंख्य बोर्ड के सदस्यों द्वारा कानपुर प्रेस क्लब में एक वार्ता के आयोजन के दौरान बताया गया कि अखिल भारतीय रक्षक बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष अब्दुल कुददूस हादी की अध्यक्षता तथा पादरी जितेन्द्र सिंह, हरविंदर सिंह लार्ड व अन्य पदाधिकारियों द्वारा आगामी 23 फरवरी को संविधान बचाओं एवं कौमी एकता महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
बताया गया कि इन दिनों प्रदेश में अल्पसंख्यको पर सुनियोजित ढंग से अत्याचार किये जा रहे है तथा शासन की ओर से गैर जिम्मेदार तथा पक्षपात पूर्ण कार्यवाही के खिलाफ व सिकी समुदाय के चर्च में तोडफोड, धर्मांतरण के झूठे आरोप लगाकर उनकी प्रार्थना सभा को बंद करना इसके साथ ही कटटरपंथी दलों के द्वारा भारत के संविधान को बिगाड़ने का प्रयास करने वालों के प्रति प्रदेश व देश की सरकार को आगाह करने का काम किया जायेगा।

Read More »

फुटपाथों पर भीषण अतिक्रमण, सालों से नहीं हुई नाली सफाई

⇒वर्षो से नालियों की नही हुई सफाई, नालियों पर पक्का निर्माण
⇒सिल्ट से भरी नालियां, पानी बह रहा सड़कों पर, लोगों को हो रही परेशानी
⇒सैकड़ों घरों में नहीं सीवरलाइन नाली में बहाया जा रहा मैला
कानपुरः स्वप्निल तिवारी। शहर में यातायात की समस्या गंभीर होती जा रही है जिसका सबसे बडा और प्रमुख कारण सडकों और फुटपाथों पर फैला अतिक्रमण है। आज शहर का कोई इलाका ऐसा नही है जहां अतिक्रमण न हो। फुटपाथों व नालियों के ऊपर दुकानदारों ने कब्जा कर रखा है। अधिकांश बाजारो में तो नालियों पर पक्का निर्माण कर नाली ही बंद कर दी गयी है। एक ओर जहां सफाई कर्मचारी नियमित सफाई नही करते तो वहीं दूसरी ओर नालियों पर अतिक्रमण होने से सफाई नही हो पाती जिससे नाली चोंक हो जाती है और गंदा पानी सडकों से बहता है।
शहर में कई पुराने क्षेत्र चमनगंज, बेगमगंज, ग्वालटोली, खलासीलाईन, परमट, नयागंज, भूसाटोली आदि सैकडो इलाकों में अतिक्रमण के चलते नालियां बंद हो चुकी है ऐसे में सफाई कर्मचारियों को नाली सफाई करने का बहाना मिल जाता है। इन क्षेत्रों के निवासियों की माने तो 10 सालों से अधिक समय हो गया लेकिन नालियों की सफाई नही हुई है। नालिया सिल्ट से चोक हो गयी है। यही हाल ग्वालटोली बाजार 12 चेक का है जहां दुकानदारों ने नालियों पर ही पक्का निर्माण कराकर नाली बंद करवा दी है। ऐसे में सफाई नही हो पा नही है। चूंकि ग्वालटोली पुराना क्षेत्र है इसलिए यहां नालियां काफी गहरी है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि बीते 15 सालों से नालियों की सफाई नहीं हुई है हालत यह कि नालियां सिल्ट से भर गयी है और गंदा पानी तथा सिल्ट नालियों के बाहर बह रही है। सफाई कर्मी भी किसी की नही सुनता ऐसे में नई बनी सडक को नुकसान पहुंच रहा है।

Read More »

श्रीमद् भागवत कथा का समापन

मुरसान, हाथरसः जन सामना संवाददाता। गांव बर्दवारी में श्रीमद भागवत कथा का समापन पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने पूजा अर्चना कर व आरती उतारकर किया। इस अवसर पर आयोजक अशोक उपाध्याय व बहोरीलाल कौशिक ने रामेश्वर उपाध्याय का फूल माला पहिनाकर व पीताम्बर उढ़ाकर व बाँके बिहारी जी तस्वीर भेंट कर भव्य स्वागत व सम्मान किया।
रामेश्वर उपाध्याय ने कहा कि जो व्यक्ति एक बार भागवत कथा का अनुशरण कर लेता है। उसके जीवन मे कभी कोई कष्ट नहीं आता। हम सभी को भागवत कथा का अनुशरण करना चाहिए। भागवत कथा का अनुशरण करने से ही हमारा जीवन सफल होगा। हमारे द्वारा किये गए कर्मो के आधार पर हमको नर्क व स्वर्ग सब इसी जीवन मे भोगना है। इसीलिए हम सभी को धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर रुचि लेनी चाहये। धार्मिक कार्य कराने से ही हमारे मन को शांति मिलती है और परिवार में सुख शांति बनी रहती है।

Read More »

शारीरिक और मांसिक मजबूती में योगा सहायक-डायट प्राचार्य

चन्दौली, सकलडीहाः जन सामना ब्यूरो। आज के परिवेश में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए योगा बहुत महत्वपूर्ण है। इसलिए स्कूलों और कालेजों में अध्ययनरत बच्चों को योगा नियमित कराया जाना अति आवश्यक है। यह उक्त विचार बुधवार को जिला शिक्षा एंव प्रशिक्षण संस्थान में चल रहे तीन दिवसीय योगा प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर ’डायट प्राचार्य डा. पारसनाथ’ ने कहा। बताया कि पूरे जनपद के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों से 150 की संख्या में आये शिक्षकों को शिक्षा विभाग के निर्देश पर यह योगा का प्रशिक्षण दिया गया है जिसका मुख्य उद्देश्य शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों को सेहत के प्रति जागरूक करना है। डा. पारसनाथ ने कहा कि जब व्यक्ति स्वस्थ रहेगा तभी उसका मस्तिष्क भी स्वस्थ होगा। इसलिए हर विद्यालयों में नियमित योगा की कक्षाएं संचालित होनी चाहिए। वहीं संदर्भदाता संदीप चैधरी ने कहा कि योग की क्रियाएं हमारे जीवन की रक्षा और संरक्षा करती हैं। इसलिए प्रशिक्षित सभी प्रशिक्षुगण अपने-अपने विद्यालय पर जाकर बच्चों को योगा करने का अभ्यास करायें। तीन दिवसीय योगा प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने वाले कुल 150 शिक्षकों को डायट प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

Read More »

टीबी रोगियों को किया पोषाहार का वितरण

हाथरसः जन सामना संवाददाता। जिला क्षय रोग केन्द्र पर जिला क्षय रोग अधिकारी डा. अनिल सागर वशिष्ठ की अध्यक्षता एवं दिशा-निर्देशन में आर.एन.टी.सी.पी. की टीम के प्रयासों से पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत पी.पी.एम. प्रोजेक्ट के तहत स्वयंसेवी संस्था समाज कल्याण एवं मानवाधिकार संरक्षण संगठन के सौजन्य से 13 एम.डी.आर./एक्स.डी.आर. टी.बी. रोग के उपचारित रोगी प्रथम चरण (6 माह हेतु) में औषधि का सेवन कर रहे हैं को पूर्ण पोषण आहार का वितरण लगातार क्रम में बीसवीं बार किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा बताया गया कि इस पूर्ण पोषण आहार लेने से मरीज में रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होती है। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष कपिल अग्रवाल, विष्णु मोहन वाष्र्णेय, मोहित गर्ग, संदीप गर्ग, अमित बंसल, गोयल, संदीप सेकसरिया, अमृतांशु राज एवं भुवनेश्वर शर्मा द्वारा पोषाहार वितरण में सहयोग किया गया। डा. अनिल सागर वशिष्ठ ने संस्था के सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय क्षय रोगी खोज अभियान के विषय पर भी विस्तार से अवगत कराया कि अब 24 फरवरी से 10 मार्च तक कुल जनसंख्या का 10 प्रतिशत आबादी में घर-घर जाकर टी.बी. रोगियों को स्वास्थ्य कार्यकर्ता खोजेंगे, जिनको अपना सहयोग प्रदान करें।

Read More »

दुर्घटना में बोलेरो व ट्रक खाई में गिरे 7 घायल

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। ओवरटेक के दौरान ठवसमतव जीप व ट्रक दोनों खडग में चले गए, जिससे बोलेरो सवार 7 लोग घायल हो गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार अपराहन ग्राम बहेरा मंगलपुर कानपुर देहात निवासी रामपाल रिश्तेदारों के साथ बहन की चैथी लेने फतेहपुर जा रहा था। अपराहन करीब 5 बजे जहानाबाद रोड स्थित बंम्हौरा मोड़ पर ट्रक को ओवरटेक करते समय ट्रक का अगला पहिया भ्रष्ट होने से ट्रक और बोलेरो दोनों सड़क किनारे खड़ग में चले गए दुर्घटना में बड़ा हादसा होते-होते बचा। बोलेरो सवार अशोक कुमार 30 वर्ष उसकी पुत्रियां रानी देवी 13 वर्ष व ममता 15 वर्ष ,रामपाल व धर्मपाल पुत्र गढ़ बाबूलाल, भोला 30 वर्ष पुत्रपुत्तीलाल निवासी ग्राम बहेरा कानपुर देहात रवि 14 वर्ष पुत्र पप्पू निवासी साढ़ घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Read More »

रोडवेज की टक्कर से पालीटेक्निक छात्र गंभीर

घाटमपुर, कानपुरः जन सामना संवाददाता। बुधवार सुबह पालीटेक्निक संस्थान जा रहा छात्र रोडवेज बस की टक्कर लगने से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद उर्सला कानपुर रिफर किया गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार आजमगढ़ के बकरा गांव निवासी बैजनाथ यादव का पुत्र मंनिलेश कुमार स्थानीय पॉलिटेक्निक संस्थान में फाइनल ईयर का छात्र है। आज सुबह करीब 10 बजे मंनिलेश अपने स्टेशन रोड स्थित कमरे से साथी धनंजय के साथ पैदल भीतरगांव तिराहे की ओर स्कूल जाने के लिए निकला था। मंडी समिति के पास पीछे से आई रोडवेज बस ने फुटपाथ पर चल रहे मंनिलेश के टक्कर मार दी और मौके से भाग निकली, घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद और उर्सला कानपुर भेजा गया है।

Read More »