Friday, March 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सफाई कर्मी से की अभद्रता, जाति सूचक शब्द बोलकर लताड़ा

सफाई कर्मी से की अभद्रता, जाति सूचक शब्द बोलकर लताड़ा

कानपुरः अर्पण कश्यप। एक ओर जहां सरकार समाज में समानता पर जोर दिए है तो दूसरी ओर ऐसे उदाहरण देखने में मिल रहे हैं जो बहुत ही शर्मनाक कहा जा सकता है। ऐसा ही एक मामला बर्रा थाना क्षेत्र में प्रकाश में आया कि सरेराह कूढा फेंकने से टोकने एक महिला ने सफज्ञई कर्मी को जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया। महिला सरकारी अध्यापक बताई जा रही है। यह भी बताया गया कि महिला ने सफाई कर्मी को इतना लज्जित किया को वो झाडू फेंक कर रोता हुआ चला गया।
बर्रा थाना क्षेत्र के आई ब्लाक में वार्ड 82 में सुरेश वाल्मीक नाम का सफाई कर्मी झाडू लगा रहा था तभी मोहल्ले की एक महिला ने कूढा फेंक दिया जिसका विरोध सुरेश ने किया और कहा कि जब मै यहा झाडू लगा रहा हूं तो यहॉ पर कूढ़ा डालो जिसे मैं उठा लूंगा। उसने कहा कि खाली पड़ी कालोनी में कूड़ा फेंकने से वह सड़क पर आ जायेगा। यह सुनते ही महिला का पारा हाई हो गया। महिला ने सुरेश को सरेआम जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जन्म के कुकर्मो की वजह से झाडू लगाने वाला बता कर जलील कर दिया। इससे सुरेश मौके से रोता हुआ चला गया व अपने सफाई नायक को बताया। मौके पर जॉच करने पर मामले में सत्यता पायी गयी व कूडे की फोटो खींच कर कार्यवाही का आश्वासन दे कर सुरेश को दोबारा काम पर भेजा गया।