Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » 2018 » February » 24

Daily Archives: 24th February 2018

खुदाई से हुये गड्ढे में गिरा सांड़, मौत

महीनों से खुदी पड़ी हैं सड़कें, कई गिरकर हो चुके हैं घायल
त्योहार के दिनों में आना जाना हुआ दुसवार
कानपुरः अर्पण कश्यप। थाना बर्रा के मनोहर नगर में जल निगम के द्वारा पाईप डालने के लिये खुदाई चल रही है। जहॉ ठेकेदार द्वारा महीनों से ही गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया जिससे आने जाने वाले आये दिन चुटहिल हो रहे हैं जिसके बावजूद ठेकेदार नहीं चेत रहा जिसकी वजह से आज एक बेजुबान जानवर की जान चली गयी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काफी दिनों से गड्ढा खुदा पड़ा है। पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। आज सुबह जब लोग बाहर निकले तो देखा कि एक साड़ उल्टा गड्ढे में फंसा पड़ा था जो कि रात भर फंसे होने के कारण दम तोड़ चुका था जानकारी करने पता चला कि रामकी कम्पनी से राहुल ठेकेदार द्वारा गड्ढा खोदा गया है जो कि कई दिनों खुदा पड़ा है।

Read More »

तेज रफ्तार ट्रक ने ली अधेड़ की जान

कानपुरः अर्पण कश्यप। नौबस्ता थाने के गल्ला मंडी रोड पर एक डंपर ने बाईक सवार को टक्कर मार दी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई। जानकारी करने पर पता चला कि मृतक दिनेश कुमार पुत्र रघुवीर सिंह बिलासपुर के रहने वाला था। सड़क हादसे की सूचना मिलने पर 100 नंबर की गाड़ी मौके पर पहुंची और पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम भेजा। दिनेश की मौत की खबर सुन कर पहुचे मृतक के माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल दिखाई दिया। पहीं पुलिस ने आक्रोशित भीड़ को शांत कराया और कठोर कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Read More »

गन्दा पानी पी नही सकते, पानी के बिना जी नही सकते- निरंकारी

जिला अस्पताल में सफाई के लिए चलाया झाडू स्वच्छता का दिया संदेश
संत निरकारी चैरीटेबिल फाउण्डेशन के सेवादारों ने अस्पताल में लगाडी झाडू डाला चूना
सफाई से गंन्दगी दूर भागती है जीने के लिए पानी की बचत करने का दिया संदेश
फिरोजाबादः जन सामना। जिला अस्पताल में आज संत निरंकारी चैरीटेबल फाउण्डेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा गुरू के जन्म उत्सव के मौके पर सफाई अभियान चलाकर लोगो को स्वच्छ रहने का संदेश किया। जब सुबह दर्जनों सेवाकर्ता जिला अस्पताल में झाडू कलई लेकर पहुच गये। जिला अस्पताल के साथ महिला अस्पताल की भी साफ -सफाई की। सफाई करते हुए कहा कि सफाई जहां होती है वहाॅ बीमारी नही रूकती, वही गन्दा पानी पी नही सकते, बिना पानी के जी नही सकते का लोगो का सदेश दिया कि पानी की बचत करना भी हमारा उद्देश्य है। इस मौके पर डा0 बैनीराम संजीव प्रभाकर, राकेश कुमार, संजय विनोद गंुजन, माला अनीता आदि सेवादार थे।
संन्त निरंकारी चैरीटेबल फाउण्डेशन के दर्जनों महिला-पुरूष सेवादार हाथ में झाडू -चूना लेकर शनिवार की सुबह जिला अस्पताल में पहुच गये। जिन्होने ने अस्पताल में घुसते ही सफाई अभियान करना शुरू कर दिया। लोग समझपाते तब तक तो अस्पताल की मैन सड़क की सफाई के साथ चैक पडी नालियों को अपने हाथों से सेवादारों ने साफ करते हुए चूना डाल दिया। जिससे कुछ ही देर में अस्पताल में चमकने लगा कि मानो किसी वरिष्ट अधिकारी या नेता के आने के दौरान अस्पताल को को चमकाया जाता है। जिला अस्पताल के साथ-साथ सेवादारों ने महिला अस्पताल की ओर भी सफाई करते हुए कुछ लोग सरकारी ट्रामा सेन्टर के पास भी चूना डालने पहुच गये। एक -साथ दर्जनों महिला -पुरूषों को उनकी भेष-भूषा से लग रहा था। कि मानो बाहर से आये लोगा सफाई अभियान में लगाये गये हों। जब सेवा करने वाले लोगो से पूछा गया तो उन्होने बताया कि हम लोग किसी सरकारी विभाग के लोग नही संत निरंकारी के भक्त है आज निरंकारी मिशन दिल्ली के हरीदेवसिंह निरंकारी, माता सर्वेन्दर हरदेवसिंह के आदेशानुसार देश के हर सरकारी अस्पताल में सफाई कार्य करते हुए आज उनका जन्म उत्सव मना रहे है।

Read More »

आधुनिक रंगो से त्वचा को होती है हानि- चर्मरोग विशेषज्ञ

फिरोजाबादः जन सामना। होली उत्सव के मौके पर लोगो को अधुनिक रंगो से बचना होगा, रंगो से होने वाली चर्मरोग की बीमारी के साथ श्वांस की भी बीमारी होती है। प्राकृतिक रंगो से होली खेलना ही स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। जिला अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सकों ने साक्षातकार के दौरान जनता को संदेश दिया।
होली उत्सव के आने पर जिला अस्पताल के चर्मरोग विशेषज्ञ चिकित्सक डा0 रामआसरे सुधाकर ने बताया कि आधुनिक युग में जो रंग होली खेलने के लिए बाजार में आ रहा है। वह लोगों के शरीर के लिए काफी नुकसान दायक है। जिससे चेहरे पर दानों के साथ चर्म रोग के लिए दावत का काम कर रहे है। जिससे स्क्रीन पर काफी नुकसान पहुचाने का काम करते है। इस लिये लोगो को गीले रंग की जगह गुलाल, हबीर, या टेसू के फूलों से होली का उत्सव खेलकर मनाना चाहिये। रूह रंग श्वांस के लिए काफी हानी करक होता है हरा रंग में काॅच की मात्रा होने से चेहरे पर दानों के साथ चेहरा फट जाता है।

Read More »

खराद की दुकान की दीवार काटकर हजारों की चोरी

फिरोजाबादः जन सामना। थाना उत्तर क्षेत्र के सुभाष चैराहा पर अनिल मोटर्स की दुकान से दीवार काटकर उसमें रखी हजारों की नगदी, सामान चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी दुकान स्वामी को दुकान खोलने पर हो सकी। घटना की जानकारी इलाका पुलिस को दी है।
जनपद आगरा निवासी अनिल कुमार शर्मा की थाना उत्तर क्षेत्र के सुभाष चैराहा नगर निगम मार्केंट में अनिल मोटर्स के नाम से खराद की दुकान है। विगत रात्रि में अज्ञात चोरो द्वारा दीवार काट कर दुकान में प्रवेश करते हुए दुकान में रखी लगभग 50 हजार की नगदी, पीतल का सामान, एक ग्राइंडार मशीन ले गये। घटना की जानकारी दुकान स्वामी को शनिवार की सुबह दुकान खोलने के दौरान हो सकी। घटना की सूचना दुकान स्वामी द्वारा डायल 100 को दी गयी। मौके पर पहुची पुलिस ने मुआयना करते हुए थाने में तहरीर देने की बात कहते हुए चलती बनी। नगर निगम मार्केट में चोरों का आतंक मचा हुआ है कुछ दिनों पूर्व एक मैडिकल की दुकान से चोरी की गयी थी।

Read More »

जिला चिकित्सालय में निर्गत किये जायेंगे दिव्यांगता प्रमाण पत्र

कानपुर देहात: जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुरेंद्र रावत ने बताया कि प्रत्येक गुरुवार को दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने वाला दिव्यांग कैंप अब प्रत्येक सोमवार को जिला चिकित्सालय अकबरपुर में आयोजित किया जाएगा।

Read More »

निर्वाचक नावलियों का अंतिम प्रकाशन 26 फरवरी को

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। निर्वाचन आयोग के निर्देशों की जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अर्हता 1 जनवरी 2018 के आधार पर निर्वाचक नावलियों का अंतिम प्रकाशन 26 फरवरी 2018 को जनपद की समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 205-रसूलाबाद (अ0जा0), 206-अकबरपुर रनिया, 207- सिकंदरा तथा 208 भोगनीपुर के प्रत्येक मतदान स्थनों पर कराया जा रहा है विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को जनमानस की सुविधा के लिए संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसील कार्यालय तथा प्रत्येक मतदान केंद्रों कार्यालय समय में निशुल्क देखी जा सकती हैं।

Read More »

जमीनी विवाद को लेकर चले लाठी-डन्डों से पांच लोग घायल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना फरिहा क्षेत्र के गांव रणधीरपुरा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी। जिसमें एक पक्ष के पाॅच लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने घायलो का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया। घायलों ने कहा कि उनके साथ पुलिस की मौजूदगी में मारपीट हुई।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव रणधीरपुरा निवासी रमेश कुमार की 40 वर्षीय पत्नी भूरीदेवी, दीवानसिंह का 23 वर्षीय पुत्र सुन्दरसिंह, 40 वर्षीय राजबहादुर पुत्र वृन्दावन सिंह , दीवान सिंह की 16 वर्षीय पुत्र रामू उसकी बहन 17 वर्षीय रैनू को गांव के ही विनोद कुमार मोहरसिंह जितेन्द्र कुमार चन्द्रभान कमल कुमार आदि लोगो ने पुरानी जमीनी रंजिश को लेकर हुए विवाद में लाठी-डन्डों से मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »

राजस्थान के छठवें पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का नागौर में उदघाटन

नागौर के गाँधी चैक उपडाकघर में खुला पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र, अब जयपुर या जोधपुर के नहीं लगाने होंगे चक्कर
नागौरः राजस्थान। नागौर में डाक विभाग और विदेश मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में बहुप्रतीक्षित पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का शुभारम्भ 24 फरवरी, 2018 को हुआ। नागौर के गाँधी चौक उपडाकघर में इसका उद्घाटन श्री सी. आर. चैधरी, केंद्रीय राज्यमंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण व वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, भारत सरकार ने हबीबुर्रहमान, विधायक नागौर, वीसी राय, पोस्टमास्टर जनरल, कृष्ण कुमार यादव, निदेशक डाक सेवाएँ, राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र और एस. आर. मीणा, क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी, जयपुर की उपस्थिति में किया।
उद्घाटन पश्चात् कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय राज्यमंत्री सी. आर. चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा नागौर को पासपोर्ट सेवा केन्द्र के रूप में ऐतिहासिक सौगात दी गई है। यह केन्द्र शुरू होने के बाद नागौर के नागरिकों के पासपोर्ट यहीं बन जाएंगे, लोगों को जयपुर या जोधपुर के चक्कर नहीं लगाने होंगे। युवाओं को इससे विशेष फायदा होगा। इससे समय और संसाधन दोनों की बचत होगी। केंद्रीय राज्यमंत्री सी. आर. चौधरी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और संचार मंत्री मनोज सिन्हा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की तमाम कल्याणकारी योजनाओं से आम जन को जोड़ने में डाक विभाग अहम भूमिका निभा रहा है।
अपने सम्बोधन में राजस्थान पश्चिमी क्षेत्र, जोधपुर के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि राजस्थान में कुल 17 पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र आरम्भ किये जाने हैं, जिनमें नागौर में राज्य का छठवाँ केंद्र आरम्भ किया गया है। श्री यादव ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन के बाद आवेदक को फिंगर प्रिंट्स, फोटो तथा दस्तावेज वेरिफिकेशन के लिए पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र में ही सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इससे आवेदकों को स्पीड पोस्ट द्वारा उनके द्वारा दिए गए पते पर पासपोर्ट जल्द से जल्द जारी किए जाएंगे।

Read More »

‘मंत्रीजी का बयान’ की रिलीजिंग डेट आई सामने

एम. टी. डी. मीडिया वर्क्स के बैनर तले नवनिर्मित हिंदी शॉर्ट फिल्म ‘मंत्री जी का बयान’ की रिलीजिंग डेट आ चुकी है। इस शॉर्ट फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन रेनवॉज के सौजन्य से सम्पन्न हुआ है। आपको बता दें कि 25 फरवरी, दिन रविवार को यूट्यूव चैनल एम. टी. डी. मीडिया वकर््स पर रिलीज किया जायेगा। इसके बाद कई साईट्स व केबिल चैनलों पर भी इस शॉर्ट फिल्म को प्रदर्शित किये जाने का प्रस्ताव है।
आपको बतादें कि शॉर्ट फिल्म – ‘मंत्री जी का बयान’ एक संदेशात्मक फिल्म है। कहानी लघु है परन्तु संदेश राष्ट्रहित में है, किस तरह राजनीति अपने उलटते-पुलटते बयानों से आम जनमानस को बेवकूफ बना देती है। राजनीति का आश्रय लेकर ढोंगी बाबा बड़े-बड़े सम्मान – पुरस्कार हथिया लेते हैं और राजनीति को बदले में मिलते हैं भक्तों के वोट। परन्तु जब बाबाओं की काली करतूतें सामने खुलकर आती हैं तो इसके तार कहीं न कहीं राजनेताओं से जुड़े होते हैं। किन्तु अपने आकर्षक बयानों से राजनेता दूध के धुले ही बने रहते हैं, तो देखिए होली के इस पावन पर्व पर शॉर्ट फिल्म – ‘मंत्री जी का बयान’।

Read More »