Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » 2018 » June » 23 (page 4)

Daily Archives: 23rd June 2018

विहिप बजरंग दल की वार्ड समिति घोषित

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की बैठक रमनपुर में जिला कार्याध्यक्ष मनोज सिसोदिया की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ भगवान श्रीराम के छविचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
संगठन के विस्तार के अन्तर्गत वार्ड नं. 7 में बजरंग दल की समिति के नवीन दायित्वों की घोषणायें की गई, जिसमें सूरज यादव वार्ड संयोजक, पीयूष चैहान व योगेश चैधरी वार्ड सहसंयोजक, आशू वर्मा सुरक्षा प्रमुख, सूरज चैहान सहसुरक्षा प्रमुख को नगर मंत्री मनोज द्विवेदी द्वारा दायित्व सौंपे गये। जिला मंत्री कैलाश कूलवाल, बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशान्त मिश्र, जिला सुरक्षा प्रमुख प्रवीण खण्डेलवाल द्वारा सभी दायित्ववानों को सहयोग और संगठन की विचारधारा के अनुरूप कार्य करने के लिये संकल्प दिलाया तथा नवीन दायित्ववान कार्यकर्ताओं ने शपथ लेते हुये कहा कि हम सभी हिन्दुत्वों के समस्त मान बिन्दुओं की रक्षा करेंगे और सदैव समर्पित रहेंगे। जनसमूह द्वारा ऊं ध्वनि से सहमति प्रदान की।
इस अवसर पर चन्द्रेश दुबे, अजय शर्मा, हरीकान्त उपाध्याय, राजकुमार शर्मा आदि उपस्थित थे। बैठक के उपरान्त प्रसाद वितरण किया गया। संचालन मनोज द्विवेदी ने किया।

Read More »

ट्रेनी इंस्पेक्टर को सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो डालना पड़ा भारीः सस्पेण्ड

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिले में तैनात एक ट्रेनी इंस्पेक्टर को पुलिस विभाग के ही आधिकारिक सूचनायें मीडिया को आदान प्रदान करने हेतु बने व्हाट्सअप पर मीडिया सेल ग्रुप में एक अश्लील फोटो डालना भारी पड गया और ट्रेनी इंस्पेक्टर की अनुशासनहीनता व अमर्यादित कृत्य को देखकर पुलिस कप्तान द्वारा उसे तत्काल प्रभाव से सस्पेण्ड कर दिया गया है।
यहां आपको बता दें कि पुलिस कप्तान के निर्देश पर पुलिस विभाग द्वारा मीडिया से सूचनाओं के आदान प्रदान हेतु व्हाट्सअप पर सोशल मीडिया ग्रुप मीडिया सेल के नाम से बनाया गया है और इस ग्रुप में पुलिस विभाग के तमाम अधिकारी, कर्मचारी व सभी थाने आदि के साथ समस्त प्रिंट व इलैक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि जुडे हुए हैं तथा ग्रुप में आज जिले में तैनात एक ट्रेनी इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बेहद शर्मनाक व अर्मायादित हरकत करते हुए एक अश्लील फोटो डाल दिया और इस फोटो को जैसे ही ग्रुप में जुडे लोगों ने देखा तो उनमें सनसनी फैल गई।

Read More »

बैंक के बाहर खड़ा जेनरेटर जला

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा रोड स्थित बैंक के बाहर खडे जेनरेटर में आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। दमकल ने लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया। जेनरेटर चालक ने बैंक कर्मी पर बिना अनुमति के जेनरेटर को चलाने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
बागला मार्ग गली भोजराज के निवासी सभासद प्रतिनिधि दुर्गेश कुमार वर्मा पुत्र रामस्वरूप वर्मा ने कहा है कि आगरा रोड स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक के बाहर जेनरेटर खडा है। बैंक से अनुबंध खत्म हो जाने के बाद भी सेट को यह कहकर वापस नहीं किया कि जल्द ही अनुबंध कराया जा रहा है। ऐसे में बिजली सप्लाई न होने से बैंक कर्मी ने इसे चालू कर दिया। इस कारण उसमें आग लग गई। इससे काफी नुकसान भी हुआ। उन्होंने मामले में कार्यवाही करने की मांग की है।

Read More »

छात्राएं ले रही संस्कृत संभाषण का प्रशिक्षण

सासनी, जन सामना संवाददाता। कन्या गुरुकुल महाविद्यालय ,हाथरस में उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान के नियंत्रणाधीन 10 दिवसीय निःशुल्क सरलसंस्कृतसम्भाषणशिविर का प्रशिक्षण मुख्य प्रशिक्षिका सरिता शर्मा (केंद्र प्रमुख हाथरस)सहायक प्रशिक्षिका तन्मनानाथ के नेतृत्व में दिया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय की मुख्याधिष्ठात्री डा. पवित्रा शर्मा ने बताया कि बारह दिन तक चलने वाले इस कार्रक्रम का अयोजन 15 जून से 24 जून तक चलेगा। इसके साथ ही द्वितीय शिविर का दस दिवसीय इस प्रशिक्षण का शुभारंभ गुरूकुल महाविद्यालय हाथरस के आई0टी0आई0 विभाग में किया 21 जून से 30 जून किया जा रहा है। जिसमें छात्राएं संस्कृत संभाषण का भरपूर ज्ञान अर्जित कर रही है।

Read More »