Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » 2018 » July » 03

Daily Archives: 3rd July 2018

लेखपालों ने कलमबंद हड़ताल कर किया धरना प्रदर्शन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय लेखपालों ने उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के आवाहन पर स्थानीय तहसील कैंपस स्थित महादेव मंदिर के बाहर धरना प्रदर्शन करके अपना विरोध जताया और कलमबंद हड़ताल करके तहसीलदार अश्विनी कुमार को मुख्यमंत्री को संबोधित 8 सूत्री ज्ञापन सौंपा। जिसमें प्रदेश के लेखपालों की विभिन्न समस्याओं और समाधान की मांग की गई है। लेखपालों ने बताया की वेतन उच्चीकरण, वेतन विसंगति पेंशन विसंगति भत्तों में वृद्धि राजस्व परिषद द्वारा प्रस्तावित राजस्व उपनिरीक्षक सेवा नियमावली 2017 को कैबिनेट से पारित कराना लैपटॉप स्मार्टफोन प्रोन्नति एवं आधारभूत सुविधाएं एवं संसाधन की मांग की गई है। लेखपालों का कहना है कि जब तक प्रदेश सरकार उनकी मांगे नहीं मानेगी वह कलम बंद हड़ताल जारी रखेंगे और अपनी बात मनवा कर ही रहेंगे। इस मौके पर प्रमुख रुप से आर के श्रीवास्तव कमलेश वर्मा, अनिल पांडे, अनुज तिवारी, उमाकांत, पुत्तन वर्मा, धीरज, राकेश कुमार, शैलेंद्र आदि लेखपाल मौजूद रहे।

Read More »

कुछ समय की तेज बारिश ने कस्बे में किया जलभराव

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। आज दोपहर करीब ढाई घंटा हुई तेज बारिश ने कस्बे में नागरिकों के लिए मुसीबत पैदा कर दी ।भीषण गर्मी से जूझ रही जनता को जहां तेज बारिश ने राहत पहुंचाई वही चोक नालों व नालियों के कारण कस्बे के विभिन्न मार्गो गलियों मुख्य मार्गों में जलभराव हो गया। सड़कों में भरा पानी घरों और दुकानों के अंदर समा गया ।जिससे घर गृहस्थी व दुकानों में रखा सामान भीगने से खराब हो गया। जलभराव से रास्तों में कीचड़ की वजह से स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे बच्चों के लिए मुसीबत बनी उनके जूते मोजे ड्रेस बस्ते खराब हो गए। रोडवेज बस स्टैंड बाजीगर मोहल्ला दलित बस्ती आदि कई स्थानों पर नागरिकों को जलभराव व कीचड़ के कारण मुसीबत का सामना करना पड़ा कस्बा वासियों का कहना है कि अभी ढाई घंटे की बारिश में जब यह हाल है तो अगर ज्यादा समय के लिए बारिश हो गई तो आम जनजीवन को अस्त-व्यस्त हो जाएगा। कई वर्षों से लगातार ठेकेदारों द्वारा नाले नालियों की सफाई ठीक से ना करवाने के कारण थोड़ी सी बारिश भी स्थानीय नागरिकों के लिए मुसीबत का सबब बन जाती है। लोग भीषण गर्मी से राहत के लिए बरसात की दुआ करते हैं और बारिश होने पर जलभराव से बचने के लिए बारिश बंद होने की दुआ करते हैं।

Read More »

ट्रक की टक्कर से साइकिल सवार घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पतारा चैराहे से साइकिल द्वारा गांव लौट रहे साइकिल सवार के घाटमपुर से कानपुर की ओर जा रहे ट्रक ने तिलसढ़ा मोड़ पर टक्कर मार दी दुर्घटना में साइकिल सवार हरिराम कुरील 32 वर्ष पुत्र सोहन लाल निवासी ग्राम रघुनाथपुर के पैर में गंभीर चोट आ गई ।एंबुलेंस सेवा द्वारा उसे पतारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट रेफर किया गया है।

Read More »

संपूर्ण समाधान दिवस में 7 शिकायतें निस्तारित

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिले में मुख्यमंत्री का कार्यक्रम के चलते डीएम एसडीएम सहित अनेक जिला स्तरीय अधिकारी संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थित रहे। तहसील दिवस में राजस्व की 50 पुलिस की 34 विकास की 26 विद्युत की 14 नगर पालिका की 9 सप्लाई की तीन कृषि की तीन चकबंदी की दो जलनिगम मंडी सचिव वन विभाग की एक-एक शिकायतें आई कुल 144 प्रार्थना पत्र तहसील दिवस में दिए गए जिनमें 7 शिकायतों का अधिकारियों ने मौके पर निस्तारण कर दिया। क्षेत्र के ग्राम निविया खेड़ा से आए दलित बस्ती के ग्रामीणों ने विद्युतीकरण ना होने का आरोप लगाकर तहसील दिवस कैंपस में धरना प्रदर्शन किया और अपनी शिकायत अधिकारियों को दी। तहसीलदार अश्विनी कुमार ने विद्युत विभाग की टीम को मौके पर जाकर ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने का आदेश विद्युत विभाग अधिकारियों को दिया। तेज बारिश के चलते फरियादी अपनी शिकायतें लेकर तहसील दिवस में पहुंचने में बाधा महसूस करते रहे।

Read More »

टैम्पो ड्राइवर की दिनदहाड़े गोलीमार हत्या

कानपुर, नीरज राजपूत। नौबस्ता इलाके दासु कुआं के पास दिनदहाड़े टैम्पौ चालक को अज्ञात बाइक सवारों ने गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया। दिनदहाड़े हुए मर्डर के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी सूचना पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी जाँच में जुट गये।
जानकारी के अनुसार बिधनू थाना क्षेत्र रमईपुर निवासी हरिकिशन तिवारी 45 वर्ष बारादेवी से कठेरुआ के बीच विक्रम चलाता था आज सुबह तकरीबन 9.30 वो बारादेवी से विक्रम में सवारियां बैठाकर बिधनू जा रहा था जैसे ही वो नौबस्ता के दासु कुआं चैराहे के सामने पहुंचा इसी बीच बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने हरिकिशन के उपर फायर झोंक दिया। गोली लगने के बाद हरिकिशन ने विक्रम नही रोकी और घटनास्थल से तकरीबन 1.5 किलोमीटर दूर हाइवे किनारे बनी नौबस्ता चैकी के सामने विक्रम खड़ी करते ही विक्रम से उतरते ही जमीन पर जा गिरा।
पुलिस चैकी में जब घायल चालक पहुंचा तो वहां पर कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नही था जिसके चलते आस पास के लोगों ने 100 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पीआरवी ने घायल चालक को निजी अस्पताल में पहुंचाया जहाँ पर उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी।
दिनदहाड़े मर्डर की सूचना पर एसपी साउथ समेत सीओ सर्किल मौके पर पहुंचकर आस पास के दुकानदारों से पूछतांछ में जुट गये। फिलहाल अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नही हो पाया है।

Read More »

लेखपालों की हड़ताल जारी

सासनी, जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ हाथरस की उपशाखा सासनी के लेखपालों की हडताल अभी जारी है। लेखपाल अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन पर अडे है। शासन को कई बार अपनी मांगपत्र भेजने के बाद भी शासन का दिल नहीं पसीज रहा है। इसे लेकर लेखपाल आंदोलन को अनिश्चितकालीन करने पर मजबूर है। लेखपालों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। मंगलवार को प्रेषित ज्ञापन में लेखपालों ने कहा है कि उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ अनंुशासित संगठन है। मगर राजस्व परिषद द्वारा लेखपाल संवर्ग की उपयोगिता के दृष्टिगत उसकी जायज मांगों को ठुकरा दिया हैं जिसे लेकर वह आंदोनल को मजबूर है। लेखपालों ने वेतन उच्चीकरण, एससीपी विसंगति, पेंशन विसंगति, लेखपाल सेवा नियमावली में संशोधन तथा भतें में वृद्धि आदि के लिस मांग की थी। जिसे शासन ने नहीं माना है। लेखपालो ने ज्ञापन में कहा है कि 6 मई व 11 जून को भी दो बार नोटिस देने क बाबजूद शासन ने मांगों के प्रति उदासीनता दिखाई है। लेखपालों की मांगों को यदि पूरा किया जाएगा तब ही हडताल खत्म की जाएगी। अन्यथा बडे पैमाने पर लेखपाल आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान धवल सिंह, शिवा यादव, वीरेन्द्र पाल सिंह, जगन्नाथ प्रसाद, रामजीलाल, राजकुमार, प्रेमपाल सिंह, रेनू शर्मा, मोहसिन खां, अरविंद कुमार, धर्मवीर सिंह, जनरल सिंह, आदर्श गौड, मनोज कुमार, तेजवीर सिंह, विजय कुमार शर्मा, राजेश्ज्ञ, रामचंद्र पाण्डेय, नरेन्द्र सिंह, सौरव चैधरी, संगीता राठौर, आदि लेखपाल मौजूद थे।

Read More »

तहसील दिवस में आईं 75 शिकायतें

सासनी, जन सामना संवाददाता। तहसील परिसर के सभागार में एडीएम एस रेखा चैहान की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 75 शिकायतें दर्ज की गईं इससे पूर्व एडीएम ने अभिलेखों तथा तहसील का निरीक्षण किया। मंगलवार को तहसील दिवस से पूर्व एडीएम ने तहसील का निरीक्षण किया। जिसमें अभिलेखों के अलावा लंबित पडे मामलों को लेकर नारजगी जताई। नगर पंचायत लिपिक से तहसील दिवस में ईओ के न आने का कारण पूछा तो वह जबाव नहीं दे सका। इसे लेकर उन्होंनें लिपिक को फटकार लगाई। एडीएम ने तहसील परिसर में गंदगी को देखकर भी काफी नाराजगी जताई।

Read More »

डीजे को लेकर झगडे पांच शांतिभंग में बंद

सासनी, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने पांच लोगों को कोतवाली चैराहे के निकट शादी समारोह में डी जे पर नाच गाने को लेकर झगडा करने वाले पांच लोगों को शांतिभंग में बंद किया है। पुलिस के अनुसार कोतवाली चैराहा स्थित हाथरस रोड पर गोपाल गार्डन में एक बारात आई थी। जिसमंे डीजे पर डांस को लेकर झगडा हो गया। झगडे से शांतिभंग होने का अंदेशा जताते हुए कुछ बारातियों ने पुलिस को फोन कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच लोगांे को पकड लिया और कोतवाली ले आई। जहां राजेश पुत्र पप्पू निवासी रूदायन अड्डा, होडल पुत्र महेन्द्र , जयपाल पुत्र ज्ञान सिंह, मुकेश पुत्र नरेश, मुकेश पुत्र ज्ञान सिंह निवासीगण जरैयागदाखेडा के खिलाफ शांतिभंग का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया है।

Read More »

रिटायर्ड रोडवेज कर्मचारियों की बैठक निरस्त

सासनी, जन सामना संवाददाता। रोडवेज कर्मचारी (सेवानिवृत) वेलफेयर एसोसियेशन प्रधान कार्यालय भैसाली बस स्टैंड मेरठ के बैनरतले सेवानिवृत कर्मचारियो की आवश्यक बैठक 3 जुलाई दिन मंगलवार को होने वाली बैठक किन्हीं कारणों वश निरस्त कर दी गई है। यह बैठक अब 10 जुलाई दिन मंगलवार को की जायेगी।  अलीगढ पुराना बस स्टैंड के निकट गांधी पार्क में होने वाली बैठक के बारे में जानकारी देते हुए निवेदक क्षेत्रीय मंत्री गजेन्द्र पाल सिंह की ओर से एसोसियेशन के प्रांतीय अध्यक्ष संत कुमार गौड ने बताया कि 10 जुलाई दिन मंगलवार को होने वाली बैठक में कर्मचारियों की पेंशन, डीए ऐरियर, छटवां वेतन, आदि समस्याओं के साथ विभिन्न समस्याओं के संबध में विचार विमर्श कर उनके निराकरण के बारे में वार्ता की जाएगी। श्री गौड ने बैठक में अधिक से अधिक कर्मचारियों से एकत्र होने की अपील की है।

Read More »

ब्लड जांच शिविर में 80 लोगों की जांच

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। रोटरी क्लब हाथरस सिटी और बासु पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में ब्लड की जांच का शिविर अग्रवाल  धर्मशाला चामड़ गेट पर लगाया गया। जिसमें 80 मरीजों की जांच थायरोकैयर मुंबई को भेजे गए। शिविर का उद्घाटन रोटरी क्लब गवर्नर अरुण कुमार जैन व असिस्टेंट गवर्नर डॉ. अनुराग उपाध्याय द्वारा फीता काटकर किया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में ऐसे कैम्प होते रहने चाहिए जिससे जो मरीज बड़ी जांचें महंगी होने के कारण गरीब लोग करा नहीं पाते वह कैम्प के माध्यम से करा सकें। रोटरी क्लब के प्रेसिडेंट डॉ. रघुकुल तिलक दुबे व सेक्रेटरी मनोज अग्रवाल ने शिविर को सफल बनाने की सराहना की। शिविर में रोट्रियन मुकुल दीक्षित, भगवती प्रसाद, जे के, समीर, लोकेश सिंघल, राहुल देव शर्मा, राजेन्द्र कुमार रावत, मुकेश रावत, सुमित वाष्र्णेय, विनीता दुबे आदि उपस्थित थे।

Read More »