Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » 2018 » November » 06

Daily Archives: 6th November 2018

शिकायतों का समयवद्धता, गुणवत्ता के साथ अधिकारी करायें निस्तारण: डीएम

आईजीआरएस में डिफाल्टर की श्रेणी में आने वाले अधिकारियों के खिलाफ की जायेगी सख्त कार्यवाही: डीएम
डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकारियों की अनुपस्थित पर मांगा स्पष्टीकरण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील डेरापुर के सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुना व शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि आईजीआरएस में लंबित डिफालटर प्रकरणों को शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण तरीके से निस्तारण कराये। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि आईजीआरएस में डिफाल्टर की श्रेणी में तीन अधिकारी विशेष रूप से है उनके खिलाफ चेतावनी जारी कर दी गयी है। उन्होंने कहा कि दीपावली त्योहार के बाद आईजीआरएस की बैठक की जायेगी जिसमें डिफाल्टर की श्रेणी वाले अधिकारी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिसके तहत हर हाल में सभी अधिकारी निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से कर ले। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, एलडीएम, ईओ झींझक, एडीओ पंचायत डेरापुर की अनुपस्थित पर स्पष्टीकरण के निर्देश दिये है।

Read More »

दावे आपत्तिया हेतु विषेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 18 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समस्त दिव्यांगजनों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार की जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने बताया कि जनपद के समस्त दिव्यांगजनो का निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दावे और आपत्तिया प्राप्त करने की अवधि 31-10-2018 से बढ़ाकर 30-11-2018 तक कर दी गयी है। उक्त कार्य हेतु एक विशेष अभियान दिनांक 18 नवम्बर 2018 को निर्धारित है।
उन्होंने जनपद के समस्त दिव्यांगजनोें से अपेक्षा है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगजनों के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 18 नवम्बर 2018 दिन रविवार को प्रातः 10.00 बजे से सायं 04.00 बजें के मध्य अपने मतदान केन्द्र/मतदेय स्थल पर जाकर निर्वाचन नामावली में दावे और आपत्तिया बी0एल0ओ0/पदाभिहित अधिकारी को उपलव्ध करायें।

Read More »

प्रतिबंधित मछलियों का क्रय-विक्रय करते पाये जाने पर होगी कठोर कार्यवाही

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात की विभिन्न मण्डियों में मा0 उच्चतम न्यायायल द्वारा प्रतिबंधित मछली यथा थाइलैण्ड मांगुर व बिगहेड आदि की बिक्री धडल्ले से बेरोकटोक की जा रही है जो देशी प्रजाति की मछलियों को नष्ट करने के साथ साथ मत्स्यभोजियों के स्वास्थ्य को भी हानि पहंचा रही है। यह जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा नोटिस दिये जाने एवं मौखिक निर्देर्शो के बावजूद भी मछलियों के विक्रेता नही मान रहे है। उन्होंने बताया कि नुरूल खां निवासी नजदीकी बदनाम गुझिया मुरीदपुर बम्बा, मो0 इरसाद पुत्र अब्दुल समर अकबरपुर, छोटै लाल पुत्र मोती लाल निवासी गुलौली विकास खण्ड मलासा, सीबू पुत्र अब्दुल सलाम, मो0 नासिर पुत्र मो0 सईद, मो0 रासिद पुत्र मो0 रसूल आदि है। उन्होंने सख्त निर्देश दिये है कि जो भी प्रतिबंधित मछलियों का क्रय-विक्रय करते हुए पाया जायेगा उसके खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

मक्का क्रय केन्द्र एजेन्सी हुई अनुमोदित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मूल्य समर्थन योजनान्तर्गत खरीफ विपणन वर्ष 2018-19 में मक्का क्रय हेतु प्रस्तावित तीन मक्का क्रय केन्द्र तहसील भोगनीपुर के ब्लाक मलासा में मक्का क्रय केन्द्र एजेन्सी खाद्य विभाग, अनुमोदित मक्का क्रय केन्द्र पुखरायां द्वितीय, इसी प्रकार सिकन्दरा तहसील के ब्लाक सन्दलपुर में अनुमोदित मक्का क्रय केन्द्र एजेन्सी संदलपुर तथा डेरापुर तहसील के ब्लाक झींझक में मण्डी स्थल, झींझक को अनुमोदित किया गया है जिसके तहत जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने अनुमोदित करते हुए क्रय एजेन्सी को निर्देशित किया है कि अनुमोदित मक्का क्रय केन्द्रों पर मक्का खरीद से सम्बन्धित समस्त व्यवस्थायें यथाशीघ्र पूर्ण कराते हुए 15 नवम्बर 2018 से क्रय केन्द्रों को संचालित करना सुनिश्चत करें।

Read More »