Sunday, May 5, 2024
Breaking News
Home » 2018 » November » 21 (page 2)

Daily Archives: 21st November 2018

कथा श्रवण से दुखों से छुटकारा मिलता है

सादाबाद/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गॉव चिरावली (मई) में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में पहुँचे विधायक एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने व्यास पीठ को प्रणाम किया। इस अवसर पर कथा व्यास आचार्य गोपाल कृष्ण जी महाराज (वृन्दावन धाम) एवं आयोजक श्रीमती केला देवी, धर्मेन्द्र सारस्वत व ग्रामवासियों ने उपाध्याय का ढेर सारी फूलमाला पहनाकर एवं पगड़ी बाँधकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर रामवीर उपाध्याय ने कहा कि कथा के श्रवण से सभी दुखों से छुटकारा मिल जाता है तथा जो मनुष्य श्रीमद् भागवत् कथा को ध्यान पूर्वक श्रवण करता है उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। हमें समय-समय पर आयोजित होने वाले धर्म के कार्यों में सम्मलित होना चाहिए।
इस अवसर पर रामेश्वर सारस्वत प्रधान, मनोज सारस्वत, रामबाबू चैधरी, सर्वेश सारस्वत, जगदीश प्रसाद, विजय शंकर, सुभाष शर्मा, आर.पी. शर्मा, भरत सिंह, रघुवीर प्रसाद आदि उपस्थित थे।

Read More »

बारावफात पर्व धूमधाम से संपन्न

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। कस्बे के मुस्लिम आबादी वाले मुहल्लों में परंपरागत हर्षोल्लास के साथ ईद मिलाद उन नबी बारावफात का पर्व धूम धाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर आशिकाने रसूल ने यौमे पैदाइश के अवसर पर जश्न चिरागां कर अपने अपने घरों में बेहतरीन सजावट व रोशनी कर अपनी मोहब्बत का नजराना प्रस्तुत किया। इस अवसर पर कस्बा स्थित नगर पालिका रोड में राइन बिरादरी की ओर से राइन कमेटी ने बाजीगर मुहाल, बगिया मैदान, काजी बाबा मैदान में खाना काबा का बेहतरीन मॉडल बनाया गया। मंसूरी मोहाल, बगिया मैदान में मस्जिद का शानदार मॉडल अकीदतमन्दो द्वारा पेश किया गया। जामा मस्जिद, मस्जिद अक्सा हुसैनगंज आदि मस्जिदों में रोशनी सजावट की गई। तथा नातिया कलाम की आमद के गीत प्रातः काल तक पेश किए जाते रहे। दिन में नमाज जोहर के बाद जामा मस्जिद के पास से जुलूस ए मोहम्मदी परंपरागत हर्षोल्लास के साथ निकाला गया। जिसमें हजारों लोगों ने शिरकत की जुलूस में दर्जनों अंजुमनों द्वारा अपने.अपने परचम के साथ अकीदत मन्द शामिल रहे। जुलूस का जगह जगह पर कैंप लगाकर लोगों ने फूल बरसाकर इस्तकबाल किया। तथा जगह.जगह चाय पानी बिस्कुट पकोड़े मिठाई बिरयानी आदि खाने पीने की चीजों का वितरण किया गया। जुलूस शाम 6ः00 बजे अपने कदीमी रास्तों से होता हुआ। वापस जामा मस्जिद में दुआओं के साथ संपन्न हुआ। जुलूस का नेतृत्व मौलाना लियाकत हुसैन साबू कुरेशी नदीम कुरैशी आदि द्वारा किया गया। तमाम लोग व्यवस्था संभालते रहे।

Read More »

विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित शोभायात्रा पर सुनियोजित हमला/नगर विधायक की सराहनीय पहल

मीरजापुर, संदीप कुमार श्रीवास्तव। आज शाम 7ः00 बजे के करीब राष्ट्रीय स्तर पर तयशुदा कार्यक्रम के तहत विश्व हिंदू परिषद द्वारा प्रभु श्री राम शोभा यात्रा मिर्जापुर में निकाला गया। बीएलजी इंटर कॉलेज के पास शोभा यात्रा पहुंची उसी दौरान वर्ग विशेष द्वारा शोभा यात्रा पर हमला कर दिया जाता है। जिसमे कई लोग घायल हो जाते हैं। इसकी जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारियों और नगर विधायक रत्नाकर मिश्र को होती है। समय गवाएं अधिकारियों से पहले नगर विधायक मौके पर पहुंच गए अमन चैन के लिए तत्पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने घायल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को धैर्य और संयम बरतने की सलाह के साथ ही समाज विरोधी तथ्यों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही पर अड़े रहे, नतीजा हुआ कि पुलिस प्रशासन हरकत में आया और समाज विरोधियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण आधा दर्जन पुलिसकर्मियों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई वहीं एक दारोगा के खिलाफ भी कार्रवाई की गई नगर विधायक की पहल पर मिर्जापुर नगर में अमन चैन का वातावरण बना।

Read More »

अवैध रूप से इस्तेमाल हो रहे हूटरों और ग्राम प्रधानों के प्रतिनिधियों पर कसा जाएगा शिकंजा

इटावा, राहुल तिवारी/एस.बी.एस. चौहान। इटावा चकरनगर, तहसील क्षेत्र के अंतर्गत जो कानून का दुरुपयोग कर रहे हैं उन पर भी नकेल कसी जाएगी। वैधानिक कार्यों में उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने का हौसला रखने वाले आईएएस इंद्रजीत सिंह ने कई अवैधानिक चल रही व्यवस्थाओं पर लिया गहरा संज्ञान। बता दें कि उपजिलाधिकारी चकरनगर इंद्रजीत सिंह को संज्ञान में आया कि तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कुछ बोलेरो गाड़ियां जिन पर हूटर/सायरन बजते हुए सुनाई देते हैं। जबकि वह व्यक्ति बिल्कुल साधारण होते हैं। उसके बाद भी हूटर का इस्तेमाल करना जिसका समाज में गलत संदेश जाता है। ऐसी गाड़ियों को तत्काल चिन्हित किया जाएगा और उन पर सख्त कड़ी कार्यवाही विधि अनुकूल की जाएगी। दूसरा कानूनी मुद्दा यह है की जो महिलाएं जनप्रतिनिधि चुनी गई है कहीं उनके पति, तो कहीं उनके देवर, कहीं उनका पुत्र, तो कहीं दीगर संबंध रखने वाले लोग प्रतिनिधि के रूप में अधिकारियों के समक्ष अपना मूल्यांकन कराते हुए अपनी बाहें फुलाते हैं। वह भी अब होश में आ जाएं, वैसे कानूनी व्यवस्था भी है कि महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए और उनको जागरुक करना, कानूनी स्वतंत्रता प्राप्त कराना यह शासन और प्रशासन की जिम्मेदारी है। आमतौर पर यह देखने में आया है कि जो जनप्रतिनिधि चुना जाता है।

Read More »

डिप्टी सीएम कानपुर देहात पहुँच बताई सरकार की नीतिया

मैथा/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। यूपी के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा का आज कानपुर देहात दौरा बैरी असई में बने राम जानकी महाविद्यालय परिसर में हुआ जो कि क्षेत्रीय विधायिका प्रतिभा शुक्ला का है। कार्यक्रम विधायिका प्रतिभा शुक्ला व पूर्व सांसद अनिल शुक्ल वारसी द्वारा पहले से ही तय कार्यक्रम आयोजित कर पं दीन दयाल उपाध्याय और बाबा साहब अम्बेडर पर संगोष्ठी पर डिप्टी सीएम ने शिरकत कर सरकार की नीतियों व योजनाओं के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहाँ शिक्षा माफिया प्रदेश से पलायन कर रहे है शिक्षा का स्तर बढ रहा गांव परिषदीय विद्यालयों में अंग्रेजी शिक्षा मिल रही बच्चों को निःशुल्क बेहतर शिक्षा मिल रही परीक्षा केन्द्रों में होने वाली अनियमितता पर विराम लग चुका है। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री आज दिवालिया हो चुके है और हमारे सैनिक आज पहले के मुकाबले काफी सुरक्षित हैं। हमारी सरकार ने वो कर दिखाया है जो पिछली सरकार नहीं कर पाई, इससे पूर्व डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया। इस मौके पर सिकंदरा से विधायक अजीत पाल, बिल्हौर से विधायक भगवती सागर, कल्यानपुर विधायक निर्मला कटियार, महापौर प्रमिला पांडेय, शिवली नगर पंचायत के चेयरमैन अवधेश शुक्ल, रामजी, रवि, जीतेन्द्र, अवनीश, अमन सहित सैकड़ों की तादाद में क्षेत्रीय जनता एवं भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Read More »