Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » 2019 » January (page 7)

Monthly Archives: January 2019

सीएसजेएम में मतदाता जागरूकता पर हुई भाषण व स्लोगन लेखन प्रतियोगिता

डॉ. दीपकुमार शुक्लः कानपुर। आज छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में 25 जनवरी 2019 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के मध्य मतदाता जागरूकता से संबंधित भाषण एवं स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिताओं में भाषण में 13 प्रतिभागियों ने मतदान एवं उसके फायदे और उपयोगिताओं के बारे में विस्तार से बताया। वहीं कुछ प्रतिभागियों ने मतदान प्रक्रिया के बारे में बताते हुए उसमें सभी की भागीदारी की बात की। कुछ प्रतिभागियों ने मतदान की पुरानी प्रक्रिया से नई प्रक्रिया तक पहुंचने के बारे में बताते हुए उसकी उपयोगिता बताई। एक प्रतिभागी ने अबकी मतदान में कोई भी मतदाता छूटे ना इसके बारे में अपने विचारों को व्यक्त किया। दूसरी प्रतियोगिता जो कि स्लोगन लेखन से संबंधित थी। इसमें 26 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग कर एक से एक स्लोगन मतदाता जागरूकता एवं मतदान से संबंधित लिख कर दिए। कुछ प्रतिभागियों ने पिक्चर के साथ स्लोगन बनाए। तो कुछ प्रतिभागियों ने वोट के महत्व को दर्शाया। वोट स्वर्णिम राष्ट्र निर्माण का धरातल है तो कुछ ने कहा कि वोटिंग का अधिकार तुम्हारे देश की शान है, उठो जागो और मतदान करो। इस तरीके के बहुत सारे स्लोगन छात्र-छात्राओं ने बना कर दिए। जिसमें प्रथम स्थान पर अंकुर शुक्ला एजुकेशन विभाग, द्वितीय स्थान पर 2 प्रतिभागी रुचि पाल और सुमित साहू एजुकेशन विभाग के रहे तो तृतीय स्थान पर लाइब्रेरी साइंस विभाग की प्रतिमा यादव रहीं। भाषण प्रतियोगिता में नगमा तुल बुशरा प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर तीन छात्र साक्षी तिवारी, रजत वर्मा एवं जसमीत कौर रहे तो तृतीय स्थान पर प्रतिभा सिंह रहीं। प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में आईबीएम की डॉक्टर अर्पणा कटियार, एजुकेशन विभाग की डॉ रश्मि गोरे और लाइब्रेरी साइंस विभाग की स्मिता गुप्ता थीं। कार्यक्रम का संयोजन डॉ अंशु यादव अधिष्ठाता छात्र कल्याण एवं स्वीप कोऑर्डिनेटर डॉ सुधांशु राय के द्वारा किया गया। डॉ सुधांशु राय ने बताया कि 25 जनवरी 2019 को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष में विश्वविद्यालय में मतदाता शपथ का आयोजन किया जाएगा।

Read More »

शादी विवाह योजनान्तर्गत दिव्यांग दंपति करें आवेदन: डीएम

कानपुर देहात। शासन के निर्देश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में वृद्धावस्था पेंशन/निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन/दिव्यांगजन पेंशन योजनान्तर्गत सीएमओ को निर्देश दिये कि कैम्पों के चलते दिव्यांगजन प्रमाण पत्र हेतु विशेष तौर पर पहले केवल सोमवार को ही दिव्यांग प्रमाण पत्र बनते थे लेकिन पेंशन कैम्पों के चलते जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देश दिये है कि दिव्यांग प्रमाण पत्र हेतु सीएमओ कार्यालय में 23, 25 व 27 जनवरी को प्रमाण पत्र विशेष रूप में बनाये जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि प्रमाण पत्र हेतु 12 बजे से 5 बजे तक हर हाल में चिकित्सक दिव्यांगजन प्रमाण पत्र को बनायेंगे।
जिलाधिकारी ने विधानसभावार नोडल अधिकारी, कैम्प के आयोजन हेतु प्रभारी अधिकारी, विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कैम्प स्थल का परिसर विकास खण्ड/नगर पंचायत/नगर पालिका परिशद तथा कैम्प अयोजन की तिथियां निर्धारित की है। जिसके तहत विधानसभा अकबरपुर में नोडल अधिकारी सीडीओ, प्रभारी अधिकारी बीडीओ/ ईओ, विधानसभा क्षेत्र में आने वाले कैम्प विकास खण्ड अकबरपुर, मैथा, सरवनखेडा, नगर पंचायत अकबरपुर, रूरा, शिवली में 24, 28 एवं 29 जनवरी को कैम्प का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार सिकन्दरा में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, भेागनीपुर में जिला विकास अधिकारी, रसूलाबाद में परियोजना निदेशक को नोडल अधिकारी बनाया गया है। सभी कैम्पों का आयोजन 24,28 व 29 जनवरी को आयोजित किये जायेंगे। जिसमें दिव्यांगजनों के हितार्थ दिव्यांग पेंशन दिव्यांग जनों को कृत्रिम उपकरण/अंग योजनान्तर्गत आवेदन फार्म तथा शादी विवाह योजनान्तर्गत ऐसे दिव्यांग दंपति जिनका विवाह विगत वित्तीय वर्ष तथा वर्तमान वित्तीय वर्ष में सम्पन्न हुआ हो वह अपना आनलाइन आवेदन कर सकते है आवेदन के साथ दिव्यांगजन प्रमाण पत्र, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, अधिवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व संयुक्त खाता व संयुक्त फोटो सहित कैम्प में आकर योजना का लाभ ले सकते है।

Read More »

जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा 2 फरवरी को

कानपुर देहात। जवाहन नवोदय विद्यालय के प्राचार्य योगेन्द्र भक्त ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा 11 (सत्र 2019.20) की सम्भावित रिक्तियों को भरने के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (पाश्र्व प्रवेश) 2019 का आयोजन, विद्यालय में दिनांक 02 फरवरी 2019 (शनिवार) को प्रातः 09ः30 बजे से 12ः30 बजे के बीच किया जायेगा। इस परीक्षा में सम्मलित होने के लिए जिले के कुल 196 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। सभी आवेदक अपनी पंजीयन संख्या का उपयोग लागइन आईडी के रूप में तथा मोबाइल नम्बर का उपयोग पासवर्ड के रूप में उपयोग कर अपना प्रवेश पत्र नवोदय विद्यालय समिति की बेबसाइडwww.navodaya.gov.in से डाउनलोड कर सकते है। प्रवेश पत्र डाउनलोड अथवा किसी अन्य प्रकार की समस्या हेतु हेल्पडेस्क नम्बर 9475057976, 8423502318, 9451784920 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Read More »

नेकी की दीवार से गरीबो की करो सहायता- वर्तिका जैन

फिरोजाबाद। जायन्ट्स ग्रुप आॅफ फिरोजाबाद ‘‘ महिला शिक्त‘‘ द्वारा सर्दी के चलते आज करौली मन्दिर पर नेकी की दीवार लगाकर लोगो को वस्त्र दिये।
इस मौके पर महिला शक्ति की अध्यक्ष वर्तिका जैन ने बताया कि हमारी संस्था गरीबो की सहायता के लिए हर पल तैयार रहती है। विगत दिन हुई बारिस के कारण लोगो को अधिक सर्दी का अहसास होने लगा है। जिसको देखते हुए हम लोगो द्वारा अपने घरों से गर्म कपडे लाकर नेकी की दीवार के तले गरीब असहाय लोगो को निशुल्क दिये। इस कार्यक्रम से लोगो को संदेश देना चहाते है कि लोग गरीब असहाय लोगो की सहायता के लिए अपने घरों में रखे अतिरिक्त गर्म वस्त्रों को नेकी की दीवार में देकर असहाय गरीब लोगो की सहायता करे। जिससे बिना कपडों वालों को सर्दी से बचने के लिए कपडे मिल सके। गरीब की सहायता करने से भगवान भी उनकी सहायता करता है। सुदामा-कृष्ण की सेवा लोगो को ज्ञान देती है।

Read More »

न्यायालय में तारीख पर आयी सास को बहू ने पीटा

फिरोजाबाद। अलग -अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में दो महिलायें घायल हो गयी। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के शंकरपुरी निवासी 50 वर्षीय विमलादेवी उर्फ गुड्डी पत्नी उमेशकुमार को उसकी पुत्रवधू बब्ली उसके भाई आशीष कालू आदि लोगो ने उस समय मार पीट कर घायल कर दिया। जब विमलादेवी थाना मटसैना क्षेत्र के न्यायालय परिसर में तारीख करने के लिए आयी हुई थी। घायल विमलादेवी ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल को उपचार डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पीड़ित महिला की माने तो उसके पुत्र गौरव का विवाद उसकी पत्नी बब्ली से चल रहा था। जिसका मामला न्यायालय तक पहुच गया। आज हम लोग तारीख पर आये थे। उसी दौरान योजनावद तरीके से उक्त लोगो ने मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »

गैस अलाव हुए फेल, लकडी जलाकर लोगो ने लगाये अलाव

पानी बन्द होने के बाद सुबह से बाजार में जले लकडी के अलाव
फिरोजाबाद। विगत रात्रि में अचानक बारिस के साथ तेज हवा के चलते सर्दी बढ़ने लगी। वही नगर निगम द्वारा सर्दी के लिए लगाये गये गैस अलाव फैल होते दिखायी दिये। लोगो ने आज तडके से ही लकडी जलकर अलाव लगाये और सर्दी से खुद को बचाने का कार्य किया।
सर्दी के चलते नगर निगम द्वारा शहर के अधिकांश चैराहों पर गैस अलावों की व्यवस्था की गयी थी। जिससे लोगो को रात्रि में गुजरने वाले लोगो को गैस अलाव से राहत मिल सके। लेकिन एक ही बारिस, तेज हवा ने गैस अलावों की हवा निकाल दी। हवा से गैस की जलती आग बुझ गयी। बारिस के कारण अलाव की सुरक्षा में लगे कर्मचारी भी खुद को बचाते नजर आये। सुबह होते ही सर्दी से बचने के लिए घण्टाघर चैराहा, उर्वशी चैराहा टीला मौहल्ला, जलेसर रोड आदि स्थानेा पर लग लकडी जलाकर खुद को सर्दी से बचाते नजर आये।

Read More »

एसएसपी ने किया थाने का निरीक्षण

फिरोजाबाद। विगत रात्रि में जहाॅ लोग बारिस तेज हवा के चलते अपने घरों में सो रहे थे। वही एसएसपी द्वारा टूण्डला में जाकर थाने को औचक निरीक्षण कर लिया। निरीक्षण के दौरान हवालात के साथ कार्यालय रजिस्टर नम्बर चार, आठ मालखाना रजिस्टर एच-एस रजिस्टर तहसील दिवस रजिस्टर आदि चैक कर डाले।
एसएसपी सचिन्द्र पटेल विगत रात्रि में थाना टूण्डला पहुच गये। जिनको देख थाने में हडकम्प मच गया। जिनको देख थाना पुलिस अपने-अपने कार्य में एक दम सर्तक हो गयी। थाना प्रभारी सहित उ0नि0 थाने पर पहुच गये। जहां निरीक्षण के दौरान हवालात के साथ कार्यालय रजिस्टरों को चैक किया वही चार नम्बर रजिस्टर के साथ आठ नम्बर रजिस्टर को चैक करने के काद मालखाना रजिस्टर चेक किया।

Read More »

समाजसेवी राम नरेश सिंह ने निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करवाया

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आज मंगलवार को ग्राम पोवा छोटी कहिंजरी में समाजसेवी राम नरेश सिंह ने डॉ. जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय कानपुर के द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन करवाया जिसमे 176 लोगों का निःशुल्क चेकअप किया गया। जिसमे से 72 लोगों को मोतियाबिंद निकला, 49 लोगों को आपरेशन कराने के लिए कानपुर अस्पताल भेजा गया।
मारूफ खान ब्लॉक कोऑर्डिनेटर डॉ जवाहर लाल रोहतगी नेत्र चिकित्सालय रसूलाबाद ने बताया इन मरीजों का ऑपरेशन निःशुल्क होगा। उसके साथ ही सभी के आने जाने के लिए एम्बुलेंस की भी निःशुल्क व्यवस्था कराई गई है। आँखों में लेन्स भी निःशुल्क डाला जायेगा एवं खाने रहने की भी व्यवस्था होगी। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रसूलाबाद के प्रतिनिधी हाजी मुईन खान मौजूद रहे।

Read More »

सफाई कर्मियों की बल्ले-बल्ले, गंदगी पड़ी है, मोहल्ले-मोहल्ले

मैथा/कानपूर देहात, जन सामना संवाददाता। मैथा तहसील के सबसे करीबी गांव बैरी सवाई बैरी दरियाव में गंदगी का ये आलम है की संक्रामक बीमारी को खुलेआम न्यौता दे रहे हैं। सफाई कर्मियों की सफाई कागजों पर हो रही है, ऐसे में गंदगी दूर हो तो बैरी सोसाइटी के सामने बनी आरसीसी रोड पर तो हर ओर गंदगी का बोलबाला है। जिसे जब मन किया यहां का कूड़ा वहां फेंक दिया। घर से निकले कूड़े सड़कों की शोभा बढ़ा रहे हैं। इन क्षेत्रो में सफाई कर्मियों की तैनाती तो होती है बावजूद इसके गंदगी पीछा न छोड़ रही है। बिना काम के इनका वेतन कैसे पास हो जाता न तो इसकी जांच होती न ही शिकायतें सुनी ही जाती। यह निश्चित ही कामचोरी को बढ़ावा देना है। ग्रामीणों का कहना है की क्या सफाई कर्मचारियों की मनमानी पर अंकुश लगेगा। बैरी सवाई निवासी शिवम् दीक्षित का कहना है की बैरी सवाई की सोसाइटी रोड का रोस्टर प्रत्येक सोमवार को है जिसका उल्लेख बैरी पंचायत घर में लिखे हुए रोस्टर में किया गया है। इसके बावजूद कोई भी सफाई कर्मी पूरा महीना सफाई करने नहीं आते है बैरी निवासी सुमित वर्मा का कहना है की प्रधान और सफाईकर्मी आपस में मिले हुए ग्रामीणों को जल्द ही इन समस्याओं से निजाद की उम्मीद लगाये हुए है।

Read More »

पेंशन योजनान्तर्गत कैम्प हेतु नामित हुए कर्मचारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन के निर्देशों के क्रम में वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन, दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत अवशेष पात्र व्यक्तियों की पेंशन स्वीकृत हेतु विधानसभावार समस्त विकास खण्ड एवं नगर पालिका/नगर पंचायत के कार्यालय परिसर में दिनांक 24,28 एवं 29 जनवरी 2019 को कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि कैम्प में आवेदन पत्र भरवाये जाने हेतु नगर निकाय अकबरपुर हेतु नामित कर्मचारी राम सिंह कमल, सिकन्दरा नगर पंचायत में रमेशचन्द्र दीक्षित, शिवली में फिरोज अहमद, झींझक में प्रेम कुमार द्विवेदी, डेरापुर में अनिल कुमार, नगर पालिका पुखराया में पूजा, नगर पंचायत अमरौधा में रामप्रकाश पाल, नगर पंचायत रूरा में अर्पित वर्मा, नगर पंचायत रसूलाबाद में देवेन्द्र सिंह तोमर को कैम्प हेतु ड्यूटी लगाई है। उन्हेांने निर्देशित किया है कि अपने अपने नगर निकाय स्तर पर आयोजित कैम्प में उपस्थित रहकर पेंशन से सम्बन्धित आवेदकों के आवेदन पत्र भरायेंगे एवं आवेदन किये गये व्यक्तियों की सूचना जिला समाज कल्याण कार्यालय को सायं 5 बजे तक उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करेंगे।

Read More »