Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शिविर लगाकर जनता की समस्यायें सुनीं

शिविर लगाकर जनता की समस्यायें सुनीं

कुरारा, हमीरपुर। कस्बा कुरारा के मेन बाजार स्थित टीन शेड के नीचे नगर पंचायत के तत्वाधान में बृहद कैम्प लगाकर लोगो की समस्या सुनी गई सबसे अधिक प्रधानमंत्री आवास योजना की शिकायते आई। जिसमे पात्र लोगो को आवास न देकर अपात्र लोगो को तीन तीन आवास दिए जाने की शिकायत की गई। कैम्प में नोडल अधिकारी मौजूद रहे।
कस्बा कुरारा में नगर पंचायत द्वारा बृहद कैम्प लगाकर लोगो की पेंशन , राशन कार्ड, प्रधान मंत्री आवास, विद्युत समस्या, आदि के समस्या समाधान के लिए स्टाल लगाए गए थे।संबंधित स्टाल पर लोगो ने शिकायती पत्र देकर समस्या समाधान कराए जाने की मांग की। प्रधान मंत्री आवास योजना में धांधली किए जाने की शिकायत कस्बा निवासी रामू गुप्ता ने की। उसने बताया कि मैने तीन बार आवास योजना का आवेदन नगर पंचायत कार्यालय में जमा किया है। लेकिन पात्र होने के बावजूद भी आवास नही मिल पा रहा है। जब की कस्बे में एक ही परिवार में तीन तीन आवास दिए गए हैं। इसकी जांच कराए जाने की मांग की। इसके अलावा पेंशन, राशन कार्ड, विद्युत समस्या के लिए शिकायत की गई। इस अवसर पर नोडल अधिकारी राम सहाय यादव सहित अधिकारी मौजूद रहे।