Monday, May 6, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ड्रॉन और डॉग स्क्वाईट की निगरानी में हो रहा नामांकन

ड्रॉन और डॉग स्क्वाईट की निगरानी में हो रहा नामांकन

सासनी, हाथरस। दूसरे चरण के निकाय चुनावों को लेकर शासन और प्रशासन काफी चौकन्ना नजर आ रहा है। किसी भी प्रकार चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण हो। इसके लिए प्रशासन तथा पुलिस ने कमर कस ली है। सासनी तहसील परिसर में नामांकन केन्द्र बनाया गया हैै। जहां पुलिस और प्रशासनिक अफसर मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभाते हुए सुरक्षा की कमान संभाले हुए है।
रविवार को दोपहर दो बजे तक सभासद पदों के करीब सत्तर नामांकन भरे जा चुके थे। वहीं एक प्रत्याशी ने अपना नामांकन नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए जमा किया था। तथा तीस सभासदों ने अपना भाग्य आजमाने के लिए नामांकन पत्र जमा किए। जैसा कि दिनांक 11 मई को दूसरे चरण का चुनाव सासनी में होना है वहीं यह जो लोग चुनावी जंग से अलग होना चाहते हैं उनके नामांकन पत्र दिनांक 25 और 26 अप्रैल को वापसी होंगें। दिनांक 27 और 28 अप्रैल को प्रत्याशी घोषित करते हुए उन्हें चुनाव चिंन्हों का वितरण किया जाएगा। उसके बाद ही चुनावी प्रचार का दौर चलेगा। जिसमें देखना यह होगा कि नगर पंचायत अध्यक्ष का सेहरा किसके लिए रखा है तथा सभासद कौन-कौन होंगे। नामांकन प्रक्रि के दौरान दौरान डॉग स्क्वाईट के साथ रनवीर सिंह मुस्तैदी से लोगों को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे, तथा डीएम श्रीमती अर्चना वर्मा, एसडीएम विपिन शिवहरे एसपी देवेश पांडेय सीओ सुरेन्द्र सिंह, एसएचओ केशवदत्त शर्मा क्राईम इंस्पेक्टर क्राइम प्रभारी जोगिंदर सिंह, कस्बा इंचार्ज राजेश यादव, मयफोर्स के ड्रॉन आदि के जरिए लोगों पर निगाह रखे हुए थे। वहीं आर ओ की जिम्मेदारी तहसीलदार नीरज कुमार वार्ष्णेय संभाले हुए थे, तथा एआरओ की कुर्सी अखिल प्रताप सिंह संभाले थे। सभसदों के नामांकन जमा करने का कार्रभार खंड विकास अधिकारी विमल कुमार विकल पर है।