Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दसवीं व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, 95.6% के साथ आदित्य व श्रद्धा ने किया टॉप

दसवीं व इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के परिणाम घोषित, 95.6% के साथ आदित्य व श्रद्धा ने किया टॉप

ऊंचाहार, रायबरेली। यूपी बोर्ड की दसवीं परीक्षा में शिव मंगल मौर्य बालिका इंटर कालेज की छात्रा पलक उपाध्याय ने 560 (93.3) फीसदी अंकों के साथ टॉप कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। इसके अलावा विद्यालय की दीक्षा मौर्या ने 558 अंक(93%), अनुज शुक्ल 529(88.2%), स्वेता मौर्या 526(87.6%), आदित्य सिंह 516(86%), कीर्ति चौरसिया 503 (83.3%) अंक हासिल कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है।
उधर, सरस्वती विद्या मंदिर एनटीपीसी की दसवीं कक्षा में आदित्य कुमार पांडेय ने 574(95.6%) शरद सोनी 566(94.3%), अंकित सिंह 565(94.1%), सृष्टि मौर्या 562 (93.6%) व आदेश रत्न पाठक 561(93.5%) अंकों के साथ कालेज का मान बढ़ाया है। इसी तरह डॉ० भीमराव अंबेडकर इंटर कालेज सवैया धनी की अंकुश कुमार 526(87.6%), सत्येन्द्र कुमार 522(87%), शोभित 504(84%) अंक हासिल किया है। वहीं प० जगदीश प्रसाद शिक्षा निकेतन की आकांक्षा मिश्रा 88%, रिया शुक्ला 87%, सेजल अग्रहरि 83% अंक हासिल किया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एनटीपीसी की श्रद्धा सिंह 478(95.6%) ने कॉलेज टॉप किया है, जबकि अपर्णा शुक्ला 476(95.2%), आसेन्द्र सिंह चौहान 476(95.2%), अंकित विश्वकर्मा 467(93.4%), आयुषी पाठक 462(92.4%), आंचल यादव 458(92.6%) अंक प्राप्त किये हैं। इसी कक्षा में शिव मंगल मौर्य इंटर कॉलेज के अर्पित कुमार मौर्य ने 417(83%), शुभम जायसवाल 414(82.8%), सोनू कुमार 400(80%) अंक प्राप्त करने में सफलता पाई है। जबकि भीमराव अंबेडकर इंटर कॉलेज सवैया धनी की अंकिता ने 466(93.3%), मुस्कान 460(92%), अंजली गुप्ता 469(93.8%) अंकों के साथ विद्यालय का नाम रोशन किया है।