ऊंचाहार, रायबरेली। पूरे जीवन बख्श मजरे खरौली गांव निवासी अशोक कुमारी का कहना है कि सूची खरौली संपर्क मार्ग पर उसकी भूमि है। जिस पर उसके पति घनश्याम मौर्य के जीवित रहने पर विद्यालय भवन का निर्माण कराकर उक्त विद्यालय अपनी भूमि पर दिखाते हुए पंजीकरण कराकर विद्यालय संचालित कर रहा था। पति को कमेटी का उप प्रबंधक भी नियुक्त किया गया था। जिनकी मृत्यु के बाद कमेटी भंग करते हुए विद्यालय बंद कर दिया गया। इसके बाद इस साल फिर से विद्यालय को ठेके पर देते हुए संचालित कराया जा रहा है और विधवा को ना तो कमेटी का सदस्य बनाया जा रहा है, और ना ही हिस्सेदार। बात करने पर विपक्षी द्वारा उक्त भूमि को अपनी बताते हुए धमकी दी जा रही है।
कोतवाल बालेंदु गौतम ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांच के बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।