Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » नगरीय निकाय चुनावः पहले चरण का मतदान सकुशल संपन्न

नगरीय निकाय चुनावः पहले चरण का मतदान सकुशल संपन्न

पवन कुमार गुप्ता; रायबरेली। मंडलायुक्त, मण्डल लखनऊ रोशन जैकब ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 प्रक्रिया के दौरान आज रायबरेली के मतदान दिवस पर विभिन्न मतदेय स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। साथ ही आईजी रेंज तरुण बाबा भी मौजूद रहे। इसी क्रम में जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी माला श्रीवास्तव ने भी मतदान दिवस के अवसर पर जनपद के विभिन्न मतदेय स्थलों पर भ्रमण कर व्यवस्था का जायजा लिया। जिसमें शहर के एसजेएस स्कूल, महात्मा गांधी इंटर कॉलेज, लाल ऋषि कन्या इंटर कॉलेज, वसी नकवी इंटर कालेज, किलाजार, प्राथमिक विद्यालय मुंशीगंज, राही ब्लाक सहित नगर पंचायत नसीराबाद के प्राथमिक विद्यालय नसीराबाद सहित अन्य मतदेय स्थलों का भ्रमण किया गया । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी भी उपस्थित रहे। जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से सकुशल मतदान सम्पन्न हुआ। जनपद में चौतरफा चाक चौबंद व्यवस्था रही।
जिला मजिस्ट्रेट, जिला निर्वाचन अधिकारी माला श्रीवास्तव ने इसी क्रम में गोरा बाजार स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान आई0टी0आई0 में मतपेटियां रखने के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव पहले चरण का मतदान आज सकुशल संपन्न हुआ। जिसमें रायबरेली जिले के अंदर कुल मतदान 53.06 प्रतिशत् रहा। जिसमें नगर पालिका रायबरेली 44.52, नगर पंचायत लालगंज में 63.98 प्रतिशत्, डलमऊ में 76.90, ऊंचाहार में 63.15, सलोन में 59.02, परशदेपुर 64.18, नसीराबाद में 68.48, महराजगंज में 79.81, बछरावां में 74.34 व शिवगढ़ में 72.47 प्रतिशत् मतदान हुआ।