Sunday, June 2, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की दर्दनाक मौत

ऊंचाहार, रायबरेली। हरबन्धनपुर गाँव निवासी बाइक सवार युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।
गाँव निवासी रामप्रकाश पाल का बेटा सूर्या पाल 22 वर्ष सोमवार की सुबह बाइक से ऊंचाहार की तरफ जा रहा था, तभी अरखा बाजार में अज्ञात लखनऊ से प्रयागराज की तरफ जा रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी तेज थी कि उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जिसके बाद वाहन चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है।कोतवाल बालेन्दु गौतम ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया, तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।